शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मदीना चौक पर अवैध रूप से चल रहा सिटी हॉस्पिटल सील





मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित मदीना चौक पर अवैध रूप से चलता हुआ मिला सिटी हॉस्पिटल सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने की बड़ी कार्रवाई सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। वहां लाखों रुपए की अवैध दवाइयां बरामद की गई तथा कई लोगों कोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे हिरासत में ले लिया गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ आज थाना सिविल लाईन स्थित कच्ची सिटी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उक्त हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला ना ही कोई पंजीकृत पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिला। साथ ही हॉस्पिटल के अंदर संचालित मेडिकल स्टोर के पास कोई लाइसेंस भी नहीं पाया गया । उपरोक्त अनियमितताओं के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उक्त हॉस्पिटल को सील किया गया। इसके साथ ही औषधि निरीक्षक के द्वारा मेडिकल स्टोर की समस्त दवाओं का सीजर किया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा औषधि निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...