सोमवार, 1 नवंबर 2021

नगर पालिका की बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभासद की तीखी नोकझोंक, करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पास

 




मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में संविदा पर ६८ सफाई कर्मचारी रखने में हुई देरी को लेकर सभासदों ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान सभासद प्रवीण पीटर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार से हाथापाई की। हांलाकि बाद में सभासद ने अपने आचरण पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से माफी भी मांग ली। ईओ व नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की बात भी कही।

सोमवार को हुई हंगामाखेज बोर्ड बैठक में करोड़ो के विकास संबंधी ५२ प्रस्ताव बहुमत से पास हो गए। पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य तथा सफाई संबंधी दर्जनों प्रस्तावों को एक झटके में ही स्वीकृति प्रदान की गई।नगर पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल के आदेश पर ईओ हेमराज सिंह ने २५ अक्टूबर को विभिन्न विकास कार्यो से संबंधित ५२ प्रस्ताव वाला एजेंडा जारी करते हुए एक नवंबर को बोर्ड बैठक की घोषणा की थी। सोमवार को प्रातरू ११ बजे पालिका सभागार में बोर्ड बैठक शुरू हुई। स्टेनो गोपाल त्यागी ने एजेंडा पढ़ना शुरू किया। सर्वप्रथम सभासदों ने छह जुलाई २०२१ को आयोजि बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। जिसके उपरांत जलकल विभाग की आख्या पर ५० नलकूपो के आटामाइजेशन तथा अन्य कार्य संचालन के लिए आउटसोर्सिंग पर ३७ श्रमिकों को मानदेय भुगतान को स्वीकृति प्रदान की गई।

बोर्ड बैठक में ३८ सभासदों ने पालिका ईओ हेमराज सिंह तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के विरुद्ध प्रस्ताव देकर उन्हें हटाने की मांग की। जिस पर जमकर बहस हुई। सभासदों के दबाव को देखते हुए पालिका अध्यक्ष ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यमुक्त करने पर हामी भरी।

बंदरो से लोगों को मुक्ति दिलाएगी नगर पालिका-नगर पालिका ने शहरवासियों को दहशत से मुक्त कराने का निर्णय लेते हुए आवारा बंदरों को प्रशिक्षित टीम से पकड़वाने की योजना बनाई है। जिसके तहत एजेंडे में शामिल प्रस्ताव संख्या ४९८ के माध्यम से मथुरा के ठेकेदारों से शहर के २३२ आवारा बंदर पकड़वाए जाने के लिए प्रति बंदर ४३० रुपये के हिसाब से ९९७६० रुपये खर्च किये जाएंगे। बोर्ड ने संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

५०० एलईडी बल्बो की रोशनी से जगमगाएगा शहर-शहर में अधिकतर मार्गो पर पथ प्रकाश के लिए लगाए गए पोल के एलईडी बल्ब फ्यूज हो चुके हैं। जिनके चलते मुख्य मार्गो पर रात के समय अंधेरा छाया रहता है। पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था सुदृढ करने के लिए ४५ वाट के ५०० एलईडी बल्ब लए लगवाए जाएंगे। प्रत्येक बल्ब की कीमत ४९४० रुपये है। इस तरह पालिका बोर्ड बैठक में २४ लाख रुपये की कीमत से बल्ब क्रय करने का प्रस्ताव पारित हुआ।

जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे पालिका के कूड़ा वाहन-बोर्ड बैठक में पालिका के कूड़ा वाहनों को जीपीएस सिस्टम से लैस किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। पालिका के ७३ वाहनों में ६४९० रुपये प्रति सिस्टम की दर से ४,७३,७७० रुपये के व्यायानुमान का प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया।

पालिका कर्मियों को मिलेगा २५ लाख का महंगाई भत्ता-बोर्ड बैठक में पालिका के ८४२ कर्मचारियों तथा अधिकारियों को बढे महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान कराया जाएगा। जिसके लिए बोर्ड की ओर से २५ लाख रुपये के भुगतान संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...