शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

पानीपत से लूटा गया सोना शामली से बरामदए सर्राफ गिरफ्तार

 


शामली। पानीपत की सीआईए टीम ने चौसाना के पीएनबी बैंक के निकट एक सराफ की दुकान पर छापा मारकर लूटा गया सोना बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर सराफ से सोना की बरामदगी की गई। सीआईए ने बसी निवासी सराफ अब्दुल कदीम को गिरफ्तार कर पानीपत पुलिस अपने साथ ले गई।

बुधवार रात चौसाना के पंजाब नेशनल बैंक के निकट एक सराफ की दुकान पर हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस ने छापा मारा। हरियाणा पुलिस ने बताया कि पानीपत से गत दिनों दो अलग-अलग मामलों में एक आरोपी केसर, निवासी खोकसा थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर चौसाना के सराफ की दुकान पर छापा मारा गया। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। पुलिस ने लूटा गया सोना भी बरामद कर लिया है। हरियाणा के सीआईए स्टाफ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को पानीपत बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था। चौसाना चौकी प्रभारी का कहना है कि पानीपत की पुलिस आई थी। एक युवक को अपने साथ लेकर गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...