शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

खिलाडिय़ों ने टेनिस में दिखाए जौहर

मुजफ्फरनगर। सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रांत जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरांचल, राजस्थान आदि राज्यों से 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें कई प्लेयर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भी थे, जिन्होंने इंडिया की टीम को भी रिप्रेजेंट किया हुआ है। यह टूर्नामेंट डेविस कप स्टाइल फॉर्मेट से किया गया, जिसमें 55 टीमें बनाई गई और प्रत्येक टीम को दूसरी टीम से राउंड रोबिन मैच खेलने थे। इसमें पुनीत गुप्ता, विजय वर्मा बालकिशन भाटिया, अवनीश रस्तोगी, आदि प्लेयर्स ने इंडिया को रिप्रेजेंट किया हुआ है। हर साल सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर साल में दो बार टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है और इसमें हिंदुस्तान और विदेश से भी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। आज 65 मुकाबले आपस में खेले गए, जिसमें सभी खिलाडिय़ों ने बहुत ही उम्दा तरीके से मैसेज खेलें और जिन का स्कोर इस प्रकार रहे- विजय वर्मा 2-0, शिखर नेहरू 2-1, आयुष 0-2, निशांत 1-1, बाल किशन 0-1, प्रदीप 1-1, मनीष 1-0। इसमें मुख्य रूप से डॉ.देवेंद्र मलिक, डॉ. मनोज काबरा, अमित प्रकाश, डॉ.हेमंत, डॉ.अनिल सिंह, ओमकार राणा, जेएस तोमर, डॉ.पंकज सिंह, अजय अमर, अमित, नैनीताल से पुनीत गुप्ता, अमित संगल, कर्नल नेहरू शिखर, मेरठ से अवनीश रस्तोगी, डॉ पी के गुप्ता, सोनी यशपाल, मुरादाबाद से राहुल, डॉ. शिवेंद्र, यमुनानगर से शंभू सैंडी, सतीश सिंगला तथा दिल्ली से  राजेश जिंदल ने हिस्सा लिया।


कलर्स 2020 वार्षिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन

मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृति कार्यक्रम कलर्स-2020 के दूसरे दिन का आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम की थीम भी नारी सशक्तिकरण पर आधारित थी, जिसमें शहर की अनेक नारी शक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढाया। सकारात्मक सोच और युवा जोश कार्यक्रम में चार चाॅद लगा रहे थे, सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में दो दिन से प्रस्तुति दे रहे युवा जोश को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। 
 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कार्यक्रम अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), डाॅ0 सुभाषचन्द शर्मा, राकेश टिकैत, अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, एन0जी0मजूमदार, डाॅ0 पुरूषोत्तम, डा0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज, डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी, डा0 पंकज गर्ग निदेशक, डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्य श्रीराम काॅलेज, डा0 अश्वनी, निदेशक श्रीराम पाॅलिटैक्निक, डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य श्रीराम कालेज आफ लाॅ आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। 
  आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। इसी श्रंखला में ललित कला संकाय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके पश्चात एकल गायन की श्रंखला में कम्प्यूटर एप्लिकेशन संकाय के विद्यार्थी शादाब सिद्दिकी, वाणिज्य संकाय के समीर, ललित कला संकाय से महरीन, इंजीनियरिंग संकाय से राहुल एवं हार्दिक सैनी, बीबीए संकाय से शालिनी ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते हुए एक के बाद एक गीत गाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। एकल नृत्य की श्रंखला में शिक्षक शिक्षा संकाय से हिमांशु, बायोसाइंस संकाय से अर्शिल, ललित कला संकाय से आयुषी तथा राशी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से ग्रेसी, कृषि विज्ञान संकाय से यश, गृहविज्ञान संकाय से मंतशा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाॅं देकर मैदान में मौजूद दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। जहाॅं एक ओर पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय एवं ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से ’’काल भैरव’’ नामक नाटिका का मंचन कर नारियों के विरूद्ध समाज में बढ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा नारियों को सशक्त होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठाने का जनसंदेश दिया। वहीं दूसरी ओर श्रीराम पाॅलिटैक्निक के विद्यार्थियों ने हास्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को गुदगुदा दिया। समूह नृत्य की श्रंखला में कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देश भक्ति के रंग से रंग दिया तथा दर्शकों को खडे होकर तालियाॅं बजाने पर विवश कर दिया। इसके पश्चात गृहविज्ञान संकाय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई। इसी कडी में वाणिज्य संकाय, बायोसाइंस संकाय, कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय, बीबीए संकाय, श्रीराम पाॅलिटैक्निक, ललित कला संकाय, बेकिस साइंस संकाय, इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर, शामली के विद्यार्थियों द्वारा शानदार समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे लोगो ने अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। युगल नृत्य की श्रंखला में वाणिज्य संकाय की छात्राओं सोनम, प्रिया, बीएड संकाय के विद्यार्थियों हिमांशु और अनु, पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय की छात्राओं तनु एवं ग्रेसी ने प्रस्तुति देकर समा बांध दिया तथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज द्वारा अपने बेस्ट टीचर का पुरस्कार घोषित किया गया जो बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी को दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को ‘‘एक्सीलंेस टीचिंग अवार्ड’’ से नवाजा गया, जिनमें बेसिक साइंस विभाग के डा0 विनीत शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के रवि गौतम, इंजीनियरिंग हयूमिनिटीस से शीनम सपरा, विधि संकाय की सोनिया गौड, शिक्षक शिक्षा विभाग से जगमेहर गौतम, ललित कला संकाय से डाॅ0 रविन्द्र कुमार, इलैक्टिकल इंजीजिनयरिंग से नितीन कुमार, गृृहविज्ञान संकाय से ईशा अरोरा, कृषि विज्ञान संकाय डा0 के0एस0 बर्मन, इंजीनियरिंग से पवन चैधरी, निलांशी शामिल रहीं। एसआरजीसी एक्सीलेंस अवार्ड श्रीराम कालेज के कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय से डाॅ0 हिमांशु होरा को मिला। इसके अतिरिक्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा तैयार ‘‘नमामि गंगे‘‘ डाक्यूमेंट्री फिल्म को भी पुरस्कृत किया गया। 
 क्लर्स 2020 में दोनो दिनों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस वर्ग में प्रथम पुरूस्कार कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग को, द्वितीय पुरूस्कार गृहविज्ञान संकाय तथा तृतीय पुरूस्कार बेसिक साइंस एवं वाणिज्य विभाग को संयुक्त रूप से दिया गया। म्यूजिकल एक्ट में प्रथम पुरूस्कार श्रीराम पाॅलिटैक्निक, द्वितीय संयुक्त रूप से ललित कला तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, तृतीय बेसिक साइंस विभाग के विद्यार्थियों को दिया गया। डयूट-डांस में वाणिज्य संकाय के अनामिक एवं सुहाना, को प्रथम, शिक्षक शिक्षा विभाग की शुभांगी व प्रिया को द्वितीय तथा विधि विभाग से ही प्रीति व ममता को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। एकल गायन में इंजीनियंिरंग विभाग के हार्दिक को प्रथम, इंजीनियरिंग के राहुल को द्वितीय तथा शिक्षक शिक्षा विभाग से मनु राज व विधि विभाग के आयुष को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। एकल नृत्य में बेसिक साइंस विभाग की शाहअजीम को प्रथम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन की मानसी तथा ललित कला विभाग की आयुषी को संयुक्त रूप से द्वितीय व कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की अंशिका को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत हर्ष हो रहा है। यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में नित नये आयामो को छू रहे है यह जनपद मुजफ्फरनगर के लिए बहुत गर्व की बात है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के विद्यार्थी चाहे शिक्षा हो, खेलकुद हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज भी अपने विद्यार्थियों की चहुमुखी प्रतिभा का आंकलन कर उसे निखारने के लिये समय-समय पर मंच प्रदान करता रहता है।
 कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी अतिथिगण एवं उपस्थित जनसामान्य का धन्यवाद ज्ञापित किया।  मंच का संचालन शहजाद, फरहा, आर्तिक, श्रृद्धा, खिजर, फरहान खान, अलीना सिद्दीकी व विनायक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ज्ञानी गुरवचन सिंह, कुशपुरी, रेवतीनन्दन सिंघल, होतीलाल शर्मा, जयकुमार, निशांक जैन, सतीश गोयल, असद जमा, असद फारूखी, सत्यप्रकाश रेशु, आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में नम्रता त्यागी एवं कामेशवर त्यागी ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू सिंह, रूपल मलिक, बिन्नू पुण्डीर, पूजा रघुवंशी, छवि गुप्ता, डाॅ0 बुशरा आकिल, हंस कुमार, कपिल धीमान, श्रुति मित्तल, प्रशान्त चैहान, काजल मौर्य आदि प्रवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


एडीजीसी व युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान का निधन

मुजफ्फरनगर।  युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान का निधन नई दिल्ली एम्स में हृदयगति रुकने के कारण निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके गावं गोयला में किया गया है। 
    हम व सुभाष चैधरी पिछले माह उनको देखने के लिए उनके निवास पर गये थे, क्योकि पिछले कुछ महीनों से हार्ट अटैक के कारण उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आ गई थी। उस समय पूर्व डीजीसी यशपाल सिंह व उनके साथियों ने उनको मेरठ चिकित्सा सहायता दिलवा दी थी। युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान के निधन से हमने एक होनहार युवा अधिवक्ता खोया है।  मुजफ्फरनगर दंगों में फर्जी मुकदमों में पीड़ितों की पैरवी के लिए केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने उन्हें निर्दोष लोगो की मदद करने के लिए कहा था, उन्होंने यह कार्य सफलता पूर्वक पूरा किया था। केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान कहते थे कि प्रशांत बालियान एडवोकेट बहुत उर्जावान है और हम उनकी कार्यशैली से बहुत प्रभावित है। क्योकि उसने मुजफ्फरनगर दंगों में निर्दोष लोगो की कानूनी मदद बहुत ईमानदारी व समझ के साथ की है। 
किसान नेता अशोक बालियान व सुभाष चैधरी एडीजीसी व युवा अधिवक्ता प्रशांत बालियान के निधन पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।


बच्चों को दिए तनावमुक्त परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने के टिप्स

मुजफ्फरनगर। वार्षिक परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो गया। ऐसे में एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से परीक्षार्थियों की पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई रीजन देहरादून के रीजनल आॅफीसर रणबीर सिंह ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट और अभूतपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए उनके भीतर आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने प्रेरणादायी प्रसंगों के माध्यम से परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया।
शनिवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हाईस्कूल और इण्टर के परीक्षार्थियों के लिए मोटिवेशन लेक्चर का आयोजन किया। इसमें सीबीएसई देहरादून रीजन के हैड रणबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्कूल डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय और प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग के द्वारा उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि रीजनल आॅफीसर सीबीएसई देहरादून रणबीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के कक्षा, 9, 10, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। रणबीर सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नकारात्मक सोच ही हमें हर प्रकार से अपंग बनाती है, लेकिन हमें मन और सोच से अपंग नहीं होना है। परीक्षा का लक्ष्य 99 प्रतिशत अंक नहीं, बल्कि पाठ्यक्रम पर पकड़ हमारा लक्ष्य होना चाहिए। यह हम कर पाये तो अच्छे नम्बर भी लाना आसान होगा। उन्होंने बच्चों को अपने माता, पिता, शिक्षक और किताबों से दोस्ती करने की सीख देते हुए कहा कि पत्थर बहुत प्रकार का होता, लेकिन भगवान की मूर्ति बनकर मंदिर में स्थापित होना हर किसी पत्थर की किस्मत नहीं होती है। मूर्ति वही पत्थर बनता है, जिनमें छेनी और हथोड़े की मार खाते हुए टुकड़े टुकड़े होकर निखरने की सहनशीलता हो, यही जीवन पर लागू होता है। इसी प्रकार टाॅपर्स सभी नहीं बन सकते, लेकिन हमारा लक्ष्य श्रेष्ठ परिश्रम होना चाहिए। उनके द्वारा छोटी छोटी बातों के साथ ही स्वामी विवेकानंद और एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरुषों के जीवन को सामने रखते हुए बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने, संघर्ष, परिश्रम और लक्ष्य पर ध्यान देने के साथ ही इंटरनेट को केवल परीक्षा और शिक्षा की तैयारी का माध्यम बनाने की प्रेरणा देने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
डायरेक्टर जीबी पाण्डेय ने बच्चों को वन बुक 100 टाइम के सिद्धान्त की सीख देते हुए कहा कि माता पिता, शिक्षक और समाज में सम्मान को हमेशा अपनायें। उन्होंने सेल्फ स्टडी के लिए सक्रिय और समर्पित रहने के साथ ही शिक्षक के लेक्चर को रिकाॅल करने की सीख दी। प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने कहा कि अब परीक्षा के लिए सभी कुछ तैयार है, लेकिन एक विद्यार्थी होने के नाते हमें यह स्वमूल्यांकन करना है कि क्या हम भी तैयार हैं। उन्होंने बच्चों को नकारात्मक दृष्टिकोण को त्यागकर आत्मविश्वास की शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। रीजनल आॅफीसर रणबीर सिंह का आभार जताया और जनपद में अगले वर्ष एक कम्बाइंड मोटिवेशन सेशन आयोजित कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से प्रिंसीपल भी मौजूद रहे। रीजनल आॅफीसर की ओर से स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


फाच्र्यूनर कार में पांच गोली लगा शव मिलने से सनसनी

मुजफ्फरनगर। खतौली में जानसठ अड्डे पर पुलिस चैकी के पास पांच गोली लगा शव कार में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर  जांच पड़ताल में  जुट गई।  मृतक की पहचान  देहरादून  निवासी के रूप में हुई है। 
शनिवार को दिन निकलते ही खतौली कस्बे और देहात में उस समय सनसनी फैल गई, जब  लोगांे ने एक काले रंग की फाच्र्यूनर कार में एक व्यक्ति का गोलियों से भुना शव देखा। आश्चर्य की बात यह है कि कार में शव सुबह से पुलिस चैक पोस्ट के पास पढ़ा था। बावजूद इसके  पुलिस सूचना देने के बाद भी घण्टो बाद मोके पर पहुँची। बताया जाता है कि 45 वर्षीय व्यक्ति को बदमाशांे ने 5 गोलियां मार रखी थी। जांच पड़ताल में पुलिस को कार से एक मोबाइल फोन, और कपड़े और टोल की पर्ची मिली है। जांच पडताल में पता चला है कि कार सहारनपुर की है।  घटना स्थल पर पहुँचे डाग स्कवाड की मदद से पुलिस ने हत्यारों की तलाश कर रही है। कार में मिली आईडी और मोबाइल के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज के रूप में कर ली गई है, बताया जा रहा है कि पुलिस को कार से शराब की बोतल तमंचा और कारतूस भी मिले हैं पुलिस ने पहचान के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है।  सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उधर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर उसके शव को परीक्षण के लिए भिजवा दिया  मृतक की पहचान पंकज सिंह पुत्र राजाराम निवासी आदर्श विहार देहरादून के रूप में हो गई।


शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

श्रीराम कॉलेज में कलर्स 2020 कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ग्रुप्स में आज बड़ी धूमधाम से नववर्ष कलर्स 2020 कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें रंगारंग आयोजनों के साथ प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक एससी कुलश्रेष्ठ जनपद के जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों,शिक्षा ,एन्वॉयरमेंट, खेलकूद, कॉलेज के साथ साथ जनपद में प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओ व प्राथमिक स्कूल के बच्चो ओर कॉलेज के शिक्षकों को उनके कार्य कुशलता व अचीवमेंट पर सम्मानित करता है। कार्यक्रम में आज मुख्यथिति नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर ने माँ सरस्वती के चित्र ओर दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की ,कार्यक्रम में नृत्य ,गीत,आदि मनोरंजक कार्यक्रमो पर धूमधाम से बच्चो ने प्रस्तुति दी ,वही कॉलेज में जापानी प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम में आये अतिथियो को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया। छात्र व छात्राओ व शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर कॉलेज ने सम्मानित किया कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक एससी कुलश्रेष्ठ, प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल,उधोगपति अभिषेक अग्रवाल,अमित गर्ग,पारस बिंदल,वही समाजसेवी अशोक बालियान, धर्मेंद्र मलिक,विकास बालियान,रेवतिन्दन सिंघल,असद फारूकी,कुश पूरी,प्रिंसिपल प्रवेंद्र दहिया, कुँवर देवराज पँवार, जज पैनल कामेश्वर त्यागी,नम्रता त्यागी,वूमेन पावर समाजसेवी बीना शर्मा,सपना सिंघल, कॉलेज मीडिया प्रभारी रवि गौतम,बीजेपी नेता श्रीमोहन तायल,प्रमोद मित्तल,निशंक जैन, सहित शहर के सम्मानित लोग मोजूद रहे वही जबरदस्त कार्यक्रम का तालिया बजाकर स्वागत किया गया।


ऐसे साफ होगी काली नदी

मुजफ्फरनगर। काली नदी के पुनरुद्धार के लिए चलाये जा रहे अभियान में एसडीएम खतौली ने जहां गांव बोपाडा में जाकर नाले को बन्द कराया, वहीं कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए एडीएम प्रशासन अमित सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी के साथ निरीक्षण किया और ग्रामीणों को भी काली नदी में प्रदूषित जल, प्लास्टिक कचरा जाने से रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन संकल्पबद्ध है, लेकिन इसमें सभी का सहयोग भी आवश्यक है। हमें अपनी नदियों का उद्धार करने क लिए सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए भी आगे आना होगा। एडीएम ने ग्रामीणों के साथ नाले का निरीक्षण किया और वहां से निकल रहे प्रदूषित जल को रोकने के लिए चर्चा भी की। काली नदी के संरक्षण, पुनरुद्धार के लिए जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में एसडीएम खतौली इन्द्राकांत द्विवेदी ने काली नदी को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए कई गांवों से होकर नदी में गिर रहे नाले को बन्द कराया है। इस नाले के पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करायी जा रही है। इसके बाद ही काली नदी में यह ड्रेनेज का पानी गिराया जायेगा। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया और ग्रामीणों से भी काली नदी के पुनरुद्धार के लिए सहयोग की अपील की।
बता दें कि जनपद में गंगा और यमुना की सहायक नदियों को भी पुनर्जीवित करने के साथ ही उनको निर्मल और अविरल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिण्डन के सहारे यमुना में समाने वाले काली नदी के पुनरुद्धार के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. लगातार प्रयासों में जुटी हुई हैं। इसके लिए भौतिक स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं, तो वहीं गांव गांव जाकर जनजागरण करते हुए किसानों और ग्रामीणों को भी काली नदी को पुनःजीवन देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें जिलाधिकारी ने काली नदी में एसटीपी लगाने पर भी जोर दिया है। अभी तक नालों के जरिये गांव और शहरों का गन्दा पानी काली नदी में बिना ट्रीटमेंट के ही गिराया जा रहा है। जिससे इस नदी के प्रदूषित होने का दायरा बढ़ा है। पिछले दिनों जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अफसरों और ग्रामीणों के साथ काली नदी के पुनरुद्धार के लिए हुसैनपुर बोपाडा गांव पहुंचकर नदी किनारों का भौतिक निरीक्षण किया था। उन्होंने नदी के किनारों की खुदाई कराने और प्लास्टिक कचरा उसमें गिरने से रोकने के लिए जाल बंधवायें। इसी कड़ी में एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी ने भी हुसैनपुर बोपाडा गांव का निरीक्षण करते हुए वहां पर काली नदी में नाले के जरिये गिर रहे ड्रेनेज को फिलहाल बन्द कराया है। उन्होंने बताया कि नाले के सहारे गन्दा पानी नदी में बिना ट्रीटमेंट में ही गिराया जा रहा है, इसको लेकर डीएम को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर फिलहाल इस नाले को बन्द कराया गया है। बाद में इस पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए जागरुक किया जा रहा है।


गौ हत्यारे को लगडा कर गिरफ्तार कर लिया

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस ने कासमपुर खोला के जंगल में हुई मुठभेड में एक गौ हत्यारे को लगडा कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक गाडी व उसमे लदे तीन पशु बरामद किये है। पुलिस ने गाडी चालक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। 
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वध करने के लिए पशुओं को एक गाडी में लादकर ले जा रहे है इस सूचना पर पुलिस ने कासमपुर खौला के जंगल में बताये गये लोगों की घेराबंदी की जिस पर गाडी में सवार आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व गाडी में लदे तीन पशु बरामद किये है। पुलिस ने गाडी चालक को भी हिरासत मंे लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया जहां से उसे जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी ककरौली के बेहडा सादात निवासी इकराम उर्फ भूरा है। उसके विरूद्ध गौकशी सहित पन्द्रह मुकदमे दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित था। पुलिस मौके से फरार हो गये बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है। 


सड़क हादसे में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार मीरांपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुकम्मलमपुरा निवासी युवक जीतू पुत्र पे्रमसिंह बीती रात्रि बाइक द्वारा टिकौला शुगर मिल गया हुआ था। बताया जाता है कि टिकौला शुगर मिल में ट्राला फस जाने के कारण वह बाइक द्वारा उक्त ट्राले को मजदूरों की मदद से निकलवाने के लिए मिल पर गया हुआ था। देर रात्रि मिल से वापस गांव लौटते समय जैसे ही वह मीरांपुर रामराज मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सड़क हादसे के तहत उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सडक हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल व कागज आदि के आधार पर उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन व ग्रामीण देर रात्रि ही टैªक्टर ट्राली में सवार होकर कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने इस संबध में मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू कर दी है। 
स्कूली बस में  क्रेन ने मारी टक्कर
मुजफ्फरनगर। शहर से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस में पीछे से आ रही अनियंत्रित क्रेन ने मारी टक्कर, टक्कर लगते ही बस का ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त गनीमत रही की किसी बच्चे को नहीं आई। 
जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की रोड सहारनपुर बस स्टेंड के पास जानसठ रोड पर स्थित एक स्कूली बस शहर से बच्चों को लेकर जा रही थी तभी तेज गति व् लापरवाही के साथ पीछे से एक क्रेन(हेड्रॉ) ने स्कूली बस के पिछले हिस्से में जोर दार टक्कर मार दी ये तो गनीमत रही की बस में सवार किसी भी बच्चे को कोई चोट नही आई।  स्कूली बस में टक्कर लगते ही उसके चालक ने जब क्रेन सवार को इसका विरोध किया तो वह बस चालक के साथ मार पीट पर उतारू हो गया और दोनों चालकों में आपस में खूब गाली गलोच और मार पीट शुरू हो गई मारपीट और हंगामे के चलते स्कूली बस में बैठे बच्चों में भी चीख पुकार मच गई उधर आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने झगड़ रहे दोनों चालकों को समझा बुझाकर शांत किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी टक्कर लगने से स्कूली बस के पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 


पांच लाख की चोरी का खुलासा, चोरी के माल समेत तीन दबोचे

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने टिम्बल मर्चेन्ट की दुकान में हुई पांच लाख रूपये की चोरी का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को चोरी की गयी नकदी, चोरी में प्रयुक्त ट्रक व एक चोरी की महेन्द्रा पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। व्यापारियों ने चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी और पुलिस टीम का सम्मान किया। 
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 फरवरी को मेरठ रोड वेयर गंज स्थित अशोक कुमार अरोरा पुत्र सुंदर लाल अरोरा की अरोरा टिम्बर मर्चेन्ट की दुकान से ट्रक में सवार बदमाशों ने जंगला फाडकर पांच लाख रूपये चोरी कर लिये थे। शहर कोतवाली पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत थी। एसएसपी ने बताया कि आज शहर कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार जहांगीरपट्टी सुजडू आफताब पुत्र मुनाफ २. शाबिर पुत्र शेरदीन व शानू पुत्र इकबाल को घटना में प्रयुक्त 14 टायरा ट्रक एक चोरी की गयी महेन्द्रा पिकअप एक तमंचा, कारतूस व दो चाकूओं के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी किये गये पांच लाख रूपये नकद भी बरामद कर लिये। एसएसपी ने बताया कि पकडा गया आरोपी आफताब दुकान पर ठैकेदारी का काम करता है वह रोजाना अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आता था। वारदात वाले दिन भी वह फ्लाईवुड लेने के बहाने अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आया था और इसी दौरान वह रैकी करके गया था। वारदात वाली रात तीनों आरोपी 14 टायरा ट्रक लेकर सिटी सैन्टर पहुंचे और ट्रक के ऊपर चढ़कर दुकान में लगे रोशनदान के रास्ते अंदर घुसे तथा गल्ले में रखी पांच लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम केा पुरस्कृत करने की घोषणा की है। चोरी का खुलासा करने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुडे सुनील तायल, राकेश गर्ग, प्रवीन खेडा, अशोक अरोरा व प्रवीन अरोरा ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी व घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया।


सभासदों ने की योगी से पालिकाध्यक्ष की शिकायत

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ कई मामलों में जांच कराये जाने के आग्रह के साथ पालिका सभासदों  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जाकर मुलाकात की। इन प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व पालिका प्रशासन के बीच राजीव शर्मा ने किया। उनके साथ पांच अन्य सभासद भी इस दल में शामिल रहे, जिनमें एक सभासदपति भी थे। सभासदों के इस प्रतिनिधिमण्डल ने मुजफ्फरनगर शहर में पालिका के कुछ विवादित कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण का प्रकरण उठाते हुए पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये। उन्हें बताया गया कि चेयरमैन पर सवा करोड़ का गबन साबित हो चुका है,अहिल्याबाई चैक मामले में उन पर गबन का आरोप था जिसकी जांच पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के दर से वह निष्पक्ष जांच का आश्वासन लेकर लौटे हैं।  विशेष सचिव राजीव शर्मा को इस प्रकिर्या से अलग किये जाने की बात कही गई। चीफ सेक्रेटरी नगर विकास पूरे मामले में अपनी आख्या मुख्यमंत्री को देगे।


गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

पेट्रोल पंप पर दो लाख की लूट

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर एसडी डिग्री कॉलेज के सामने स्थित कैरियर पेट्रोल पंप पर आज अपराह्न दो लाख की लूट हो गई । 
बताया गया है हेल्मेट तथा मुंह ढके दो युवकों ने इस लूट को अंजाम दिया। उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों को धमका कर करीब दो लाख की रकल लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच जारी है।


मुजफ्फरनगर में बनेंगे दो प्राइवेट विवि

मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर मंडल में शासन ने छह नए निजी विश्वविद्यालय बनाने को हरी झंडी दे दी है। मुजफ्फरनगर में दो और मेरठ में एक निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई है। 
इन निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही दोनों मंडल के नौ जिलों में 16 प्राइवेट विश्वविद्यालय हो जाएंगे जबकि राज्य विवि मात्र चार। प्रदेश में स्वीकृत 28 निजी विश्वविद्यालयों में तीन अकेले ग्रेटर नोएडा में बनेंगे। मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित निजी विवि पहले होगा। यहां अभी तक कोई विवि नहीं है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश में 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। मेरठ में विद्या विवि जबकि मुजफ्फरनगर में वेदांता विवि एवं बैक्सिल नेशनल विश्वविद्यालय को मंजूरी मिली है। ग्रेटर नोएडा में आईटीएस यूनिवर्सिटी, केसीसी विवि और आईआईएएलएम विवि के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इन छह नए निजी विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ-सहारनपुर मंडल में कुल 16 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हो जाएंगी। इन दोनों मंडलों में पहले से 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी चल रही हैं। नए विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ में निजी विवि की संख्या चार हो जाएगी। मेरठ में अभी तक सुभारती विवि, आईआईएमटी विवि, शोभित विवि चल रहे हैं। वहीं, राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या चार रहेगी। राज्य विवि में चौ.चरण सिंह विवि मेरठ, कृषि विवि मेरठ और गौतमबुद्ध विवि ग्रेटर नोएडा शामिल है। नए सत्र से सहारनपुर विवि अस्तित्व में आने जा रहा है। इसमें चौ.चरण सिंह विवि और सहारनपुर विवि ही एफिलिएटिंग यूनिवर्सिटी हैं।  


स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स कमेटी ने शिक्षित बेराजगार यवाओं को अपना रोजगार करने के लिये नये उद्योग स्थापना हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम /एक जनपद एक उत्पाद/मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साक्षात्कार कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ हुए जिसमें डी0एल0टी0एफ0सी0 के सदस्यों द्वारा आवेदकों /अभ्यर्थियों से विभिन्न कार्ययोजनाओं के विषय में प्रश्न पूछे गये। साक्षात्कार उपरान्त अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 
साक्षात्कार में उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत बेराजगार व्यक्तियों द्वारा अनुदानपरक योजनाओं के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित किया जायेगा जिसमें अन्य व्यक्तियों के लिये भी रोजगार दिया जायेगा। 
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में, एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 83 आवेदन प्राप्त हुए, 15 अनुपस्थित रहे, 16 आवेदन निरस्त हुए 52 आवेदन चयनित किये गये, चयनित आवेदनों की 710.00 लाख की धनराशि, प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत एजेन्सी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आवेदन प्राप्त 51, अनुपस्थित 09, निरस्त 16, चयनित आवेदन पत्र 26 एवं चयनित आवेदनों की धनराशि 216.00 लाख, प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत एजेन्सी खादी ग्रामोद्योग आयोग प्राप्त आवेदन 59,अनुपस्थित 06, निरस्त आवेदन 15, चयनित आवेदन पत्र 38 एवं चयनित आवेदनों की धनराशि 512.00 लाख, मुख्यमन्त्री युवा स्वरेाजगार येाजना में एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के प्राप्त आवेदन 71, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 08, निरस्त आवेदन पत्र 06, चयनित आवेदन पत्र 57 एवं योजना में चयनित आवेदनों की धनरशि 572 लाख रूपयें तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के प्राप्त 23 आवेदन, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 04, निरस्त आवेदन पत्र 04, चयनित आवेदन पत्र 15 एवं योजना में चयनित आवेदनों की धनरशि 251 लाख रूपयें, योजना के अन्तर्गत साक्षात्कार में रोजगार दिया जायेगा।
साक्षात्कार कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, प्रबन्धक, खादी ग्रामोद्योग बार्ड मुजफ्फरनगर, प्रतिनिधि, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रतिनिधि गांधी पेालिटेकनिक मुजफ्फरनगर, प्रतिनिधि, खादी ग्रामोद्योग आयोग, मेरठ उपस्थित रहे।


स्वास्थ्य/आयुष्मान कार्ड के कैम्पों का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज बुढाना तहसील बुढाना के ग्राम फुगाना, करौदा महाजन एवं बिराल मंे वहां के ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील बुढाना के 13 गंाव जिनमें खरड, करौंदा महाजन, सरनावली,छाजपुर, फुगाना, डंूगर, बिराल, दुर्गनपुर, हरियाखेडा, कमरूदीननगर, राजपुर गढी, गढमलपुर सांगडी व खेडामस्तान के ग्राम वासियों को जनपद शामली से स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी कार्य व लाभ दिया जा रहा है जबकि यह गांव जनपद मुजफ्फरनगर में है। इस कारण से इनके आधारकार्ड व अन्य दस्तावेजों में जनपद मुजफ्फनगर अकित होने के कारण काधला से आयुष्मान योजना में पात्रों का आच्छादित करने में कठिनाई आ रही थी। उन्होने कहा कि इन गांवों के पात्रों में स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा गांव गंाव कैम्प लगाकर आयुष्मान योजना के फार्म भरवाये जा रहे है ताकि उन्हे येाजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने इसी कडी में आज ग्राम फुगाना, करौंदा महाजन व बिराल में लगाये गये स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इन 13 गांवों में कैम्प लगाकर पात्रो को पूर्ण रूप से आयुष्मान योजना से संृतप्त किया जायेगा।  
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम फुगाना में जनचैपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के आदेष सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाना सुनिष्चित किया जाये। जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी को मिलकर तन मन से प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि वृद्धावस्था पेंषन एंव निराश्रित पंेषन से वंचित पात्रो को चयनित कर आॅनलाइन आवेदन कराते हुए उनका सत्यापन कर पेंषन का लाभ दिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वचिंत पात्र लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न पेंशन योजना, अन्त्योदय राशन कार्ड/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटक्शन मिशन) का लाभ पात्र लोगो केा दिया जा रहा है। गांव में साफ सफाई और स्वस्च्छता पर्याप्त है जो षिकायतंे नोट करायी गयी है उनका शीघ्र समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एसडीएम बुढाना कुमार भूपेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...