शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

वृद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया

 


मुज़फ्फरनगर।  अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि आयु वृद्धि कोई रोग नहीं बल्कि प्राकृतिक क्रिया है जिसमें लोगों को सचेत और सक्रिय बना रहना चाहिए जिसके लिए वह सामाजिक क्रियाकलापों में भाग ले, संतुलित आहार लें । रोज कुछ शारीरिक व्यायाम अवश्य करें और अपना नियमित चिकित्सा परीक्षण करवाते रहें। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोचिकित्सक डॉक्टर अर्पण जैन ने कहा कि बुजुर्गों को हल्की पीड़ा को अनदेखा नहीं करना चाहिए और समय रहते चिकित्सा मदद लेनी चाहिए। कार्यक्रम में डॉ गीतांजलि वर्मा एवं  मनोज कुमार ने भी गोष्ठी में संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के निर्देशक सुघोष आर्य एवं प्रधानाचार्य  सोनिका आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...