शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

शादी की जिद पर अडी नाबालिग प्रेमिका, प्रेमी पहुंचा हवालात


मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती गांव के ही एक युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई। मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया, जिसे बाद में दोनों पक्षों का समझौता कराते हुए छोड़ दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के प्रेमी को छोडऩे की कोई जानकारी थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों ने नहीं दी। थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला चर्चाओं में आने पर युवती के भाई ने डायल 112 पर कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार करके हवालात में बंद कर दिया। लड़के पक्ष के परिजनों को सूचना मिलते ही दोनों पक्ष कस्बे में स्थित पुलिस चौकी में आ गए और नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। घंटो फजीहत होने के बाद आखिरकार बताया जाता है कि नाबालिग युवती को युवती के प्रेमी से ही शादी कराने का आश्वासन दिया गया, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। बाद में दोनों पक्षों से फैसला लिखवाते हुए प्रेमी को छोड़ दिया गया, जब इस संबंध में थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा से जानकारी चाही गई, तो उन्होंने बताया कि मामला मेरी जानकारी में था, लेकिन आरोपी युवक को हवालात से छोडऩे की मुझे कोई जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...