शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर के बागोवाली में सोने की तस्करी को लेकर छापेमारी से हडकंप ,सरगना फरार


 मुजफ्फरनगर । रियाद से साढ़े चार करोड़ रुपये के सोने की तस्करी में कस्टम के पांच बड़े अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीआरआई की टीम ने सोने की तस्करी को लेकर गांव बागोवाली में दबिश दी हालांकि तस्करी के सरगना फरार हो जाने के कारण उसके हाथ नहीं लगे।

तस्करी के मामले में लखनऊ की डीआरआई की टीम ने गांव बागोवाली में तीन लोगों के घर पहुंची,


जिनमें दो लोग सोने की तस्करी के मामले में जेल भेजे जा चुके है। अचानक हुई गांव में डीआरआई टीम की दबिश से हड़कंप मच गया । सोने की तस्करी करने वाले लोग पहले ही गांव से फरार हो गए। टीम ने सोने की तस्करी से जुड़े एक व्यक्ति व उसके ड्राईवर को हिरासत में लिया है। इस मामले में बिजनौर के भी तार जुड़े हैं। इस संबंध में टीम ने स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। आरोपी की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...