शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

झांसी रानी पर चला अतिक्रमण का महाबली, दलालों के उडे होश



 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान आज झांसी रानी पर चलाया गया। इस दौरान झासी रानी के आसपास लगे ठेलों पर कमीशन बांधकर काम करने वाले लोगों में खलबली मच गई।

सूत्रों ने बताया कि एक समाजसेवी एवं व्यापारी नगर पालिका एवं अधिकारियों से सांठगांठ होने के नाम पर झांसी की रानी पर ठेला लगाने के लिए महीना लेता है। जिसकी पूर्व में भी शिकायत की गई थी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत झांसी की रानी के पास ठेलियों को हटवाया गया और पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह द्वारा आज  झांसी रानी बाग से लेकर शिव चौक होते हुए भगत सिंह रोड पर हनुमान चौक तक अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटवाया गया तथा  जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध उनके  सामान जब्त करने की कार्यवाही की गई तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी जारी की गई तथा पॉलिथीन रखने वाले व्यापारियों के पास से पॉलिथीन जब्त करते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया गया है एवं पुनः औचक निरीक्षण कर जांच की जाएगी। उक्त निरीक्षण में पालिका स्टाफ भी उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...