शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

गौरव स्वरूप ने पूर्व मुख्यमंत्री की पंचायत को लेकर कि बड़ी मुलाकात




मुजफ्फरनगर। डाक बंगले पर पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप ने राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी विशंभर प्रसाद निषादसे शिष्टाचार मुलाकात कि 11/11/2021 को बुढ़ाना मै राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की कश्यप महासम्मेलन को लेकर बात चीत कि वही *विशंभर प्रसाद निषाद ने गौरव स्वरूप को दिशा निर्देश दिए और कहां की ज्यादा से ज्यादा संख्या मै लोग बुढ़ाना राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के विचार सुनने और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिये कार्यक्रम में पहुंचे मुलाकात करने वालो मै गौरव स्वरूप के साथ विनय पाल ,राम निवास पाल,सतीश गुर्जर,जनार्दन विश्वकर्मा,शलभ गुप्ता एड.,महानगर महामंत्री ,सुमीत बारी,टीटू रमन पाल,अलका शर्मा,विभा चौधरी,चाहती देवी आदि रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...