रविवार, 31 अक्तूबर 2021

आंगनबाडी कार्यकत्रियों का सम्मान



मुजफ्फरनगर। देश में 100 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्त कोरोना वॉरियर्स आंगनबाडी - आशा बहनों का आभार व्यक्त किया।

वैश्विक महामारी कोविड-19 ने देश-दुनिया को अभूतपूर्व रूप से प्रभावित किया है, विशेष रूप से कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि एवं सही दिशा में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के परिणामस्वरूप इस संकट की घडी ने अन्य देशों की अपेक्षा हमारी स्वास्थ्य एवं आर्थिक व्यवस्था सुदृढ व सुचारू बनी रही। इसमें कोरोना से युद्ध में अग्रिम पंक्ति में खडे कोरोना वॉरियर्स की अहम भूमिका रही है। कोविड पर नियंत्रण एवं इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में देश में 100 करोड से अधिक कोरोनारोधी टीकाकरण पूरा होने पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में क्षेत्र की कोरोना वारियर्स आंगनबाडी व आशा बहनों के स्वागत, सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी एवं उनका आभार व्यक्त किया। मंत्री कपिल देव ने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर देश की संप्रभुता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

कपिल देव ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर की सभी आंगनवाडियो एवं आशा बहनों (कोरोना वारियर्स) का 100 करोड़+ कोरोना वैक्सिनेशन में अमूल्य एवं अनूठे योगदान के लिए उनका शानदार अभिनंदन व धन्यवाद कर योगी सरकार को पुनः स्थापित करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सबसे बडे टीकाकरण अभियान की इस उपलब्धि को प्राप्त करने में आंगनबाडी कार्यकत्रियों, आशाओं का अथक परिश्रम और निस्वार्थ सेवा अहम है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि कोरोना काल में नगर के सभी उद्योगपतियों ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को संकट के समय में भोजन, राशन, मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराकर भरपूर सहयोग किया है। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, संजीव जैन चैयरमेन गर्ग डुप्लेक्स, जनमंच अध्यक्ष निशांक जैन, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, विजेंद्र पाल, डॉ. देशबंधु तोमर, कंवरपाल वर्मा, मनोज वर्मा, रेणु गर्ग, नीरज गौतम, कविता सैनी, डॉ. गीतांजलि वर्मा, मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, राजेश पराशर, हरेंद्र पाल, कपिल त्यागी, अजय अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नीरज गुप्ता, कुशपुरी, अमित गोयल, विपुल भटनागर, राजकुमार सिद्धार्थ, नवनीत कुच्छल, परमानंद झा, डॉ. नेहा शर्मा, राजेश गौड़ एवं पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...