गुरुवार, 30 सितंबर 2021

अखिलेश के कानपुर पहुंचने के बाद जागी योगी सरकार: गौरव स्वरूप


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने गोरखपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि योगी राज में व्यापारी समाज लुटपिट रहा है।                            उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कोई सुरक्षित नही हैं। न महिला न ही व्यापारी महफूज़ हैं। सरकार दावा करती है कि कानून का राज़ कायम हुआ है जबकि यूपी सरेआम कत्लेआम, लूट, चोरी, बलात्कार की घटनाएं आम हैं। कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या गौरखपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा पीट पीट कर करना कानून का राज़ नहीं बल्कि गुंडा राज कायम करना कहा जायेगा, सरकार मुआवजा देने के लिए डीएम एसएसपी को मृतक परिवार के घर भेजती है, लेकिन परिवार सहायता लेने से इनकार कर देता हैं, उसे इंसाफ चाहिए, मगर वर्दीधारी गुंडों को बचाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा। 

गौरव स्वरूप ने सवाल किया कि मनीष गुप्ता को आखिर क्यो पीटा गया? जिस घर का चिराग चला गया क्या वो वापिस आ सकता है एक बीवी को उसका पति बच्चों को उनका पिता क्या कोई लौटा सकता है। उस परिवार की प्रीडा परिवार ही समझ सकता है। राम राज्य की बात करने वाले क्या ये ही राम राज्य है? क्या इसी रामराज्य की परिकल्पना समाज ने की थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर कोई परेशान हैं। भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम की बात करके वोटो का धुर्वीकरण करना चाहती हैं, मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती हैं। अपनी नाकामियों को मंदिर-मस्जिद, हिन्दू मुसलमान के जरिये छुपाना चाहती हैं। 

सपा पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं, जो सबको साथ लेकर चलती है, सपा अध्यक्ष अखेलिश यादव जी ही मनीष के घर पहुंचे और 20 लाख का चेक सौपा। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और परिवार की हर संभव मदद करने का वायदा किया इसके बाद सत्ताधारी पहुंचे उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया कि उनके पीड़ित परिवार के मिलने से और आर्थिक मदद करने से कम से कम कुंभकर्णी नींद सोई भाजपा सरकार को जगाने का काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...