सोमवार, 1 नवंबर 2021

जानसठ तहसील क्षेत्र में कई कुंतल नकली मावा बरामद

 


मुजफ्फरनगर । एसडीएम जानसठ ने अवैध रूप से चल रही मावे की फैक्ट्री को छापा मारकर उसे बंद करा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी त्योहारों को लेकर खासकर दीपावली को लेकर सिंथेटिक मावा दूध बनाने वालो को किसी भी हालत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त। 

उप जिलाधिकारी जानसठ तहसील जानसठ ने क्षेत्र के गांव  तिस्सा में अवैध रूप से चल रही मावे की फैक्ट्री को छापा मारकर बंद करा दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम, सीओ भोपा के साथ साथ भारी पुलिस बल भी साथ रहा। छापे के दौरान अवैध मावे की फैक्ट्री से क्रीम निकालने की मशीन, वनस्पति घी के कनस्तर ,मिल्क पाउडर व अनाधिकृत वस्तुओं के सैंपल भी लिए गए,और उन को नष्ट किया गया। उप जिलाधिकारी जानसठ ने सख्त लहजे में कहा, कि मानव जीवन से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। और आगामी त्यौहार खासकर दीपावली पर सिंथेटिक मावा वसिंथेटिक दूध को बनाने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उप जिलाधिकारी जानसठ ने जानकारी देते हुए बताया, कि तिस्सा गांव में अवैधरूप से मावे की फैक्ट्री चल रही थी। जिसमें वनस्पति घी के कनस्तर ,मिल्क पाउडर, क्रीम निकालने की मशीन आदि मौके से पकड़ी गयी हैं। मावे के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...