रविवार, 31 अक्तूबर 2021

लूट की फर्जी सूचना दे हडपे पांच लाख रुपये बरामद


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अभियोग का अनावरण कर 5 लाख रुपये बरामद किए हैं। ड्राइवर ने पैसे हडपने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। 

30 अक्टूबर को क्लैक्शन के पैसे (कुल 05 लाख 85 हजार रुपये) लेकर ड्राइवर सलमान वापस आ रहा था। थानाक्षेत्र फुगाना में ड्राइवर द्वारा फर्जी लूट की सूचना पुलिस को दी गयी। थाना फुगाना पुलिस द्वारा जांच में लूट की घटना प्रकाश में नही आयी। गाडी के मालिक द्वारा ड्राइवर के विरुद्ध अभियोग (CN- 90/21 US- 406 IPC) पंजीकृत कराया गया था। आज थाना फुगाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए 05 लाख रुपये अभियुक्त के घर से बरामद किये गये। अभियुक्त द्वारा अपने मालिक के पैसे हडपने के लिए लूट की फर्जी साजिश रची गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सलमान पुत्र कलाम निवासी ग्राम विज्ञाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर है। उसके पास से पांच  लाख रुपये - CN- 90/21 US- 406 IPC से सम्बन्धित और तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...