शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

हिंदुओं और सिखों की हत्या के विरोध में पुतला दहन किया


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने हिंदुओ एवं सिखों की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रकाश चौक पर पाक  परस्त आतंकवादियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर कश्मीरी में हिंदुओं एवं सिखों की निर्मम हत्या के उपरांत मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौनरखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की क्रांति सेना  पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर  ने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है जिससे पूरे भारतवर्ष के नागरिकों में आतंकवाद के प्रति आक्रोश व्याप्त है इस अवसर पर  पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान ने कहा कि कश्मीर में पाक परस्त आतंकवाद फिर से पैर पसारने लगाया जिसे शक्ति से कुचलने की आवश्यकता है जहां एक और लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा लखीमपुर खीरी पहुंचने की होड़ लगी हुई है लेकिन कश्मीर की  आतंकवादी घटनाओं पर सभी राजनीतिक पार्टियां खामोश हैं। उन्होंने कहा सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ केंद्र सरकार की सुरक्षा के दावों की पोल खोल रही है। क्रांति सेना नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए और आतंकवाद पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ता पाकिस्तान सरकार का पुतला लेकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हैं प्रकाश चौक पहुंचे और वही प्रदर्शन कर  पाक सरकार का पुतला दहन किया। 

 इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे-: पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, पूर्व जिला सचिव आलोक अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, आशीष मिश्रा, प्रदीप कौरी, रविंदर सैनी ,शैंकी शर्मा, प्रभात रावत, जंगी वाल्मीकि, अंकित वर्मा ,अमित कश्यप, हेम कुमार कश्यप , संजय चौधरी, उज्जवल पंडित, ललित रुहेला, मंगतराम, कुलदीप सूर्यवंशी, बसंत कश्यप, प्रदीप जैन, सुनील प्रजापति, अमित कुमार, राजन वर्मा ,सौरव रॉय ,गोपी वर्मा, विकास गोयल, अमित कुमार, योगेंद्र सैनी, संजय खेड़ा, आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...