शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

तिहरे हत्याकांड में आरोपी को उम्रकैद और जुर्माना


मुज़फ्फरनगर । तिहरे हत्याकाण्ड के अपराधी को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित किया गया है। 

वर्ष 2011 में अभियुक्त द्वारा मिल रोड थानाक्षेत्र मन्सूरपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना को कारित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मन्सूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे I उक्त अभियोगों में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप आज  FTC-1 कोर्ट मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास व 01 लाख 02 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

दण्डित अभियुक्त का नाम दानपाल सिंह पुत्र तिरपाल सिंह निवासी मिल रोड थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...