शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 अक्टूबर 2021

 


🙏🏻🙏🏻

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 11:10 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा 03 अक्टूबर रात्रि 03:35 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - सिद्ध शाम 05:47 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:58 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:31* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:24*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - इंदिरा एकादशी, एकादशी का श्राद्ध, महात्मा गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*  

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *इंदिरा एकादशी* 🌷

➡ *01 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को रात्रि 11:04 से 02 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि 11:10 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 02 अक्टूबर, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *इंदिरा एकादशी व्रत से बड़े – बड़े पापों का नाश हो जाता है | यह नीच योनियों में पड़े हुए पितरों को भी सद्गति देनेवाली है | इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है | - पद्म पुराण*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कौन सा वृक्ष लगाने से क्या फल मिलता है*🌷

🙏🏻 *भविष्यपुराण में आता हैं कि अशोक-वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता, प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष उत्तम स्त्री प्रदान करवाता है ज्ञानरुपी फल भी देता हैं | बिल्ववृक्ष दीर्घ आयुष्य प्रदान करता है | जामुन का वृक्ष धन देता है, तेंदू का वृक्ष कुलबुद्धि कराता है | दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है | बकुल पाप-नाशक, यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद है | धातकी (धव) स्वर्ग प्रदान करता हैं | वटवृक्ष मोक्षप्रद, आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनाप्रद और गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद है | वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है | कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है | तिन्तिडी )इमली) का वृक्ष धर्मदूषक माना गया है | शमी-वृक्ष रोग-नाशक है | केशर से शत्रुओं का विनाश होता है | श्वेत वट धनप्रदाता पनस (कटहल)वृक्ष मंद बुद्धिकारक है | मर्कटी (केंवाच)एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है |*

*शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है | विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं |*


📖 **

📒 **

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर



दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपको कष्टो से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आज व्यापार सभी स्थितियां आपके पक्ष में नहीं आएंगी, लेकिन आपको आज उनसे घबराना नहीं है, क्योंकि वह आपको लाभ भी देकर जाएंगी। आज आपको अपने किसी पारिवारिक सदस्य के कारण लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपको अपने किसी सहयोगी के कारण विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मानसिक तनाव थोड़ा कम होगा। यदि आपका कोई न्यायिक मामला चल रहा है, तो सायंकाल के समय उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा, जिसके कारण आपके मन को शांति मिलेगी और आज आपको सभी शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी। यदि आज आप किसी व्यवसाय की यात्रा पर भी जाएंगे,तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आप संतान के भविष्य से संबंधित फैसला ले सकते हैं। आज आप अपने किए गए कार्यों की प्रशंसा से फूले नहीं समाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। भाई और बहनों की मदद से आज आपको लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन राजनीति से जुड़े व्यक्तियों के लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज उन्हें समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा और जिसके लिए उन्हें प्रशासन का सहयोग भी मिलेगा, जिसके कारण उनके किए गए कार्यों की आज सराहना होगी, लेकिन आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी और अपने धन को समझदारी से लगाना होगा, तभी आप अपने भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके गुप्त शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश अवश्य करेंगे, लेकिन आपको उनसे बचना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में मजबूती आएगी, जिससे दोनों का आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। आज आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपको प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आप फूले नहीं समाएंगे। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी, जिससे वह अपने अधूरे लक्ष्यों को पूरा कर आसानी से कर पाएंगे। आज आपको अपने किसी परिजन की तबीयत बिगड़ने के कारण अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ असमंजस भरा रहेगा। आज व्यापार कर रहे लोगों के लिए उनके प्रतिद्वंदी उनका सिरदर्द बने रहेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेगे और उनके कार्यों के पूरा होने में विघ्न डाल सकते हैं। सायंकाल के समय आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। संतान का आज कोई परीक्षा परिणाम आ सकता है, जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी, जिसके कारण आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप जिस भी कार्य को बड़ों के मार्गदर्शन से करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपका अपने घर व व्यापार की पिछली चली हुई समस्याओं का हल खोजने में व्यतीत होगा। छोटे व्यापारियों के कारोबार में यदि किसी वजह से विघ्न आ रहे हैं, तो आज उनमे रुकावट आ सकती है जिन्हे आप अपने पिताजी की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे। रचनात्मक कार्यों की ओर भी आज आपका रुझान बढ़ेगा, जिसमें कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा। आज आपको अपने किसी परिजन से कोई उपहार मिल सकता है, जिसके कारण मन में प्रसन्नता रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने जीवनसाथी से किसी बहस बाजी में नहीं पड़ना है, नहीं तो उनके रिश्ते में दरार पड़ सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें क्रोध करने से बचना होगा। संतान के विवाह की चिंता आज समाप्त होगी। आज आप जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, लेकिन परिवार के किसी सदस्य की ओर से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मानसिक बोझ हल्का होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतम रहेगा, क्योंकि व्यस्तता के बीच आप अपने लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपके कुछ शत्रु आपकी मुसीबतें बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। राजकीय क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आज आपको अपनी किसी समस्या का समाधान खोजने के लिए अपने मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आप कठिन कार्य को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा, जिससे आपको परिवार के लोगों का साथ आसानी से हो जाएगा। आज आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे फरमाइश कर सकते है, जिसे आप पूरी करेंगे। प्रेमजीवन जी रहे लोगों के जीवन में आज नई मधुरता आयेगी। यदि आज किसी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसने अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई आशाजनक समाचार सुनने को मिलेगा, जो आपकी प्रशंसा में चार चांद लगाएगा, लेकिन लाभ कमाने के चक्कर में आज आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी, जिसके कारण सिर दर्द, बदन दर्द की समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए सतर्क रहें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि का दिन रहेगा। जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज कई काम एक साथ आपके हाथ आने से आप की व्याकग्रता बढ़ सकती है, लेकिन आपको उनमें से यह चुनना होगा कि किस को प्राथमिकता दी जाए। यदि आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो सावधान होकर जाएं, क्योंकि इसमें आपकी वाहन की खराबी का भय बना हुआ है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यवसायिक क्षेत्र में विस्तार का दिन रहेगा। आज आपको अपने पुराने कामों से राहत मिलेगी, जिसके कारण आप चैन की सांस लेंगे। संतान के विवाह का प्रसंग भी आज प्रबल होगा, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी। प्रेम जीवनजी रहे लोगों में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। आज आपको अपने परिवार व व्यापार दोनों के कार्य को संभालने के लिए योजना बनानी होगी, नहीं तो एक को संभालने के चक्कर में दूसरा खराब हो सकता है। आज आप अपने व्यापार की कुछ नई योजनाओं का लाभ उठाकर धन कमाने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी शत्रु के चक्कर में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

मुख्यमंत्री की जांच में 16 डीएम और 14 एसएसपी मिले गैरहाजिर


लखनऊ । अफसरों को सुबह कार्यालय में रहकर जन शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की कुछ अधिकारी खिल्ली उडा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज सुबह जिलों में जनता दर्शन के दौरान की गई जांच में 16 जिलों के डीएम और 14 कप्तान दफ्तर से गैरहाजिर मिले हैं। इससे नाराज सीएम योगी ने गैरहाजिर अफसरों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिले स्तर पर जनता दर्शन कार्यक्रम की मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी स्तर से मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं। 

सीएम योगी ने जिलों में जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनवाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आज सुबह रियलटी चेक करने के निर्देश दिए थे। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से लैंडलाइन पर सभी डीएम को फोन किया गया था। ऐसे ही जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों के रियलटी चेक के लिए अपर मुख्य सचिव गृह के कार्यालय से पुलिस के तीन जोन के कप्तानों को फोन किया गया। तीन जोन में डीजीपी मुकुल गोयल ने खुद फोन किया और तीन जोन में एडीजी एलओ के कार्यालय से फोन किया गया। इन सभी अफसरों को साढ़े नौ बजे के पहले और 10 बजे के बाद दो बार फोन किया गया। इस रियलटी चेक में 16 डीएम और 14 कप्तान जनता दर्शन के दौरान कार्यालय से गैरहाजिर मिले। इसकी जानकारी होने पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को रोज सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं और शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि भविष्य में भी रियलटी चेक कार्यक्रम जारी रहेगा और जनता दर्शन से अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

व्यापारियों ने मनाया नरेश अग्रवाल का जन्मदिवस


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद  नरेश अग्रवाल का जन्म दिवस,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा केक काटकर एवं पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे को केक खिलाकर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  नरेश अग्रवाल का जन्मदिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है हम उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं,इस अवसर पर संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर उपाध्यक्ष पवन वर्मा,भूरा कुरेशी,तरुण मित्तल,शिव कुमार सिंघल,प्रवीण जैन,सुशील कुमार,शोभित जैन,पंकज जैन उपस्थित रहे

देश व राष्ट्रध्वज के सम्मान में श्रीराम भवन पर प्रथम सामूहिक राष्ट्रगान आयोजित किया

 


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ की टीम ने संयुक्त रुप से आज सुबह राष्ट्रप्रेम ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन भोपा रोड पर श्रीराम भवन के निकट मुख्य चौराहे पर किया गया, देशभक्ति गीतों के बीच सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ ने एक नई पहल करते हुए देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम की शुरुआत करने का निर्णय लिया है, जिसमें हर महीने की पहली तारीख को शहर के किसी एक प्रमुख चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज अक्टूबर माह की पहली तारीख को भोपा रोड पर रेलवे पुल के निकट स्थित श्री राम भवन के पास मुख्य चौराहे पर आज सुबह मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में सामूहिक राष्ट्रगान गायन का आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। सामूहिक राष्ट्रगान के दौरान सभी लोग अपनी जगह ही सावधान की मुद्रा में खडे हो गए थे और पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय व वंदेमातरम के जयकारे लगने से सारा वातावरण देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया था। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि करने के लिए ही इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है और यह कार्य लगातार जारी रहेगा । अगले महीने भी इसी तरह की व्यवस्था किसी मुख्य चौराहे पर की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, अतुल गर्ग टीटू, नवीन कश्यप, अशोक गुप्ता, राजकुमार गोयल, ओमप्रकाश मिश्रा, चेतन जोशी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, सचिन शर्मा, लक्षय कश्यप, शिवांश कश्यप, अनुरुप सिंघल, रवि, दीपक आदि मौजूद रहे।

मदर्स प्राइड स्कूल में मनाया गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव

 


मुज़फ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल मंे आज गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव मनाया गया।

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाये दी। स्कूल के बच्चों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के रोल प्ले किये। कुछ बच्चो ने कविता तो वही कुछ बच्चों ने स्लोगन बोले । स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर दांडी मार्च निकली और गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे मै भी बताया कि आज का दिन भारत के लिए खास है। देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है। आज ही के दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था, जिन्हें उनके सादे जीवन के लिए जाना जाता है। सभी बच्चांे ने खूब एन्जाय किया। इस दिन को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।

प्रदूषण के खिलाफ रालोद कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महबूब अंसारी सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रदेश महासचिव की सरपरस्ती में जिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दिए ज्ञापन में बताया गया कि जानसठ रोड स्थित शेरनगर के बीच एक केमिकल प्लांट सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड स्थित है। इस प्लांट से प्रदूषित पानी जमीन के नीचे उतरता है जिससे गांव का पानी बड़ा प्रदूषित हो गया है और वह प्रदूषित धुआं भी छोड़ता है।

इस प्लांट में कोई चिमनी भी नहीं है, जिससे गांव का आक्सीजन भी प्रदूषित हो गया है। इन दोनों वजह से गांव के छोटी उम्र के बच्चे कैंसर सांस इत्यादि बीमारी के शिकार हो रहे हैं। गांव में 200 फीट तक भी पानी पीने योग्य नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यदि अब भी कदम नहीं उठाया गया तो किसान यूनियन सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड पर तालाबंदी करने के लिए मजबूर होगी।

इस मौके पर नीलम शर्मा, महबूब अली, नफीस अहमद अंसारी, हुसैनी, प्रवीण कुमार, हारुन अंसारी, अरमान मलिक, यासीन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, मोहम्मद इस्लाम, कमर जहां और मोनू अंसारी आदि उपस्थित रहे।

भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष ने साथियों सहित इस्तीफा दे दिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ने भारतीय किसान यूनियन से इस्तीफा दे दिया है। मुजफ्फरनगर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा वार्ड 14 से जिला पंचायत टसदस्य भी हैं। उन्होंने 15 दिन बाद चरथावल में एक महापंचायत का ऐलान किया है। महापंचायत के बाद आगे फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि वह अन्य संगठन से जुड़ सकते हैं। उनके साथ सैकड़ों पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। वह 11 साल भारतीय किसान यूनियन के साथ जुड़े रहे। 

4 दिन पूर्व भारत बंद के दौरान हुआ तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था। इस पर तहसील अध्यक्ष ने चरथावल थाने में तहरीर दी थी लेकिन इस घटना पर भारतीय किसान यूनियन कोई निर्णय नहीं ले पाई। इसे अपना अपमान समझते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बैठक में चरथावल ब्लॉक के 35 गांवों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

शामली में विस्फोट से चार लोगों की मौत, कई घायल








शामली। जनपद के कैराना में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। कुछ लोग अभी मलबे में दबे हुए हैं। स्थानीय लोग इन्हें निकालने में जुटे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैराना कस्बे में रजवाहे के किनारे पर एक आचार फैक्ट्री थी। शुक्रवार करीब पांच बजे भीषण विस्फोट हुआ तो लोग मौके की ओर दौड़े। वहां देखा तो मलबा बिखरा पड़ा था। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।कैराना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। 8 लोग गंभीर रुप से घायल हैं , जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। जगनपूरा रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री पर विस्फोट के मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भेजा है। पटाखा फैक्ट्री यहां कैसे और कब से चल रही थी। इस बारे में अभी कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि यहां अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही है।

धमाके के बाद फैक्ट्री जमीदोंज हो गई। मलबे में दबने से चार मजूदरों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत नाजुक है। कैराना के मोहल्ला आलकला निवासी इकबाल की आचार की फैक्टरी कई वर्षों से बंद पड़ी थी। बताया गया कि उसने करीब डेढ़ माह पूर्व ही राशिद नाम के व्यक्ति को फैक्टरी किराए पर दी थी। फैक्टरी में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे पूरी फैक्टरी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। धमाके की आवाज से दूर-दराज तक के लोग भी दहल गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। मलबे से चार शव निकाले गए, जबकि छह मजदूर घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर डीएम जसजीत कौर भी मौके पर पहुंची और आवश्यक निर्देश दिये।



फिर सोशल मीडिया पर दिखा तमंचेबाज

 


मुज़फ्फरनगर। सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश का सिलसिला नही रुक रहा है।

रोजाना सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के फोटो नजर आ जाते हैं । आज फिर सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुआ है। यह फोटो भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी का बताया जा रहा। इसमें दिख रहा पिस्टल भी अवैध बताया जा रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वृद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया

 


मुज़फ्फरनगर।  अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि आयु वृद्धि कोई रोग नहीं बल्कि प्राकृतिक क्रिया है जिसमें लोगों को सचेत और सक्रिय बना रहना चाहिए जिसके लिए वह सामाजिक क्रियाकलापों में भाग ले, संतुलित आहार लें । रोज कुछ शारीरिक व्यायाम अवश्य करें और अपना नियमित चिकित्सा परीक्षण करवाते रहें। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोचिकित्सक डॉक्टर अर्पण जैन ने कहा कि बुजुर्गों को हल्की पीड़ा को अनदेखा नहीं करना चाहिए और समय रहते चिकित्सा मदद लेनी चाहिए। कार्यक्रम में डॉ गीतांजलि वर्मा एवं  मनोज कुमार ने भी गोष्ठी में संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के निर्देशक सुघोष आर्य एवं प्रधानाचार्य  सोनिका आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पोषण जागरूकता एक्सप्रेस को डीएम ने किया रवाना


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पोषण माह के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर चन्द्र भूषण सिंह द्वारा कलेक्ट्रट परिसर से पोषण जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

पोषण जागरूकता एक्सप्रेस रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर शिवचौक, मीनाक्षी चौक, खालापार, अस्पताल चौराह, किदवईनगर, लद्दावाला, महावीर चौक, सूजडू चुंगी, जाट कालोनी, होते हुए विकास भवन पर समाप्त होगी। पोषण जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगो को पोषण के प्रति जागरूक करना है ताकि कुपोषण को दूर करने में सहायता मिल सके। पोषण जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण से सम्बंधित योजना/कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी जायेगी। सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पर पोशण वाटिका (आंवल एवं सहजन आदि) की स्थापना हेतु पौधरोपण हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड, अपर सांख्यिकीय अधिकारी दिग्विजय सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल कुमार, प्रधान सहायक सत्यपाल सिंह, कनिष्ठ सहायक अक्षय, मुख्य सेविका संतोष कुमारी एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की समस्त ग्राम सभाओ में पोषण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अतिरिक्त आशा/एएनएम ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं ग्रामवासियो को राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्यो तथा पोषण के विषय में जागरूक किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के समापन के अवसर पर विकास खण्ड खतौली के गांव बसायच में पोषण पंचायत का आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्रम सैनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर  ब्लॉक प्रमुख पति गौतम गुर्जर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सुप्रिया, क्षेत्रीय मुख्य सेविका, आंगनबाडी कार्यकत्रियां एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहें। इस दौरान विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा 02 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एवं 02 बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया गया।  विधायक  द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निर्मित परियोजना खतौली की सबसे बडी पोषण वाटिका का उद्घाटन किया गया तथा सहजन एवं कढी पत्ते के पौधांे का रोपण भी किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राहुल गुप्ता द्वारा पोषण पंचायत के माध्यम से कुपोषण मुक्ति को जन आन्दोलन एवं पोषण में जन भागीदारी की महत्ता के विषय में बताया गया।

63. 5 हजार सहित साइबर ठग गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस, साइबर सेल व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से साइबर ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर थाना बुढाना पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नईम अहमद पुत्र शफीक मिया निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर मूल पता ग्राम पार्क टोल कस्बा बगरूडी थाना करमातार जनपद जामताडा झारखण्ड तथा मो सलमान पुत्र मो0 शमीम निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर हाल पता शफीपुरपट्टी कस्बा व थाना बुढाना बताए गए हैं। उनके पास दो मोबाईल फोन और 63,500 रुपये नकद बरामद किए गए।  गिरफ्तार अभियुक्त नईम उपरोक्त मूल रुप से जनपद जामताडा (झारखण्ड) का रहने वाला है तथा वही से साइबर ठगी की ट्रैनिंग प्राप्त कर मुजफ्फरनगर रहता था। अभियुक्त अपनी साथी से सिम प्राप्त कर जामताडा की तर्ज पर जंगल में जाकर जम्मू कश्मीर व हरियाणा के लोगों के साथ खुद को कस्टमर केयर/बैंक अधिकारी बताकर साइबर ठगी करता था। अभियुक्त सलमान उपरोक्त नईम को बैंक खाते की डिटेल उपलब्ध कराता था।

भाजपा ने किया पिछड़ों का उत्पीड़न : विश्वंभर प्रसाद निषाद


मुजफ्फरनगर। सपा के  राज्यसभा सांसद निषाद ने कहा कि पिछड़ी जातियों को सबसे ज्यादा सम्मान सपा सरकार में मिला है इस बार पिछड़ी जातियां सपा के पक्ष में मतदान करने जा रही है।

18 अक्टूबर को बुढाना में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रस्तावित रैली की तैयारी को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद मुजफ्फरनगर पहुंचे।  समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद विशम्भर निषाद का स्वागत जनपद आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से किया गया।  सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ों के अधिकारों का हनन व उत्पीड़न चरम पर रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ी जातियां अपने साथ हुए सौतेले व्यवहार का बदला भाजपा को हराकर लेंगी।

 उन्होंने सपा के सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से 18 अक्टूबर के बुढ़ाना में प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रोग्राम कश्यप सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए गहन मंथन किया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं से 18 अक्टूबर के कश्यप सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक तैयारी के लिए विचार साझा किए।  पूर्व सांसद राजपाल सैनी पूर्व मंत्री उमाकिरण व पूर्व विधायक अनिल कुमार एवम श्रीमती मिथलेश पाल ने 18 अक्टूबर के बुढाना में आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार किए जा रहे जनसंपर्क व सफलता के लिए रणनीति से अवगत कराते हुए पिछड़ी जातियों से कार्यक्रम में भारी संख्या में भागीदारी की अपील की। 18 अक्टूबर की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप,हाजी लियाकत अली, राकेश शर्मा,चंदन चौहान,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सतेंद्र सैनी,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व मंत्री महेश बंसल,सतबीर प्रजापति एडवोकेट,विनय पाल पूर्व प्रमुख, पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा, सपा नेता गौरव जैन, साजिद हसन,रामनिवास पाल,सतीश गुर्जर,अंसार आढ़ती,डॉ संजीव कश्यप,जोगिंदर सैनी,असद पाशा,जगपाल सिंह गुर्जर,सचिन अग्रवाल, डॉ इसरार अल्वी,शाहीन बेगम,सुधा शर्मा, संदीप धनगर आदि सपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सफल रैली के लिए अपने विचार प्रकट किए।

पुष्कर सिंह धामी कल होंगे मुजफ्फरनगर में

 


मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के सत्याग्रहियों के साथ हुए रामपुर तिराहा कांड के 2 अक्टूबर को होने वाले वार्षिक आयोजन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे । वे रामपुर तिराहा स्मारक पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि देंगे।

शांति नगर में गाड़ी चोरी करने आए चोरों द्वारा मालिक को धक्का दिया जाने पर मालिक की मौके पर मौत, एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा

 मुजफ्फरनगर। गाड़ी चोरी आये चोरों द्वारा गाड़ी मालिक के साथ धक्का-मुक्की के दौरान उसके जमीन पर गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ ने दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की एक आरोपी भीड़ की पकड़ में आ गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार शर्मा की गाड़ी घर के बाहर खड़ी हुई थी गाड़ी को चोरों द्वारा चोरी करने की कोशिश की गई। जिस पर गाड़ी मालिक ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की चोरों द्वारा उससे धक्का-मुक्की की गई। जिसके बाद राकेश जमीन पर गिर गया, जमीन पर गिरते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। पड़ोसियों द्वारा चोरों को पकड़ने की कोशिश की गई जिसमें एक चोर अफताब भीड़ के हत्थे चढ़ गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया, जिसकी भीड़ द्वारा जमकर पिटाई की गई, और मौके पहुंची पुलिस को सौंप दिया मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं मिला पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर परीक्षण हेतू भेज दिया।।

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह का तबादला, अनूप श्रीवास्तव होंगे नये सिटी मजिस्ट्रेट

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 40 सीनियर  के तबादले किए गए हैं। गम्भीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद, पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त लखनऊ, पल्लवी मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली, विजेता सिटी मेजिस्ट्रेट उन्नाव  उमेश मिश्रा एडीएम चंदौली होंगे। अनूप कुमार श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर और मुजफ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह एडीएम वित्त फिरोजाबाद बनाए गए हैं ।राज्य सरकार ने देर रात को 40 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। सूर्यकांत त्रिपाठी को अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर, गंभीर सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, पंकज सिंह को अपर नगर आयुक्त लखनऊ, पल्लवी मिश्रा को सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली बनाया गया है। इनके अलावा विजेता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव और उमेश मिश्रा को एडीएम चंदौली के पद पर नयी तैनाती मिली है।

अजीत सिंह उप निदेशक मंडी से सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण, संतोष कुमार एसडीएम लखनऊ से उप निदेशक मंडी, चंदन पटेल सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव से उप निदेशक मंडी, विजेता एसडीएम औरैया से सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव, भानु प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त कानपुर से एडीएम वित्त-राजस्व मऊ, सूर्यकांत त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ से अपर नगर आयुक्त कानपुर, अतुल कुमार एडीएम चंदौली से सीआरओ मऊ, उमेश मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से एडीएम वित्त-राजस्व चंदौली, राजेंद्र प्रसाद एसडीएम बरेली से सिटी मजिस्ट्रेट इटावा और विनय प्रकाश श्रीवास्तव एडीएम हमीरपुर से अपर आयुक्त कानपुर भेजे गए हैं। 
इसी तरह रमेश चंद्र अपर आयुक्त प्रयागराज से एडीएम वित्त-राजस्व हमीरपुर, पंकज सिंह एसडीएम अयोध्या से अपर नगर आयुक्त लखनऊ, सहदेव मिश्र एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर से एडीएम प्रशासन एटा, विवेक मिश्र एडीएम प्रशासन एटा से एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर, सदानंद गुप्ता एसडीएम मेरठ से सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई, धीरेंद्र प्रताप एसडीएम झांसी से एडीएम न्यायिक फतेहपुर, सत्य प्रकाश सिंह सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से अपर आयुक्त कानपुर, शत्रोहन वैश्य एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ से सचिव विकास प्राधिकरण कानपुर और सुनील शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ भेजे गए हैं। वहीं वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन और पल्लवी मिश्रा एसडीएम से सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली भेजी गईं। 
राजेंद्र सिंह सेंगर अपर आयुक्त मुरादाबाद से संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ, अशोक मौर्या सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद से ओएसडी राजस्व परिषद, दिपाली भार्गव एसडीएम कानपुर देहात से सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद, देवीदयाल अपर नगर आयुक्त वाराणसी से एडीएम वित्त-राजस्व कुशीनगर, दुष्यंत मौर्या एसडीएम आजमगढ़ से अपर नगर आयुक्त वाराणसी, राम अरज एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ से सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार से एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ, अनिल कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच से एडीएम न्यायिक भदोही और ज्योति राय एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच ट्रांसफर किए गए। 
अनूप श्रीवास्तव निदेशक दिव्यांगजन से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, वैभव शर्मा एडीएम सिटी अयोध्या से एडीएम वित्त-राजस्व रामपुर, सलिल पटेल सिटी मजिस्ट्रेट झांसी से एडीएम सिटी अयोध्या, अरुण कुमार सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी, वंदिता श्रीवास्तव एसडीएम बांदा से एडीएम न्यायिक चित्रकूट, जंग बहादुर यादव अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर से जीएम शुगर मिल, मायाशंकर एसडीएम हरदोई से एडीएम न्यायिक अमरोहा और गंभीर सिंह सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद से सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद भेजे गए गए हैं।

शाहपुर में चित्रकूट धाम के कलाकार करेंगे रामलीला


शाहपुर । शाहपुर कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ आज हो रहा है। चित्रकूट धाम की प्रसिद्ध मण्डली  मंचन करेगी। श्री आदर्श रामलीला कमेटी रजि. शाहपुर ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

लक्ष्मी जी की कृपा किसे प्राप्त होगी, पंचांग एवँ राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 11:03 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य 02 अक्टूबर रात्रि 02:58 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - शिव शाम 06:39 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:28 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:30* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:25*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दशमी का श्राद्ध*

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *01 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को रात्रि 11:04 से 02 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि 11:10 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 02 अक्टूबर, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ...विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता ह


 📖 

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर



दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन अपने व्यवसाय की कुछ विशेष व्यवस्था करने में व्यतीत होगा। यदि आज आप किसी की बातों की सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करेंगे, तो अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें। सांसारिक दृष्टिकोण भी आज कुछ बदल सकता है, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को आज सीमित मात्रा में धन लाभ होगा, जिससे वह अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक आज सावधानी पूर्वक कार्य करें, जिससे उनके सम्मान में भी वृद्धि होगी। यदि आप किसी से लेनदेन करने का सोचा है, तो बहुत सावधानी से करें। सायंकाल का समय आज किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको वाहन की खरीदारी से संबंधित कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे, जिनके बारे में आप सोच सकते हैं। जिसके कारण व्यस्तता अधिक रहेगी, इस कारण आप अपने परिवार के सदस्य के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेगे, जिसकी वजह से आपकी माता जी नाराज हो सकती हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। संतान के द्वारा किए गए कार्यों से आज आपकी सराहना होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


मिथुन

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है, जिसके कारण आपको व्यर्थ की चिंताएं भी लगी रहेगी। आज आपको संतान के विवाह का उत्तम प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप उस पर ध्यान नहीं देंगे। प्रेम जीवनजी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं। ससुराल पक्ष से यदि कोई वादविवाद चल रहा था, तो वो भी आज समाप्त होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तुम मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। यदि आपका कोई कानून संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती हैं। आज आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने की लिस्ट बनाएंगे और उन्हें पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। आज आपको अपने प्रिय मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज सामाजिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसमें आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। यदि आज आपको अपने व्यापार के लिए किसी से सलाह लेनी पड़े, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से लें। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में किसी विशेष सहयोग की आवश्यकता होगी। व्यवसाय में यदि आज आप किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगी। आज आपको अपने किसी दूर के परिजन से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा, उन्हें रोजगार के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओं को पूरा करने में सफल रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने किसी सहयोगी से भी बहस बाजी में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह उनकी पदोन्नति में बाधा बन सकते हैं। आज यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह पूरी होगी। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपका आनंदमय व्यतीत होगा, जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, आज उनके लिए दिन उत्तम रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आज आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपका बहनों से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको कोई भी धन संबंधित लेनदेन बहुत सोच विचार कर करना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकता है। आज आपके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में किए गए सभी प्रयास सार्थक होगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपके मन में कोई आइडिया आए तो अपने व्यापार में आगे बढ़ाएंगे, तभी वह आपको भरपूर लाभ देगा, लेकिन आपको यह अपने किसी भी साझेदार से शेयर नहीं करना होगा। कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्य में आपको सफलता मिलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो साथी से कोई वाद विवाद हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अपनी पिछली चली आ रही समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए रहेगा। यदि आपके परिवार में कोई कलह चल रही है, तो आज आप उसका समाधान खोजने में सफल रहेंगे। विवाह योग्य जो जातको के लिए उत्तम प्रस्ताव आएंगे, जिनको परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी मिल सकती है। यदि आज आप किसी शेयर बाजार आदि में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो दिल खोलकर करें। भविष्य में यह आपको भरपूर लाभ देगा। आज आप अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाई से सलाह ले सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको पिताजी के सहयोग से उन्नति के मार्ग प्रशस्त देखेंगे, जिन पर आप अमल करेंगे और आप उनका लाभ उठाएंगे। यदि आपकी कोई पुरानी देनदारी चल रही है, तो आज आप उसे उतारने में सफल रहेंगे और कर्ज से मुक्त होंगे। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को भी लागू कर सकते हैं,जो आपको भरपूर लाभ देंगी संतान के किसी कार्य से आज आपको निराशा हो सकती है। आज आपको नौकरी में अपने अधिकारियों के कोप का भाजन भी बनना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज लोग आपकी सराहना करते हुए नजर आएंगे और आप भी किसी दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपको यह समझना होगा कि वह मदद सीमित हो, लोग उसका उसे आपका स्वार्थ ना समझे। कार्य क्षेत्र में आज आपको कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं, जिसके कारण आपको लाभ होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन आदि की यात्रा पर जा सकते हैं। सायं काल का समय आज आप दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे और प्रसन्न नजर आएंगे। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष से यदि रिश्तो में कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आज आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढी दिखेगी, जिसमे आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। धन लाभ के लिए आज आपको अधिक परिश्रम करना होगा। नौकरी कर रहे जातकों का आज अपने सहयोगियो का साथ मिलेगा।

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

हाथ में नंगी तलवार लिए सड़कों पर दौडा दहशत का काल


कैराना । हाथ में नंगी तलवार लिए सडकों पर दौडते इस काले रंग में पुते काल को देखकर दहशत फैल गई। 

हर वर्ष की तरह आज भी कैराना में काल निकला। ज्ञात रहे कि कैराना में दीपावली से पूर्व काल निकालने का रिवाज है। यहां हर वर्ष काल बाजारों गलियों में दौड़ता है। जिसके हाथ मे नंगी तलवार होती है और जो माहौल में अपना अलग ही ख़ौफ़ पैदा कर देती है। कैराना के काफी युवक व बच्चे भी साथ दौड़ते हुए काल के कार्यक्रम में भाग लेते हैं। महिलाएं व बुजुर्ग रास्ता छोड़ देते हैं। व्यापारी इस दिन काल के सामने से निकलने तक अपनी दुकानों के आगे से किया गया अतिक्रमण स्वयं ही हटा कर रखते हैं। अजीब से माहौल में बच्चों में चीख पुकार का वातारवण अपना अलग ही रंग बिखेर देता है। इस दिन महिलाएं काल के आने से कुछ समय पूर्व ही छतों पर काल को देखने हेतु जमा हो जाती हैं। आज कैराना में यह नजारा देखने लोग उमड़े।

भारतीय कॉलोनी में मामूली विवाद में जमकर हुआ पथराव, कई घायल

 


मुजफ्फरनगर। मामूली विवाद में दबंगों द्वारा मारपीट कर पथराव किया गया। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के भारतीय कॉलोनी में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद दबंग परिवार के पक्ष में पथराव किया। जिसमें दूसरे पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल गहनता के साथ शुरू कर दिया।

विद्यार्थियों ने योग के अद्भुत प्रदर्शन किए


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सुंदर योग प्रदर्शन किये। इस दौरान विद्यार्थियों शिक्षकों व समाजसेवियों सहित पत्रकारों को सम्मानित किया गया। 

श्रीराम कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पांचवी जनपदीय योगासन चैंपियनशिप अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसके  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ विरपाल निर्वाल व श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ रहे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में योग एसोसिएशन के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग तरह के योगासन करके सभी की तालियां बटोरी।  उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने चैंपियनशिप में विजेताओं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। योग शिक्षकों को भी पटका पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को आयोजकों ने पटका बनाकर बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। योग एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। 



कार्यक्रम में समाजसेवी रीना अग्रवाल, अजय अग्रवाल, भूदेव सिंह, सोनिया लूथरा सहित काफी मेहमान मौजूद रहे । कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों ने योग पर भाषण दिया और कार्यक्रम की सराहना की। योग के कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक वह मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता प्रवेंद्र दहिया, कुलदीप सिवाच, प्रेरणा मित्तल आदि मौजूद रहे।


सेवानिवृत्ति पर जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा को विदाई


मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर को सभागार में जनपद न्यायधीश मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुगन्ध जैन अध्यक्ष तथा संचालन बिजेन्द्र सिंह मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला जज राजीव कुमार को बार के पदाधिकारीगणों द्वारा संयुक्त रूप से बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायधीश के अलावा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर से पंकज कुमार अग्रवाल व चेयरमैन मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम ट्रिब्यूनल, मुजफ्फरनगर से मलखान सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने जिला जज राजीव कुमार के उच्च न्यायालय में ऐलीवेशन होने की कामना करते हुए उनकी कार्यशैली व कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता योगेन्द्र मित्तल, नेत्रपाल सिंह, सत्यपाल नरेश, अनिल दीक्षित, जितेन्द्र पाल सिंह, सुरेन्द्र मलिक, भारतवीर अहलावत, डा. मीरा सक्सेना व मनोज शर्मा के अलावा राजसिंह रावत, पीडी त्यागी, रामवीर सिंह, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, संदीप मलिक, मौ. अनीस, सुधीर गुप्ता, रविदत्त, सोहनलाल, अखिल अग्रवाल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

इस मशहूर ऐक्ट्रेस की आत्महत्या से इंडस्ट्री सन्न

 


बेंगलुरु। मशहूर कन्नड एक्ट्रेस और छोटे पर्दे पर की पॉप्युलर चेहरा बन चुकीं एक्ट्रेस सौजन्या ने 25 की उम्र में आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस का शव उनके बैंगलोर स्थित कुंबलगोडू घर में मिला है, बताया जा रहा है कि उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के एक्ट्रेस के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को 30 सितंबर की सुबह सौजन्या का शव उनके घर से मिला है। सौजन्या की आत्महत्या की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वो कोदागु जिले के कुशालनगर की रहने वाली थीं, सौजन्या अपने काम के सिलसिले में बेंगलुरू में रह रही थीं। आत्महत्या की जांच करने पहुंची पुलिस को एक्ट्रेस कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि वो गिरती सेहत के कारण और टीवी इंडस्ट्री में मुसीबत का सामना कर रही थीं।

युवा रालोद की शहर कार्यकारिणी गठित


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद मुज़फ्फरनगर ने शहर कार्यकारिणी का गठन किया। राष्ट्रीय लोकदल और चौधरी जयंत सिंह जी में आस्था रखते हुए दर्जनों युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर युवाओं को शहर कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें मुख्य रूप से, नौमान खान, आर्यन मलिक, चौधरी संगम निर्वाल, विनित कुमार, सचिन बालियान, उम्मेद आलम, राव ताहिर, हरेंद्र, आशु आदि हैं। 

क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद ने कहा कि हम आने वाले समय में राष्ट्रीय लोकदल और चौधरी जयंत सिंह जी के हाथों को मज़बूत करने के लिए हर संभव प्रयत्न करते रहेंगे एवं राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती प्रदान करेगें।

मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक, सुधीर भारतीय, पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष हर्ष राठी, ज़िला संयोजक विकास कादियान, कार्यालय प्रभारी ओमकार बालियान, जगपाल नेता जी, गज्जु पठान जिला पंचायत सदस्य, डॉ. वाज़िद अली, जयवीर ठाकरान, मयंक, देवांश, आशीष आदि क़ाज़ी शहीर आलम मौजूद रहे ।

एक्स ई एन ओपी मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई

 


मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय खण्ड-प्रथम ओपी मिश्रा सेवानिवृत्त को सेवानिवृत्त होने पर विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनको एक्सईएन कार्यालय टाउनहाल में भावपूर्ण विदाई दी।

ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, मुजफ्फरनगर जो कि आज 30 सितम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हुए है, जिसके परिप्रेक्ष में खण्ड कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों/कार्मिको द्वारा विदाई पार्टी दी गई। ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता की विदाई पार्टी में खण्ड कार्यालय में कार्यरत अतुल यादव उपखण्ड अधिकारी, सचिन कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता सर्वश्री बिजेन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, विजय कुमार कुशवाहा, दिलीप कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, रामदयाल सिंह, उत्तम कुमार, प्रदीप चौहान, जितेन्द्र कुमार एवं समस्त कार्यकारी सहायक सर्व श्रीकृष्ण गौतम, सलीम अहमद खान, संजय गर्ग, अभिनव गोयल, सुबोध कुमार, राजकुमार, संजीव कुमार सिंह, विशाल कुमार, सन्नीकान्त शर्मा, रोहित कुमार व श्रवण कुमार सिरोही, प्रवीण कुमार आदि सभी कार्मिकों द्वारा अपना पूर्ण मनोयोग से आभार व्यक्त कर ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता को विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई।

शुक्रवार को आएंगे सपा के राष्ट्रीय महासचिव


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद  विशंभर प्रसाद निषाद मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे।

 वह सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट अन्य वरिष्ठ नेताओं से महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन करेंगे। सपा कार्यालय पर ही वह सपा नेताओ व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

अखिलेश के कानपुर पहुंचने के बाद जागी योगी सरकार: गौरव स्वरूप


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने गोरखपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि योगी राज में व्यापारी समाज लुटपिट रहा है।                            उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कोई सुरक्षित नही हैं। न महिला न ही व्यापारी महफूज़ हैं। सरकार दावा करती है कि कानून का राज़ कायम हुआ है जबकि यूपी सरेआम कत्लेआम, लूट, चोरी, बलात्कार की घटनाएं आम हैं। कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या गौरखपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा पीट पीट कर करना कानून का राज़ नहीं बल्कि गुंडा राज कायम करना कहा जायेगा, सरकार मुआवजा देने के लिए डीएम एसएसपी को मृतक परिवार के घर भेजती है, लेकिन परिवार सहायता लेने से इनकार कर देता हैं, उसे इंसाफ चाहिए, मगर वर्दीधारी गुंडों को बचाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा। 

गौरव स्वरूप ने सवाल किया कि मनीष गुप्ता को आखिर क्यो पीटा गया? जिस घर का चिराग चला गया क्या वो वापिस आ सकता है एक बीवी को उसका पति बच्चों को उनका पिता क्या कोई लौटा सकता है। उस परिवार की प्रीडा परिवार ही समझ सकता है। राम राज्य की बात करने वाले क्या ये ही राम राज्य है? क्या इसी रामराज्य की परिकल्पना समाज ने की थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर कोई परेशान हैं। भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम की बात करके वोटो का धुर्वीकरण करना चाहती हैं, मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती हैं। अपनी नाकामियों को मंदिर-मस्जिद, हिन्दू मुसलमान के जरिये छुपाना चाहती हैं। 

सपा पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं, जो सबको साथ लेकर चलती है, सपा अध्यक्ष अखेलिश यादव जी ही मनीष के घर पहुंचे और 20 लाख का चेक सौपा। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और परिवार की हर संभव मदद करने का वायदा किया इसके बाद सत्ताधारी पहुंचे उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया कि उनके पीड़ित परिवार के मिलने से और आर्थिक मदद करने से कम से कम कुंभकर्णी नींद सोई भाजपा सरकार को जगाने का काम किया है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भाजपा की बैठक में मंथन


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर "आत्म निर्भर भारत" विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम् के गायन के साथ किया। सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मुख्य अतिथि जिला प्रभारी  सतेन्द्र सिसौदिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और जिलाध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ व विभाग के जिला संयोजक व सह संयोजक सभी का परिचय कराया।

मुख्य वक्ता जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के स्तम्भ है आप सभी ने पार्टी को सींचने कार्य किया है बूथ समिति का गठन, पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य सम्पन्न करे पन्ना प्रमुख का मुख्य कार्य सम्पर्क एवं संवाद करना है 2022 में जनपद मुजफ्फरनगर की सभी छः विधानसभाओं को आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की लगन एवं परिश्रम से चुनाव जीतना है।


उन्होंने बताया कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना की घोषणा की है जिससे की 130 करोड़ लोगो आत्मनिर्भर हो और हम कोरोना से लड़ने में सक्षम जाए आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना से के रोजगार पर अधिक ध्यान दिया जायेगा लॉकडाउन की वजह से देश के मजदूरों और किसान बहुत प्रभावित हुए है आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 20 है लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया है जो देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत है इस  योजना ने भारत की आर्थिक व्यवस्था को सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कोविड काल में निःशुल्क दवाई, राशन वितरण का कार्य गरीब मजदूरों के खाते में धन पहुचाने का कार्य बिना भेदभाव के पूरे देश में किया।

रक्षा क्षेत्र में भी हम तेजी से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है देश आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है।उ ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ है गुंदागर्दी व भ्रष्टाचार को समाप्त करने का कार्य योगी सरकार ने किया राम मन्दिर का कार्य तेजी चल रहा है मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में सांसद व विधायक ईमानदारी के साथ समाज सेवा के कार्य में लगे है उन्होंने सभी से आवहान किया कि सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुचाकर 2022 में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के जुट जाये जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आवहान किया सभी वोट बनाने के अभियान जुट जाये प्रत्येक बूथ पर वोट बनवाने का कार्य तेजी से किया जाये एवं आगामी 100 दिनों के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और अंत में सभी का धन्यवाद किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, नितिन मलिक, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौ० सलीम, महेशो चौधरी, नीरज गौतम, मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, विकास आर्य, राकेश राजपूत, सुधीर सैनी, विरेन्द्र शर्मा, इन्द्रपाल कश्यप, मनोज राठी, राजीव गुप्ता, एकाश त्यागी, वीरपाल सहरावत, विकास पवार, संतनाम बंजारा, महेश सैनी, अशोक धीमान, डॉ० जयकुमार, प्रमोद मित्तल, गजे सिंह, कैप्टन प्रवीण, सुनील तायल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दीपक नारंग, डॉ० देशबन्धु तोमर, श्यामसिंह सैनी, राजेन्द्र साहनी, ब्रिजेश दीक्षित, विपुल भटनागर, हरिराम सक्सैना, विशाल गर्ग, रामफल सिंह पुण्डीर, जिला सयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव सह संयोजक तरूण त्यागी, आदित्य जैन, जिला सयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, रविश अंसारी, हरपाल महार आदि उपस्थित रहे।

मिशन प्रेरणा के लक्ष्य पूरा करने के लिए डीएम ने दिए आदेश


मुजफ्फरनगर । जिलाधकारी ने मिशन प्रेरणा की बैठक करते हुये ऑपरेशन कायाकल्प मे जनपद के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयो को पन्द्रह दिन के अन्दर 19 पैरा मीटरस पर पूर्ण कराने हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देश दिये गये। जर्जर भवन एंव ध्वस्तीकरण- जनपद मे कुल चिन्हांकन 330 विद्यालयो का है जिसमे समिति द्वारा 204 विद्यालयो के प्रमाण पत्र दिये जा चुके है ओर अवशेष 126 के लिये समिति को पन्द्रह दिन के अन्दर विद्यालयो का निरिक्षण करते हुये विद्यालयो के जर्जर या मरम्मत के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु समिति को निर्देश दिये गये है।

ओर उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिये समय पर विद्यालयो का निरिक्षण करे ओर स्पोर्ट किट व दवाईयो की भी प्राथमिकता के आधार पर जॉच करे ओर पन्द्रह दिन के अन्तर्गत मरे समक्ष उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।  ओर उन्होने मीड-डे-मील पर भी कहा जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयो मे बच्चो को दिये जाने वाला भोजन स्वच्छ एंव साफ हो ओर साथ ही स्वादिष्ट हो। ओर उन्होने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, निःशुल्क स्वेटर वितरण योजना, निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, निःशुल्क बैग वितरण योजना, निःशुल्क जूता मोजा वितरण योजना आदि पर र्चचा करते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव का लखनऊ में होगा 2 अक्टूबर को सम्मान

 


मुजफ्फरनगर । जिले के एसएसपी अभिषेक यादव 2 तारीख को लखनऊ में सम्मानित होंगे।

मुजफ्फरनगर को अपराध मुक्त बनाने के उपलक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव को लखनऊ में 2 अक्टूबर गांधी जयंती को सम्मानित किया जाएगा

खाली पड़े थानों को मिले नए थानाध्यक्ष

 मुजफ्फरनगर । कई थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी गई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने तबादले किए है।रिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आदेश जारी करते हुए इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को पुलिस लाइन से चरथावल भेजकर उन्हें वहां के प्रभारी निरीक्षक जिम्मेदारी दी है। जनपद के फुगाना थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अब खतौली कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाये गये है। निरीक्षक मुकेश गौतम को पुलिस लाइन से मंसूरपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक बबलू सिंह थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर नीरज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनाकर फुगाना थाने में भेजा गया है। एसएसपी ने इससे पहले महिला थाने की नई इंस्पेक्टर कई अन्य थानों में नये इंस्पेक्टरों की तैनाती की थी।



जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में विपक्ष का हंगामा, विधायक उमेश मलिक और प्रमोद ऊंटवाल विकास प्रस्ताव निरस्त

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक के दौरान ₹34 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए, साथ ही विपक्ष के विरोध के चलते सत्ताधारी पक्ष के विधायक उमेश मलिक और प्रमोद ऊंटवाल के सभी प्रस्तावों को एक मत से निरस्त कराया गया। 

बताया जा रहा है कि आज जिला पंचायत में जिला पंचायत बोर्ड का गठन होने के बाद प्रथम बोर्ड बैठक में लगभग 34 करोड रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए, जैसे ही विपक्ष के सामने बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के विकास कार्यों के प्रस्ताव सामने आए तो विपक्ष ने एक ध्वनि मत से सभी प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग की। जिस को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया बाद में निस्तारण निकालते हुए बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एवं पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए।

जानसठ के अली मेहंदी हत्याकांड में पत्नी समेत तीन को उम्रकैद


 मुजफ्फरनगर। अवैध संबंधों में पति की हत्या के मामले में एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं।

वर्ष 2013 में अवैध सम्बन्ध के चलते अभियुक्ता द्वारा अपने प्रेमी व साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीक्ृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरुप न्यायालय एडीजे 11 मुजफ्फरनगर द्वारा दो अभियुक्तों व एक अभियुक्ता को आजीवन कारावास व 10-10 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 

दण्डित किये गये अभियुक्तगण के नाम नुसरत जहां पत्नी स्व. अली मेहन्दी निवासी कस्बा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, अरशद पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला जुम्मा कस्बा व थाना जानसठ तथा सलीम पुत्र हमीद निवासी मौहल्ला हुसैनपुरा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं।

महिला थाना प्रभारी का पुलिस लाइन तबादला

 


मुज़फ्फरनगर। महिला थाना प्रभारी बनी इंस्पेक्टर संध्या वर्मा, निधि चौधरी पुलिस लाइन भेजी गई

वैश्य व्यापारी का दर्द समझने के लिए अखिलेश यादव का दिल से आभार : सचिन अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव गोरखपुर होटल कांड में पुलिसिया बर्बरता का शिकार हुए कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता के परिवार में पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ अपनी संवेदनायें साझा की। उन्हें 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता सपा के फण्ड से दी। साथ ही साथ कानूनी मदद का भरोसा दिलाया।

वैश्य-व्यापारी समाज को पिछलग्गू बनने की अपनी नीति से अलग होना चाहिए। ताली दोनों हाथों से बजती है यह बात हमें भी जान लेनी चाहिए। जब तक वोट ट्रांसफर करने की अपनी क्षमता का विकास हम नहीं कर पायेंगे अन्य वर्गों की तरह हमारी पूछ नहीं होगी। राजनीति में सबसे ज्यादा अपरिपक्व माना जाने वाला वैश्य समाज जब तक इस चेतना का जागरण नहीं करता तब तक उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी रहेगी। 

हमें दूसरों दलों के लिए अपनी राजनीतिक अस्पृश्यता को दूर करना पडे़गा वरना आने वाला समय और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। यह वैश्य व्यापारी समाज को बेहद समझदारी से समझना चाहिए और दलीय गोद से बाहर निकलना चाहिए।

इस पहल के लिए समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया!

पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित तीन की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल तक टली

 


मुज़फ्फरनगर। 17 वर्ष पुराने गैंगेस्टर के मामले में सरंडर हुए मोरना बलिक के ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल व राजीव की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल तक टल गई। 

आज विशेष अदालत गैंगेस्टर कोर्ट में अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह व बचाव पक्ष की ओर से गर्मागर्म बहस हुई और अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी ने जमानत का कड़ा विरोध किया। बहस के लिए वचाव पक्ष की ओर से कुछ कागज़ात जमा करने के लिए और समय मांगे जाने पर विशेष अदालत के ज़ज़ राधेश्याम ने सुनवाई काल तक आस्थगित करदी है

बत ंदंे की गत 29 सिंतबर को आरोपियों के विरुद्ध कुर्की वारन्ट जारी होने पर प्रमुख अनिल राठी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल समेत तीन आरोपियों ने गत दिवस कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बाद में तीनों को जेल भेज दिया था। उनकी ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी।

कल से 45 दिन बंद होंगी शराब की 260 दुकानें

 


नई दिल्ली। दिल्ली में शराब की सभी निजी दुकानें एक अक्तूबर से बंद होंगी। यह संख्या करीब 40 फीसदी है। नई आबकारी नीति के तहत 46 दिन बाद 17 नवंबर से ये दुकानें खुलेंगी। इस दौरान सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। बड़ी संख्या में निजी दुकानें बंद रहने से शराब की किल्लत और अवैध कारोबार बढ़ सकता है। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने बैठक कर निगरानी बढ़ाने की निर्देश दिया है।

दिल्ली में शराब की 720 सक्रिय दुकानें है। इसमें 40 यानी 260 निजी है। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है। लाइसेंस का आवंटन हो चुका है। दिल्ली में शराब की किल्लत ना हो इसलिए नई दुकानें खुलने तक सरकारी दुकानें चलती रहेगी। वहीं, सभी सरकारी दुकानों पर शराब की पर्याप्त आपूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निजी दुकानें बंद होने के बाद राजधानी के 272 वार्ड में से 106 वार्ड में एक भी शराब की दुकान नहीं बचेगी।

सीमाओं पर नजररू आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा, हरियाणा व यूपी जैसे सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...