सोमवार, 1 नवंबर 2021

नगर पालिका की बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभासद की तीखी नोकझोंक, करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पास

 




मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में संविदा पर ६८ सफाई कर्मचारी रखने में हुई देरी को लेकर सभासदों ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान सभासद प्रवीण पीटर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार से हाथापाई की। हांलाकि बाद में सभासद ने अपने आचरण पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से माफी भी मांग ली। ईओ व नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की बात भी कही।

सोमवार को हुई हंगामाखेज बोर्ड बैठक में करोड़ो के विकास संबंधी ५२ प्रस्ताव बहुमत से पास हो गए। पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य तथा सफाई संबंधी दर्जनों प्रस्तावों को एक झटके में ही स्वीकृति प्रदान की गई।नगर पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल के आदेश पर ईओ हेमराज सिंह ने २५ अक्टूबर को विभिन्न विकास कार्यो से संबंधित ५२ प्रस्ताव वाला एजेंडा जारी करते हुए एक नवंबर को बोर्ड बैठक की घोषणा की थी। सोमवार को प्रातरू ११ बजे पालिका सभागार में बोर्ड बैठक शुरू हुई। स्टेनो गोपाल त्यागी ने एजेंडा पढ़ना शुरू किया। सर्वप्रथम सभासदों ने छह जुलाई २०२१ को आयोजि बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। जिसके उपरांत जलकल विभाग की आख्या पर ५० नलकूपो के आटामाइजेशन तथा अन्य कार्य संचालन के लिए आउटसोर्सिंग पर ३७ श्रमिकों को मानदेय भुगतान को स्वीकृति प्रदान की गई।

बोर्ड बैठक में ३८ सभासदों ने पालिका ईओ हेमराज सिंह तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के विरुद्ध प्रस्ताव देकर उन्हें हटाने की मांग की। जिस पर जमकर बहस हुई। सभासदों के दबाव को देखते हुए पालिका अध्यक्ष ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यमुक्त करने पर हामी भरी।

बंदरो से लोगों को मुक्ति दिलाएगी नगर पालिका-नगर पालिका ने शहरवासियों को दहशत से मुक्त कराने का निर्णय लेते हुए आवारा बंदरों को प्रशिक्षित टीम से पकड़वाने की योजना बनाई है। जिसके तहत एजेंडे में शामिल प्रस्ताव संख्या ४९८ के माध्यम से मथुरा के ठेकेदारों से शहर के २३२ आवारा बंदर पकड़वाए जाने के लिए प्रति बंदर ४३० रुपये के हिसाब से ९९७६० रुपये खर्च किये जाएंगे। बोर्ड ने संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

५०० एलईडी बल्बो की रोशनी से जगमगाएगा शहर-शहर में अधिकतर मार्गो पर पथ प्रकाश के लिए लगाए गए पोल के एलईडी बल्ब फ्यूज हो चुके हैं। जिनके चलते मुख्य मार्गो पर रात के समय अंधेरा छाया रहता है। पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था सुदृढ करने के लिए ४५ वाट के ५०० एलईडी बल्ब लए लगवाए जाएंगे। प्रत्येक बल्ब की कीमत ४९४० रुपये है। इस तरह पालिका बोर्ड बैठक में २४ लाख रुपये की कीमत से बल्ब क्रय करने का प्रस्ताव पारित हुआ।

जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे पालिका के कूड़ा वाहन-बोर्ड बैठक में पालिका के कूड़ा वाहनों को जीपीएस सिस्टम से लैस किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। पालिका के ७३ वाहनों में ६४९० रुपये प्रति सिस्टम की दर से ४,७३,७७० रुपये के व्यायानुमान का प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया।

पालिका कर्मियों को मिलेगा २५ लाख का महंगाई भत्ता-बोर्ड बैठक में पालिका के ८४२ कर्मचारियों तथा अधिकारियों को बढे महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान कराया जाएगा। जिसके लिए बोर्ड की ओर से २५ लाख रुपये के भुगतान संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।

पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । मेजिक डान्स ऐकडमी पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल का मुज़फ्फरनगर गाँधी वाटिका के सौंदर्य करण पर पगड़ी पहनाकर अभिनन्दन किया गया। 

इस अवसर पर विशाल गर्ग अंजू अरोरा मोहन अरोरा सचिन महोत्रा सिद्धार्थ मनीष चावला ह्रितिक धीमान राकेश अरोरा निधि शर्मा द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया. इस अवसर पर डीआईओएस गजेंद्र का शाल सम्मान किया गया। उन्होंने एक सुंदर भजन सुनाकर वातावरण भक्तिमय कर दिया। विशाल गर्ग बीजेपी नेता को मोहन अरोरा  अजय अनेजा द्वारा शाल पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन मुकुल दुआ एवं गुनगुन द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा दिवाली पर सुंदर संस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया चेयरमैन अंजू अग्रवाल एवं बिट्टू ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं अभिनन्दन के लिए मुज़फ्फरनगर वासियो एवं मेजिक डांस एकादमी का आभार व्यक्त किया। 

शहर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में चली गोली, एक घायल

 


मुज़फ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव में 3 व्यक्तियों में हुई मारपीट के बाद गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में अज्ञात तीन व्यक्तियों ने मारपीट के बाद व्यक्ति को गोली मारी गई। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

जानसठ तहसील क्षेत्र में कई कुंतल नकली मावा बरामद

 


मुजफ्फरनगर । एसडीएम जानसठ ने अवैध रूप से चल रही मावे की फैक्ट्री को छापा मारकर उसे बंद करा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी त्योहारों को लेकर खासकर दीपावली को लेकर सिंथेटिक मावा दूध बनाने वालो को किसी भी हालत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त। 

उप जिलाधिकारी जानसठ तहसील जानसठ ने क्षेत्र के गांव  तिस्सा में अवैध रूप से चल रही मावे की फैक्ट्री को छापा मारकर बंद करा दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम, सीओ भोपा के साथ साथ भारी पुलिस बल भी साथ रहा। छापे के दौरान अवैध मावे की फैक्ट्री से क्रीम निकालने की मशीन, वनस्पति घी के कनस्तर ,मिल्क पाउडर व अनाधिकृत वस्तुओं के सैंपल भी लिए गए,और उन को नष्ट किया गया। उप जिलाधिकारी जानसठ ने सख्त लहजे में कहा, कि मानव जीवन से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। और आगामी त्यौहार खासकर दीपावली पर सिंथेटिक मावा वसिंथेटिक दूध को बनाने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उप जिलाधिकारी जानसठ ने जानकारी देते हुए बताया, कि तिस्सा गांव में अवैधरूप से मावे की फैक्ट्री चल रही थी। जिसमें वनस्पति घी के कनस्तर ,मिल्क पाउडर, क्रीम निकालने की मशीन आदि मौके से पकड़ी गयी हैं। मावे के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 01 नवंबर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 01 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी दोपहर 01:21 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 12:53 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी* 

⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 09:05 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:07 से सुबह 09:32 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:42* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:01*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - रमा एकादशी, ब्रह्मलीन मातुश्री श्री महँगीबाजी का महानिर्वाण दिवस, गोवत्स द्वादशी,बाघ बारस* 

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रमा एकादशी* 🌷

🙏🏻 *रमा एकादशी ( यह व्रत बड़े – बड़े पापों को हरनेवाला, चिन्तामणि तथा कामधेनु के समान सब मनोरथों को पूर्ण करनेवाला है |*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गोवत्स द्वादशी* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन मास) की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी कहते हैं । इस दिन यानी 01 नवम्बर 2021 सोमवार को दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान कराकर वस्त्र ओढाना चाहिये, गले में पुष्पमाला पहनाना , सींग मढ़ना, चन्दन का तिलक करना तथा ताम्बे के पात्र में सुगन्ध, अक्षत, पुष्प, तिल, और जल का मिश्रण बनाकर निम्न मंत्र से गौ के चरणों का प्रक्षालन करना चाहिये ।*

🌷 *क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते ।*

*सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नमः ॥*

🙏🏻 *(समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न देवताओं तथा दानवों द्वारा नमस्कृत, सर्वदेवस्वरूपिणी माता तुम्हे बार बार नमस्कार है।)*

🐄 *पूजा के बाद गौ को उड़द के बड़े खिलाकर यह प्रार्थना करनी चाहिए-*

🌷 *“सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता ।*

*सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस ॥*

*ततः सर्वमये देवि*                  

   *मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरू नन्दिनी ॥“*

🙏🏻 *(हे जगदम्बे ! हे स्वर्गवासिनी देवी ! हे सर्वदेवमयी ! मेरे द्वारा अर्पित इस ग्रास का भक्षण करो । हे समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता ! नन्दिनी ! मेरा मनोरथ पूर्ण करो।) इसके बाद रात्रि में इष्ट , ब्राम्हण , गौ तथा अपने घर के वृद्धजनों की आरती उतारनी चाहिए।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *02 नवम्बर 2021 मंगलवार को धनतेरस है ।*

*‘स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है | धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है | जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो | धनतेरस को दिये जलाओगे .... तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे | अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख - दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है |*

🙏🏻

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

➡ *02 नवम्बर 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत है ।*

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     

🙏🏻 


📖 **

📒 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

प्रदोष

02 नवंबर- भौम प्रदोष

16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने परिवार के विलासिता पूर्ण माहौल का लाभ उठाएंगे, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे मस्ती करते नजर आएं। आज आपको किसी पैतृक संपत्ति से धन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आप संतोष का अनुभव करेंगे, लेकिन रात्रि के समय आपके घर कुछ अतिथि आगमन कर सकते है, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन इसमें आप परेशान नहीं होंगे, क्योंकि आपके पास धन अत्यधिक मात्रा में होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने अधिकारियों से प्रशंसा सुनने को मिल सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज के दिन आपका मन कुछ दुखी रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। यदि कोई समस्या हो, तो आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज यदि आपपास व दूर की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण थोड़ा प्रसन्न रहेंगे

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार की उधेड़बुन में व्यतीत होगा। आज आप अपने व्यापार में कुछ चेंज कर सकते हैं जोकि आवश्यक है, लेकिन यदि आज आप किसी डील को फाइनल करें, तो उसमे अपने दिल व दिमाग दोनों को खोलकर करें, तभी आप उन योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। साझेदारी में यदि कोई विवाद चल रहा है, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आप किसी भी मकान, दुकान आदि का सौदा करने जा रहे हैं, तो फिलहाल कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि यह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने धन को बढ़ाने की योजना में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने धन का निवेश करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आप अपना धन शेयर बाजार में निवेश ना करें, नहीं तो वह डूब सकता है और आज आपका यदि अपने भाइयों से कोई मतभेद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य से पारिवारिक बिजनेस में आज आपको लाभ हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपनी संतान को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर जिस व्यवसाय को शुरू करेंगे, उसमें आपको भविष्य में भरपूर लाभ होगा। सायंकाल के समय आज आपके परिवार के सदस्य आपके लिए किसी सरप्राइस पार्टी का प्लान कर सकते हैं, जिसमें आपको कोई पुराना मित्र भी आमंत्रित किया जा सकता है, जिसके मिलने से आपको प्रसन्नता होगी। आज आप सुबह से ही एक के बाद एक घर के पिछले कामों को पूरा करने में सफल रहेंगे।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत भर रहेगा। राजनितिक दृष्टिकोण से आपके ऊपर भाग्य की कृपा दृष्टि बनी रहेगी। आज आप जिस कार्य को आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए करेंगे, उसमें सफलता हासिल करेंगे। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को समर्थन करने का मौका मिल सकता है। संपत्ति का विवाद चल रहा है, तो वह भी आज सुलझ सकता है। सायंकाल के समय किसी महान व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिनसे आप कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत भी कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में कार्य करने के लिए रहेगा। यदि आज आप किसी व्यवसाय को करना चाहते हैं तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपको उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम है, इसलिए सावधान रहें। आज दिनभर अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित कार्य के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन के कार्य में व्यतीत करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आपके ऊपर यदि कोई परेशानी आएगी, तो आप उसका सामना साहस से करेंगे और जो कार्य निर्भीकता से करेंगे उसमें सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को यदि किसी प्रतियोगिता परीक्षा दी हुई थी, तो आज उसका परिणाम आ सकता है, जिसमें उनको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद भी आज आप अपने काम को न टालें ।

 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप दूसरों की सेवा में व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको इसके साथ-साथ अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय की ओर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वह भविष्य में आपके लिए कोई आर्थिक संकट खड़ा कर सकता है। परिवार में भी आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य से कुछ भली बुरी बाते सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आपके मन में निराशा होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। विदेश में रह रहे परिजन से आज फोन पर कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौती भरा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें उनको अपने साथी कर्मचारियों के सहयोग की आवश्यकता होगी, जिसके कारण आप उस कार्य को सायंकाल तक समाप्त करने में सफल रहेंगे और व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने लाभ के अफसरों को पहचानने की आवश्यकता है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह आपके हाथ से निकल सकते हैं। आज आपकी माता जी से यदि आप किसी प्रकार की मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए परेशानी भरा रहेगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को आज कुछ तनाव मिल सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है,तो वह लंबे समय के लिए टल सकता है। नौकरी कर रहे जातकोे को आज अपने अधिकारियों से मदद मांगने पड़ सकती है। यदि आज आप अपने धन को शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको हर मामले में सावधानी बरतना होगा। यदि आपका कोई पारिवारिक संपत्ति संबंधित वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज आपको चुपचाप सहना होगा, नहीं तो रिश्तोे मेे दरार पड सकती है। आज आप अपने ससुराल पक्ष के व्यक्ति से उधार मांगेंगे, तो आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आपका यदि कोई कार्य धन की वजह से लटका हुआ है, तो वह भी पूरा हो सकता है। संतान की तरक्की देख आज मन मेे प्रसन्नता होगी।

प्रदेश में 92 तहसीलदारों और 35 नायब तहसीलदारों के तबादले


लखनऊ । महीने के आखिरी दिन प्रदेश में फिर से बड़ा फेरबदल किया गया है। दिवाली के चार दिन पहले हुए 127 लोगों के तबादलों ने विभाग में खलबली पैदा कर दी है। राजस्व परिषद ने रविवार की देर रात्रि को 92 तहसीलदारों और 35 नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

रविवार, 31 अक्टूबर 2021

सहरावत गोत्र के परिचय सम्मेलन मे जोगेंद्र वर्मा ने लिया भाग

 



मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने बिटावदा गांव में सहरावत गोत्र के परिचय सम्मेलन मे भाग लिया। जिसमे रामकुमार सहरावत, धारा सिँहजी, मनोज सहरावत ग्राम प्रधान बिटावदा, आदि समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे

आईआईए के दिवाली मिलन की धूम

 




मुज़फ्फरनगर । दीपावली की धूम मूलचन्द रिजॉर्ट में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के दीपावली मिलन कार्यक्रम का केन्द्रीयराज्यमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया

कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष आईआईए विपुल भटनागर ने केन्द्रीयराज्यमंत्री संजीव बालियान का स्वागत अभिनंदन किया

इस दौरान भाजपा के लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, नगर पालिका चेयरमैन भाजपा के क्षेत्रीय युवा अध्यक्ष सोम, युवा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान, अंजू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, पवन गोयल, अमित गर्ग पंकज अग्रवाल, रजनीश सम्राट, संदीप जैन आदि मौजूद रहे।

लूट की फर्जी सूचना दे हडपे पांच लाख रुपये बरामद


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अभियोग का अनावरण कर 5 लाख रुपये बरामद किए हैं। ड्राइवर ने पैसे हडपने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। 

30 अक्टूबर को क्लैक्शन के पैसे (कुल 05 लाख 85 हजार रुपये) लेकर ड्राइवर सलमान वापस आ रहा था। थानाक्षेत्र फुगाना में ड्राइवर द्वारा फर्जी लूट की सूचना पुलिस को दी गयी। थाना फुगाना पुलिस द्वारा जांच में लूट की घटना प्रकाश में नही आयी। गाडी के मालिक द्वारा ड्राइवर के विरुद्ध अभियोग (CN- 90/21 US- 406 IPC) पंजीकृत कराया गया था। आज थाना फुगाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए 05 लाख रुपये अभियुक्त के घर से बरामद किये गये। अभियुक्त द्वारा अपने मालिक के पैसे हडपने के लिए लूट की फर्जी साजिश रची गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सलमान पुत्र कलाम निवासी ग्राम विज्ञाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर है। उसके पास से पांच  लाख रुपये - CN- 90/21 US- 406 IPC से सम्बन्धित और तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। 

दांडी आश्रम पहुंचे शंकराचार्य और महामण्डलेश्वर

 




मुजफ्फरनगर ।शुकतीर्थ स्थित दण्डी आश्रम में पहुँचे जगत गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम जी महाराज व आचार्य महामंडलेश्वर निरंजन अखाड़ा ,पंचायती अखाड़ा स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज ने दण्डी आश्रम के महन्त महामंडलेश्वर स्वामी गुरु देवाश्रम जी महाराज से भेंट कर कुशलक्षेम जाना।

इस दौरान भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, भीम बालियान, गोपाल शर्मा, मनोज लेमन, टी आर न्यूज इंडिया के सम्पादक अभिषेक वालिया सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे। 

संघ के परिचय वर्ग में राष्ट्रीय हित पर जोर


मुजफ्फरनगर । एसडी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग द्वारा संघ परिचय वर्ग का आयोजन किया गया जिसमें जिला लक्ष्मीनगर से महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र का उद्घाटन  राम शंकर विभाग प्रचारक ने किया तथा क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम  का उद्बोधन प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रचारक  निपेंद्र,  जिला संघचालक  सुरेंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि वह कैसे जीवन में एक लक्ष्य साधकर उसे प्राप्त करने की ओर बढ़ सकते हैं।विक्रम के उपरांत पदम  ने जिले भर से आए विद्यार्थियों के मन में उठे राष्ट्र हित में उठे प्रश्नों का निवारण किया। 

कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यार्थी प्रमुख सुमित भंवर एवं जिला कार्यवाह बृजेश  रहे तथा जिला में नगर विद्यार्थी कार्यकारिणी के बंधुओं का विशेष सहयोग रहा।


धनतेरस की पौराणिक कथा

 


श्राप मिलने के कारण 12 साल तक किसान के घर रही थी मां लक्ष्मी,पढ़ें धनतेरस की पौराणिक कथा

धनतेरस का पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन आता है और इस पर्व के दिन धन की देवी लक्ष्मी और धन देवता कुबेर का पूजन किया जाता है। धनतेरस के दिन लोगों द्वारा सोना, चांदी, बर्तन और कई तरह की चीजें खरीदी जाती हैं और घर में दीपक जलाया जाता है। धनतेरस का पर्व मनाने से कई तरह की कथाएं भी जुड़ी हुई हैं और इन्हीं कथा में से एक कथा मां लक्ष्मी और एक किसान की है।


🌹धनतेरस मनाने से जुड़ी कथा🌹........


धनतेरस कथा के अनुसार एक बार भगवान विष्णु ने मृत्युलोक जाने का विचार किया। जब ये बात लक्ष्मी मां को पता चली तो उन्होंने भी विष्णु जी के साथ मृत्युलोक जाने का आग्रह किया। विष्णु जी ने लक्ष्मी मां से कहा, अगर तुम मेरी एक बात मान लो तो मैं तुमको अपने साथ मृत्युलोक ले जाऊंगा। ये कहकर विष्णु जी मां लक्ष्मी को अपने साथ धरती पर ले लाए। धरती पर आने के बाद विष्णु जी ने लक्ष्मी मां से कहा कि वो इस जगह पर ही ठहरें। मैं दक्षिण दिशा की ओर जा रहा हूं। तुम मेरा पीछा मत करना। विष्णु जी के दक्षिण दिशा की और जाने के बाद लक्ष्मी मां से रूका नहीं गया और वो भी दक्षिण दिशा की और चल पड़ी। दक्षिण दिशा की और जाते समय लक्ष्मी मां को फूलों का एक बेहद ही सुंदर बगीचा दिखा और लक्ष्मी मां ने इस बगीचे से कई सारे फूल तोड़ लिए और इन फूलों से अपना श्रृंगार करने लगी। श्रृंगार करने के बाद लक्ष्मी मां आगे की और बढ़ीं और आगे जाकर उन्हें एक खेते में गन्ने लगे हुए दिखें और मां ने उन गन्नों को तोड़कर खाना शुरू कर दिया। इसी बीच विष्णु जी भी वहां पर आ गए और लक्ष्मी जी से नाराज होकर उन्होंने लक्ष्मी जी को शाप दे दिया कि जिस किसान के खेतों से उन्होंने चोरी की है। उस किसान की 12 वर्ष तक तुम सेवा करो। ये कहा कर विष्णु जी क्षीरसागर चले गए।


लक्ष्मी जी उस गरीब किसान के घर रहने लगीं। एक दिन लक्ष्मी जी ने किसान की पत्नी से कहा कि तुम सुबह स्नान करके देवी लक्ष्मी का पूजन करो और जो चाहती हो वो मांग लों।


 किसान की पत्नी ने लक्ष्मी मां की पूजा की और मां से धन मांग लिया। जिसके बाद किसान का घर धन से भर गया। 12 साल तक मां लक्ष्मी किसान के घर में रही और 12 साल पूरे होने के बाद विष्णु जी मां लक्ष्मी को लेने के लिए आ गए। लेकिन किसान ने मां लक्ष्मी को भेजने से माना कर दिया। तब मां लक्ष्मी ने किसान से कहा कि वो कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन अपने घर में एक दीपक जला दें और मेरी पूजा करें। पूजा करते समय धन से भरा एक कलश पूजा स्थल पर रख दें। 

इस कलश में मेरा वास होगा और मैं सदा तुम्हारे पास ही रहूंगी। मां लक्ष्मी की बात को मानते हुए किसान ने कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मां की पूजा करना शुरू कर दिया और उसका घर धन से भरा रहा जो कि मां लक्ष्मी का रूप था।


🌹जय माँ लक्ष्मी जी🌹

पटेल जयंती पर युवाओं की भूमिका पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । सरदार पटेल की जयंती पर  ‘‘राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

आज श्री राम कॉलेज के सभागार में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए ‘‘राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका’’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलिज निदेशक डॉ आदित्य गौतम रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अलग अलग विभाग के छात्र - छात्राओं ने अपने विचारो को सबके समक्ष रखते हुए देश की एकता और अखंडता में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रण लिया कि युवाओं को जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा और बोलियो का भेद मिटा विभिन्नता मे एकता का प्रतीक बन देश की प्रगति में सहायक होना चाहिए। संगोष्ठी मे प्रथम स्थान बी0बी0ए विभाग के हर्ष सैनी, द्वितीय स्थान पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के निक्षेय धीमान ने प्राप्त किया वहीं तीसरा स्थान संयुक्त रूप से बी0बी0ए की छात्रा राशि मलिक और बी0कॉम विभाग की शिखा ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष सैनी ने युवाओं को एकता की महत्ता बताई और उन्हें एकजुट होने का संदेश दिया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निक्षेय धीमान ने सरदार पटेल को याद करते हुए युवाओं को देश की एकता में उनके योगदान के विषय में बताया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दोनो छात्राओं राशि मलिक और शिखा ने अपने भाषण की शुरुआत जोश के साथ की और नारो का सहयोग लेते हुए राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका बताई। 

        मुख्य अतिथि डॉ0 आदित्य गौतम ने इस अवसर पर सरदार उधम का उदाहरण देते हुए और उन्हें याद करते हुए उनके जीवन की एक घटना का जिक्र किया और कहा कि सोचिए हम में से कितने लोग भगत सिंह को अपना सकते हैं। साथ ही भगत सिंह को याद करते हुए आर्यन खान का उदाहरण दिया कि जिस 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी उसी 23 साल की उम्र में आर्यन खान जैसे युवा ड्रग्स लेते पकड़े गए, फैसला आपको करना है कि आप दोनों में से क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने युवाओं को विषय की गंभीरता समझने और बेवजह के उपहासो से बचने का संदेश देते हुए एकजुट होकर चलने की शिक्षा दी।                     

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलिज कॉर्डिनेटर डॉ प्रेरणा मित्तल ने की उन्होंने कार्यक्रम मे बोलते हुए कहा कि हार या जीत किसी भी प्रतियोगिता का हिस्सा है लेकिन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना भी एक विशेष महत्व रखता है। निर्णायक मंडल में डॉ पूजा तोमर और श्रुति मित्तल रहीं। जिन्होंने प्रतिभागियों के विचार सुनने के बाद विजेताओं का चयन किया और सभी प्रतिभागियो को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक पूजा रघुवंशी और गरिमा सिंह रही जबकि मंच का संचालन बी कॉम विभाग के मयंक और श्रद्धा ने किया।

आंगनबाडी कार्यकत्रियों का सम्मान



मुजफ्फरनगर। देश में 100 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्त कोरोना वॉरियर्स आंगनबाडी - आशा बहनों का आभार व्यक्त किया।

वैश्विक महामारी कोविड-19 ने देश-दुनिया को अभूतपूर्व रूप से प्रभावित किया है, विशेष रूप से कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि एवं सही दिशा में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के परिणामस्वरूप इस संकट की घडी ने अन्य देशों की अपेक्षा हमारी स्वास्थ्य एवं आर्थिक व्यवस्था सुदृढ व सुचारू बनी रही। इसमें कोरोना से युद्ध में अग्रिम पंक्ति में खडे कोरोना वॉरियर्स की अहम भूमिका रही है। कोविड पर नियंत्रण एवं इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में देश में 100 करोड से अधिक कोरोनारोधी टीकाकरण पूरा होने पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में क्षेत्र की कोरोना वारियर्स आंगनबाडी व आशा बहनों के स्वागत, सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी एवं उनका आभार व्यक्त किया। मंत्री कपिल देव ने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर देश की संप्रभुता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

कपिल देव ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर की सभी आंगनवाडियो एवं आशा बहनों (कोरोना वारियर्स) का 100 करोड़+ कोरोना वैक्सिनेशन में अमूल्य एवं अनूठे योगदान के लिए उनका शानदार अभिनंदन व धन्यवाद कर योगी सरकार को पुनः स्थापित करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सबसे बडे टीकाकरण अभियान की इस उपलब्धि को प्राप्त करने में आंगनबाडी कार्यकत्रियों, आशाओं का अथक परिश्रम और निस्वार्थ सेवा अहम है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि कोरोना काल में नगर के सभी उद्योगपतियों ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को संकट के समय में भोजन, राशन, मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराकर भरपूर सहयोग किया है। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, संजीव जैन चैयरमेन गर्ग डुप्लेक्स, जनमंच अध्यक्ष निशांक जैन, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, विजेंद्र पाल, डॉ. देशबंधु तोमर, कंवरपाल वर्मा, मनोज वर्मा, रेणु गर्ग, नीरज गौतम, कविता सैनी, डॉ. गीतांजलि वर्मा, मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, राजेश पराशर, हरेंद्र पाल, कपिल त्यागी, अजय अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नीरज गुप्ता, कुशपुरी, अमित गोयल, विपुल भटनागर, राजकुमार सिद्धार्थ, नवनीत कुच्छल, परमानंद झा, डॉ. नेहा शर्मा, राजेश गौड़ एवं पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धर्मेंद्र शर्मा को बनाया नमामि गंगे का जिला संयोजक

 


मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा नमामि गंगे में जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा को बनाया गया है। जिला सह संयोजक सरदार अमरजीत सिंह एवं शरद शर्मा को बनाया गया है।

सरदार पटेल के विचारों से बगावत कर रही भाजपा: सपा


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर देश के महान सपूत देश की आजादी के प्रमुख नेताओं में शुमार देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।

 इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख विनय पाल द्वारा तथा संचालन समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कार्यक्रम के सपा हाईकमान द्वारा प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी खंड खंड रियासतों के रूप में बटे भारत को एक सूत्र में अखंड भारत की पहचान देने वाले सरदार वल्लभ पटेल जी को समाजवादी पार्टी नमन करते हुए उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद व पूर्व मंत्री उमा किरण ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जहां आजादी के बाद बड़ी रियासतों के शिकंजे से जमीनों को निकालकर किसानों को दिया वही आज भाजपा सरकार उन्हीं जमीनों को किसानों से छीनकर आज की रियासत की तरह बड़ी कंपनियों को किसानों की जमीन देने के लिए उनके पक्ष में काले कानून बनाकर सरदार पटेल के विचारों से बगावत करने का काम कर रही है।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व मंत्री महेश बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देश की एकता भाईचारे के लिए खतरा मानकर ही सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश का गृहमंत्री रहते हुए उसको प्रतिबंधित करने का काम किया था, लेकिन आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा सरकार में देश की एकता भाईचारे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इससे प्रतीत होता है की आरएसएस व भाजपा देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को बिल्कुल भी नहीं मानती।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल व महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अलीम सिद्दीकी ने अपने संबोधन में देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचारों को अपनाकर ही समाजवादी पार्टी सांप्रदायिक सौहार्द आपसी भाईचारे को मजबूत करने की पैरोकार रहती है। सपा नेता साजिद हसन सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,अब्दुल्ला राणा, रामनिवास पाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को अपनाकर उत्तर प्रदेश में आपसी एकता भाईचारे को मजबूत करने का काम केवल समाजवादी पार्टी करके उन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।

 कार्यक्रम को मुख्य रूप से पटना बिहार से विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, सपा नेता डॉ नरेश विश्वकर्मा, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव गोल्डी अहलावत,दर्शन सिंह धनगर,टीटू पाल रमन,हरेंद्र पाल,विधानसभा अध्यक्ष सतवीर त्यागी,सत्यदेव शर्मा ने सम्बोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के ऐतिहासिक जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,इरशाद जाट,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी,सुमित पँवार बारी,गुफरान तेवड़ा,शाहिद रुड़कली,पंकज सैनी,संजय गुर्जर,फ़राज अंसारी,सलमान त्यागी,सावन कुमार एडवोकेट, दिलशाद अंसारी,नवेद रँगरेज, हरिओम सैनी,शगुन पाल,नदीम राणा,गौरव कुमार,अविनाश जयंत,मुकुल त्यागी,सुभाष कशयप,भारत कश्यप,हसीब राणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

योगेश शर्मा भाकियू के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष बने



 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन प्रदेश मेटी के द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार रामपाल सिंह को अमरोहा का और योगेश शर्मा को मुजफ्फरनगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है व श्री जितेंद्र सिंह जीते चौहान को हापुड़ का युवा जिलाध्यक्ष व श्री अजय कंबोज को सहारनपुर का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

राजवीर सिंह जादौन प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश ने यह जानकारी दी ।

तीसरी लहर के संकेत, मेरठ में मिले 11 कोरोना के मरीज़, मचा हड़कंप

 


मेरठ। यह बड़े खतरे का संकेत है। मेरठ जनपद के कोरोनामुक्त घोषित होने के अगले ही दिन कोरोना फिर भड़क गया। जिले में ११ मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग का रक्तचाप बिगड़ गया। शनिवार को प्रदेश भर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या मेरठ में रही। इनमें से सात मेरठ के निवासी हैं जिनमें दो सैनिक और दो उनके परिवारजन हैं। तीन लोग श्रद्धापुरी के निवासी हैं।

देहरादून के विकासनगर में बस खाई में गिरी, 14 की मौत

 


विकासनगर। उत्तराखंड के चकराता में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। यह हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे हुआ है। चकराता क्षेत्र देहरादून जिले में पड़ता है।

गहरी खाई में गिरा वाहन-बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी (यूटिलिटी) रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और ४०० मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

भारतीय किसान यूनियन का एक और विकेट गिरा, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

 




मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नीरज पहलवान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन को भेजा जादौन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

जनप्रतिनिधियों ने किया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित





मुज़फ्फरनगर। वृंदावन गार्डन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन पूरा होने पर सदर विधानसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं को राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के के द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गई। दीप प्रज्वलित कर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व कपिल देव अग्रवाल , जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने शुरू किया कार्यक्रम।

ऐसे करें दिवाली पूजन बरसेगी महालक्ष्मी की कृपा

 


दीपावली पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त

=========================

हर वर्ष भारतवर्ष में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. प्रतिवर्ष यह कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है. रावण से दस दिन के युद्ध के बाद श्रीराम जी जब अयोध्या वापिस आते हैं तब उस दिन कार्तिक माह की अमावस्या थी, उस दिन घर-घर में दिए जलाए गए थे तब से इस त्योहार को दीवाली के रुप में मनाया जाने लगा और समय के साथ और भी बहुत सी बातें इस त्यौहार के साथ जुड़ती चली गई।

“ब्रह्मपुराण” के अनुसार आधी रात तक रहने वाली अमावस्या तिथि ही महालक्ष्मी पूजन के लिए श्रेष्ठ होती है. यदि अमावस्या आधी रात तक नहीं होती है तब प्रदोष व्यापिनी तिथि लेनी चाहिए. लक्ष्मी पूजा व दीप दानादि के लिए प्रदोषकाल ही विशेष शुभ माने गए हैं।

दीपावली पूजन के लिए पूजा स्थल एक  दिन पहले से सजाना चाहिए पूजन सामग्री भी दिपावली की पूजा शुरू करने से पहले ही एकत्रित कर लें। इसमें अगर माँ के पसंद को ध्यान में रख कर पूजा की जाए तो शुभत्व की वृद्धि होती है। माँ के पसंदीदा रंग लाल, व् गुलाबी है। इसके बाद फूलों की बात करें तो कमल और गुलाब मां लक्ष्मी के प्रिय फूल हैं। पूजा में फलों का भी खास महत्व होता है। फलों में उन्हें श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े पसंद आते हैं। आप इनमें से कोई भी फल पूजा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अनाज रखना हो तो चावल रखें वहीं मिठाई में मां लक्ष्मी की पसंद शुद्ध केसर से बनी मिठाई या हलवा, शीरा और नैवेद्य है।

माता के स्थान को सुगंधित करने के लिए केवड़ा, गुलाब और चंदन के इत्र का इस्तेमाल करें।

दीये के लिए आप गाय के घी, मूंगफली या तिल्ली के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मां लक्ष्मी को शीघ्र प्रसन्न करते हैं। पूजा के लिए अहम दूसरी चीजों में गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, बिल्वपत्र, पंचामृत, गंगाजल, ऊन का आसन, रत्न आभूषण, गाय का गोबर, सिंदूर, भोजपत्र शामिल हैं।


चौकी सजाना

============

(1) लक्ष्मी, (2) गणेश, (3-4) मिट्टी के दो बड़े दीपक, (5) कलश, जिस पर नारियल रखें, वरुण (6) नवग्रह, (7) षोडशमातृकाएं, (8) कोई प्रतीक, (9) बहीखाता, (10) कलम और दवात, (11) नकदी की संदूक, (12) थालियां, 1, 2, 3, (13) जल का पात्र

सबसे पहले चौकी पर लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां इस प्रकार रखें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम में रहे। लक्ष्मीजी, गणेशजी की दाहिनी ओर रहें। पूजा करने वाले मूर्तियों के सामने की तरफ बैठे। कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें। नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि नारियल का अग्रभाग दिखाई देता रहे व इसे कलश पर रखें। यह कलश वरुण का प्रतीक है। दो बड़े दीपक रखें। एक में घी भरें व दूसरे में तेल। एक दीपक चौकी के दाईं ओर रखें व दूसरा मूर्तियों के चरणों में। इसके अलावा एक दीपक गणेशजी के पास रखें।

मूर्तियों वाली चौकी के सामने छोटी चौकी रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछाएं। कलश की ओर एक मुट्ठी चावल से लाल वस्त्र पर नवग्रह की प्रतीक नौ ढेरियां बनाएं। गणेशजी की ओर चावल की सोलह ढेरियां बनाएं। ये सोलह मातृका की प्रतीक हैं। नवग्रह व षोडश मातृका के बीच स्वस्तिक का चिह्न बनाएं।

इसके बीच में सुपारी रखें व चारों कोनों पर चावल की ढेरी। सबसे ऊपर बीचों बीच ॐ लिखें। छोटी चौकी के सामने तीन थाली व जल भरकर कलश रखें। थालियों की निम्नानुसार व्यवस्था करें- 1. ग्यारह दीपक, 2. खील, बताशे, मिठाई, वस्त्र, आभूषण, चन्दन का लेप, सिन्दूर, कुंकुम, सुपारी, पान, 3. फूल, दुर्वा, चावल, लौंग, इलायची, केसर-कपूर, हल्दी-चूने का लेप, सुगंधित पदार्थ, धूप, अगरबत्ती, एक दीपक।

इन थालियों के सामने पूजा करने वाला बैठे। आपके परिवार के सदस्य आपकी बाईं ओर बैठें। कोई आगंतुक हो तो वह आपके या आपके परिवार के सदस्यों के पीछे बैठे।

हर साल दिवाली पूजन में नया सिक्का ले और पुराने सिक्को के साथ इख्ठा रख कर दीपावली पर पूजन करे और पूजन के बाद सभी सिक्को को तिजोरी में रख दे।


पूजा की संक्षिप्त विधि स्वयं करने के लिए

------------------------------------------------------

पवित्रीकरण 

-------------------

हाथ में पूजा के जलपात्र से थोड़ा सा जल ले लें और अब उसे मूर्तियों के ऊपर छिड़कें। साथ में नीचे दिया गया पवित्रीकरण मंत्र पढ़ें। इस मंत्र और पानी को छिड़ककर आप अपने आपको पूजा की सामग्री को और अपने आसन को भी पवित्र कर लें।

शरीर एवं पूजा सामग्री पवित्रीकरण मन्त्र👇

ॐ पवित्रः अपवित्रो वा सर्वावस्थांगतोऽपिवा।

यः स्मरेत्‌ पुण्डरीकाक्षं स वाह्यभ्यन्तर शुचिः॥


पृथ्वी पवित्रीकरण विनियोग👇

पृथ्विति मंत्रस्य मेरुपृष्ठः ग षिः सुतलं छन्दः

कूर्मोदेवता आसने विनियोगः॥


अब पृथ्वी पर जिस जगह आपने आसन बिछाया है, उस जगह को पवित्र कर लें और मां पृथ्वी को प्रणाम करके मंत्र बोलें-


पृथ्वी पवित्रीकरण मन्त्र👇

ॐ पृथ्वी त्वया धृता लोका देवि त्वं विष्णुना धृता।

त्वं च धारय मां देवि पवित्रं कुरु चासनम्‌॥

पृथिव्यै नमः आधारशक्तये नमः


अब आचमन करें

---------------------------

पुष्प, चम्मच या अंजुलि से एक बूंद पानी अपने मुंह में छोड़िए और बोलिए-


ॐ केशवाय नमः


और फिर एक बूंद पानी अपने मुंह में छोड़िए और बोलिए-


ॐ नारायणाय नमः


फिर एक तीसरी बूंद पानी की मुंह में छोड़िए और बोलिए-


ॐ वासुदेवाय नमः


इसके बाद संभव हो तो किसी किसी ब्राह्मण द्वारा विधि विधान से पूजन करवाना अति लाभदायक रहेगा। ऐसा संभव ना हो तो सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर गणेश जी का ध्यान कर अक्षत पुष्प अर्पित करने के पश्चात दीपक का गंधाक्षत से तिलक कर निम्न मंत्र से पुष्प अर्पण करें।


शुभम करोति कल्याणम, 

अरोग्यम धन संपदा, 

शत्रु-बुद्धि विनाशायः, 

दीपःज्योति नमोस्तुते ! 


पूजन हेतु संकल्प 

〰〰〰〰〰

इसके बाद बारी आती है संकल्प की। जिसके लिए पुष्प, फल, सुपारी, पान, चांदी का सिक्का, नारियल (पानी वाला), मिठाई, मेवा, आदि सभी सामग्री थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर संकल्प मंत्र बोलें- ऊं विष्णुर्विष्णुर्विष्णु:, ऊं तत्सदद्य श्री पुराणपुरुषोत्तमस्य विष्णोराज्ञया प्रवर्तमानस्य ब्रह्मणोऽह्नि द्वितीय पराद्र्धे श्री श्वेतवाराहकल्पे सप्तमे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशतितमे कलियुगे, कलिप्रथम चरणे जम्बुद्वीपे भरतखण्डे आर्यावर्तान्तर्गत ब्रह्मवर्तैकदेशे पुण्य (अपने नगर/गांव का नाम लें) क्षेत्रे बौद्धावतारे वीर विक्रमादित्यनृपते : 2070, तमेऽब्दे शोभन नाम संवत्सरे दक्षिणायने/उत्तरायणे हेमंत ऋतो महामंगल्यप्रदे मासानां मासोत्तमे कार्तिक मासे कृष्ण पक्षे अमावस तिथौ (जो वार हो) शनि वासरे स्वाति नक्षत्रे आयुष्मान योग चतुष्पाद करणादिसत्सुशुभे योग (गोत्र का नाम लें) गोत्रोत्पन्नोऽहं अमुकनामा (अपना नाम लें) सकलपापक्षयपूर्वकं सर्वारिष्ट शांतिनिमित्तं सर्वमंगलकामनया– श्रुतिस्मृत्यो- क्तफलप्राप्तर्थं— निमित्त महागणपति नवग्रहप्रणव सहितं कुलदेवतानां पूजनसहितं स्थिर लक्ष्मी महालक्ष्मी देवी पूजन निमित्तं एतत्सर्वं शुभ-पूजोपचारविधि सम्पादयिष्ये।


गणेश पूजन

--------------------

किसी भी पूजन की शुरुआत में सर्वप्रथम श्री गणेश को पूजा जाता है। इसलिए सबसे पहले श्री गणेश जी की पूजा करें। 

इसके लिए हाथ में पुष्प लेकर गणेश जी का ध्यान करें। मंत्र पढ़े – गजाननम्भूतगणादिसेवितं 

कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्। 

उमासुतं शोक विनाशकारकं 

नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।


गणपति आवाहन:👉 ऊं गं गणपतये इहागच्छ इह तिष्ठ।। इतना कहने के बाद पात्र में अक्षत छोड़ दे।

इसके पश्चात गणेश जी को पंचामृत से स्नान करवाये पंचामृत स्नान के बाद शुद्ध जल से स्नान कराए अर्घा में जल लेकर बोलें- एतानि पाद्याद्याचमनीय-स्नानीयं, पुनराचमनीयम् ऊं गं गणपतये नम:। 

रक्त चंदन लगाएं:👉 इदम रक्त चंदनम् लेपनम् ऊं गं गणपतये नम:, इसी प्रकार श्रीखंड चंदन बोलकर श्रीखंड चंदन लगाएं। इसके पश्चात सिन्दूर चढ़ाएं “इदं सिन्दूराभरणं लेपनम् ऊं गं गणपतये नम:। दूर्वा और विल्बपत्र भी गणेश जी को अर्पित करें। उन्हें वस्त्र पहनाएं और कहें – इदं रक्त वस्त्रं ऊं गं गणपतये समर्पयामि।

पूजन के बाद श्री गणेश को प्रसाद अर्पित करें और बोले – इदं नानाविधि नैवेद्यानि ऊं गं गणपतये समर्पयामि:। मिष्ठान अर्पित करने के लिए मंत्र: इदं शर्करा घृत युक्त नैवेद्यं ऊं गं गणपतये समर्पयामि:। प्रसाद अर्पित करने के बाद आचमन करायें। इदं आचमनयं ऊं गं गणपतये नम:। इसके बाद पान सुपारी चढ़ायें: इदं ताम्बूल पुगीफल समायुक्तं ऊं गं गणपतये समर्पयामि:। अब एक फूल लेकर गणपति पर चढ़ाएं और बोलें: एष: पुष्पान्जलि ऊं गं गणपतये नम:

इसी प्रकार अन्य देवताओं का भी पूजन करें बस जिस देवता की पूजा करनी हो गणेश जी के स्थान पर उस देवता का नाम लें।

कलश पूजन👉 इसके लिए लोटे या घड़े पर मोली बांधकर कलश के ऊपर आम के पत्ते रखें। कलश के अंदर सुपारी, दूर्वा, अक्षत व् मुद्रा रखें। कलश के गले में मोली लपेटे। नारियल पर वस्त्र लपेट कर कलश पर रखें। अब हाथ में अक्षत और पुष्प लेकर वरुण देव का कलश में आह्वान करें। ओ३म् त्तत्वायामि ब्रह्मणा वन्दमानस्तदाशास्ते यजमानो हविभि:। अहेडमानो वरुणेह बोध्युरुशंस मान आयु: प्रमोषी:। (अस्मिन कलशे वरुणं सांगं सपरिवारं सायुध सशक्तिकमावाहयामि, ओ३म्भूर्भुव: स्व:भो वरुण इहागच्छ इहतिष्ठ। स्थापयामि पूजयामि॥)

इसके बाद इस प्रकार श्री गणेश जी की पूजन की है उसी प्रकार वरुण देव की भी पूजा करें। इसके बाद इंद्र और फिर कुबेर जी की पूजा करें। एवं वस्त्र सुगंध अर्पण कर भोग लगाये इसके बाद इसी प्रकार क्रम से कलश का पूजन कर लक्ष्मी पूजन आरम्भ करे 

लक्ष्मी पूजन

--------------------

सर्वप्रथम निम्न मंत्र कहते हुए माँ लक्ष्मी का ध्यान करें।


ॐ या सा पद्मासनस्था, 

विपुल-कटि-तटी, पद्म-दलायताक्षी।

गम्भीरावर्त-नाभिः, 

स्तन-भर-नमिता, शुभ्र-वस्त्रोत्तरीया।।

लक्ष्मी दिव्यैर्गजेन्द्रैः। मणि-गज-खचितैः, स्नापिता हेम-कुम्भैः।

नित्यं सा पद्म-हस्ता, मम वसतु गृहे, सर्व-मांगल्य-युक्ता।।

अब माँ लक्ष्मी की प्रतिष्ठा करें👉 हाथ में अक्षत लेकर मंत्र कहें – “ॐ भूर्भुवः स्वः महालक्ष्मी, इहागच्छ इह तिष्ठ, एतानि पाद्याद्याचमनीय-स्नानीयं, पुनराचमनीयम्।”

प्रतिष्ठा के बाद स्नान कराएं और मंत्र बोलें – ॐ मन्दाकिन्या समानीतैः, हेमाम्भोरुह-वासितैः स्नानं कुरुष्व देवेशि, सलिलं च सुगन्धिभिः।। ॐ लक्ष्म्यै नमः।। इदं रक्त चंदनम् लेपनम् से रक्त चंदन लगाएं। इदं सिन्दूराभरणं से सिन्दूर लगाएं। ‘ॐ मन्दार-पारिजाताद्यैः, अनेकैः कुसुमैः शुभैः। पूजयामि शिवे, भक्तया, कमलायै नमो नमः।। ॐ लक्ष्म्यै नमः, पुष्पाणि समर्पयामि।’इस मंत्र से पुष्प चढ़ाएं फिर माला पहनाएं। अब लक्ष्मी देवी को इदं रक्त वस्त्र समर्पयामि कहकर लाल वस्त्र पहनाएं। इसके बाद मा लक्ष्मी के क्रम से अंगों की पूजा करें।

माँ लक्ष्मी की अंग पूजा

--------------------------------

बाएं हाथ में अक्षत लेकर दाएं हाथ से थोड़े थोड़े छोड़ते जाए और मंत्र कहें – ऊं चपलायै नम: पादौ पूजयामि ऊं चंचलायै नम: जानूं पूजयामि, ऊं कमलायै नम: कटि पूजयामि, ऊं कात्यायिन्यै नम: नाभि पूजयामि, ऊं जगन्मातरे नम: जठरं पूजयामि, ऊं विश्ववल्लभायै नम: वक्षस्थल पूजयामि, ऊं कमलवासिन्यै नम: भुजौ पूजयामि, ऊं कमल पत्राक्ष्य नम: नेत्रत्रयं पूजयामि, ऊं श्रियै नम: शिरं: पूजयामि।


अष्टसिद्धि पूजा

----------------------

अंग पूजन की ही तरह हाथ में अक्षत लेकर मंतोच्चारण करते रहे। मंत्र इस प्रकर है – ऊं अणिम्ने नम:, ओं महिम्ने नम:, ऊं गरिम्णे नम:, ओं लघिम्ने नम:, ऊं प्राप्त्यै नम: ऊं प्राकाम्यै नम:, ऊं ईशितायै नम: ओं वशितायै नम:।


अष्टलक्ष्मी पूजन 

----------------------

अंग पूजन एवं अष्टसिद्धि पूजा की ही तरह हाथ में अक्षत लेकर मंत्रोच्चारण करें। ऊं आद्ये लक्ष्म्यै नम:, ओं विद्यालक्ष्म्यै नम:, ऊं सौभाग्य लक्ष्म्यै नम:, ओं अमृत लक्ष्म्यै नम:, ऊं लक्ष्म्यै नम:, ऊं सत्य लक्ष्म्यै नम:, ऊं भोगलक्ष्म्यै नम:, ऊं योग लक्ष्म्यै नम:


नैवैद्य अर्पण

--------------------

पूजन के बाद देवी को “इदं नानाविधि नैवेद्यानि ऊं महालक्ष्मियै समर्पयामि” मंत्र से नैवैद्य अर्पित करें। मिष्टान अर्पित करने के लिए मंत्र: “इदं शर्करा घृत समायुक्तं नैवेद्यं ऊं महालक्ष्मियै समर्पयामि” बालें। प्रसाद अर्पित करने के बाद आचमन करायें। इदं आचमनयं ऊं महालक्ष्मियै नम:। इसके बाद पान सुपारी चढ़ायें: इदं ताम्बूल पुगीफल समायुक्तं ऊं महालक्ष्मियै समर्पयामि। अब एक फूल लेकर लक्ष्मी देवी पर चढ़ाएं और बोलें: एष: पुष्पान्जलि ऊं महालक्ष्मियै नम:।


माँ को यथा सामर्थ वस्त्र, आभूषण, नैवेद्य अर्पण कर दक्षिणा चढ़ाए दूध, दही, शहद, देसी घी और गंगाजल मिलकर चरणामृत बनाये और गणेश लक्ष्मी जी के सामने रख दे। इसके बाद 5 तरह के फल, मिठाई खील-पताशे, चीनी के खिलोने लक्ष्मी माता और गणेश जी को चढ़ाये और प्राथना करे की वो हमेशा हमारे घरो में विराजमान रहे। इनके बाद एक थाली में विषम संख्या में दीपक 11,21 अथवा यथा सामर्थ दीप रख कर इनको भी कुंकुम अक्षत से पूजन करे इसके बाद माँ को श्री सूक्त अथवा ललिता सहस्त्रनाम का पाठ सुनाये पाठ के बाद माँ से क्षमा याचना कर माँ लक्ष्मी जी की आरती कर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के बाद थाली के दीपो को घर में सब जगह रखे। लक्ष्मी-गणेश जी का पूजन करने के बाद, सभी को जो पूजा में शामिल हो, उन्हें खील, पताशे, चावल दे।

सब फिर मिल कर प्राथना करे की माँ लक्ष्मी हमने भोले भाव से आपका पूजन किया है ! उसे स्वीकार करे और गणेशा, माँ सरस्वती और सभी देवताओं सहित हमारे घरो में निवास करे। प्रार्थना करने के बाद जो सामान अपने हाथ में लिया था वो मिटटी के लक्ष्मी गणेश, हटड़ी और जो लक्ष्मी गणेश जी की फोटो लगायी थी उस पर चढ़ा दे।

लक्ष्मी पूजन के बाद आप अपनी तिजोरी की पूजा भी करे रोली को देसी घी में घोल कर स्वस्तिक बनाये और धुप दीप दिखा करे मिठाई का भोग लगाए।

लक्ष्मी माता और सभी भगवानो को आपने अपने घर में आमंत्रित किया है अगर हो सके तो पूजन के बाद शुद्ध बिना लहसुन-प्याज़ का भोजन बना कर गणेश-लक्ष्मी जी सहित सबको भोग लगाए। दीपावली पूजन के बाद आप मंदिर, गुरद्वारे और चौराहे में भी दीपक और मोमबतियां जलाएं।

रात को सोने से पहले पूजा स्थल पर मिटटी का चार मुह वाला दिया सरसो के तेल से भर कर जगा दे और उसमे इतना तेल हो की वो सुबह तक जग सके


माँ लक्ष्मी जी की आरती

---------------------------------

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुम को निस दिन सेवत, मैयाजी को निस दिन सेवत

हर विष्णु विधाता .

ॐ जय लक्ष्मी माता ...


उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता

ओ मैया तुम ही जग माता .

सूर्य चन्द्र माँ ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता ..


दुर्गा रूप निरन्जनि, सुख सम्पति दाता

ओ मैया सुख सम्पति दाता .

जो कोई तुम को ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता ..


तुम पाताल निवासिनि, तुम ही शुभ दाता

ओ मैया तुम ही शुभ दाता .

कर्म प्रभाव प्रकाशिनि, भव निधि की दाता

ॐ जय लक्ष्मी माता ..


जिस घर तुम रहती तहँ सब सद्गुण आता 

ओ मैया सब सद्गुण आता .

सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता ..


तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

ओ मैया वस्त्र न कोई पाता .

ख़ान पान का वैभव, सब तुम से आता

ॐ जय लक्ष्मी माता ..


शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता

ओ मैया क्षीरोदधि जाता .

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता ..


महा लक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता

ओ मैया जो कोई जन गाता .

उर आनंद समाता, पाप उतर जाता 

ॐ जय लक्ष्मी माता ..


दीपावली पूजन मुहूर्त

------------------------------

दीपावली पूजन के लिये चार विशेष मुहूर्त होते है।


1👉 वृश्चिक लग्न👉 यह लग्न दीपावली के सुबह आती है वृश्चिक लग्न में मंदिर, स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलेज आदि में पूजा होती है। राजनीति से जुड़े लोग एवं कलाकार आदि इसी लग्न में पूजा करते हैं।


2👉 कुंभ लग्न👉 यह दीपावली की दोपहर का लग्न होता है। इस लग्न में प्राय बीमार लोग अथवा जिन्हें व्यापार में काफी हानि हो रही है, जिनकी शनि की खराब महादशा चल रही हो उन्हें इस लग्न में पूजा करना शुभ रहता है।


3👉 वृषभ लग्न👉 यह लग्न दीपावली की शाम को बढ़ाएं मिल ही जाता है तथा इस लग्न में गृहस्थ एवं व्यापारीयो को पूजा करना सबसे उत्तम माना गया है।


4👉 सिंह लग्न👉 यह लग्न दीपावली की मध्यरात्रि के आस पास पड़ता है तथा इस लग्न में तांत्रिक, सन्यासी आदि पूजा करना शुभ मानते हैं।


अमावस्या तिथि प्रारंभ👉  04 नवम्बर 2021 

 06:03 AM से,

अमावस्या तिथि समाप्त👉 05 नवम्बर 2021

02:44 AM तक


चौघड़िया मुहूर्त

------------------------

 सुबह का मुहूर्त 

----------------------

06:40 AM से 08:06 AM तक शुभ ||


                    10:56 AM से 03:13 PM तक चल , लाभ,  अमृत,  ||


दोपहर का मुहूर्त

-----------------------

04:38 PM से 06:04 PM तक शुभ ||


शाम का मुहूर्त

---------------------

06:04 PM से  09:13 PM तक अमृत, चर, ||


रात का मुहूर्त

---------------------

12:22 AM से 01:57 AM तक लाभ 05 नवम्बर ||

निशीथ काल 

--------------------

04 नवम्बर रात्रि को 011:57 PM से 12:47AM 5 नवम्बर तक निशिता काल रहेगा।


प्रदोष काल

----------------

प्रदोष काल 06:04 PM से 08:35PM तक


वृषभ काल

------------------

Vrishabh Kal 06:42 PM से 08:42PM तक


सिंह काल

--------------

सिंह का काल 01:08 AM से 03:16 AM तक

दिवाली पर लेजर और दीपों से जगमग अयोध्या


अयोध्या।खूबसूरत और बेमिसाल रामनगरी आयोध्या दीपावली हेतु अभी से रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाने लगी है। एक बार फिर यहां ऐतिहासिक दीपोत्सव मानने की तैयारी की जा रही है , जो कि एक नया विश्व कीर्तिमान रचेगी ।

अयोध्या में इस वर्ष  दीवाली पर 12 लाख दीप प्रज्‍जवलित करने की तैयारी है। साथ ही इस दिन कई सांस्‍कृतिक व साहित्‍य‍िक कार्यक्रम भी होंगे। वहीं 3 नवंबर को सरयू नदी के तट पर छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। इस दीवाली पर आयोध्या में  20 गेटों का निर्माण किया जा रहा है , जिनके जरिए राम कथा के विभिन्न प्रसंगों का सीरियल पेश किया जाएगा। अयोध्या आने वाले भक्त राम कथा को एक क्रम से देख कर संपूर्ण कथा की जानकारी ले सकेंगे। दीपावली पर दियों का यह नया कीर्तिमान  3 नवंबर शाम 6 बजे से शुरू होगा , जिसके तहत राम की पैडी में 9 लाख दीप एक साथ प्रज्जवलि‍त किए जाएंगे।  

दीवाली से एक दिन पहले इस ऐतिहासिक दिन पर दीपोउत्सव के साथ 3डी होलोग्रैफिक शो, लेजर शो और आतिशबाजी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं रामलीला के मंचन के लिए श्रीलंका के सांस्कृतिक दल को आमंत्रित किया गया है।




आज का पंचांग एवँ राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 31 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी दोपहर 02 :27 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - मघा दोपहर 01:17 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी* 

⛅ *योग - ब्रह्म रात्रि 11:22 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:38 से शाम 06:03 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:42* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:02*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सरदार पटेल जयंती (दि.अ.)*

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *31अक्टूबर 2021 रविवार को दोपहर 02:28 से 01नवंबर,सोमवार को दोपहर 01:21 तक एकादशी है |*

💥 *विशेष- 01 नवंबर,सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें |*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*

🙏🏻 


 📖

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

प्रदोष

02 नवंबर- भौम प्रदोष

16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने व्यापार के कुछ नवीन विकास योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे। यदि व्यापार में उतार-चढ़ाव आए, तो आपको उसके लिए किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह मशवरा करना होगा। यदि आज आपके आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें पडने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह कानूनी हो सकता है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की कुछ जरूरतों की आवश्यकता की पूर्ति करने पर भी धन व्यय  करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि विद्यार्थियों ने किसी परीक्षा की तैयारी की है, तो वह आज उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने जीवनसाथी से बहसबाजी में नहीं पड़ना है। यदि ऐसा किया तो, वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। आज धन के मामले में आपको किसी पर भी भरोसा करने से पहले बचना होगा। आज आपको आपका कहीं लंबे समय से रुके हुए पेमेंट भी मिल सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आपके मन में यदि कोई आईडिया आए, तो आज आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा। यदि आपने उसे पहले किसी को बताया, तो वह आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। आज आपका कोई ऐसा काम पूरा हो सकता है, जिसकी आप होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसके कारण आपको तनाव भी हो सकता है। आज सायंकाल के समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने पिछले रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे, जिसके कारण आपके ऊपर काम का बोझ भी आ सकता है और आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपके जीवनसाथी से आज आपकी कोई बहसबाजी भी हो सकती है। आज आप अपने किसी दोस्त के घर किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यदि आपने पहले कहीं निवेश किया हुआ है, तो वह आज आपको दोगना होकर मिल सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आप अपने घर व परिवार में अपनी किसी बात को अपने परिवार के सदस्यों के सामने रखेंगे, तो वह उसे समझ कर आपकी मदद भी अवश्य करेंगे। यदि आपकी बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप उसे किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे। आज आप किसी अच्छे सरकारी अधिकारी से मिलकर अपना काम निकलवाने में सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपकी नौकरी में आपके साथी आज आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे, जिसके कारण आपके अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे और वह आपको वेतन वृद्धि अथवा पदोन्नति जैसा कोई उपहार दे सकते हैं। आज आप व्यस्तता के कारण भी अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण वह भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों में व्यतीत होगा। आज सुबह से ही आपके चारों ओर का वातावरण अजीब सा रहेगा, जिसके कारण आपको एक के बाद एक परेशानी सामने आती रहेगी, लेकिन फिर भी आपको अपने धैर्य व साहस से काम लेना होगा। आज आपको अपने मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन जितना लाभ होगा, आप उसमें अपने दैनिक खर्च निकालने में भी कामयाब रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार के लिए मध्यम रहने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी के सहयोग व सानिध्य से जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफल अवश्य होंगे। यदि आज आप किसी कार्य को सीधे करें और वह ना हो, तो आपको उस कार्य को करने के लिए आपको थोडा टेढ़ा रास्ता चलना होगा, लेकिन ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन आज आपको यदि किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंता भरा रहेगा। यदि आपने पहले कभी शेयर बाजार में निवेश किया था, तो आज आपका वह धन डूब सकता है, जिसके कारण आप चिंतित रहेंगे, लेकिन ससुराल पक्ष से आज आपको कोई लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपकी चिंता थोड़ी कम होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, आज उनको निराशा हाथ लग सकती है।

 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एनर्जी भरा रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों को छुट्टी पर कहीं पिकनिक मनाने लेकर जा सकते हैं, जिसके कारण परिवार के छोटे बच्चे बहुत परेशान नजर आएंगे। आज आप यदि कहीं निवेश करें, तो वह भी दिल खोलकर करें, क्योंकि वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है। जीवनसाथी से यदि कोई बात विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। आज आपके मन मे पैसों को लेकर संतोष रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने डेली रूटीन में किसी एक अक्समात कार्य के आने के कारण बदलाव करना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि जो कार्य अत्यधिक आवश्यक हो उसे पहले करने के लिए समय निकालेंगे। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आपके किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी आप परेशान रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभफल लेकर आएगा। आज आपके सामने धन कमाने के रास्ते नजर आएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी गलत रास्ते को ना सुने। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों के सहयोग की आवश्यकता होगी। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आज वह भी समाप्त होगी।

कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की गाड़ी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

 


मुज़फ्फरनगर । लखनऊ जाते हुए चिकित्सा विभाग में भाजपा के नामित सदस्य व कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान की सीतापुर में गाड़ी के सामने जानवर आने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी की रफ्तार कम होने की से बड़ा हादसा टला गया। गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये गये हैं।

शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

जोगेंद्र वर्मा ने किया गोस्वामी समाज की सभा में अतिथियों का सम्मान




 मुजफ्फरनगर । आज शुक्रतीर्थ  हनुमत धाम में गोस्वामी समाज की सभा में वरिष्ठ जनों का सम्मान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने किया। इसमें क्षेत्रिय  उपाध्यक्ष  मानसिंह गोस्वामी व क्षेत्रीय महासचिव विनोद गोयल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अशोक बाठला, कार्यक्रम संयोजक  सीमा गोस्वामीजी ओर गोस्वामी समाज के गणमान्य वरिष्ठ जनों के विचार सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.डी.शर्मा की उपस्थिति में शुकतीर्थ में दशनाम गोस्वामी समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। जिसमें राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.डी.शर्मा ने पहुंचकर यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान उनके साथ विधि प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष श्री अमित गौड़ एडवोकेट अपने साथी मेरी आवाज़ सुनो के ज़िला अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, रामकुमार शर्मा, आशु मलिक, उमेश चंद शर्मा, विकास वर्मा, परवीन व अन्य के साथ मौजूद रहे। 
साथ ही राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के जनपद मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुधीर शर्मा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। शुकतीर्थ के हनुमत धाम में आयोजित दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचने पर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.डी.शर्मा का जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर.डी शर्मा ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के आने के बाद भयमुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है।आज अपराधी अपराध करने से पहले दस बार सोचता है।यूपी में निरंतर विकास कार्य कराये जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन रहा है।ऐसे में हम सबको एकजुट होकर एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार यूपी में बनवानी है।जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि आज योगी जी के नेतृत्व में यूपी की तसवीर बदल गयी है।कोरोना काल मे यूपी सरकार के मैनेजमेंट की पूरे देश मे सराहना हुई है।भव्य राम मंदिर के निर्माण से देश व प्रदेश में उत्साह का माहौल है।यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।
            इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के विधि प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अमित गौड़,एडवोकेट रविंद्र भारद्वाज, सविंदर रॉय ,डॉ. बिजेंद्र शर्मा उर्फ चमोली,क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकुर पहलवान आदि उपस्थित रहे।

हैकिंग और साईबर सुरक्षा पर कार्यशाला संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ‘‘ईथीकल हैकिंग एवं साईबर सुरक्षा रहा। 

इस कार्यशाला की शुरूआत मुख्य अतिथि डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज तथा डा0 आलोक गुप्ता, निदेशक श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा दीपप्रज्वलित करके की गयी। इस कार्याशाला में दिल्ली की प्रमुख कम्पनी सोहांग एन्टरप्राईजेज के प्रमुख एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री सुरमीत सिंह एवं श्री देवाशीष नेगी सिस्को सर्टीफाईड नेटर्वक एक्सपर्ट द्वारा छात्र/छात्रओं को साईबर सिक्योरिटी के प्रयोगातमक पहलुओं से रूबरू कराया गया। 

डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने सभी तकनीकी विशेषज्ञों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के शिक्षकों एवं छात्रों के तकनीकी ज्ञान में निश्चित वृद्वि होगी और कहा कि साईबर क्राईम को रोकने के लिये भारतीय सरकार को निगरानी प्रणाली को ओर मजबूत करने और कानूनी प्रावधानों को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को चाहिए कि वें स्वकेन्द्रित हो कर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों एवं नई तकनीकी से परिचित रहें। संस्था द्वारा आयोजित प्रत्येक गतिविधियों में भाग ले कर अवसर का लाभ उठाऐं। 

इस कार्यशाला मे बी0टैक0 की सभी संकायों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम् चतुर्थ वर्ष के एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी जैसे नवीनतम तकनीकी वी0ओ0आई0पी0, एन0एफ0सी0, एल0टी0एस0पी0, एस0एस07, ऐथिकल हेकिंग, एस0एस0एल0, ऐसट्रीक साईबर अपराध व उनकी चुनौतियो का परिचय, मोबाईल फोन फॉरेंिसक के लिए कानून परिवर्तन एजेसियों द्वारा पीछा मानक संचालन प्रक्रिया, माननीय न्यायालय में डिजिटल साक्ष्यता की स्वीकार्यरता में साइबर कानून और चुनौतियॉ, मोबाईल फॉरेसिंक उपकरण का प्रदर्शन, वेब सुरक्षा उपकरण का प्रदर्शन, मानकीकरण और साइबर ऑडिट, साइबर सुरक्षा मे उभरती टैक्नोलॉजी आदि। 

शिक्षक एवम् छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्व पर प्रकाश डालते हुए डा0 आलोक गुप्ता, निदेशक श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने कहा कि इंटरनेट अब समाज के कॉफी निकट है और इस तरह के साइबर अपराधों से पूरी की पूरी अर्थव्यवस्था चोपट हो सकती है और साइबर आपराधियों से निपटने के लिए नई प्रणाली विकसित करने की जरूरत है। उनके अनुसार प्रतिस्पर्धा के इस दौर मे शिक्षक को चाहिए कि वह अपने विद्यार्थियों के लिये एक आदर्श बनें तथा उन्हें यह बताते हुये गर्व की अनुभुति हुई कि श्रीराम समूह कि सभी संकाय सदस्य इस ओर तत्पर है कि विद्यार्थियों मे प्रयोगात्मक शिक्षा भी विकसित की जाये। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन लिए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, डीन एकेडमीक साक्षी श्रीवास्तव द्वारा कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री पवन गोयल बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर विद्यार्थीयांे का तकनीकी ज्ञान विकसित होता है वही उनके आत्मविश्वास में वृद्वि होती है।

इस अवसर कम्प्यूटर सांईस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष पवन गोयल द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।  और इस अवसर पर देवेश मलिक, रूचि रॉय, व्योम शर्मा, रविकुमार, विनय पाठक आदि उपस्थित रहें। कार्यशाला के सफल आयोजन में छात्र कॉडिनेटर्स शाहदाब, पुनीत शर्मा, मानसी राठी प्रिंयाशी त्यागी, योगेश सैनी, अंकित बदानी, किर्ती का विशेष योगदान रहा।

गौरव स्वरूप ने पूर्व मुख्यमंत्री की पंचायत को लेकर कि बड़ी मुलाकात




मुजफ्फरनगर। डाक बंगले पर पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप ने राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी विशंभर प्रसाद निषादसे शिष्टाचार मुलाकात कि 11/11/2021 को बुढ़ाना मै राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की कश्यप महासम्मेलन को लेकर बात चीत कि वही *विशंभर प्रसाद निषाद ने गौरव स्वरूप को दिशा निर्देश दिए और कहां की ज्यादा से ज्यादा संख्या मै लोग बुढ़ाना राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के विचार सुनने और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिये कार्यक्रम में पहुंचे मुलाकात करने वालो मै गौरव स्वरूप के साथ विनय पाल ,राम निवास पाल,सतीश गुर्जर,जनार्दन विश्वकर्मा,शलभ गुप्ता एड.,महानगर महामंत्री ,सुमीत बारी,टीटू रमन पाल,अलका शर्मा,विभा चौधरी,चाहती देवी आदि रहे



तिहरे हत्याकांड में आरोपी को उम्रकैद और जुर्माना


मुज़फ्फरनगर । तिहरे हत्याकाण्ड के अपराधी को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित किया गया है। 

वर्ष 2011 में अभियुक्त द्वारा मिल रोड थानाक्षेत्र मन्सूरपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना को कारित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मन्सूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे I उक्त अभियोगों में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप आज  FTC-1 कोर्ट मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास व 01 लाख 02 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

दण्डित अभियुक्त का नाम दानपाल सिंह पुत्र तिरपाल सिंह निवासी मिल रोड थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर है।

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...