गुरुवार, 30 सितंबर 2021

हाथ में नंगी तलवार लिए सड़कों पर दौडा दहशत का काल


कैराना । हाथ में नंगी तलवार लिए सडकों पर दौडते इस काले रंग में पुते काल को देखकर दहशत फैल गई। 

हर वर्ष की तरह आज भी कैराना में काल निकला। ज्ञात रहे कि कैराना में दीपावली से पूर्व काल निकालने का रिवाज है। यहां हर वर्ष काल बाजारों गलियों में दौड़ता है। जिसके हाथ मे नंगी तलवार होती है और जो माहौल में अपना अलग ही ख़ौफ़ पैदा कर देती है। कैराना के काफी युवक व बच्चे भी साथ दौड़ते हुए काल के कार्यक्रम में भाग लेते हैं। महिलाएं व बुजुर्ग रास्ता छोड़ देते हैं। व्यापारी इस दिन काल के सामने से निकलने तक अपनी दुकानों के आगे से किया गया अतिक्रमण स्वयं ही हटा कर रखते हैं। अजीब से माहौल में बच्चों में चीख पुकार का वातारवण अपना अलग ही रंग बिखेर देता है। इस दिन महिलाएं काल के आने से कुछ समय पूर्व ही छतों पर काल को देखने हेतु जमा हो जाती हैं। आज कैराना में यह नजारा देखने लोग उमड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...