शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी केंद्रीय मंत्री का बेटा पहुँचा क्राइम ब्रांच के सामने

 


लखीमपुर खीरी । हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस लाइंस पहुंच गए हैं। पुलिस लाइंस में हलचल बढ़ गई। कुछ देर में क्राइम ब्रांच टीम आशीष से पूछताछ करेगी। तमाम सवालों की लिस्ट उनके सामने रखी जाएगी। जिसका उन्हें जवाब देना है। आशीष की गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला पुलिस करेगी। डीआईजी और एसपी भी पुलिस लाइंस में मौजूद हैं। वैसे तो उन्हें कल ही पेश होने की नोटिस दी गई थी लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो दो बजे के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत दूसरी नोटिस घर चस्पा कर दी, अब शनिवार दोपहर 11 बजे तक कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। इससे पहले कल ही खीरी पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बवाल में मारे गए निघासन के पत्रकार के घर सिद्धू धरने व मौन अनशन पर पर बैठ गए। सिद्धू ने घटना के मुख्य आरोपी गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तक मौन धारण करने की बात कही। पहले वह कुछ देर बैठे रहे और बाद में टिन शेड के नीचे तख्त पर लेट गए और आंखें बंद कर लीं।

युवती के साथ दुष्कर्म अश्लील वीडियो वायरल आरोपी फरार


मुज़फ्फरनगर। एक युवती की नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म किया गया। लगातार दुष्कर्म किए जाने का विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जिले के एक कस्बा निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि गत 20 अगस्त को वह घर के बाथरूम में स्नान कर रही थी। उसी समय पड़ोसी शाहनवाज ने किसी तरीके से मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने युवती को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए अपने पास बुलाकर उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, इसके बाद से वह लगातार डेढ़ माह तक उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करता आ रहा है। पीड़िता ने गत सोमवार को आरोपी द्वारा बुलाए जाने पर दुष्कर्म का विरोध किया, तो उसने युवती के अश्लील वीडियो गांव के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दी।

यह वीडियो शुक्रवार को वायरल होते हुए युवती के परिजनों तक जा पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरी घटना की जानकारी दे दी। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी शाहनवाज के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस अब पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।

नवरात्र विशेष : आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 अक्टूबर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 07:48 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा शाम 04:47 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - प्रीति शाम 06:30 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:33* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:18*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -*विनायक चतुर्थी,चतुर्थी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उपांग ललिता व्रत* 🌷

🙏🏻 *आदि शक्ति मां ललिता दस महाविद्याओं में से एक हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को इनके निमित्त उपांग ललिता व्रत किया जाता है। यह व्रत भक्तजनों के लिए शुभ फलदायक होता है। इस वर्ष उपांग ललिता व्रत 10 अक्टूबर, रविवार को है। इस दिन माता उपांग ललिता की पूजा करने से देवी मां की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में सदैव सुख व समृद्धि बनी रहती है।*

🙏🏻 *उपांग ललिता शक्ति का वर्णन पुराणों में प्राप्त होता है, जिसके अनुसार पिता दक्ष द्वारा अपमान से आहत होकर जब माता सती ने अपना देह त्याग दिया था और भगवान शिव उनका पार्थिव शव अपने कंधों में उठाए घूम रहें थे। उस समय भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती की देह को विभाजित कर दिया था। इसके बाद भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ललिता के नाम से पुकारा जाने लगा।*

🙏🏻 *उपांग ललिता पंचमी के दिन भक्तगण व्रत एवं उपवास करते हैं। कालिका पुराण के अनुसार, देवी की चार भुजाएं हैं, यह गौर वर्ण की, रक्तिम कमल पर विराजित हैं। ललिता देवी की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है। दक्षिणमार्गी शास्त्रों के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है। इनकी पूजा पद्धति देवी चण्डी के समान ही है। इस दिन ललितासहस्रनाम व ललितात्रिशती का पाठ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *कष्टों से मुक्ति दिलाती हैं मां चंद्रघंटा* 

 *नवरात्रि की तृतीया तिथि यानी तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप है । इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।*

🌷 *रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा* 🌷

*नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।*

🙏🏻 *मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

*तृतीया तिथि यानी की तीसरे दिन को माता दुर्गा को दूध का भोग लगाएं ।इससे दुखों से मुक्ति मिलती है ।*

🙏🏻 *नवरात्रि के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को माता दुर्गा को मालपुआ का भोग लगाएं ।इससे समस्याओं का अंत होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि के दिनों में जप करने का मंत्र* 🌷

👉🏻 *नवरात्रि के दिनों में ' ॐ श्रीं ॐ ' का जप करें ।*

🙏🏻 *-- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी के लिए* 🌷

🔥 *नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।*

🙏🏻 *- 

   🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

 15 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक। 

. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी 

02 अक्टूबर: इन्दिरा एकादशी


16 अक्टूबर: पापांकुशा एकादशी


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी


30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी

प्रदोष

अक्टूबर 2021: प्रदोष व्रत


04 अक्टूबर: सोम प्रदोष


17 अक्टूबर: प्रदोष व्रत


नवंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 नवंबर: भौम प्रदोष


16 नवंबर: भौम प्रदोष


दिसंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 दिसंबर: प्रदोष व्रत


31 दिसंबर: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा

20 अक्टूबर , बुधवार: आश्विन पूर्णिमा


18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा


अमावस्या

कार्तिक अमावस्या 04 नवम्बर 2021, गुरुवार

मार्गशीर्ष अमावस्या 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आज आपको आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी विशेष सम्मान प्राप्त होगा। समाज में शुभ व्यय से आज आपकी कीर्ति बढ़ेगी और लोग आपकी तारीफ करते नजर आएंगे, जिसे देखकर आप प्रसन्न हो उठेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी शत्रु के कारण थोड़ा परेशान नजर आएंगे, लेकिन वह भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। आज आप यदि संतान को विदेश में शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो उसमें आज आप दाखिला दिला सकते हैं। आज सायंकाल के समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन आदि की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आज आप अपने व्यवसाय की नई योजनाओं की ओर ध्यान लगाएंगे। जिसमे आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज परिवार में छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हे आप पूरी करते नजर आएंगे। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके दिमाग में कुछ नए-नए आइडिया आएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि उन्हें आज आप अपने व्यापार में तुरंत आगे बढ़ाएं, नहीं तो अगर आपने अपने मन की बात किसी को बताई, तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। जो लोग आपको अत्यधिक प्रिय हैं, वह आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज सायंकाल का समय आप अपने आराम के लिए भी थोड़ा समय निकालेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप जो भी कार्य करेंगे, आपको उसके बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आज आप थोड़ा जोखिम उठाएंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ देगा। संतान की शिक्षा से संबंधित आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एनर्जी भरा रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज मनोरंजन के कार्यों से ध्यान हटाकर पढ़ाई पर लगाना होगा, तभी वह किसी कोर्स में दाखिला ले पाएंगे। आज आपको अक्समात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो सावधानी से जाएं, क्योंकि उसमें आपकी किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। कार्य क्षेत्र में आज आपके कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो सतर्क रहें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सोच विचार कर चलने का होगा। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह लेनी पड़ सकती है। आज आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। रात्रि का समय आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज आपको अपने घर परिवार के यदि किसी भी सदस्य के लिए किसी निर्णय को लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर ले।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज आपको सोच विचार करना होगा। आज आप अपने पिताजी से सलाह लेकर कार्य करेंगे,तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आपके आस पड़ोस के लोग आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें उलझने से बचना होगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे,उसे पूरे उत्साह व लगन के साथ करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी व उनको पदोन्नति या वेतन वृद्धि दोनों में से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। आज छोटे व्यापारियों को लाभ कम होगा, लेकिन वह अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसके आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता से चलने के लिए होगा कि आज आपको किसी अपने के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि लोग उसे आपका स्वार्थ ना समझे। बिजनेस कर रहे लोग यदि आज थोड़ा बहुत जोखिम उठाएंगे, तो वह उनके लिए लाभदायक रहेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने का सोचा है, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन आपको अपने व्यवसाय मे किसी को भी पार्टनर बनाने से पहले उसके बारे में भली-भांति जानना होगा। आज आप अपने घरेलू कामों को निपटाने के लिए समय निकाल सकते हैं। आज कई काम एक साथ हाथ में आने से आपकी व्याकग्रता बढ सकती है, लेकिन उसमें आपको किसी भी गलत निर्णय पर नहीं पहुंचना है। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए यदि आज कोई दिक्कत परेशानी हो, तो आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और आज आपको मौसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें और खानपान मे लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। यदि आज वह किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। विद्यार्थियों के आज उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहेगा। आज यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का जोखिम उठाएंगे, तो वह आपके लिए हितकर रहेगा, इसलिए आज आप दिल खोलकर जोखिम उठा सकते हैं। यदि आज आप किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर सके, तो यह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आप अपनी बुद्धि के प्रयोग से ही सब कुछ पा सकते हैं, इसलिए आपको किसी के बहकावे में आकर कोई भी निर्णय नहीं लेना है। यदि आज किसी से कोई बहसबाजी भी हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी आप तनाव को कम कर सकते हो।

शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

मुजफ्फरनगर में भाजपा की जिला पंचायत सदस्य के पति पर जानलेवा हमला

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी इलाके में बिंदल फैक्ट्री के नज़दीक देर रात भाजपा की जिला पंचायत सदस्या जरीना के पति शाहनवाज़ पर बदमाशों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वे घर लौट रहे थे। गंभीर हालत में सदस्या के पति को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। इस मामले में प्लास्टिक कचरा कारोबार को लेकर रंगदारी व हफ्ता वसूली की बात सामने आई है। परिजनों ने बताया कि शाहनवाज पुत्र अब्बास निवासी मखियाली को अचानक हुए हमले में गहरी चोट आई है। सिर फटना व हाथ की हड्डी टूटने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हमले के पीछे किसका हाथ है। परिजन एक पूर्व प्रधान व अजित नाम के एक दबंग का नाम इस हमले में ले रहे है।

छोले भटूरे वाली गली में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने की कई बिल्डिंग सील

 मुजफ्फरनगर ।शहर में आज झांसी रानी के आसपास मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए गए अवैध निर्माण के विरोध में अभियान के दौरान झांसी रानी के पास छोले भटूरे वाली गली में गैर कानूनी तरीके से तैयार हो रही कई बिल्डिंग सील को किया गया।



मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माण पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण लगातार कार्यवाही कर रहा है! एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को नई मंडी थाना क्षेत्र में सुरेंद्र सिंह, धूमल सिंह अन्य द्वारा भोपा रोड पर लगभग 2000 वर्ग मीटर में व्यवसायिक निर्माण, सुनील दत्ता द्वारा कमला फार्म के सामने लिंक रोड पर लगभग 500 वर्ग मीटर में 8 दुकानों का निर्माण कार्य, मुकुट राज द्वारा गांधी कॉलोनी में लगभग 100 वर्ग मीटर में व्यवसायिक निर्माण, सिविल लाइन में राजन गैस वाले छोले भटूरे वाली गली में  व्यवसायिक निर्माण,   कोर्ट रोड पर लगभग 50 वर्ग मीटर में व्यवसायिक निर्माण, राकेश मलिक द्वारा दक्षिणी सिविल लाइन झांसी रानी के सामने लगभग 30 वर्ग मीटर में व्यवसायिक निर्माण सहित कुल 6 अवैध निर्माण सील किए गए।।

हाईवे पर वाहनों से डीजल चुराने वाला गिरोह पकड़ा


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हाईवे पर होटलों के पास खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक ट्रक, तेल निकालने के उपकरण व अवैध असलाह बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित केशव होटल के पास से घेराबंदी कर बड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें राशिद पुत्र सम्मी, जिशान पुत्र अलीमुद्दीन व शाहरुख पुत्र अखलाख निवासी गांव सिवालखास थाना जानी जिला मेरठ शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक बिना नम्बर का ट्रक, 2 तमंचे, 2 कारतूस, 2 खोखे, 1 चाकू व तेल निकालने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया।

विपक्ष का चुनाव प्रचार करने वाले को भाजपा की नई मंडल कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष का पद

 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की नई मंडी मंडल की युवा इकाई की घोषणा की गई जिसमें चुनाव के दौरान विपक्ष का प्रसार करने वाले केशव झाम को उपाध्यक्ष की उपाधि दी गई है। धारा वहीं दूसरी ओर पार्टी में कर्मठता के कार्य करने वाले शुभम भारद्वाज को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। 


राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगा ये गिफ्ट


लखनऊ । योगी सरकार दीपावली से पहले 14.82 लाख राज्य कर्मियों को बोनस देने की तैयारी कर रही है। बोनस देने से संबंधित शासनादेश के लिए वित्त विभाग राज्य सरकार का निर्देशों का इंतजार कर रहा है। इस साल दीपावली चार नवंबर को है इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि की धनराशि अक्तूबर के वेतन के साथ ही देने का आदेश हो सकता है। 

पिछले साल कोरोना के कारण राजस्व में भारी कमी के बाद भी राज्य सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया था। पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थितियां बहुत बेहतर है। हाल के दिनों में राज्य सरकार ने कर्मचारियों के फ्रीज डीए का भुगतान के साथ ही लाखों मानदेय कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का काम किया है। जिसे देखते हुए राज्य कर्मी यह मानकर चल रहे हैं कि दशहरा बीतते ही राज्य सरकार बोनस देने का आदेश भी जारी कर देगी। बोनस दिए जाने पर राज्य सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये का भार आएगा। 

बोनस का लाभ राज्य में सभी अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों व जिला पंचायतों के कर्मचारियों व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिया जाता रहा है। बोनस की अधिकतम राशि करीब सात हजार रुपये तय किए जाने का अनुमान है।

सिद्धू का 'शाप' 2022 तक मर जाएगी कांग्रेस


नयी दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का सिरदर्द बन गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को आउट कर अचानक इस्तीफा देकर पार्टी को मझधार में डालने वाले सिद्धू ने यह कह डाला है कि कांग्रेस 2022 तक मर जाएगी। 

लखीमपुर खीरी में पत्रकार रमन कश्यप के घर मौन व्रत पर बैठे सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लखीमपुर के लिए मार्च पर निकलते हुए सिद्धू ने चरणजीत सिंह की बजाय खुद को सीएम बनाए जाने पर सफलता दिखाने की बात कही। इस दौरान वह अपशब्द का भी इस्तेमाल करते हैं।  

अभी तक इस्तीफा वापस नहीं लेने वाले सिद्धू लखीमपुर हिंसा के विरोध में गुरुवार को पंजाब कांग्रेस का जुलूस लेकर मोहाली से लखीमपुर खीरी के लिए निकले। वायरल वीडियो इसी यात्रा की शुरुआत के वक्त का बताया जा रहा था, जब उन्हें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का इंतजार करना पड़ा। सिद्धू इस दौरान निराश दिखाई दिए और अपने साथियों से बातचीत में जो कुछ उन्होंने कहा वह मीडिया के कैमरों में रिकॉर्ड हो गया।

वीडियो में पंजाब कैबिनेट के मंत्री प्रकट सिंह उन्हें यह कहकर संतोष देते हुए दिखते हैं कि चन्नी जल्द ही पहुंचने वाले हैं। पंजाब के वर्किंग प्रेजिडेंट सुखविंदर सिंह डैनी कहते हैं कि मार्च सफल रहेगा। इस सिद्धू कहते हैं, ''सफलता कहां है? यदि भगवंत सिद्ध  (नवजोत सिंह सिद्धू के पिता) के बेटे को नेतृत्व दिया गया होता, तब आप देखते.... 2022 तक कांग्रेस मर जाएगी। इस दौरान वह अपशब्द का भी इस्तेमाल करते हैं।

शादी की जिद पर अडी नाबालिग प्रेमिका, प्रेमी पहुंचा हवालात


मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती गांव के ही एक युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई। मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया, जिसे बाद में दोनों पक्षों का समझौता कराते हुए छोड़ दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के प्रेमी को छोडऩे की कोई जानकारी थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों ने नहीं दी। थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला चर्चाओं में आने पर युवती के भाई ने डायल 112 पर कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार करके हवालात में बंद कर दिया। लड़के पक्ष के परिजनों को सूचना मिलते ही दोनों पक्ष कस्बे में स्थित पुलिस चौकी में आ गए और नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। घंटो फजीहत होने के बाद आखिरकार बताया जाता है कि नाबालिग युवती को युवती के प्रेमी से ही शादी कराने का आश्वासन दिया गया, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। बाद में दोनों पक्षों से फैसला लिखवाते हुए प्रेमी को छोड़ दिया गया, जब इस संबंध में थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा से जानकारी चाही गई, तो उन्होंने बताया कि मामला मेरी जानकारी में था, लेकिन आरोपी युवक को हवालात से छोडऩे की मुझे कोई जानकारी नहीं है।

शिया मस्जिद में विस्फोट, 50 मरे


काबुल. उत्तरी अफगानिस्तान की शिया मस्जिद में नमाज के दौरान ब्लास्ट, 50 की मौत हो गई व दर्जनों घायल हो गए. 

उत्तरी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक शक्तिशाली धमाके में 50 की मौत हो गई. स्थानीय हॉस्पिटल की डॉक्टर्स ने बताया कि हमारे यहां 35 शव और 50 से ज्यादा घायल लोग आए हैं. वहीं, डॉक्टर्स विदाउट बॉडर्स के एक हॉस्पिटल में करीब 15 शव पहुंचे हैं. शुक्रवार की साप्ताहिक नमाज के दौरान कुंदुज प्रांत की एक शिया मस्जिद में यह विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे जब नमाज अदा कर रहे थे, तो उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी.

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि कुंदुज प्रांत की राजधानी बांदर के खान अबाद कस्बे में यह धमाका हुआ है.इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद देश में आईएसआईएस-खुरासान सक्रिय हो गया है. तालिबान को निशाना बनाकर हमले बढ़ा दिए हैं. इस्लामिक स्टेट की खुरासान शाखा पर प्रभुत्व अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में है. वह तालिबान को अपना दुश्मन मानता है. उसने बीते दिनों तालिबान पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है. इसमें जलालाबाद में तालिबान लड़ाकों की गाड़ी पर हमले भी शामिल थे.

दो लुटेरों को सात साल की सजा व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । गिरोह बनाकर रास्ते चलते लोगों को लूटने वाले गिरोह के सरगना मोनू उर्फ कोकीन को गैंगेस्टर में सात  वर्ष की सज़ा व दस हज़ार का जुर्माना किया गया है। 

वर्ष 2011 में गिरोह बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना मोनू उर्फ कोकीन को गैंगेस्टर अधिनियम में दोषी पाते हुए  वसात वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत गैंगेस्टर के जज राधेय श्याम यादव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी  संदीप सिंह ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार  आरोपी मोनू उर्फ कोकीन ने अपने दो और साथियों के साथ गिरोह बनाकर खतौली व फुगाना थाना इलाके में लूट की घटनाएं किए जाने के बाद फुगाना थाने के तत्काली थाना प्रभारी कुँवरपाल ने मोनू उर्फ कोकीन सहित तीन के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। इसमें एक अभियुक्त को पहले ही सज़ा हो चुकी है जबकि एक फरार है।

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर हंगामा



मुजफ्फरनगर। डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर ग्रामीणों ने क्लीनिक के बाहर हंगामा किया। 

बुढ़ाना में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने क्लीनिक के बाहर  हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत किया। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही आरोप लगाया। बुढ़ाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी में स्थित उमंग क्लीनिक पर लोगों की भीड़ लगी रही।

हिंदुओं और सिखों की हत्या के विरोध में पुतला दहन किया


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने हिंदुओ एवं सिखों की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रकाश चौक पर पाक  परस्त आतंकवादियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर कश्मीरी में हिंदुओं एवं सिखों की निर्मम हत्या के उपरांत मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौनरखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की क्रांति सेना  पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर  ने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है जिससे पूरे भारतवर्ष के नागरिकों में आतंकवाद के प्रति आक्रोश व्याप्त है इस अवसर पर  पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान ने कहा कि कश्मीर में पाक परस्त आतंकवाद फिर से पैर पसारने लगाया जिसे शक्ति से कुचलने की आवश्यकता है जहां एक और लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा लखीमपुर खीरी पहुंचने की होड़ लगी हुई है लेकिन कश्मीर की  आतंकवादी घटनाओं पर सभी राजनीतिक पार्टियां खामोश हैं। उन्होंने कहा सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ केंद्र सरकार की सुरक्षा के दावों की पोल खोल रही है। क्रांति सेना नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए और आतंकवाद पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ता पाकिस्तान सरकार का पुतला लेकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हैं प्रकाश चौक पहुंचे और वही प्रदर्शन कर  पाक सरकार का पुतला दहन किया। 

 इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे-: पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, पूर्व जिला सचिव आलोक अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, आशीष मिश्रा, प्रदीप कौरी, रविंदर सैनी ,शैंकी शर्मा, प्रभात रावत, जंगी वाल्मीकि, अंकित वर्मा ,अमित कश्यप, हेम कुमार कश्यप , संजय चौधरी, उज्जवल पंडित, ललित रुहेला, मंगतराम, कुलदीप सूर्यवंशी, बसंत कश्यप, प्रदीप जैन, सुनील प्रजापति, अमित कुमार, राजन वर्मा ,सौरव रॉय ,गोपी वर्मा, विकास गोयल, अमित कुमार, योगेंद्र सैनी, संजय खेड़ा, आदि उपस्थित रहे ।

कार्यशाला में बताई पैकेजिंग की बारीकियां


मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में ललित कला विभाग में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के चैयरमेंन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष ललित कला विभाग की महत्ता को समझाया। कार्यशाला में नेषनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी चेन्नेई से आये स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले पेकेजिंग डिजाइनर रष्किन मलिक ने डेमोस्ट्रेशन देते हुए कहा, कि विज्ञापन में वस्तु के पेकेजिंग की भुमिका मुख्य रूप में होती है। पेकेज के माध्यम से ही वस्तुओं की भिन्नता का बोध होता है। तथा उपभोक्ता को आकर्षित करता है। आज पेकेजिंग हमारे जीवन का एक मुख्य अंग बन गया है। पेकेजिंग उत्पादन सेवा या विचार को बेचने के लिए उपभोक्ता से संपर्क का सशक्त माध्यम है। पेकेजिंग हमारे देष में अपितु पूरे विश्व में एक तेजी में विकसित होते व्यापार के रूप में उभर रहा है। औद्योगिकरण के फलस्वरूप अपने-अपने उत्पादनों को बेचने की प्रतिस्पर्धा की होड में प्रत्येक कम्पनी में पेकेजिंग बजट बढता जा रहा है। इसका अनुमान हिन्दुस्तान लिवर के बजट से लगाया जा सकता है। जिनका पेकेजिंग पर होने वाला व्यय 1200 करोड रूपये है।  रष्किन मलिक ने अपने डेमोस्ट्रेशन में छात्र/छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया कि किस प्रकार उत्पादकों की पेकेजिंग निर्माण किया जाता है। डिजाईन प्रारम्भ करने सेे पहले इस्तेमाल होने वाली बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताया। उसके उपरान्त उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी उत्पाद की पेकेजिंग निर्माण कैसे होती हैै, डिजाईन प्रारम्भ करने के पहले कम्पनी के विषय में संपूर्ण जानकारी  जानी जाती है कि कम्पनी क्या-क्या उत्पाद कर रही है तथा उनको उपभोग करने वाले उपभोक्ता कौन हैं। उसके बाद डिजाईन बनना प्रारम्भ करते हुए ज्यायमितिय आकारों का प्रयोग किया गया। तथा पेकेजिंग के डिब्बों को बनाकर उनपर विद्यार्थियों द्वारा रफ स्केच डिजाईन किया गया। तथा देखा गया कि डिजाईन कैसा लग रहा है। फाईनल डिजाईन होने के बाद जल कलर का प्रयोग कर पेकेजिंग डिजाईन को पूरा किया गया। इसके बाद रष्किन मलिक ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पेकेजिंग डिजाईन को कम्प्यूटर द्वारा तैयार करने बताये, जिससे पेकेजिंग पूर्ण रूप से तैयार किया गया। 

कार्यशाल के आयोजन में ललित कला विभाग की विभागाघ्यक्षा श्रीमति रूपल मलिक, संकाय सदस्य रजनीकान्त, श्रीमति अनु, श्रीमति बिन्नू पुण्ड़ीर, रीना त्यागी, कु0 हिमांशु , मयंक सैनी, का विषेष योगदान रहा।


पटेलनगर रामलीला की राम बारात का विजय शुक्ला और अचिंत मित्तल ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । श्रीआदर्श रामलीला पटेल नगर नई मंडी की भव्य श्री राम बारात आज निकाली गई। महोत्सव का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने किया। इस मौके पर डा पुरुषोत्तम तथा तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक सभासद विकल्प जैन, सुरेन्द्र मंगल, प्रमोद गुप्ता, गोपाल चौधरी, धर्मेद्र पंवार नीटू, ब्रजेश कुमार के अलावा मंच संचालक संंजय शर्मा व पंकज शर्मा, प्रदीप बोबी आदि का योगदान रहा।



भोपा थाना क्षेत्र में मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फांसी

 


भोपा। भोपा थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव रूडकली निवासी तैययब के घर उस समय कोहराम मच गया कि जब परिजनो ने देखा कि युवक नदीम ने अपने कमरे मे खुद को फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की आकस्मिक मौत से परिवारजनो मे शोक छा गया। देखते ही देखते दर्जनो ग्रामीण तैययब के घर एकत्रित हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुुुुुुुुुुुुुुुुुलिस मौके पर पहंुची। परिजनो व ग्रामीणो के कहने पर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के शव परिजनो को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया। बताया जाता है कि करीब 24 वर्षीय नदीम 18 टायरा ट्रक चलाता था। ट्रक मे खराबी के कारण वह पिछले कुछ दिनो से तनावग्रस्त चल रहा था। जिसके चलते उसने बीती देर रात खुद को फंासी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

भोकरहेड़ी के पूर्व चेयरमैन के भाई पर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । नगर पंचायत भोकरहेड़ी के पूर्व चेयरमैन के भाई पर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने के नाम पर युवती के साथ अश्लील वीडियो भी बनाया गया है। 

भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोकरहेडी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन के भाई योगेश पर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने के मामले में आरोपी ने एक युवती के साथ गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाई थी, जिसको लेकर पीड़िता द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके चलते आज मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

समर्पित युवाओं ने बचाई दो लोगों की जान




मुजफ्फरनगर । समर्पित युवा समिति  के दो रक्तवीरों ने 2 दिन में सीधे-सीधे दो मरीजों के प्राण बचा लिए। 

वायरल और डेंगू के प्रकोप के चलते इस समय मरीजों में प्लेटलेट्स की भारी कमी हो रही है जिससे उनकी जान पर बन रही है ऐसी स्थिति में जम्बोपैक न मिल पाने के कारण हर तरफ से निराश दो जरूरतमंद मरीजों के परिजनों ने जब समर्पित युवा समिति से संपर्क किया तो समर्पित युवा के सदस्य सौरव मित्तल   एवं रनप्रीत सिंह  ने प्लेटलेट डोनेशन की और जंबो पैक द्वारा मरीज की प्राण रक्षा सुनिश्चित समर्पित युवा अमित पटपटिया ने  दोनों रक्तवीरों को ढेरों साधुवाद देते हुए सभी से आवश्यकता अनुसार इस अभियान से जुड़ने की अपील की है

नवरात्र विशेष : आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 08 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 10:48 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती शाम 06:59 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - विष्कम्भ - रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:26 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:32* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:19*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *अश्विन मास के नवरात्रि का आरंभ 07 अक्टूबर, गुरुवार से हो गया है। मान्यता है कि नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*

🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि यानी दूसरे दिन माता दुर्गा को शक्कर का भोग लगाएं ।इससे उम्र लंबी होती है ।*

👉🏻 शेष कल............

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *अश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 07 अक्टूबर, गुरुवार से हो गया है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*

🌷 *तप की शक्ति का प्रतीक है मां ब्रह्मचारिणी*

🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।*

🙏🏻 *मां ब्रह्मचारिणी हमें यह संदेश देती है कि जीवन में बिना तपस्या अर्थात कठोर परिश्रम के सफलता प्राप्त करना असंभव है। बिना श्रम के सफलता प्राप्त करना ईश्वर के प्रबंधन के विपरीत है। अत: ब्रह्मशक्ति अर्थात समझने व तप करने की शक्ति हेतु इस दिन शक्ति का स्मरण करें। योगशास्त्र में यह शक्ति स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होती है। अत: समस्त ध्यान स्वाधिष्ठान चक्र में करने से यह शक्ति बलवान होती है एवं सर्वत्र सिद्धि व विजय प्राप्त होती है।*

👉🏻 शेष कल...........

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि में त्रिदेवी आराधना* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि में 9 तिथियों को 3-3-3 तिथि में बांटा गया है। प्रथम 3 तिथि माँ दुर्गा की पूजा (तमस को जीतने की आराधना), बीच की तीन तिथि माँ लक्ष्मी की पूजा (रजस को जीतने की आराधना) तथा अंतिम तीन तिथि माँ सरस्वती की पूजा (सत्व को जीतने की आराधना) विशेष रूप से की जाती है।*

🙏🏻 *दुर्गा की पूजा करके प्रथम तीन दिनों में मनुष्य अपने अंदर उपस्थित दैत्य, अपने विघ्न, रोग, पाप तथा शत्रु का नाश कर डालता है। उसके बाद अगले तीन दिन सभी भौतिकवादी, आध्यात्मिक धन और समृद्धि प्राप्त करने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करता है। अंत में आध्यात्मिक ज्ञान के उद्देश्य से कला तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना करता है ।*

👉🏻 *अब मैं तीनों शक्तियों की आराधना के मूल मंत्रों का वर्णन करता हूँ। नवरात्र में इनका यथासंभव जप करना चाहिए।*

🙏🏻 *१. दुर्गाजी का उत्तमोत्तम नवार्ण मंत्र महामंत्र है। इसको मंत्रराज कहा गया है। नवार्ण मंत्र की साधना धन-धान्य, सुख-समृद्धि आदि सहित सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है।*

🌷 *“ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे”*

🙏🏻 *२. लक्ष्मी जी का मूल मंत्र जिसके द्वारा कुबेर ने परमऐश्वर्य प्राप्त किया था ।*

🌷 *“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा”*

🙏🏻 *३. सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।*

🌷 *“श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”*


📖 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है। आज लंबे संघर्ष के बाद आपको अपनी परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। यदि आपको कोई आर्थिक समस्या हो रही थी, तो आज आप उसका भी समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए आज समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य की इच्छा की पूर्ति करते नजर आएंगे, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रख कर ही व्यय करना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ व मांगलिक रहने वाला है। आज आप अपने परिवार की दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। परिवार में आज सुख व समृद्धि आएगी। सायं काल के समय आज आपके घर किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न नजर आएंगे। आज आपके सामने कुछ ऐसा खर्चा आएगा, जो आपको ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा, इसलिए यदि ऐसा हो, तो आपको आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन के दृष्टिकोण से बेहतर रहने वाला है। आज आप व्यवसाय की कुछ पुरानी योजनाओं का लाभ उठाएंगे। आज आपको अपने व्यापार में कुछ अप्रत्याशित लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं। आज धन के मामले में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, क्योंकि यदि आपका धन लंबे समय से कहीं फंसा हुआ है, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है। नौकरी कर रहे लोगों को आज आपने सहयोगियो का भरपूर साथ मिलेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा तनावग्रस्त रहने वाला है। आज आपको अपने भाई बहन के विवाह की चिंता सता सकती है, जिसके लिए आप परेशान नजर आएंगे और आप अपने किसी प्रियजन से मदद ले सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों का आज कहीं ट्रांसफर हो सकता है, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन छोटे व्यापारियों का यदि कहीं पर धन फंसा हुआ है, तो आज वह उनको प्राप्त होगा। आज आपको कुछ ऐसी चिंताएं बता सकती है, जो अकारण ही होंगी, जिनके लिए आप बेकार में परेशान होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज व्यवसाय कर रहे लोगों को अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय में तेजी लाने के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा व अपने किसी परिजन से या विशेषज्ञ से मदद व सलाह लेनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए अपने गुरु जी से बातचीत करनी होगी। आज आपको अपने किसी एक लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर आगे बढ़ना होगा, तभी आप अच्छे परिणाम पा सकेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों के सामने एक के बाद एक नई डील आ सकती है, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे। यदि आपका कोई कानूनी विवाद लंबे समय से लंबित था, तो आज उसमें भी आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी। सायंकाल के समय आज आपको थकान सिरदर्द आदि जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है। आज आपको अपने परिवार के लोगों का सहयोग हर कार्य में मिलेगा, जिससे आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप सारा दिन दूसरों की मदद करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। यदि आपने किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आप अपने संतान के भविष्य के लिए भी कुछ योजनाओं पर निवेश करेंगे, जो आपके लिए भविष्य में उत्तम लाभ देकर जाएंगी। जीवनसाथी की सलाह व सहयोग से किए गए कार्य में आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने मन में गलत विचारों को आने से रोकना होगा, तभी आप अपने मन के लिए गए निर्णयों में सफलता हासिल करेगे, जिसके कारण लोग आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमे आपको अपने सहयोगियों की मदद की आवश्यकता होगी, लेकिन आज आपके अधिकारी आपसे कुछ निराश हो सकते हैं। आज आपका कोई अपना आपकी मदद के लिए आगे आएगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने रोजमर्रा के खर्चो को निकालने के लिए भी कठिन परिश्रम करना होगा। आज आप अपने लाभ से संतुष्ट नहीं होंगे, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को यदि आज किसी की मदद की आवश्यकता होगी, तो वह उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज व्यवसाय कर रहे लोगों को किसी डील के फाइनल होने से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। आज आप किसी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे,जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको लाभ मिलता देख रहा है। आज आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करेंगे, तो बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो वह भविष्य में आपके लिए कोई नुकसानदायक साबित हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपकी उच्च अधिकारियों से धनिष्टता रहेगी, जिसका लाभ अवश्य उठाएंगे। आज आयात व निर्यात कर रहे लोगों को किसी विदेश में रह रहे संबंधी से कोई सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न होंगे। आज आपको अपने किसी प्रियजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज व्यापार में व्यस्तता अधिक रहेगी, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेगे, जिसके कारण वह आपसे नाराजगी जता सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज अध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी, लेकिन आज आपको नौकरी व व्यापार में अपने गुप्त व ईशालु छात्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। आज आपको अपने किसी प्रिय से आत्मविश्वास मे आत्मघात का सामना करना पड़ेगा। आज आपकी उन्नति के सभी मार्ग प्रशस्त होंगे। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।



दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

Q रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

क्या बिजनौर की सीमा पार कर पाएंगे सिद्धू

 


मुजफ्फरनगर ।सहारनपुर से निकल कर मुजफ्फरनगर से होते हुए बिजनौर के रास्ते मुरादाबाद जाकर लखीमपुर जाने के लिए निकले पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू क्या मुजफ्फरनगर और बिजनौर की सीमा पार कर पाएंगे

नरेन्द्र मोदी के जनप्रतिनिधित्व के 20 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई संदेश के रूप में भेजे पोस्ट कार्ड





मुजफ्फरनगर l शहर के नई मण्डी मण्डल के मदन मोहन मालवीय शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या 203 पर सभी बूथ अध्यक्षों की उपस्थिति में बूथ कमेटी की मीटिंग की गई। इसके पश्चात (अपने प्रभार वाले बूथ संख्या 203 पर) मा० राज्यमंत्री (उ०प्र०) सरकार  कपिल देव अग्रवाल  ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जनप्रतिनिधित्व के 20 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई संदेश के रूप में सभी बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर उन्हें बधाई पत्र लिखकर मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवासीय योजना, सुकन्या योजना, गरीबों के जनधन खातों में सीधे पैसे भेजने आदि कल्याणकारी योजनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद पत्र लिखे। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष श्री राजेश पाराशर जी, सभासद नवनीत कुच्छल जी, शक्ति केन्द्र संयोजक राहुल शर्मा जी, बूथ अध्यक्ष अमित गुप्ता जी, दयाल कश्यप जी, घनश्याम भगत जी, बबीता गुप्ता जी, रूपांकर गुप्ता जी, दीपांशु कुच्छल जी, राजीव गुप्ता जी, प्रतीक कंसल जी, ओमप्रकाश कंसल जी, अमन कुमार जी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को आगे बढाने की दिशा में द्वारिकापुरी शक्ति केन्द्र पर अपने बूथ संख्या 259 पर पर मा० पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल जी ने समस्त बूथ अध्यक्षों के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर शक्ति केन्द्र संयोजक प्रियांक गुप्ता जी, बूथ अध्यक्ष राजन सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह जी, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल जी विशाल जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सहारनपुर से बचकर मुजफ्फरनगर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

 मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी जा रहे हैं पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहारनपुर से पुलिस से बचकर मुजफ्फरनगर में एंट्री करी जिसके बाद मुजफ्फरनगर से होते हुए वह लखीमपुर खीरी के लिए निकले।











नाम पूछकर कश्मीर में आतंकवादियों ने 2 शिक्षकों की हत्या की



श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवादियों ने 2 शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी, इसमे एक महिला और एक पुरुष शिक्षक थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला तब हुआ जब स्कूल की प्रिंसिपल शिक्षकों के साथ बैठक कर रही थी। स्कूल मे घुसे 2 आतंकवादियों ने पहले सभी शिक्षकों से नाम पूछे और फिर 1 महिला और 1 पुरुष शिक्षक को गोली मार दी।

मारने वाले शिक्षकों में एक कश्मीरी पंडित है तो दूसरी महिला सिख है।।

लखीमपुर जाते नवजोत सिद्धू गिरफ्तार


 सहारनपुर। लखीमपुर खीरी में हिंसा पीड़ितों से मिलने जा रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस ने उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही सरसावा में रोक लिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने का प्रयास किया। मामला ज्यादा लंबा खींचने पर पुलिस ने सिद्धू को हिरासत में ले लिया। पुलिस धड़ाधड़ कार्यकर्ताओं को जबरिया बस में बिठाने लगी। बाद में तीन विधायक व दो मंत्रियों के खीरी जाने पर सहमति बनी है। सिद्धू ने अपनी गिरफ्तारी दे दी है। एडीजी राजीव सभरवाल, डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ एस चनप्पा बॉर्डर पर मौजूद है।

बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी जा रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का काफिला जैसे ही यूपी बॉर्डर पर पहुंचा तो जनपद सहारनपुर के सरसावा में कांग्रेस नेता के काफिले को रोक दिया गया। नवजोत सिंह सिद्धू को लखीमपुर खीरी जाने से रोके जाने से नाराज हुए कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस का पहला बैरीकेडस तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से फॉर्म में आ गया और सिद्धू को उत्तर प्रदेश में घुसते ही आउट करते हुए हिरासत में ले लिया। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ आए मंत्री अमरिंदर सिंह राजा, विजेंद्र सिंगला और गुरकीरत कोटली समेत 4 विधायकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। सहारनपुर में पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर ही बस लगा दी गई है। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बाद पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी है। पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथियों को बस के भीतर बैठाना शुरू कर दिया। फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू को शाहजहांपुर पुलिस चौकी में ले जाकर बैठाया गया है। इस दौरान एडीजी राजीव सब्बरवाल के साथ नवजोत सिंह सिद्दू और कांग्रेस नेताओं की बातचीत चल रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते हुए लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत देने की मांग कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की एडीजी के साथ वार्ता चल रही है और कांग्रेस कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी जाने के लिए जिद पर अड़े हुए हैं। इससे पहले मोहाली में सिद्धू ने कहा था कि अगर कल (शुक्रवार) तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष की गिरफ्तारी नहीं हुई वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

दो दिसंबर तक जिले में निषेधाज्ञा बढाई, समूहभोज से मांझे तक यहां रहेगी रोक

 


मुजफ्फरनगर । अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि आगामी दिनों रामलीला मंचन, दुर्गाष्टमी, महानवमी,, ईद-एल-मिलाद/बारावफात, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गौवर्धन पूजा, भैयादूज, व गुरूनानक जयन्ती/कार्तिक पूर्णिमा आदि अन्य त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है, व विभिन्न विद्यालयों/विश्व विद्यालयों एवं संस्थाओं की प्रतियोगी/सामान्य तथा तकनीकी/गैर तकनीकी परीक्षाएं आयोजित की जानी है। साथ ही विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है।

चूॅकि यह जनपद एक अति सवेदनशील जनपद है विगत अनुभवो के आधार पर इस जनपद मे छोटी-छोटी घटनाओ केा लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी लहर आने की भी पूर्ण संभावना बनी हुई है, जिसके नियन्त्रण हेतु वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम भी चल रहा है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कडे निर्देश दिये गये है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना भी सम्मिलित है, प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू करने के लिये मेरा समाधान हो गया है कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। प्राप्त सूचना से सन्तुष्ट होते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मैं, अमित सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), मुजफ्फरनगर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी करता हॅू:-

1- जनपद की सीमा के क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पाॅच या पाॅच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के एकत्र नहीं होंगे। यह प्रतिबन्ध विद्यालयों तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, वैवाहिक कार्यक्रम, पूजा स्थलों एवं कार्यालयों पर लागू नहीं होगा। किसी भी धार्मिक स्थल, विद्यालय एवं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई अवैधानिक कार्य नही किया जायेगा। 

2- कोविड-19 को देखते हुए सार्वजनिक भोज आदि की व्यवस्था न की जाए जिसमें कोविड प्रसार की सम्भवना हो।

3- कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ या वस्तु जिनका प्रयोग आक्रमण करने में किया जा सकता है, जैसे- तेज धार वाले हथियार यथा- तलवार, कृपाण, लाठी- डंडा, पिस्तौल, बन्दूक, रिवाल्वर, भाला या चाकू आदि लेकर नहीं चलेेगा और न ही किसी स्थान पर इनको एकत्रित करेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात कर्मचारी/अधिकारी पर लागू नहीं होेगा तथा धार्मिक रीति-रिवाजों को प्रभावित नहीं करेगा। 

4- कोई भी व्यक्ति ऐसा उत्तेजनात्मक भाषण नहीं देगा तथा अफवाहे नहीं फैलाएगा तथा मुद्रण/प्रकाशन नहीं करेेगा, जिससे किसी प्रकार की भ्रान्ति उत्पन्न हो या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुॅचें। 

5- कोई भी व्यक्ति परीक्षा के शान्तिपूर्वक एवं सुचारू संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पहुॅचायेगा और न ही किसी प्रकार परोक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से नकल में सहयोग करेगा। 

6-     परीक्षा दिवस पर प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो के 200 गज की परिधी मे फोटो काॅपी, स्केनर की दुकान, साइबरकैफे, पीसीओ आदि बन्द रहेगे।

7-     परीक्षा परिसर मे अभियार्थियो का सभी प्राकार की इलैक्ट्रोनिक डिवाइस तथा मोबाइल फोन एंव आईटी गैजेटस, पेजर प्रिंटर आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिषेधित होगा।

8- कोई भी व्यक्ति सरकारी/सार्वजनिक उपक्रमों की सम्पत्ति तथा कार्यालय भवन, आवासीय परिसर, बिजली खम्बे, सरकारी सम्पत्ति/राजकीय विद्यालयों की सम्पत्ति को क्षति नहीं पहुॅचायेगा। 

9- कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर शराब का सेवन नहीं करेगा और न ही करवायेगा।

10- कोई भी हल्का वाहन ऐसे शीशे चढाकर नही चलेगा, जिन पर रंगीन फिल्म लगी हो। वाहन के भीतर बैठने वाले व्यक्ति व सामान पूर्णदृष्टव्य होने चाहिए।

11- कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार/उ0प्र0सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

12- लाउडस्पीकर की ध्वनि के संबंध में मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करेगा। सभाओं आदि में उनके उपयोग की अनुमति सक्षम अधिकारी (सम्बन्धित मजिस्टेªट) से लेनी होगी। 

13- कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आतिशबाजी/पटाखों की ब्रिकी/संग्रहण नही करेगा।

14- कोई भी व्यक्ति यातायात को अवरूद्ध नहीे करेगा और न ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बाधित करेगा।                                                          

15- कचहरी एवं अन्य किसी भी शासकीय विभाग के परिसर में कोई भी व्यक्ति सघन चैकिंग एवं गेट पर चैकिंग के बिना प्रवेश नहीं करेगा तथा अनाधिकृत वाहनों की पार्किंग नहीं करेगा।

16- इस अवधि में कोई भी व्यक्ति पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली यातायात व्यवस्था का उल्लंघन नहीं करेगा।

17- किसी भी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर तम्बू, कनात इत्यादि नहीं लगाया जाएगा, अव्यवस्थित पार्किंग नही की जाएगी या ऐसी कोई व्यवस्था नही की जाएगी जिससे सार्वजनिक मार्गो पर यातायात में किसी प्रकार का अनावश्यक व्यवधान हो।

18- मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका सं0 3268(एम0बी0)/2012 में दिनांक 25.11.2013 को पारित आदेश के परिपालन में शासन द्वारा हर्ष फायरिंग पर पूर्ण तया प्रतिबन्ध लगाते हुए दिशा निर्देश निर्गत किए गए है। मा0 उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में यदि कोई लाईसेंस शस्त्रधारी किसी मेले, धार्मिक जुलूस, जनसभा, चुनावी कार्यक्रम, लोकजमाव, शादी, त्यौहार, फक्शन इत्यादि में हर्ष फायरिंग करते हुए पाया जाता है अथवा किसी मतदेय स्थल, शैक्षणिक संस्था के अहाते अथवा प्रतिबंधित सीमाओं के अन्दर ले जाते हुए या प्रदर्शन करता हुआ पाया जाता है, तो लाईसेंसी शस्त्रधारक का आयुध जब्त करते हुए शस्त्र लाईसैंस के निलम्बन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 

19- कोई भी व्यक्ति,वर्ग,समुदाय मोबाईल या इसी प्रकार के सामान उपकरण द्वारा अफवाहें फैलाने वाला संदेश प्रसारित नही करेगा।

20- चायनीज मांझे की ब्रिकी पूर्णया प्रतिबन्धित रहेगी।

यह आदेश जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा के अन्तर्गत समस्त स्थानों पर लागू होगा। चूंकि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के व्यापक हित में इस आदेश का तुरन्त लागू किया जाना नितान्त आवश्यक है। इतना समय नहीं था कि नोटिस आदि देकर पक्षों को सुना जा सके।

अतः उक्त आदेश एक पक्षीय रूप से निर्गत किया जा रहा है। यह आदेश दिनांक 02.12.2021 तक, यदि इससे पूर्व इसे निरस्त नहीं कर दिया जाता, प्रभावी रहेगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार एवं प्रसार अग्निशमन अधिकारियों/थानाध्यक्षों/तहसीलदारों/खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तथा जिला सूचना अधिकारी द्वारा स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। इस आदेश का अनुपालन मुजफ्फरनगर सीमा के अन्तर्गत स्थित थानों के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाएगा। आज दिनांक 07.10.2021 को यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मोहर लगाकर निर्गत किया जा रहा है।

अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन ने भंडारे का आयोजन कर मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

 



मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन द्वारा तुलसी पार्क (शिव चौंक) पर एक विशाल भण्डारा आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिटटू ने महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर सुबह सवेरे अग्रजनों के साथ महाराजा अग्रसेन को नमन् कर, यज्ञहवन कर, उन्हें पुष्पार्चन किया और आरती कर, भोग प्रसाद वितरित कराया। अपने सम्बोधन में विश्वदीप गोयल ’बिटटू’ ने कहा कि आज के दौर में महाराजा अग्रसेन का सिद्धान्त ’एक रूपया, एक ईंट’ प्रासंगिक है। हमें उनके सिद्धान्तों को अपनाना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक कंसल ने महाराजा अग्रसेन को नमन् कर, माल्यार्पण किया और कहा कि उन्हीं की प्रेरणा व आर्शीवाद से वैश्य समाज उन्नति की राह पर अग्रसर है। कार्यक्रम में टी0 एस0 आई0 वीर अभिमन्यु, प्रमोद मित्तल, सुशील कुमार ’सिल्लो’, सुरेन्द्र अग्रवाल, रामकुमार तायल, संजय मिततल, नवनीत, डा0 नितिन, अजय गर्ग, अचिन कंसल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में इंजीनियर अशोक अग्रवाल, उद्योग पति अभिषेक अग्रवाल, सुभाष चन्द अग्रवाल (शिक्षा विभाग) डा0 संजय अग्रवाल, कु0 नैनसी, कु0 आचंल अग्रवाल एडवोकेट, हर्षित गर्ग एडवोकेट, अखिल सिघंल, सचिन सिघंल, राजीव गर्ग, रूपांतर गर्ग, प्रवीन गोयल, बबलू सिघंल, मनोज गुप्ता आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही।

महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी रजिo द्वारा मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती





मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित अर्पण बैंकट हॉल में महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल और संचालन जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि कार्यक्रम मुख्य अतिथि अंजू अग्रवाल नगर पालिका चेयरमैन , सोमांश प्रकाश वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , सेवा राम गर्ग, गौरव स्वरूप पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी  अशोक कंसल पूर्व विधायक व विशिष्ट अतिथि  सौरभ स्वरूप सपा नेता , विकास स्वरूप उद्योगपति , शंकर स्वरूप , अजय स्वरूप , रेवती नंदन,  कृष्ण गोपाल मित्तल व्यापारी नेता , सुशील सीलो, सुनील तायल,  आशु स्वरूप,डॉक्टर अशोक सिंघल ,डॉक्टर सुमीत गर्ग आदि रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गण व विशिष्ट अतिथि गण द्वारा महाराज अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष फूल चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात श्सेवाराम गर्ग द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की आरती गान कराया गया। समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का माला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात 10 वरिष्ठ वैश्य समाज के नागरिकों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया और गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा महाराज अग्रसेन जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया और कहां कि हमें महाराजा अग्रसेन जी की नीति वचन और उनके सिद्धांत 1 रुपए 1 ईंट के सिद्धांत को अपने जीवन में लाना चाहिए जिससे हम समाज की सेवा कर सकें और वैश्य समाज के परस्पर प्रेम के संदेश को समाज में दे सकें और वैश्य समाज को मजबूत कर सके महाराजा अग्रसेन जी सबसे पहले समाजवाद की स्थापना करने वाले थे उन्होंने अग्र कुल की स्थापना की तथा समस्त कुल की सम्पन्नता के लिए भगवान शिव और माता लक्ष्मी से आशीर्वाद प्राप्त किया जिससे समस्त वैश्य समाज का विकास हो सके हम ऐसे महान व्यक्ति के वंशज है हमे इस बात को गर्व है! आलोक अग्रवाल और अखिलेश जिंदल एडवोेकटने  कहा महाराजा अग्रसेन जी भगवान राम के 34 वीं पीढ़ी के राजा वल्लभ के बड़े पुत्र थे वे बड़े प्रतापी और साहसी राजा थे उन्होंने समाज में व्यापारी प्रथा जिसे आगे जाकर वैश्य समाज के नाम से जाना गया स्थापित किया था हमें गर्व है हम ऐसे महाराज अग्रसेन जी के वंशज है। मयंक बंसल व अरविंद गोयल ने कहा वैश्य समाज महादानी समाज है जो हमेशा मां कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन जी के आशीर्वाद से संपन्नता से परिपूर्ण रहता है वैश्य समाज को आशीर्वाद प्राप्त है कि वह समाज में हमेशा जरूरतमंद व्यक्तियों के मदद करता रहे और धर्म की स्थापना करता रहे। प्रवीण गुप्ता और अमित गुप्ता एड. ने कहा आज बड़ा सौभाग्यशाली दिन है कि हम सब एक साथ महाराज अग्रसेन जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ बना रहे हैं उन्होंने महाराज अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के पदाधिकारियों को इस सफल कार्यक्रम की बधाई दी। अंत में मुख्य अतिथियों  कपिल देव अग्रवाल, सोमांश प्रकाश,अंजू अग्रवाल,बंटी स्वरूप,अशोक कंसल , द्वारा संबोधन में महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी को इस सफल कार्यक्रम की बधाई दी गई और कहा भविष्य में अगर हम लोग समाज के काम आ सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। अंत में प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल द्वारा सभी का आभार जताया गया और सुंदर कार्यक्रम के लिए महाराज अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी की जिला टीम को बधाई दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण मित्तल अंकित सिंघल रचित गोयल अनिल कंसल मदन मोहन बंसल नरेश बंसल विपिन गुप्ता राजेंद्र गर्ग, जगमोहन दास गोयल एडवोकेट रोहित गुप्ता एडवोकेट रवीश सिंघल एडवोकेट नवीन सिंघल एडवोकेट वसुदेव एडवोकेट अंकुर गोयल राजेंद्र गुप्ता सुधीर एरन अनीता राजवंशी अनुराधा गुप्ता दीपाली अग्रवाल अनुज गुप्ता योगेश विपिन गोयल राजीव बंसल दीपक गर्ग राजीव सिंघल अरुण अग्रवाल गौरव गर्ग सीए दीपक गर्ग गौरव गुप्ता भोपाल राहुल जैन राहुल मारवाड़ी हितेश गर्ग मोहित बंसल टीम अंकुर गुप्ता चिराग अरुण गुप्ता राहुल गुप्ता नरेश कुमार बिट्टू भैया दीपक गोयल पूर्व सभासद आशु गुप्ता पूर्व सभासद विकल्प जैन सभासद अनिल लोहिया,रजनीश बनसल,अक्षित अग्रवाल,संजय कुमार, गोल्टू,राजीव गर्ग( रथेडी),प्रदीप गुप्ता,बिजेंद्र तायल,स्वदेश गोयल ,मनोज कुमार,रिंकू,अंकित आदि सैकड़ों वैश्य समाज के व्यक्ति मौजूद रहे। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के नियमों का पालन किया गया। 

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...