शनिवार, 11 सितंबर 2021

रोटरी क्लब ने टीबी के मरीजों को पुष्टाहार वितरण किया



 मुज़फ्फरनगर l रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा टी बी से ग्रसित 18 वर्ष तक के बच्चो को गोद लिए जाने  एवं पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम जिला क्षय रोग विभाग में आयोजित किया गया I  रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन के सौजन्य से 40 बच्चो को राशन वितरित किया गया i जिसके मुख्या अतिथि CMO  महावीर प्रसाद फौजदार रहे और विशिष्ठ अतिथि  डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता , जिला क्षय रोग अधिकारी  रहे। मुख्या अतिथि में अपने सम्बोधन में क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और साधुवाद दिया I क्लब अध्यक्ष रो राकेश राठी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे कार्य करता रहेगा I वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल  ने बताया की क्लब आगे भी 6 महीने  तक टी बी से ग्रसित बच्चो के लिए पुष्टाहार पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष सहयोग रोटरी मिडटाउन परिवार का रहा और कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष रो राकेश राठी, सचिव कौशल कृष्ण, कोषाध्यक्ष रो निशांक जैन, रो  विवेक मित्तल व् समस्त स्वस्थ्य विभाग की पूरी टीम का रहा I क्लब सचिव रो कौशल कृष्ण जी ने   आने वाले सभी रोटेरियन  साथियो का आभार व्यक्त किया।

चरथावल थाना क्षेत्र में डीजल की अवैध बिक्री पर फ़र्म मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,पंप सील

मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर कला में बायोडीजल पंप पर एसडीएम सदर दीपक कुमार को शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर द्वारा टीम भेजकर छापेमारी की गई।  छापेमारी में फर्म पर कोई अभिलेख ना मिलने पर तथा डीजल बिक्री होता पाए जाने पर छापेमारी टीम द्वारा पंप को सील कर दिया गया। 

जिलाधिकारी  के निर्देशों पर सेल्समैन विकास पुत्र ऋषिपाल ग्राम साँझक, फर्म मालिक ज्ञान सिंह ग्राम बरला एवं भूमि स्वामी नवेद पुत्र रियासत ग्राम सैदपुर कला के विरुद्ध थाना चरथावल पर आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है यदि कहीं भी इसी प्रकार की अवैध पंप संचालित पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।

करनाल में किसानों और प्रशासन के बीच चल रहे टकराव पर लगा विराम

 


करनाल। हरियाणा सरकार के अधिकारियों और कृषि नेताओं के बीच हुई एक बैठक के समझौते के बाद 28 अगस्त को करनाल के बस्तर टोल घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है। मामले की जांच हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज द्वारा की जाएगी। यह जांच एक माह में पूरी होगी। इसके दौरान पूर्व एसडीएम आयुष सिन्हा को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।

करनाल में स्थानीय प्रशासन और किसान नेताओं की संयुक्त प्रेस वार्ता में अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की वार्ता सकारात्मक वातावरण में हुई। आम सहमति से निर्णय लिया गया है कि सरकार 28 अगस्त को हुई घटना की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच करवाएगी। जांच 1 महीने में पूरी होगी। आरोपी पूर्व एसडीएम आयुश सिन्हा इस दौरान छुट्टी पर रहेंगे। हरियाणा सरकार मृतक किसान सतीश काजल के 2 परिवारजनों को करनाल जिले में डीसी रेट पर सेंक्शन पोस्ट पर नौकरी भी देगी। 

गौरतलब है कि करनाल के मिनी सचिवालय पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के बाद जिला प्रशासन द्वारा घायल प्रदर्शनकारियों को मुआवजा देने और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने 7 सितंबर को मिनी सचिवालय का घेराव किया था। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा था कि सरकार पिछले महीने किसानों एवं पुलिस के बीच हुए संघर्ष की जांच के लिए तैयार है, लेकिन यदि जांच में किसान नेता दोषी पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। विज ने 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर करनाल जिला मुख्यालय के बाहर किसानों का धरना जारी रहने के बीच पूरे करनाल प्रकरण की निष्पक्ष जांच की पेशकश की थी।

प्रदेश में बड़े पैमाने पर पीसीएस अधिकारियों के तबादले

 


लखनऊ । प्रदेश में बड़े स्तर पर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं 

PCS विश्व भूषण मिश्रा ADM TG का तबादला

ADM प्रशासन, नागरिक उड्डयन निदेशालय, लखनऊ बने

PCS हिमांशु कुमार गुप्ता नगर मैजिस्ट्रेट कानपुर के तबादला

PCS हिमांशु कुमार गुप्ता ADM TG खनऊ बने

PCS अमित कुमार अपर नगर आयुक्त लखनऊ का तबादला

PCS अमित कुमार ADM E रायबरेली बनाये गए

PCS पंकज कुमार वर्मा ADM FR का तबादला

PCS पंकज कुमार वर्मा ADM FR महराजगंज बने

PCS प्रदीप कुमार SDM चंदौली का तबादला

PCS प्रदीप कुमार सिटी मैजिस्ट्रेट बलिया बनाये गए

PCS विनीत सिंह ADM गोरखपुर सिटी बने

PCS नागेंद्र सिंह ADM FR देवरिया बने

PCS प्रदीप वर्मा SDM उन्नाव का तबादला 

PCS प्रदीप वर्मा सिटी मैजिस्ट्रेट अलीगढ़ बने

PCS राजीव पांडेय SDM एटा का तबादल

PCS राजीव पांडेय सिटी मैजिस्ट्रेट बरेली बने

PCS प्रदीप कुमार SDM चंदौली का तबादला

PCS प्रदीप कुमार सिटी मैजिस्ट्रेट बलिया बनाये गए

PCS शैलेन्द्र कुमार सिंह ADM सिटी गाजियाबाद का तबादला

PCS शैलेन्द्र कुमार सिंह OSD यमुना एक्सप्रेस अथार्टी बने

PCS विपिन कुमार सिटी मैजिस्ट्रेट गाजियाबाद का तबादला

PCS विपिन ADM सिटी गाजियाबाद बनाये गए

PCS अविनाश त्रिपाठी OSD ग्रेटर नोयडा का तबादला

PCS अविनाश त्रिपाठी नगर मैजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद बने

PCS अमित भट सिटी मैजिस्ट्रेट मेरठ बनाये गए

PCS राम भरत तिवारी ADM FR सीतापुर बने

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 11 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी शाम 07:37 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 11:23 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - इंद्र दोपहर 02:42 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 11:02 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:25* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:44*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - ऋषि पंचमी, सामा पंचमी,गुरु पंचमी (ओडिशा), रक्षा पंचमी (बंगाल), संवत्सरी-पंचमी पक्ष (जैन)*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सूर्य षष्ठी* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मोरयाई छठ का व्रत रखा जाता है। इसे मोर छठ या कुछ स्थानों पर सूर्य षष्ठी व्रत भी कहते हैं। इस बार यह व्रत 12 सितम्बर, रविवार को है। भविष्योत्तर पुराण के अनुसार, प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान सूर्य के निमित्त व्रत करना चाहिए। इनमें भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान, सूर्योपासना, जप एवं व्रत किया जाता है। इस दिन सूर्य पूजन, गंगा स्नान एवं दर्शन तथा पंचगव्य सेवन से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है। इस दिन व्रत को अलोना (नमक रहित) भोजन दिन में एक बार ही ग्रहण करना चाहिए। सूर्य पूजा में लाल फूल, गुलाल, लाल कपड़ा, लाल रंग की मिठाई आदि का विशेष महत्व है।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *12 सितम्बर 2021 रविवार को शाम 05:22 से 13 सितम्बर, सूर्योदय तक रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय (10)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता है।|*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 *


 📖 * 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपनी नौकरी में भी एक के बाद एक काम सौंपा जा सकता है, जिसके कारण आप काफी व्यस्त रहेंगे और भागदौड़ करनी पड़ेगी। जीवनसाथी को समय न दें पाने के कारण वह आपसे नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। संतान के दायित्व की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ योजनाएं हैं, तो वह भी आज आपकी पूरी होंगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त होगी, जिसके कारण उनके परिवार के सदस्य आज उनके लिए किसी सरप्राइस पार्टी का प्लान कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, लेकिन अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन रचनात्मक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। राजनीति की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, तो आज उनको उत्तम सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आप आज अपने व्यापार में कुछ और निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज आपको किसी से धन उधार लेना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने संतान के साथ बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे और अपने ऊपर कुछ धन व्यय करेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपकी बहसबाजी हो सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा, जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयासरत हैं, तो आज उनके हाथ सफलता नहीं लग सकती है, जिसके कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन नौकरी और व्यवसाय कर रहे लोगों को आज अपने आसपास में ही रहने वाले अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनकी बनता हुआ काम बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है। यदि आपको पहले से कोई रोग परेशान कर रहा है, तो उसके कष्टों में भी आज वृद्धि होगी। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। यदि आज आपने अपने आर्थिक मामलों में जोखिम उठाया है, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ दे सकता है, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लेना है, नहीं तो वह भविष्य में गलत साबित हो सकता है। यदि परिवार के किसी सदस्य से कोई बात होती है, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे पूरे उत्साह के साथ करेंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप जो भी कार्य करें, उसे ही पूरा करने की कोशिश करें। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो आज आपको उसमें निराशा हाथ लग सकती है। बिजनेस में आज कोई नई डील फाइनल होने से आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है, जिससे आप प्रसन्न होंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन के आर्थिक दृष्टिकोण से दिन उत्तम रहेगा। व्यापार में आज आपको भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी, जिसमें उनका सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता अवश्य प्राप्त होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के संबंधों में आज मधुरता आएगी। आज आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा, लेकिन जितने लाभ की उम्मीद आप कर रहे थे, उतना आज आपको अवश्य मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके सामाजिक कार्य में रुचि बढ़ी रहेगी, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने से आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा, लेकिन आज आप परिवार के सदस्यो समय ना देने के कारण आज आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई बाद विवाद होता है, तो आपको उनसे बचने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। आज यदि आपकी संतान के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो आप उसका समाधान खोजने में सफल रहेंगे और संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला सहयोगी के कारण पदोन्नती वेतन वृद्धि हो सकती है, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपनी रोजमर्रा के कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको समाज में आपके द्वारा किए गए कार्यों से सम्मान मिलेगा, जिसके कारण आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आज आपके सामने नए-नए कारणों आएंगे। संतान के दायित्व की पूर्ति से आज आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको अपने किसी मित्र से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। सायंकाल का समय आज आपको कोई अहम जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो आपके लाभ के लिए लाभ का सौदा लेकर आ सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परेशानी जनक रहने वाला है। आज आपके परिवार में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह आज फिर से से उठा सकती हैं, जिसके कारण आपको थोड़ा तनाव भी होगा, लेकिन सायंकाल तक आप अपने पिताजी के सहयोग से इस समस्या का समाधान खोजने में सफल रहेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं। विद्यार्थियों आज अपनी शिक्षा में आ रही परेशानी का समाधान खोजने में सफल रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी व्यवसायिक योजनाओ असफलता देने वाला रहेगा। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी में भी आज आपके सुझावों का स्वागत होगा, जिन्हें देखकर आपके मन में प्रसन्नता होगी, लेकिन आज आपको अपने किसी शत्रु के कारण अपने अधिकारियों से कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। परिवार में आप की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यदि आपका अपने भाई के साथ कोई मनमुटाव चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त होगा।


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

जिले में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़

 

मुजफ्फरनगर । पूरे देश में भले ही नये आधार कार्ड बनाने का कार्य बैंक व डाकघरो के पास है, लेकिन यहां एक जनसेवा केन्द्र पर मशीन लगाकर नये आधर कार्ड बनते मिले। सरकार की ओर से यह सेवा निःशुल्क है। लेकिन यहां सुविधा देने के लिए बदले में एक हजार रुपये तक वसूले जा रहे थे। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के संकेत मिले हैं। दर असल गत दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार को शिकायत मिली थी कि बिलासपुर स्थित अमित सैनी के जनसेवा केन्द्र पर गौरव नाम का व्यक्ति मशीन लगाकर नये आधार कार्ड बना रहा है। जिसके बदले मोटी वसूली की जा रही है, जबकि किसी भी निजी केन्द्र को यह कार्य नहीं दिया गया है। केवल सरकारी संस्थानों में ही यह सुविधा दी गई है। शिकायत के आधार पर एडीएम आलोक कुमार ने टीम गठित की। यहां टीम पहुंची तो नये कार्ड बनते मिले। जिसके बाद यहां से मशीन को कब्जे में ले लिया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सवेरे कार्यवाही स्पष्ट कर दी जायेगी।

हरिद्वार घूमने जा रहे दो दोस्तों में से एक की मौत, एक घायल

 


मुज़फ्फरनगर। हरिद्वार घूमने जा रहे बाइक पर सवारो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल में भर्ती कराया तथा शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

गाजियाबाद से दो बाइकों पर सवार चार दोस्त शुक्रवार देर शाम हरिद्वार घूमने जा रहे थे।जब वह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर नावला मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बड़ौत निवासी विपुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई थी।

गणपति धाम में गूंजी भजन संध्या के साथ बधाई हो...







 मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में चल रहे गणपति जन्मोत्सव में आज भगवान श्री गणपति जी की बधाई संध्या का उत्सव के साथ आयोजन किया गया। इस दौरान मुजफ्फरनगर के जाने-माने भजन गायकों एवं गायकों द्वारा बधाई उत्सव गाया गया। इस दौरान मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, चाचा जेपी, अनिल कंसल अंकित अग्रवाल, प्रतीक कंसल, अमरीश सिंगल, विकास कन्नू आदि मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। 

मासूम बच्चे और बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी


मुजफ्फरनगर। एक मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सराय रसूलपुर में एक तालाब में मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गांव सराय रसूलपुर निवासी हरबीर सिंह का पांच वर्षीय बेटा अंशुल गुरुवार की शाम खेलते हुए कहीं गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन, कहीं नहीं मिला। अंशुल का शव गांव में ही तालाब में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह का कहना है कि अभी मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बच्चा खेलते समय तालाब में गिर गया। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।

दूसरी ओर पुरकाजी में ईदगाह के निकट कस्बा निवासी इरफान के खेत में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास से ऐसा कोई सामान भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या करके शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस कार्रवाई में लगी है।

शनिवार को यहां होगा वैक्सीनेशन

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 11 सितंबर,(दिन  शनिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 34 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 



गौरव स्वरूप के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए



मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सभा हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी  प्रमोद त्यागी एड और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप रहे ।                                     महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें मुख्य रूप बाल्मीकि समाज से सविता देवी , सनी बाल्मीकि, सैकड़ों बाल्मीकि समाज के व्यक्तियों ने और चाहती देवी तथा अरविंद गर्ग के साथ सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की । अलीम सिद्दीकी और शलभ गुप्ता एड ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड ने कहा की मै आने वाले सभी व्यक्तियों को बहुत बहुत स्वागत करता हूं और आप लोगों से आशा करता हूं आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव मै आप लोग समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप ने कहा कि जनता आवाम की ताकत होती है आप लोग ही सरकार बनाने का कार्य करते है यकीनन आज जनता भाजपा की दमनकारी नीतियों से परेशान है और उन्हे विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी से ही विकास की आशा है आप सभी का इतनी बड़ी संख्या मै पार्टी ज्वाइन करना इसी बात का संदेश है कि आने वाले 2022 मै समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है।                           अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग और धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है  आज के जो हालात है चारों तरफ महिलाओं पर अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी जिससे आज जनता आजिज आ चुकी है इन समस्याओं से केवल समाजवादी पार्टी ही मुक्ति दिला सकती है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सविता रानी, धनपाल, मनोज, नीतीश, रवि, मनोज, सोहनबीरी, कल्लू प्रधान, सतीश, ओमवीरी, सनी , चाहती देवी, सुमन देवी, ज्योति रानी, टीना रानी,सुमन देवी,शशि रानी,शिमला देवी ,सतपाल, प्रीतम, ईश्वर, मनोज गर्ग, अरविंद गर्ग, प्रह्लाद, वीरमती, कुलदीप, अनीता,ओमकारी, अजय, राखी, मीनू, अरविंद, बृजपाल, सचिन, राजू, राजेश मिस्त्री, प्रभा, नीरा, बिमलेश, भगवान देवी, अंगूरी ,कमल, विमलेश, आशु , अरुण , कंवरपाल अरविंद शर्मा ,अमित गुर्जर ,विवेक शर्मा ,शकुंतला, सोनी, विनोद, विपिन, प्रेम, प्रमोद, बाबू ,आशा, आदि ने सदस्यता ग्रहण की।  कार्यक्रम में जनार्दन विश्वकर्मा, महक सिंह, अमित शील , शशांक त्यागी, फराज अंसारी, मुकुल त्यागी, मुकेश वशिष्ठ आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

यहां विराजते हैं साक्षात गणपति

 


गणेजी के 10 प्रसिद्ध मंदिर

1. सिद्घिविनायक मंदिर, मुंबई

सिद्घिविनायक गणेश जी ये सबसे लोकप्रिय रूप है। गणेश जी की जिन प्रतिमाओं की उनकी सूड़ दाईं ओर मुड़ी होती है, वे सिद्घपीठ से जुड़ी होती हैं और उनके मंदिर सिद्घिविनायक मंदिर कहलाते हैं। कहते हैं कि सिद्धि विनायक की महिमा अपरंपार है, वे भक्तों की मनोकामना को तुरंत पूरा करते हैं। मान्यता है कि ऐसे गणपति बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और उतनी ही जल्दी कुपित भी होते हैं। मुंबई का ये सिद्घिविनायक मंदिर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि देशों में भी काफी विख्यात है।

2. रणथंभौर गणेश जी, राजस्थान

रणथंभौर गणेश जी रणथंभौर किले के महल पर बहुत पुराना मंदिर है। ये मंदिर करीब 1000 साल पुराना है। यहां तीन नेत्र वाले गणेश जी आपको मिलेंगे। ये गणेश जी नारंगी रंग के हैं और विदेशियों के बीच काफी प्रचलित हैं। दूर-दूर से लोग यहां बप्पा के इस अद्भुत रूप का दर्शन करने के लिए आते हैं। उनके वाहन मूशक (चूहे) को भी यहां रखा गया है।

3. मंडई गणपति, पुणे

मंडई के गणेश मंडल को भक्त अखिल मंडई गणपति के नाम से भी जानते हैं। पुणे में इस गणेश मंडल का खासा महत्व है। गणपति महोत्सव के दौरान यहां भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ती है। वहीं दूर-दूर से लोग इनके दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं।

4. उच्ची पिल्लैयार मंदिर, रॉकफोर्ट

दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पहाड़ी किला मंदिर तमिलनाडु राज्य के त्रिची शहर के मध्य पहाड़ के शिखर पर स्थित है। चैल राजाओं की ओर से चट्टानों को काटकर इस मंदिर का निर्माण किया गया था। यहां भगवान श्री गणेश का मंदिर है। पहाड़ के शिखर पर विराजमान होने के कारण गणेश जी को उच्ची पिल्लैयार कहते हैं। यहां दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए आते हैं।

5. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर, पुणे

श्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में भक्तों की भगवान के प्रति आस्था साफ नजर आती है। कोई इन्हें फूलों से सजाता है, तो कोई इन्हे सोने से लाद देता है, तो कोई इन्हे मिठाई से सजाता है, तो कोई नोटों से पूरे मंदिर को ढक देता है। वहीं इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर पुणे के रहने वाले एक आम विक्रेता ने गणपति के इस मंदिर और गणपति को पूरा का पूरा आम से ही शृंगार कर डाला था। भक्त की भगवान के प्रति इस तरह की कई अनोखी आस्थाओं का उदाहरण देखने को मिलता है भगवान गणेश के इस मंदिर में।

6. कनिपक्कम विनायक मंदिर, चित्तूर

आस्था और चमत्कार की ढेरों कहानियां खुद में समेटे कनिपक्कम विनायक का ये मंदिर आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में मौजूद है। इस मंदिर की स्थापना 11वीं सदी में चोल राजा कुलोतुंग चोल प्रथम ने की थी। बाद में इसका विस्तार 1336 में विजयनगर साम्राज्य में किया गया। जितना प्राचीन ये मंदिर है उतनी ही दिलचस्प इसके निर्माण के पीछे की कहानी भी है। कहते हैं यहां हर दिन गणपति का आकार बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही ऐसा भी मानते हैं कि अगर कुछ लोगों के बीच में कोई लड़ाई हो, तो यहां प्रार्थना करने से वो लड़ाई खत्म हो जाती है।

7. मनाकुला विनायगर मंदिर, पांडिचेरी

भगवाग श्री गणेश का ये मंदिर पांडिचेरी में स्थित है। पर्यटकों के बीच ये मंदिर आकर्षण का विशेष केंद्र है। प्राचीन काल का होने के कारण इस मंदिर की बड़ी मान्यता है। कहते हैं कि क्षेत्र पर फ्रांस के कब्जे से पहले का है ये मंदिर। दूर दराज से भक्त यहां भगवान श्रीगणेश के दर्शन करने आते हैं।

8. मधुर महा गणपति मंदिर, केरल

इस मंदिर से जुड़ी सबसे रोचक बात ये है कि शुरुआत में ये भगवान शिव का मंदिर हुआ करता था, लेकिन पुरानी कथा के अनुसार पुजारी के बेटे ने यहां भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया। पुजारी का ये बेटा छोटा सा बच्चा था। खेलते-खेलते मंदिर के गर्भगृह की दीवार पर बनाई हुई उसकी प्रतिमा धीरे-धीरे अपना आकार बढ़ाने लगी। वो हर दिन बड़ी और मोटी होती गई। उस समय से ये मंदिर भगवान गणेश का बेहद खास मंदिर हो गया।

9. गणेश टोक, गंगटोक, सिक्किम

गणेश टोक मंदिर गंगटोक-नाथुला रोड से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्िथत है। यह यहां करीब 6,500 फीट की ऊंची पहाड़ी पर स्िथत है। इस मंदिर के वैज्ञानिक नजरिए पर गौर करें तो इस मंदिर के बाहर खड़े होकर आप पूरे शहर का नजारा एकसाथ ले सकते हैं।

10. मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर

मोती डूंगरी गणेश मंदिर राजस्थान में जयपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है। लोगों की इसमें विशेष आस्था तथा विश्वास है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहाँ काफ़ी भीड़ रहती है और दूर-दूर से लोग दर्शनों के लिए आते हैं। भगवान गणेश का यह मंदिर जयपुर वासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। इतिहासकार बताते हैं कि यहां स्थापित गणेश प्रतिमा जयपुर नरेश माधोसिंह प्रथम की पटरानी के पीहर मावली से 1761 में लाई गई थी। मावली में यह प्रतिमा गुजरात से लाई गई थी। उस समय यह पांच सौ वर्ष पुरानी थी। जयपुर के नगर सेठ पल्लीवाल यह मूर्ति लेकर आए थे और उन्हीं की देखरेख में मोती डूंगरी की तलहटी में गणेशजी का मंदिर बनवाया गया था।

राहुल शर्मा बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष



मीरापुर l- कस्बे के मौहल्ला गंगा भवन निवासी वरिष्ठ पत्रकार नलिन वर्मा के आवास पर प्रेस क्लब मीरापुर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा को सभी पत्रकारों ने निर्विरोध अध्यक्ष चुना। कस्बे के मौहल्ला गंगा भवन निवासी वरिष्ठ पत्रकार नलिन वर्मा के आवास पर प्रेस क्लब मीरापुर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम आस मोहम्मद पत्रकार ने हिन्दुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तुत किया। जिस पर सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर सर्वसम्मति से राहुल शर्मा को प्रेस क्लब मीरापुर का निर्विरोध अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव शर्मा, नलिन वर्मा व आस मोहम्मद कैफ को सरंक्षक घोषित कर दिया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वे पत्रकारों के सुख-दुख में साथ रहकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान पत्रकार जोगेंद्र चौधरी, सोनू धीमान, ऋतु मोहन, शाहनवाज सोनू, धर्मोद चौधरी, सन्दीप कुमार, कोमल कुमार, फरीद, आफताब आलम, आबिद खान, राजेन्द्र चौधरी, शुभम शर्मा, नईम चौधरी, पारुल चौधरी, जावेद जामिया आदि मौजूद रहे।

अद्भुत : सेब के फल में दिखे गणपति : देखिए वीडियो



मुजफ्फरनगर । श्री गणेश जन्मोत्सव पर श्री गणेश जी महाराज सेब (फल) के रूप में श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष  राजीव बंसल घर में पधारे। 

आज मुजफ्फरनगर की धरती हुआ चमत्कार श्री गणेश जी महाराज ने स्वयं सेब (फल) साक्षात रुप में अवतरित हुए । सामाजिक व धार्मिक सेवक राजीव बंसल ने बताया की कल ही बाजार सेव खरीदे थे मेरी धर्मपत्नी श्रीमती जूली बंसल ने उनको धोकर फ्रिज में रख दिया आज बेटे अक्षत बंसल ने सेब खाने के लिए जैसे ही फ्रिज खोल कर सेब निकाला तब उसने देखा की सेव का जो रूप है वह गणपति जी स्वरूप में है मैं उस समय बैठा हुआ पूजा कर रहा था भगवान गणपति जी के जन्मोत्सव पर विघ्नहर्ता के स्वरूप को मन मन प्रणाम कर रहा था अचानक से बेटे ने आकर गणपति रूप में सेब के दर्शन कराए तो मन प्रफुल्लित हो पड़ा। मेरी बिटिया रानी अपेक्षा बंसल ने कहा कि पापा आपकी विडियो बनाती हूं।

   

झांसी रानी पर चला अतिक्रमण का महाबली, दलालों के उडे होश



 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान आज झांसी रानी पर चलाया गया। इस दौरान झासी रानी के आसपास लगे ठेलों पर कमीशन बांधकर काम करने वाले लोगों में खलबली मच गई।

सूत्रों ने बताया कि एक समाजसेवी एवं व्यापारी नगर पालिका एवं अधिकारियों से सांठगांठ होने के नाम पर झांसी की रानी पर ठेला लगाने के लिए महीना लेता है। जिसकी पूर्व में भी शिकायत की गई थी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत झांसी की रानी के पास ठेलियों को हटवाया गया और पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह द्वारा आज  झांसी रानी बाग से लेकर शिव चौक होते हुए भगत सिंह रोड पर हनुमान चौक तक अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटवाया गया तथा  जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध उनके  सामान जब्त करने की कार्यवाही की गई तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी जारी की गई तथा पॉलिथीन रखने वाले व्यापारियों के पास से पॉलिथीन जब्त करते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया गया है एवं पुनः औचक निरीक्षण कर जांच की जाएगी। उक्त निरीक्षण में पालिका स्टाफ भी उपस्थित रहा।

दस लक्षण पर्व पर विशेष पूजा अर्चना


मुजफ्फरनगर । जैन धर्म का मुख्य पर्व दसलक्षण पर्व भी आज प्रारंभ हो गया। जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की। जैन धर्म के श्वेतांबर इस पर्व को 8 दिन और दिगंबर संप्रदाय में 10 दिन तक मनाया जाता है। जिन्हें प्रचलित भाषा में दसलक्षण पर्व के नाम से भी संबोधित किया जाता है। जैन धर्म के दस लक्षण निम्न प्रकार हैं:

१) उत्तम क्षमा, २) उत्तम मार्दव, ३) उत्तम आर्जव, ४) उत्तम शौच, ५) उत्तम सत्य, ६) उत्तम संयम, ७) उत्तम तप,८) उत्तम त्याग, ९) उत्तम अकिंचन्य, १०) उत्तम ब्रहमचर्य

पर्यूषण पर्व का मूल उद्देश्य आत्मा को शुद्ध करके आवश्यक विधाओं पर ध्यान केंद्रित करना, पर्यावरण का शोधन करना तथा संत और विद्वानों की वाणी का अनुसरण करना है।

व्यापारियों को लाइसेंस/पंजीकरण बनवाने हेतु अपील



मुज़फ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा दाल मंडी मुजफ्फरनगर के खादय व्यापारियों को लाइसेंस/पंजीकरण बनवाने हेतु अपील की गई ।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा दाल मंडी मुजफ्फरनगर के खादय व्यापारियों को लाइसेंस / पंजीकरण वह आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जागरूक किया गया और अधिक से अधिक व्यापारियों से लाइसेंस एवं पंजीकरण बनवाने हेतु अपील की गई तथा कोविड-19 का पालन करते हुए साफ एवं स्वच्छ  स्थिति में खाद्य पदार्थ बेचने की अपील की गई। इस मौके पर अभिहित अधिकारी डॉक्टर चमन लाल, मुख्य खादय सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खादय  सुरक्षा अधिकारी विकास कुमार, अशोक कुमार, व प्रेम कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

थाना छपार क्षेत्र में आत्महत्या लगने वाली घटना साबित हुई हत्या



 मुजफ्फरनगर। युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने की खबर से सनसनी फैल गयी। आत्महत्या लगने वाली यह घटना हत्या साबित हुई। युवक को बेहरमी से कत्ल किया गया था। युवक का शव फांसी पर लटका मिला। उसका गला किसी धारदार हथियार से काटने के बाद फांसी लगायी गयी थी। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी उसके साथ हुई अमानवीयता को प्रदर्शित कर रही थी। मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना छपार क्षेत्र के गांव दतियाना निवासी आजादवीर के पुत्र हिमांशु उर्फ विक्की के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर चली तो सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आत्महत्या का मामला नहीं पाया। पुलिस के अनुसार हिमांशु की नृशंस तरीके से हत्या की गयी। पुलिस ने मौके से सुबूत एकत्र करते हुए शव को पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि रात्रि में हिमांशु ठीक ठाक घर पर था। सवेरे उसका शव फांसी पर लटका मिला। युवक की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह भी गांव दतियाना पहुंचे और मौका मुआयना किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर आत्महत्या जैसे सुबूत नहीं मिले हैं। युवक की गला काटकर हत्या की गयी है और उसको बाद में फांसी पर लटकाया गया प्रतीत हो रहा है। इसके साथ ही युवक के शरीर पर चोट के भी काफी निशान बने हुए नजर आ रहे थे। उसके हाथ और पांव भी बंधे हुए मिले। उन्होंने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस मामले में मृतक हिमांशु के भाई पियूष ने थाने में तहरीर दी है। इसमें किसी भी प्रकार की रंजिश या अन्य दुश्मनी से इंकार किया गया है और अज्ञात के खिलाफ हिमांशु की हत्या की आशंका व्यक्त की गयी है। पियूष की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक अभी अविवाहित था।

गोड़िया मठ आश्रम में हुई चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग



मुजफ्फरनगर। शुक्रताल क्षेत्र के गोड़िया मठ के संचालक श्री भक्ति भूषण जी के आश्रम में हुई चोरी के आरोपी गोविंद दास व अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज क्रांति सेना ने एस पी देहात से मुलाकात की।

क्रांतिसेना के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष गोड़िया मठ के संचालक श्री भक्ति भूषण के विरुद्ध एक साजिश के तहत उनके कर्मचारी व कुछ सफेदपोशों ने मिलकर उन्हें जेल भिजवा दिया था । जेल से जमानत पर आने के बाद श्री भक्ति भूषण जी को आश्रम में हुई लाखो रु की चोरी का पता चला उन्होंने इस सम्भन्ध मे अपने शिष्य गोविंद दास के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया जिसमें उक्त शिष्य से  कुछ नकदी व आश्रम का सामान भी बरामद किया गया था,  परंतु आज तक भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। क्रांति सेना नेताओ ने शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि महाराज को जेल भिजवाने और उनके आश्रम की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के पीछे सफेदपोशो के शातिर दिमाग ने काम किया है। इस षड्यंत्र का खुलासा होने आवश्यक है, जिससे इस घटना में शामिल आरोपी बेनकाब हो सकें। इस अवसर पर क्रांतिसेना सेना ने इस प्रकरण को लेकर एसएसपी को संबोधित ज्ञापन एस पी देहात को सौंपा।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, योगेंद्र शर्मा, शरद कपूर, देवेन्द्र चौहान, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी,  अवनीश चौहान, लोकेश सैनी,, आशीष मिश्रा, जितेंद्र गोस्वामी, शैलेन्द्र शर्मा, उज्ज्वल पंडित, योगेंद्र सैनी, ललित रुहेला, शेंकी शर्मा, कुलदीप शर्मा, शिवम पंडित, सोनू कश्यप, मुकेश कुमार तथा विजय पाल आदि उपस्थित थे।

गणपति खाटू श्याम मंदिर सहित कई स्थानों पर विराजमान हुए गणपति

 



मुजफ्फरनगर । गणेश चतुर्थी के अवसर पर जनपद के मंदिरों में भगवान गणेश की स्थापना हो चुकी है और आज से गणपति खाटु श्याम धाम मंदिर में गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जा रहा है और घरों में मंदिरों में भगवान गणेश की स्थापना कर भव्य रूप से पूजा अर्चना की जा रही है यह  गणेश उत्सव 10 दिन तक चलेगा जिसमें रोज अलग.अलग तरह की भगवान गणेश जी की आरती श्रंगार नृत्य कार्यक्रम महाअभिषेक सहित कई बड़े आयोजन किए जाएंगे और श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाएगी 10 दिन बाद गणेश चतुर्दशी को भगवान गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा महिलाओं में पुरुषों में गणेश चतुर्थी को लेकर जोरदार उत्साह है गणपति खाटु श्याम धाम मंदिर कमेटी ने गणेश उत्सव पर भव्य आयोजन किया हुआ है मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है और सोशल डिस्टेंस मास्क सेनेटाइजर कि व्यवस्थाएं कि गयी  है महिलाएं भी बढ़.चढ़कर गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम  में हिस्सा ले रही है ओर घरों में भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना कर रही है । मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, चाचा जेपी, अमरीश गर्ग ,अंकित अग्रवाल, प्रतीक कंसल दिनेश गर्ग, अनिल कुमार गोयल मंत्री, विकास कन्नू, भाजपा नेता विकास अग्रवालआदि मौजूद रहे।

मदर्स प्राइड स्कूल में गूंजा गणपति बप्पा मोरया


मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में आज गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया  गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी को  गणेश चतुर्थी के उत्सव  शुभकामनायें दी। कोरोना काल के चलते इस साल भी गणेश चतुर्थी सभी बच्चों ने अपने घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास मैं ही मनाया, ज़ूम सेशन में सभी विद्यार्थीयों ने गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की मिट्टी  व आटे से उनकी मूर्ति बनाई। वहीं कुछ बच्चो ने लडू हंट एक्टिविटी की और वही कुछ नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश जी की आकृति मे रंग भरे कुछ बच्चों ने फूलों से रंगोली भी बनाई । स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चो को गणेश चतुर्थी के बारे मैं बताया कि  हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाते हैं। सभी देवों में प्रथम आराध्य देव श्रीगणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का त्योहार है। इस दिन भगवान गणेश विराजित होते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदा किया जाता है। इस दिन को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।


थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मदीना चौक पर अवैध रूप से चल रहा सिटी हॉस्पिटल सील





मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित मदीना चौक पर अवैध रूप से चलता हुआ मिला सिटी हॉस्पिटल सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने की बड़ी कार्रवाई सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। वहां लाखों रुपए की अवैध दवाइयां बरामद की गई तथा कई लोगों कोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे हिरासत में ले लिया गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ आज थाना सिविल लाईन स्थित कच्ची सिटी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उक्त हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला ना ही कोई पंजीकृत पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिला। साथ ही हॉस्पिटल के अंदर संचालित मेडिकल स्टोर के पास कोई लाइसेंस भी नहीं पाया गया । उपरोक्त अनियमितताओं के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उक्त हॉस्पिटल को सील किया गया। इसके साथ ही औषधि निरीक्षक के द्वारा मेडिकल स्टोर की समस्त दवाओं का सीजर किया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा औषधि निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया।

पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा विष्णु लोक पर गणेश महोत्सव की विशेष पूजा में हुई शामिल

 



मुजफ्फरनगर। विष्णु लोक पर हुए कार्यक्रम में गणेश महोत्सव की विशेष पूजा का आयोजन किया गया वहां पर पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  का पंडित विनय शर्मा द्वारा पटका पहनाकर और पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात पूजा आरंभ की गई पूजा में विशेष रूप से पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुभाष शर्मा सीएमओ  फौजदार पंडित सतीश शर्मा पंडित विनय शर्मा आदि मौजूद रहे पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया विष्णु लोक से उनका पुराना नाता रहा है स्वर्गीय पंडित विष्णु शर्मा जी से उसका विशेष लगाव था और वह समय-समय पर उनसे मिलती रहती थी उन्होंने पंडित विनय शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया और कहा मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप विष्णु लोक को और ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे *तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा गांधी कॉलोनी मयूर महल वेंकट हॉल के सामने अरोमा पैलेस का जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला के साथ उद्घाटन किया* उद्घाटन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा इस तरह के पैलेस खुलने से आसपास के लोगों को एवं शहर वासियों को बहुत लाभ होता है पालिका अध्यक्ष द्वारा वहां पर मौजूद चौधरी राजीव सिंह अमित चौधरी सुनील सिंगल को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सभासद श्री विवेक जी स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे


जिले में दो थाना प्रभारीयों का तबादला

 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अपराध शाखा से फुगाना थाने के लिए धर्मेंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक, वहीं थाना फुगाना प्रभारी निरीक्षक यशवीर को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया है।


पानीपत से लूटा गया सोना शामली से बरामदए सर्राफ गिरफ्तार

 


शामली। पानीपत की सीआईए टीम ने चौसाना के पीएनबी बैंक के निकट एक सराफ की दुकान पर छापा मारकर लूटा गया सोना बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर सराफ से सोना की बरामदगी की गई। सीआईए ने बसी निवासी सराफ अब्दुल कदीम को गिरफ्तार कर पानीपत पुलिस अपने साथ ले गई।

बुधवार रात चौसाना के पंजाब नेशनल बैंक के निकट एक सराफ की दुकान पर हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस ने छापा मारा। हरियाणा पुलिस ने बताया कि पानीपत से गत दिनों दो अलग-अलग मामलों में एक आरोपी केसर, निवासी खोकसा थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर चौसाना के सराफ की दुकान पर छापा मारा गया। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। पुलिस ने लूटा गया सोना भी बरामद कर लिया है। हरियाणा के सीआईए स्टाफ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को पानीपत बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था। चौसाना चौकी प्रभारी का कहना है कि पानीपत की पुलिस आई थी। एक युवक को अपने साथ लेकर गई है।

हस्तिनापुर से हरिद्वार तक एक्सप्रेस-वे बनाने की मांग उठी



मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद खटीक ने मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार हस्तिनापुर से प्रयागराज के लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराने की घोषणा कर चुकी है। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस एक्सप्रेस-वे को सीधे हरिद्वार से प्रयागराज तक जोड़ने की मांग कर चुकी है। उन्होंने जनता की मांग पर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

विनोद खटीक ने कहा कि इस क्षेत्र के अधिकांश लोग हरिद्वार जाते हैं यदि सरकार हस्तिनापुर से प्रयागराज के लिए एक्सप्रेस-वे के निर्माण को हरिद्वार तक कराने की संस्तुति कर दे तो लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त ने उनकी मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शामली में सरेबाजार युवक की पीट पीटकर हत्या


 शामली। बनत के प्रेम नगर में समीर नामक युवक की कुछ लागों ने पीटपीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि किसी विवाद को लेकर सरेबाजार उनकी पिटाई की गई। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का अधिवेशन का मथुरा में सफल आयोजन



मथुरा। श्री बांके बिहारी जी की धरती पर मथुरा में दो दिवस का त्रिवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन का आयोजन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा  राजेश अग्रवाल, मंत्री सतीश महाना एवं मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इसमें मुकुंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश सेठ, राजेंद्र गुप्ता महामंत्री और मुजफ्फरनगर से हमारे पूर्व विधायक अशोक कंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश गर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष, सरदार सुलखन सिंह  प्रदेश प्रचार मंत्री, सुनील तायल प्रदेश मंत्री  दिनेश बंसल संगठन मंत्री, बाबूराम मलिक संगठन मंत्री आदि लोगों पद देकर सम्मानित किया गया ।

मुजफ्फरनगर जिले के प्रत्येक कस्बों एवं शहर से सभी व्यापारी गण ने माननीय पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं उनकी टीम को बुके देकर,माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर बधाई दी, जिसके लिए उन्होंने सबका धन्यवाद किया। आपको बताते चलें अशोक कंसल हमेशा से ही हर व्यापारी किए दुख सुख में हर समय उपस्थित रहे हैं जब भी किसी व्यापारी को कोई समस्या आई है इन्होंने हमेशा आगे आकर प्रशासन से वार्तालाप कर उस समस्या का समाधान किया है। इस परिणाम से मुजफ्फरनगर के व्यापारियों में एक हर्ष की लहर दौड़ गई क्योंकि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश का सबसे पुराना एवं सबसे बड़ा व्यापार मंडल है जिसके द्वारा समय-समय पर व्यापारियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत कर उसका निवारण किया गया है।

मुजफ्फरनगर के बागोवाली में सोने की तस्करी को लेकर छापेमारी से हडकंप ,सरगना फरार


 मुजफ्फरनगर । रियाद से साढ़े चार करोड़ रुपये के सोने की तस्करी में कस्टम के पांच बड़े अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीआरआई की टीम ने सोने की तस्करी को लेकर गांव बागोवाली में दबिश दी हालांकि तस्करी के सरगना फरार हो जाने के कारण उसके हाथ नहीं लगे।

तस्करी के मामले में लखनऊ की डीआरआई की टीम ने गांव बागोवाली में तीन लोगों के घर पहुंची,


जिनमें दो लोग सोने की तस्करी के मामले में जेल भेजे जा चुके है। अचानक हुई गांव में डीआरआई टीम की दबिश से हड़कंप मच गया । सोने की तस्करी करने वाले लोग पहले ही गांव से फरार हो गए। टीम ने सोने की तस्करी से जुड़े एक व्यक्ति व उसके ड्राईवर को हिरासत में लिया है। इस मामले में बिजनौर के भी तार जुड़े हैं। इस संबंध में टीम ने स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। आरोपी की तलाश जारी है।

बागपत में भाजपा के बड़े जाट नेता व पूर्व मंत्री की हत्या


बागपत. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ आत्माराम तोमर का निधन हो गया है. वह अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए है. सूत्रों के अनुसार वो अपने घर में अकेले रहते थे. डॉ आत्माराम तोमर की गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

डॉ आत्माराम तोमर छपरौली से बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. तोमर जनता वैदिक इंटर कालिज बड़ौत के प्रधानाचार्य भी रह चुके थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के अंजाम देने के बाद बदमाश तोमर की स्कोर्पियो गाड़ी भी ले गए. डॉ आत्माराम तोमर के बिजरोल रोड स्थित आवास पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

गणेश चतुर्थी विशेष : आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 सितंबर 2021

 


 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा दोपहर 12:58 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - ब्रह्म शाम 05:43 तक तत्पश्चात इंद्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:03 से दोपहर 12:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:25* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:45*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी, चंद्र- दर्शन निषिद्ध (चंद्रास्त रात्रि 9:20), गणेश महोत्सव प्रारंभ, संवत्सरी पर्व- चतुर्थी पक्ष (जैन)* 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *10 सितम्बर, शुक्रवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करें-*

➡ *जो चाहिए वो मिलेगा गणेशजी के इन उपायों में से , कोई भी 1 करें*

🙏🏻 *1. शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।*

🙏🏻 *2. ज्योति शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है। गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।*

🙏🏻 *3. अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी को हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं।*

🙏🏻 *4. अगर आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप गणेश चतुर्थी को सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।*

🙏🏻 *5. गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं ।*

🙏🏻 *6. गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।*

🙏🏻 *7. गणेश चतुर्थी पर किसी गणेश मंदिर में जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपए भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *8. यदि बेटी का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*

🙏🏻 *9. गणेश चतुर्थी को दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।*

🙏🏻 *10. यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*

🙏🏻 *11. गणेश चतुर्थी पर व्रत रखें। शाम के समय घर में ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं। इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *गणेशजी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को मध्याह्न में हुआ था। उस समय सोमवार का दिन, स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न और अभिजीत मुहूर्त था। गणेशजी के जन्म के समय सभी शुभग्रह कुंडली में पंचग्रही योग बनाए हुए थे।*

👉🏻 *इस वर्ष यह त्यौहार 10 सितम्बर 2021 शुक्रवार को मनाया जाएगा।*

👉🏻 *स्वाति नक्षत्र दोपहर 12:59 से अगले दिन तक*

👉🏻 *अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:52 से दोपहर 12:42 तक रहेगा।*

💥 *मध्याह्न गणेश पूजा का समय = सुबह 11:21 से दोपहर 01:50 तक*

➡ *वैसे तो भविष्य पुराण में सुमन्तु मुनि का कथन है*

*“न तिथिर्न च नक्षत्रं नोपवासो विधीयते । यथेष्टं चेष्टतः सिद्धिः सदा भवति कामिका।।”*

🙏🏻 *“भगवान गणेशजी की आराधना में किसी तिथि, नक्षत्र या उपवासादि की अपेक्षा नहीं होती। जिस किसी भी दिन श्रद्धा-भक्तिपूर्वक भगवान गणेशजी की पूजा की जाय तो वह अभीष्ट फलों को देनेवाली होती है।” फिर भी गणेशजी के जन्मदिन पर की जानेवाली उनकी पूजा का विशेष महत्व है। तभी तो भविष्यपुराण में ही सुमन्तु मुनि फिर से कहते हैं की*

*“शुक्लपक्षे चतुर्थ्यां तु विधिनानेन पूजयेत्। तस्य सिध्यति निर्विघ्नं सर्वकर्म न संशयः ।।*

*एकदन्ते जगन्नाथे गणेशे तुष्टिमागते। पितृदेवमनुष्याद्याः सर्वे तुष्यन्ति भारत ।।”*

🙏🏻 *“शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को उपवास कर जो भगवान गणेशजी का पूजन करता है, उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और सभी अनिष्ट दूर हो जाते हैं। श्रीगणेशजी के अनुकूल होने से सभी जगत अनुकूल हो जाता है। जिस पर एकदन्त भगवान गणपति संतुष्ट होते हैं, उसपर देवता, पितर, मनुष्य आदि सभी प्रसन्न रहते हैं।”*

➡ *अग्निपुराण के अनुसार भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को व्रत करनेवाला शिवलोक को प्राप्त करता है |*

➡ *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व के अनुसार*

*मासि भाद्रपदे शुक्ला शिवा लोकेषु पूजिता । ।*

*तस्यां स्नानं तथा दानमुपवासो जपस्तथा । क्रियमाणं शतगुणं प्रसादाद्दन्तिनो नृप । ।* 

*गुडलवणघृतानां तु दानं शुभकरं स्मृतम् । गुडापूपैस्तथा वीर पुण्यं ब्राह्मणभोजनम् । ।*

*यास्तस्यां नरशार्दूल पूजयन्ति सदा स्त्रियः । गुडलवणपूपैश्च श्वश्रूं श्वसुरमेव च । ।*

*ताः सर्वाः सुभगाः स्युर्वे१ विघ्रेशस्यानुमोदनात् । कन्यका तु विशेषेण विधिनानेन पूजयेत् । ।*

🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है, इस दिन जो स्नान, दान उपवास, जप आदि सत्कर्म किया जाता है, वह गणपति के प्रसाद से सौ गुना हो जाता है | इस चतुर्थी को गुड़, लवण और घृत का दान करना चाहिये, यह शुभ माना गया है और गुड़ के अपूपों (मालपुआ) से ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिये तथा उनकी पूजा करनी चाहिये | इस दिन जो स्त्री अपने सास और ससुर को गुड़ के पुए तथा नमकीन पुए खिलाती है वह गणपति के अनुग्रह से सौभाग्यवती होती है | पति की कामना करनेवाली कन्या विशेषरूप से इस चतुर्थी का व्रत करे और गणेशजी की पूजा करें |*

➡ *गरुड़पुराण के अनुसार “सोमवारे चतुर्थ्यां च समुपोष्यार्चयेद्गणम्। जपञ्जुह्वत्स्मरन्विद्या स्वर्गं निर्वाणतां व्रजेत् ॥” सोमवार, चतुर्थी तिथिको उपवास रखकर व्रती को विधि – विधान से गणपतिदेव की पूजा कर उनका जप, हवन और स्मरण करना चाहिये | इस व्रत को करने से उसे विद्या, स्वर्ग तथा मोक्ष प्राप्त होता है |*

➡ *शिवपुराण के अनुसार “वर्षभोगप्रदा ज्ञेया कृता वै सिंहभाद्रके” जब सूर्य सिंह राशिपर स्थित हो, उस समय भाद्रपदमास की चतुर्थी को की हुई गणेशजी की पूजा एक वर्ष तक मनोवांछित भोग प्रदान करती है*

➡ *अग्निपुराण अध्याय 301 के अनुसार*

*पूजयेत्तं चतुर्थ्याञ्च विशेषेनाथ नित्यशः ।।*

*श्वेतार्कमूलेन कृतं सर्व्वाप्तिः स्यात्तिलैर्घृतैः ।*

*तण्डुलैर्दधिमध्वाज्यैः सौभाग्यं वश्यता भवेत् ।।*

🙏🏻 *गणेशजी की नित्य पूजा करें, किंतु चतुर्थी को विशेष रूप से पूजा का आयोजन करें। सफ़ेद आक की जड़ से उनकी प्रतिमा बनाकर पूजा करें। उनके लिए तिल की आहुति देने पर सम्पूर्ण मनोरथों की प्राप्ति होती है। यदि दही, मधु और घी से मिले हुए चावल से आहुति दी जाय तो सौभाग्य की सिद्धि एवंय शिवत्व की प्राप्ति होती है।*

🙏🏻 *गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेशजी अथर्वशीर्ष में कहा गया है "यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति" अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है। "यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति" अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।*

🙏🏻 *गणेश चतुर्थी पर गणेशजी को 21 लड्डू, 21 दूर्वा तथा 21 लाल पुष्प (अगर संभव हो तो गुड़हल) अर्पित करें।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे व आपको आज अपनी परेशानियां बहुत कम लगेंगी, जिसके कारण आप आज प्रसन्न होगा। व्यवस्था में आज आपको लाभ भी बहुत अधिक मात्रा में होगा, लेकिन फिर भी आपके मन मे संतोष होगा और आप अपनी जरूरतें पूरी करने में सफल रहेंगे। आज आपको कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी, इसलिए ज्यादातर कार्यों को कल के लिए ही टालना बेहतर होगा। नौकरी में आज आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आप आज उनकी परवाह नहीं करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा संभल कर चलने का होगा। आज आप जल्दबाजी में किसी भी निर्णय पर ना पहुंचे। यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। यदि आज किसी से धन के लेन-देन की बात चल रही है, तो उसे भी कुछ समय के लिए टाल दें। यदि आज आप किसी के कहे अनुसार धन का निवेश करेंगे, तो वह आपको भविष्य में लाभ दे सकता है, लेकिन कार्य व व्यवसाय में यदि आप जोर जबरदस्ती से कुछ बेचने की कोशिश करेंगे, तो आपको नुकसान दे सकता हैं। विवाह योग्य जातको के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखद व अनुकूल रहेगा। आज आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी व संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई मन मुताबिक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो पहले आज सुलझ सकता है, लेकिन दोपहर के समय आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसके बाद आपको थोड़ी परेशानी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में एक के बाद एक नए कार्य से ऊपर जा सकते हैं, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे और व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। घर में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। भाइयों के साथ यदि आपका कोई मनमुटाव चल रहा था, तो उसमें भी आज सुधार होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

सामाजिक दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम रहेगा और यदि आपने अपने पारिवारिक बिजनेस के लिए कुछ योजनाएं बनाई हैं, तो आज उन योजनाओं आरंभ करने में सफल रहेंगे। आज आप अपने घर पर खर्च भी दिल खोल कर करेंगे। साझेदारी में यदि किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो आज आप उसमें किसी प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं। नौकरी से लड़कों को जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है। यदि आज आपका किसी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा, लेकिन आज आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। आध्यात्म के प्रति आज आपकी रूचि बढ़ेगी। नौकरी से जुड़े जातकों को आज मन लगाकर कार्य करना होगा, यदि ऐसा नहीं किया, तो उनका कोई कार्य बिगड़ सकता है। यदि आपने व्यापार में किसी बड़ी डील को फाइनली किया था, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उतम रहने वाला है। भाइयों की मदद से आज आपको आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। नौकरी ढूंढ रहे जातकों को आज किसी प्रियजन की मदद से कोई रोजगार मिल सकता है। व्यापार में भागदौड़ अधिक होने के कारण मौसम के प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकते है, जिसके कारण आपको परेशान हो सकती हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य में आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आपने संतान के लिए कहीं निवेश करने का मन बनाया है, तो अवश्य करें क्योकि भविष्य में वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

यदि आपने किसी नए व्यवसाय को किया था, तो उसमें अब आपके प्रयास हर रंग लाएंगे, जिसे देखकर आप फूले नहीं समाएंगे, लेकिन आपको अपनी खुशी का ज्यादा दिखावा नहीं करना है। यदि ऐसा किया, तो आपको आपके शत्रुओं की नजर लग सकती है। सामाजिक कार्यक्रमों से भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो उनके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर से कुछ सुझावों की आवश्यकता होगी। भाइयों के सहयोग से आज आपको पारिवारिक बिजनेस में मदद मिलेगी। आज आपके ससुराल पक्ष के आपको आपको कोई दुखद समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन परेशान होगा। अच्छे कार्य में आज आपका कुछ धन व्यय हो सकता है। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनको आज कोई समस्या हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में आज आपके सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा व आपके सुझाव से आज कोई कठिन कार्य सरलता से पूरा होगा। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। रचनात्मक कार्य मे आज आपकी रुचि बढ़ेगी। धन लाभ के मामले में आज दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने दिल व दिमाग दोनों की सुननी होगी तभी किसी निर्णय को ले और किसी के बहकावे में ना आए। आज आप अपने परिवार के साथ धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज यदि आपको आपके व्यापार में कोई बाधा आ रही थी, तो वह किसी परिजन किसी परिजन की मदद से दूर होगी, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के सभी कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज किसी मामले में निराशा हाथ लग सकती है। यदि ऐसा हो, तो परेशान ना हो, लेकिन जमीन जायदाद संबंधी आज के मामले में आपको लेनदेन से दूर रहना होगा, नहीं तो भविष्य में यह आप के लिए कोई बहुत बड़ा नुकसान करवा सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि का दिन रहेगा। दांपत्य जीवन में यदि कोई अवरोध चल रहा है, तो आज वह समाप्त होगा। व्यापार में प्रतिद्वंदी भी आज आपके कार्यों को बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे, इसलिए आज आपको उनसे सावधान रहना होगा। धन के साथ आज आपकी अन्य सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी, जिसे देख कर आपका और आपके परिवार के सदस्यों का मन प्रसन्न होगा। सायंकाल का समय आज आप वृद्धजनों की सेवा में व्यतीत करेंगे व पुण्य कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी।


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर सोना तस्करी मामले में कस्टम के पांच बड़े अफसर सस्पेंड, मुजफ्फरनगर में गिरफ्तारी की तैयारी


लखनऊ । रियाद से आए मुजफ्फरनगर सोना ले जा रहे दो तस्करों को करोड़ों के सोने के साथ एयरपोर्ट से सुरक्षित बाहर निकालने के मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्टम कमिश्नर ने एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क के पांच अधिकारियों को निलम्बित कर दिया। इसमें एक अधीक्षक और चार वरिष्ठ इंस्पेक्टर शामिल हैं। अब मुजफ्फरनगर में तस्करी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। कई लोग एजेंसियों के राडार पर हैं। सूत्रों के अनुसार डीआरआई की टीम ने सोने की तस्करी को लेकर गांव बागोवाली में दबिश दी हालांकि तस्करी के किंगपिन फरार हो जाने के कारण उसके हत्थे नहीं चढे। डीआरआई की टीम ने गांव बागोवाली के रहने वाले तीन लोगों के घर पहुंची, जिनमें दो लोग सोने की तस्करी के मामले में जेल भेजे जा चुके है। अचानक हुई कार्रवाई से गांव में डीआरआई टीम की दबिश से हड़कंप मच गया । सोने की तस्करी करने वाले लोग पहले ही गांव से फरार हो गए। टीम ने सोने की तस्करी से जुड़े एक व्यक्ति व उसके ड्राईवर को हिरासत में लिया है। इस मामले में बिजनौर के भी तार जुड़े हैं। इस संबंध में टीम ने स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी गई।

सोने की बरामदगी के बाद डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर तस्करों की मदद करने वाले कस्टम के एक हवलदार राम यादव को गिरफ्तार किया था। हवलदार की मदद से तस्कर 4.5 करोड़ सोने के बिस्कुट बाहर निकाल ले गए थे। इनको डीआरआई की टीम ने आगरा एक्सप्रेस वे पर पीछा कर पकड़ा था। इसके बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि अकेले हवलदार इतनी बड़ी मात्रा में तस्करी का सोना बाहर नहीं निकलवा सकता है। इसी बीच डीआरआई लखनऊ टीम जो तस्करों के पीछे लगी थी, उसे सफलता मिल गई और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। फिलहाल कस्टम मुख्यालय से एयर कस्टम सुपरीटेंडेंट वीके श्रीवास्तव, एयर कस्टम ऑफिसर नीलम सिन्हा, एयर कस्टम अफसर नीरज कुमार, एयर कस्टम अफसर नीरज वर्मा और एयर कस्टम अफसर शैलेष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

इसके पूर्व डीआरआई की टीम मुखबिर और सर्विलांस की मदद से ठाकुरगंज स्थित मकान पर पहुंची। यहां से रात में एक आरोपी को उठाया गया। उसने खुफिया एजेंसी को बताया कि एयरपोर्ट से सोना बाहर लाने में कस्टम का कर्मचारी मिला हुआ है। इसके बाद टीम ने एयरपोर्ट से हवलदार को उठाया। उसने बताया कि दो तस्कर कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट से बाहर निकले हैं। इस बीच दोनों तस्कर एयरपोर्ट से 48 किलोमीटर आगे निकल चुके थे। खुफिया एजेंसी ने पीछा कर दो एसयूवी को रोका। कुल नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

 तस्करों का बड़ा नेटवर्क पकड़ में आया है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि जल्द मुफ्फरनगर में कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं। दोनों तस्कर और उनके सहयोगी एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद एसयूवी से सोना लेकर मुजफ्फरनगर ही जा रहे थे। वहां जिन लोगों ने सोना मंगवाया था अब वो डीआरआई के रडार पर हैं। इसके अलावा लखनऊ से एक और गिरफ्तारी भी हो सकती है।

इस घटना के बाद यही सवाल उठा रहा था कि तस्करों की मदद करना एक हवलदार के बस की बात नहीं, जब तक कोई और साथ न हो। विदेश से आने वाले यात्री को सुरक्षा के तीन चरण पार करने होते हैं। चेक इन बैगेज और हैंडबैगेज एक्सरे-स्कैनर से गुजरते हैं। इसमें पूरी टीम काम करती है। ऐसे में बिना दो से तीन कर्मियों की मिलीभगत किसी को बिना संदेह बाहर निकलवाना संभव नहीं।

स्कूल खुलने के बाद एक सप्ताह में ढाई लाख बच्चे कोरोना संक्रमित


वाशिंगटन। अमेरिका में स्कूलों के खुलने के साथ कोरोना पॉजिटिव बच्चों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह करीब ढाई लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड द चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा वीकली रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चों में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा कोरोना महामारी का असर देखा गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते करीब 252,000 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। अगर बात की जाए तो जब से कोरोना महामारी आई है तब से अब तक 50 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अगर केवल पिछले महीने की बात की जाए तो 750,000 से भी ज्यादा बच्चों में कोरोना संक्रमण देखा गया है।

कोरोना का ये साप्ताहिक आंकड़ा अब जून की तुलना में लगभग 300 गुना अधिक है, जब एक सप्ताह की अवधि में सिर्फ 8,400 बच्चे ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...