शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

हाईवे पर वाहनों से डीजल चुराने वाला गिरोह पकड़ा


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हाईवे पर होटलों के पास खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक ट्रक, तेल निकालने के उपकरण व अवैध असलाह बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित केशव होटल के पास से घेराबंदी कर बड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें राशिद पुत्र सम्मी, जिशान पुत्र अलीमुद्दीन व शाहरुख पुत्र अखलाख निवासी गांव सिवालखास थाना जानी जिला मेरठ शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक बिना नम्बर का ट्रक, 2 तमंचे, 2 कारतूस, 2 खोखे, 1 चाकू व तेल निकालने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...