गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी रजिo द्वारा मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती





मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित अर्पण बैंकट हॉल में महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल और संचालन जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि कार्यक्रम मुख्य अतिथि अंजू अग्रवाल नगर पालिका चेयरमैन , सोमांश प्रकाश वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , सेवा राम गर्ग, गौरव स्वरूप पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी  अशोक कंसल पूर्व विधायक व विशिष्ट अतिथि  सौरभ स्वरूप सपा नेता , विकास स्वरूप उद्योगपति , शंकर स्वरूप , अजय स्वरूप , रेवती नंदन,  कृष्ण गोपाल मित्तल व्यापारी नेता , सुशील सीलो, सुनील तायल,  आशु स्वरूप,डॉक्टर अशोक सिंघल ,डॉक्टर सुमीत गर्ग आदि रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गण व विशिष्ट अतिथि गण द्वारा महाराज अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष फूल चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात श्सेवाराम गर्ग द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की आरती गान कराया गया। समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का माला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात 10 वरिष्ठ वैश्य समाज के नागरिकों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया और गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा महाराज अग्रसेन जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया और कहां कि हमें महाराजा अग्रसेन जी की नीति वचन और उनके सिद्धांत 1 रुपए 1 ईंट के सिद्धांत को अपने जीवन में लाना चाहिए जिससे हम समाज की सेवा कर सकें और वैश्य समाज के परस्पर प्रेम के संदेश को समाज में दे सकें और वैश्य समाज को मजबूत कर सके महाराजा अग्रसेन जी सबसे पहले समाजवाद की स्थापना करने वाले थे उन्होंने अग्र कुल की स्थापना की तथा समस्त कुल की सम्पन्नता के लिए भगवान शिव और माता लक्ष्मी से आशीर्वाद प्राप्त किया जिससे समस्त वैश्य समाज का विकास हो सके हम ऐसे महान व्यक्ति के वंशज है हमे इस बात को गर्व है! आलोक अग्रवाल और अखिलेश जिंदल एडवोेकटने  कहा महाराजा अग्रसेन जी भगवान राम के 34 वीं पीढ़ी के राजा वल्लभ के बड़े पुत्र थे वे बड़े प्रतापी और साहसी राजा थे उन्होंने समाज में व्यापारी प्रथा जिसे आगे जाकर वैश्य समाज के नाम से जाना गया स्थापित किया था हमें गर्व है हम ऐसे महाराज अग्रसेन जी के वंशज है। मयंक बंसल व अरविंद गोयल ने कहा वैश्य समाज महादानी समाज है जो हमेशा मां कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन जी के आशीर्वाद से संपन्नता से परिपूर्ण रहता है वैश्य समाज को आशीर्वाद प्राप्त है कि वह समाज में हमेशा जरूरतमंद व्यक्तियों के मदद करता रहे और धर्म की स्थापना करता रहे। प्रवीण गुप्ता और अमित गुप्ता एड. ने कहा आज बड़ा सौभाग्यशाली दिन है कि हम सब एक साथ महाराज अग्रसेन जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ बना रहे हैं उन्होंने महाराज अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के पदाधिकारियों को इस सफल कार्यक्रम की बधाई दी। अंत में मुख्य अतिथियों  कपिल देव अग्रवाल, सोमांश प्रकाश,अंजू अग्रवाल,बंटी स्वरूप,अशोक कंसल , द्वारा संबोधन में महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी को इस सफल कार्यक्रम की बधाई दी गई और कहा भविष्य में अगर हम लोग समाज के काम आ सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। अंत में प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल द्वारा सभी का आभार जताया गया और सुंदर कार्यक्रम के लिए महाराज अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी की जिला टीम को बधाई दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण मित्तल अंकित सिंघल रचित गोयल अनिल कंसल मदन मोहन बंसल नरेश बंसल विपिन गुप्ता राजेंद्र गर्ग, जगमोहन दास गोयल एडवोकेट रोहित गुप्ता एडवोकेट रवीश सिंघल एडवोकेट नवीन सिंघल एडवोकेट वसुदेव एडवोकेट अंकुर गोयल राजेंद्र गुप्ता सुधीर एरन अनीता राजवंशी अनुराधा गुप्ता दीपाली अग्रवाल अनुज गुप्ता योगेश विपिन गोयल राजीव बंसल दीपक गर्ग राजीव सिंघल अरुण अग्रवाल गौरव गर्ग सीए दीपक गर्ग गौरव गुप्ता भोपाल राहुल जैन राहुल मारवाड़ी हितेश गर्ग मोहित बंसल टीम अंकुर गुप्ता चिराग अरुण गुप्ता राहुल गुप्ता नरेश कुमार बिट्टू भैया दीपक गोयल पूर्व सभासद आशु गुप्ता पूर्व सभासद विकल्प जैन सभासद अनिल लोहिया,रजनीश बनसल,अक्षित अग्रवाल,संजय कुमार, गोल्टू,राजीव गर्ग( रथेडी),प्रदीप गुप्ता,बिजेंद्र तायल,स्वदेश गोयल ,मनोज कुमार,रिंकू,अंकित आदि सैकड़ों वैश्य समाज के व्यक्ति मौजूद रहे। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के नियमों का पालन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...