शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

बाल अधिकार दिवस पर शक्ति संवाद का आयोजन किया न

 मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर जनपद के विद्यालयों में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों एवं किशोरों /किशोरियों की सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक आवश्यकताओं, मुददों तथा सपोर्ट प्रणाली पर जनपद के विधालयो में भौतिक ‘‘शक्ति संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं किशोरो में होने वाले मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तनों के बारे में उनमें स्वयं, उनके माता-पिता एवं परिवार और समुदाय के बीच अधिकारियों के माध्यम से सीधे संवाद स्थापित किया गया तथा उन्हें जागरूक किया गया। मानसिक समस्याओं जैसे-चिंता, तनाव, अवसाद के लक्षणों को पहचानना, उनके व्यवहारिक, शारीरिक, भावनात्मक इत्यादि संकेतो के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। जनपद में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता एवं उपलब्धता पर प्रकाश डाला गया।

शक्ति संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत एक मेगा इवेन्ट का आयोजन भौकरहेडी स्थित इण्टर काॅलेज में किया गया। इण्टर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, मनोवैज्ञानिक सुश्री समृद्वि त्यागी, मनोचिकित्सक डा0 मनोज कुमार, निदेशक चाइल्ड लाइन श्रीमती पूनम शर्मा, प्राधानाचार्य श्री विपिन चैधरी, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 राजीव कुमार, संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी एवं विधालय स्टाॅफ उपस्थित रहे।

डा0 मनोज कुमार, मनोचिकित्सक द्वारा छात्र/छात्राओं को अवसाद, चिंता, तनाव जैसी बीमारियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा छात्र/छात्राओं से विभिन्न प्रकार से संवाद स्थापित करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। बच्चों को मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने हेतु विभिन्न प्रकार के टिप्स दिये गये। बच्चों ने भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी अनेक प्रश्न पूछे। सुश्री समृद्वि त्यागी द्वारा छात्र/छात्राओं को अध्ययन के लिए एकाग्रता हेतु मेडिटेशन पर विशेष जोर देने के लिए प्रेरित किया गया और छात्र/छात्राओं से अपनी बात रखने हेतु अपने अध्यापक या प्राधानाचार्य या अपने माता-पिता से विचार करने हेतु कहा गया। उन्होंने छात्र/छात्राओं को उनके कैरियर के विषय में पूर्ण जानकारी दी, जिसमें छात्र/छात्राओं ने उनसे कैरियर संबंधी प्रश्न पूछे गये, जिनका उनके द्वारा निदान किया गया। जिला विधालय निरीक्षक द्वारा बेटियों को विशष रूप से शिक्षा एवं उनके आहार पर ध्यान देने के लिए कहा गया, उन्होने बेटियांे को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए अपनी समस्या रखने हेतु कहा गया, जिला विधालय निरीक्षक ने जो छात्र/छात्राऐं अपनी बात खुले रूप से नही कह सकती उनके लिए प्राधानाचार्य को सुझाव पेटिका लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विधालय के छात्र/छात्राओं को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नम्बरों, यौन हिंसा, किशोर न्याय अधिनियम, 2015 इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधालय निरीक्षक द्वारा इण्टर काॅलेज भौकरहेडी में काउंसलिंग सेन्टर का शुभारम्भ करने के निर्देश दिये तथा जनपद के समस्त माध्यमिक विधायलयों में बच्चों की काउंसलिंग हेतु काउंसलिंग सेन्टर स्थापित करने के निर्देश भी निर्गत किये गये। काउंसलिंग सेन्टर के द्वारा विधालय के छात्र/छात्राओं की नियमित काउंसलिंग की जायेगी, जिससे बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

कार्यक्रम में विधालय के एन0सी0सी0 कैडेट के द्वारा विभिन्न प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सभी उपस्थितजनों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। विधालय के होनहार बालको को चाइल्ड लाइन मुजफ्फरनगर द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया। विधालय के कक्षा-7 के छात्र शाहनवाज जो विभिन्न प्रकार के नवाचार के लिए इन्सपायर अवार्ड के लिए भी नामित किया गया है, को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग, मुजफ्फरनगर के द्वारा विद्यालय के सहयोग से किया गया।

25 नवंबर को कलैक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जनपद के समस्त छात्र/छात्राऐं/ बालिकाऐं फेसबुक/यूटयूब/टवीटर के माध्यम से आॅनलाइन प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने प्रश्नो का उत्तर पा सकते


है।

मॉल से गायब तीन लाख की ज्वैलरी से भरा बैग बरामद कर लौटाया

 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मॉल से गायब हुआ लाखों के सोने-चाँदी के जेवरात व रुपये सहित बैग बरामद कर महिला को सौंप दिया। 

महिला सहराना पत्नी उन्नाव निवासिनी ग्राम तिगरी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी भोपा रोड स्थित मॉल पर सामान खरीदने आयी थी, जहां उनका लगभग 03 लाख के जेवर एवं 1500 रुपये, बैंक के कागजात एवं अन्य आईडी प्रुफ से भरा हुआ बैग गुम हो गया। जिसकी सूचना गश्त व चैकिंग में मामूर उपनिरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह नागर चौकी प्रभारी जेल थाना नई मण्डी मय हमराहीगण हैड कांस्टेबल 192 कौशल सिंह एवं कांस्टेबल 137 देवेन्द्र कुमार सैनी को मिली। उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह नागर ने हमराही कर्मचारीगण के साथ मिलकर काफी अथक प्रयास करके बैग को ढूंढकर स्वामिनी सहराना उपरोक्त को बुलाकर उसके परिजनों की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया।


काशी से आए संतों का शुकतीर्थ में सम्मान



मुजफ्फरनगर। श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती ने कहा कि शुकतीर्थ संतों की तपोभूमि है।

शुकतीर्थ में भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में वाराणसी से पधारे संत-महात्माओं ने अक्षय वट और श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। वीतराग स्वामी कल्याणदेव के संग्रहालय का अवलोकन कर उन्होंने संत की पावन स्मृति को नमन किया। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज द्वारा संतों का सम्मान किया गया। शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती ने कहा कि शुकतीर्थ सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। श्री मद्भागवत की उद्गम स्थली मानव समाज की पथ प्रदर्शक है। ऋषियों ने विश्व को शांति, मानवता, परोपकार, सेवा, त्याग और सादगी की राह दिखाई है। अखिल भारतीय दंडी समाज, वाराणसी के अध्यक्ष श्री विमलदेव महाराज ने कहा कि पौराणिक तीर्थ देश की सनातन संस्कृति के स्वरुप है। शुकतीर्थ का जीर्णोद्धार वीतराग स्वामी कल्याणदेव की राष्ट्र को अमूल्य देन है। मुमुक्ष भवन काशी के स्वामी अखण्डानन्द तीर्थ, पुष्कर के स्वामी श्रवनदेव महाराज, कथा व्यास ब्रज भूषण देव और आचार्य ध्रुवदेव दत्त आदि ने स्वामी ओमानंद महाराज से धर्म चर्चा की। ज्योतिषाचार्य राम स्नेही, भागवत प्रवक्ता आशीष माधव शास्त्री, राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

---------------------------------

ये शख्स चला रहा था चोरी की बाइकों का कत्ल खाना

 मुजफ्फरनगर । सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अपनी मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान की आड में अपने साथियों के साथ चोरी के वाहनों को काटने का कार्य करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमजद उर्फ सोनू पुत्र फिरोज खान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है। 

 उसके पास पांच चोरी की मोटरसाईकिल (विभिन्न कंपनी की), 01 कटी हुई पल्सर मोटरसाईकिल, 10 खुले हुए इंजन, 01 पुरा इंजन व 03 कटे हुए इंजन(सभी मोटरसाईकिलों के), 18 रिम व टायर, 06 मोटरसाईकिल की टंकिया, 20 मोटरसाईकिल के हेंडल,10 शोकर,10 सेल्फ, 10 कार्बवेटर, 10 साइड पैनल व अन्य सामान बरामद किया गया।


अल कायदा चीफ अल जवाहिरी की अस्थमा से मौत


 नई दिल्ली। आतंकी संगठन अल-कायदा का प्रमुख अल-जवाहिरी की अफगानिस्तान में बीमारी के कारण मौत हो गई। ओसामा बिन लादेन के बाद से अल कायदा की कमान संभालने वाले जवाहिरी की मौत की खबर अरब न्यूज ने दी है। इसमें जवाहिरी की मौत का कारण अस्थमा और आखिरी वक्त में इलाज नहीं मिल पाना बताया गया है। 

सोशल मीडिया पर कुछ समय से अल-जवाहिरी की मौत की जानकारी मिल रही थी। उसका कहना है कि अगर अल-जवाहिरी की मौत कंफर्म है तो फिर यह अल-कायदा के लिए तगड़ा झटका साबित होने जा रहा है, क्योंकि हाल ही में दो सीनियर कमांडर जो उसे रिप्लेस करने की लाइन में थे, उनको हाल में मारा जा चुका है।

एंटी लार्वा के छिड़काव के साथ नालों की सफाई कराई


 मुजफ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगर के कई वार्ड में युद्ध स्तर पर नाला सफाई अभियान के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु नालियों में एंटी लारवा दवाई का छिड़काव कराया गया तथा मुख्य बाजार भगत सिंह रोड , हनुमान चौक शामली रोड की साइड मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l वार्ड संख्या 12 नरेश चंद मित्तल सभासद के वार्ड में प्रकाश चौक से महावीर चौक तक की दूसरी साइड का नाला मैनुअली सफाई कराया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 22 श्रीमती रेहाना कुरेशी पत्नी श्री नौशाद कुरेशी के वार्ड में खालापार पुलिस चौकी के पास जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़े नाले की तली झाड़ सफाई कराई गई l साथ ही वार्ड संख्या 46 श्रीमती सरिता उर्फ सादिया सभासद के वार्ड में मैनुअली नाले की सफाई कराई गई। वार्ड संख्या 2 श्रीमती सुनीता देवी वार्ड संख्या 4 सचिन कुमार, वार्ड संख्या 27 श्रीमती सपना मलिक तथा वार्ड संख्या 45 श्रीमती मोसिना सभासदगण के वार्ड में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे कराया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जनहित के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

वैश्य समाज की मेरठ रोड स्थित 16 बीघा जमीन से हटेगा अवैध कब्जा



 मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड पर राना हाउस के पास स्थित वैश्य समाज की 16 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। 

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है मेरठ रोड पर 16 बीघा जमीन वैश्य सतियान के नाम पर है। इसका प्रबंधन वैश्य समाज के पास है। काफी समय से जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कब्जों को हटाए जाने के निर्देश के क्रम में इस भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्यवाही की जानी चाहिए। याद रहे कि इस भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहले भी कई बार संघर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक इस भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा पाया है।

मुख्यमंत्री खुद लेंगे डीएम एसपी की परीक्षा


 लखनऊ। जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नम्बर पर आने वाली हर कॉल खुद सुननी पडेगी। ऐसा ना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम, एसपी और एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें ताकि उनके कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। निर्देश में कहा गया है कि डीएम और पुलिस कप्तान अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा। अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। सीएम योगी ने गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है। 

जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निदान के संबंध में जारी मुख्यमंत्री के ताजा आदेश में कहा गया है कि जिले में तैनात अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस की अपेक्षा कार्यालय में अधिक से अधिक समय दें। कोई भी व्यक्ति जो अपनी समस्या लेकर आता है, उससे मर्यादित व्यवहार करें। उनकी समस्या को सुनें और स्थाई समाधान के लिए उचित कदम उठाएं। सीएम योगी ने कहा है कि सरकार जनता के लिए है, ऐसे में जनता की सुविधा, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में है। जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री कार्यालय से डीएम, एसपी और एसएसपी की कार्यशैली की सतत निगरानी की जाएगी।

कला गुरू अनिल विक्षत का निधन

 मुजफ्फरनगर। नगर में कला के क्षेत्र में लंबे समय तक अपना विशेष योगदान देने वाले अनिल विक्षत का आज निधन हो गया। कयी दशक से अनिल विक्षत संगीत के क्षेत्र में नाम कमा रहे थे। उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों को संगीत की दीक्षा प्रशिक्षण दिया। आज दोपहर बाद पटेल नगर नई मंडी स्थित आवास पर उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 10:00 पर नई मंडी श्मशान घाट पर किया जाएगा।


जिले में आज मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 41 नये कोरोना पॉजिटिव मिले। खतौली के सादपुर निवासी एक व्यक्ति की मेरठ सुभारती में मौत हो गई। 



Date 20-11-2020


आज पॉजिटिव-- 41

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -49

टोटल डिस्चार्ज- 6081

टोटल एक्टिव केस- 333

दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए सोनिया गांधी गोवा पहुंची


 नई दिल्ली। दिल्ली के प्रदूषण से प्रभावित कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सक की सलाह पर अपने बेटे राहुल गांधी के साथ गोवा गई हैं। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली से दूर रहने की सलाह दी थी। 

सोनिया गांधी काफी समय से सीने से संबंधित बीमारी से परेशान हैं। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली की प्रदूषित हवा से दूर रहने की सलाह दी थी। इसी सलाह के बाद वह कुछ दिनों के लिए गोवा में रहेंगी। उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी भी गोवा गए हैं। अगस्त के महीने में सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती भी थीं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह डॉक्टरों की निगरानी में थीं। उनके सीने में लगातार संक्रमण के बने रहने से डॉक्टर काफी चिंतित थे। इसी वजह से उन्होंने सोनिया को दिल्ली के प्रदूषण से दूर रहने को कहा था। दिल्ली में वायु प्रदूषण की मौजूदा स्थिति उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।

दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

 मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी शरद कपूर व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत 2 माह पूर्व गांव नन्हेडी में एक दलित युवती के साथ दूसरे समुदाय के दबंग युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। जिसके 164 के बयान होने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई एवं पीड़ित युवती की मां भी 6 महीने से लापता है जिसका आरोप भी इन बलात्कारियों पर ही है। मगर पुलिस की सांठगांठ व भ्रष्ट नीति के कारण अभी तक कोई भी गिरफ्तारी ने होने व मां की बरामदगी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी सिटी एसपी देहात को दिया। 

जिला प्रभारी शरद कपूर ने कहा भाजपा सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है मगर धरातल पर लोकल प्रशासन शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा दलितों के हितों की बात करने वाले व मोमबत्ती गैंग अब दिखाई नहीं देंगे। क्योंकि बलात्कारी एक विशेष समुदाय के जो हैं ऐसे लोगों को इस तरह की गंदी राजनीति बंद कर हिंदुत्व व बहन बेटियों की रक्षा के लिए काम करना की आवश्यकता है। 

इस दौरान जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ आनंद प्रकाश गोयल, जिला उपाध्यक्ष अरविंद प्रजापति, जिला सचिव संजय गोयल, प्रवीण शर्मा , सचिन प्रजापति , नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी , नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, क्षेत्र अध्यक्ष भवन मिश्रा, नगर सचिव अमित कश्यप , कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, रविंद्र सैनी, अरविंद त्यागी, शंकर पासी, शिव कुमार चौधरी, एडवोकेट दीपक धीमान , एडवोकेट रामवीर सिंह, मोनू कुमार, शिवम कुमार व टीटू आदि मौजूद थे।


कार्तिक पूर्णिमा के लिए गढ़मुक्तेश्वर में 6 दिन के लॉक डाउन की घोषणा



हापुड़ गंगा स्नान के चलते हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में 25 से 30 नवम्बर तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। यहां केवल शादी के लिए आने वाले वाहनों को  छूट दी जाएगी। गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। ऐसे में इस बार कोरोना की वजह से यहां भारी भीड़ ना जुट जाए इसलिए स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। 

वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, जैसे जिलों में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पत्र भेजा गया है। वहीं मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद की सीमा पर बेरिकेडिंग की जा रही है, जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु ना आ पाए। वहीं आसपास के जिलों को पत्र भेजने के बाद प्रशासन अन्य राज्यों को भी लेटर भेजने की तैयारी में है। इससे पहले गंगा स्थान पर लगने वाले मेला को स्थगित किया जा चुका है। इसके बाद से पूरे हापुड़ जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीप दान के लिये आने वालों को मिलेगी छूट दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के लिए यहां विभिन्न प्रदेशों से 50 लाख लोग आते हैं । इस बार कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को है। 

रेलवे स्टेशन परिसर के मंदिर को नहीं तोड़ने दिया जाएगा, नया निर्माण पहले हो:मनीष चौधरी


मुज़फ्फरनगर। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव मंदिर को  हटाकर  कहीं दूसरी  जगह स्थापित  करने  की बात को  लेकर मुज़फ्फरनगर  के  कई मंदिरों के पुजारियों व पंडितों ने अर्चक पुरोहित संघ के बैनर तले  समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर मांग की है कि जब तक मंदिर की नई बिल्डिंग व पुजारी के आवास का निर्माण नहीं होता, तब तक मंदिर नहीं तोड़ने दिया जाएगा। 

 मुज़फ्फरनगर स्थित रेलवे स्टेशन  पर उसकी  मरम्मत  व  चौड़ीकरण का कार्य जोरो पर चल  रहा है, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन काफ़ी  दिनों से निर्माण कार्य में जुटा है। रेलवे स्टेशन परिसर  स्थित  श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव मंदिर भी  निर्माण कार्य के  बीच में  आ गया है, इसे तोड़कर  दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय  रेलवे अधिकारियों ने लिया है  । इस मामले को लेकर  श्रद्धालुओं में  आक्रोश बना हुआ है । उनका कहना है कि  मंदिर निर्माण  कराकर मूर्ति स्थापित कराई जाए और पुजारी का आवास बनाया जाए, तभी  वर्तमान मंदिर की बिल्डिंग को तोड़ा जाए। इस मामले को लेकर आज समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों पुजारी रेलवे स्टेशन पहुंचे  और डीआरएम का घेराव करते हुए  मंदिर निर्माण  कराकर मूर्ति स्थापित करने के साथ-साथ पुजारी का आवास बनाने  की भी मांग की है । मनीष चौधरी ने  सख्त लहजे में कहा कि जब तक  मंदिर की नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो जाता  और पुजारी का आवास बनाने के साथ ही मूर्तियां स्थापित नहीं की जाती, तब तक मंदिर की पुरानी बिल्डिंग को किसी भी हालत में तोड़ने नहीं दिया जाएगा  । इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मंदिर निर्माण के लिए  पहले से ज्यादा जगह दी जाएगी और निर्माण कार्य पूर्ण कराने के बाद ही  पुरानी बिल्डिंग तोडी जाएगी।

इस मौके पर  अर्चक पुरोहित संघ के जिला अध्यक्ष  पंडित बृज बिहारी अत्री,  अखिल भारत हिंदू एकता दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, वैश्य जागृति मंच से  सुरेंद्र मित्तल, पंडित अरविंद शास्त्री, पंडित अमित शास्त्री, अवनीश चौधरी, कुणाल चौधरी लकी आदि मौजूद रहें।

राजेश्वर त्यागी और प्रमोद त्यागी ने बार अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

 मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के वार्षिक चुनाव हेतु अध्यक्ष पद पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी व प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,  अनिल जिंदल व कलीराम ने पैनल सहित पेश की दावेदारी। समेत तमाम अधिवक्ताओं  ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

वर्ष 2020 -2021 की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु दिनांक 20 नवंबर 2020 को जो नामांकन पत्र भरे गए हैं उनका विवरण निम्न प्रकार है।

🌹 अध्यक्ष एक पद के लिए।

1 श्री अनिल जिंदल

2 श्री कलीराम जी 

3 श्री प्रमोद त्यागी 

4 श्री राजेश्वर दत्त त्यागी 

5 श्री रणवीर सिंह.


🌹 वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद हेतु ।

1 श्री देवेंद्र कुमार कैल 

2 श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा 

3 श्री रफीउल्लाह खां

4 श्री योगेंद्र कुमार सहरावत 


🌹उपाध्यक्ष 10 वर्ष 2 पद हेतु ।

1 श्री देवेंद्र कुमार राठी 

2 श्री धर्म सिंह 

3 श्री राधेश्याम त्यागी

4 राजेश कुमारी श्रीमती 

5 संतोष 

6 सुक्रमपाल सिंह 


🌹उपाध्यक्ष 8 वर्ष पद 2

1 अमित कुमार सैनी 

2 श्री आरिफ राणा 

3 श्री मोहम्मद अथहर 

4 श्री नगेन्द्र सिंह तोमर 

5 श्री राहुल शर्मा 

6 श्री शिराज हुसैन रिजवी।


🌹महासचिव एक पद हेतु।

1 श्री अरुण कुमार शर्मा 

2 श्री चंद्रपाल सिंह सिरोही 

3 श्री गुलबीर सिंह वर्मा 

4 श्री इनाम इलाही त्यागी 

5 श्री संजीव कुमार 


🌹सह सचिव पद 3 

1 श्री अब्दुल हक 

2 श्री मो.मोहतसिब सनी 

3 श्री मो. मोहतसिब 

4 श्री पंकज कुमार ग्रेड

5 श्री पंकज गौतम 

6 श्री पंकज कुमार शर्मा

7 श्री राम धन सिंह 

8 श्री रोहित गुप्ता 

9 श्री सैय्यद नुसरत अब्बास

10 सोनिया संगल 

11 श्री उदय वीर सिंह ने नामांकन किया है।


 🌹कोषाध्यक्ष एक पद हेतु।

1 श्री आशुतोष भूषण शर्मा 

2 श्री पवन कुमार राणा

3 रेणु शर्मा 

ने नामांकन किया है।

प्रमोद त्यागी गुट में महासचिव पद हेतु गुलबीर सिंह एवं समस्त कार्यकारिणी के अन्य पदों  हेतु नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के दौरान ग्रुप के संयोजक बाबू भंवर सिंह, संदीप त्यागी, नरेश त्यागी, राजपाल चाहल,  ओमपाल सिंह गोयला, सोराज मालिक, यशपाल सिंह राठौर,  शिवम त्यागी , जितेंद्र सिंह, विवेक त्यागी एड, जिला कोषाध्यक्ष सपा सचिन अग्रवाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।




करिश्मा अरोरा बनी शहर में एक दिन की कोतवाल

 मुजफ्फरनगर । पिछले वर्ष सीबीएसई में इंटर में देश मेें सर्वाेच्च स्थान पाने वाले करिश्मा अरोरा को आज शहर कोतवाली में एक दिन के कोतवाल का जिम्मा सौंपाएसएसपी अभिषेक यादव ने करिश्मा कपूर को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाने का अवसर दिया। कोतवाली का प्रभार मिलने पर करिश्मा अरोरा ने थाना शहर कोतवाली का निरीक्षण किया  वही माल खाना, मुंशी कार्यालय, लॉकअप व मैश  का किया निरीक्षण वई कोतवाली मैं तैनात पुलिस कर्मचारियों से की बातचीत एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने शहर कोतवाली में बुके देकर करिश्मा अरोरा का स्वागत किया। करिश्मा अरोरा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शिव चौक से भगत सिंह रोड तक का किया फ्लैग मार्च रामकुमार सुनार के यहां शोरूम में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। शिव चौक पर चेकिंग पॉइंट का भी लिया जायजा और थाना कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवांन से पूरी जानकारी ली। करिश्मा अरोरा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की मुझे आज बड़ी खुशी हो रही है की मुजे आज 1 दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है और कहा कि मैं आज बड़ी खुश हूं थाना शहर कोतवाली का 1 दिन का प्रभारी बनकर इसका श्रेय में अपने पेरेंट्स और स्कूल टीचर को देना चाहती हूं कि जो मुझे यह सम्मान आज मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा दिया गया है। करिश्मा अरोरा भविष्य में अपनी हॉबीज कत्थक नृत्य और साइकोलॉजी के साथ डॉक्टरेट करना चाहती है करिश्मा अरोरा ने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस का आज का व्यवहार देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई है। मुजफ्फरनगर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस का व्यवहार बहुत ही अच्छा है और सभी लोगों ने बहुत मान सम्मान दिया है। करिश्मा अरोरा ने एसपी सिटी सतपाल अंतिल की भी जमकर तारीफ की वही फ्लैग मार्च में करिश्मा अरोरा के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ इंस्पेक्टर अनिल कपरवांन मौजूद रहे। इससे पहले भी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी की 1 दिन की प्रभारी पत्रकार आरिफ थानवी की बहन  रही थी।



गया। इस दौरान कोतवाल बनी करिश्मा अरोरा का सिटी सतपाल अंतिल ने बुके देकर स्वागत किया।

चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर l शिव चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों द्वारा बाइक चोर बाइक सहित पकड़ा गया l

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक के निकट हनुमान मंदिर के पास तीतावी निवासी जुनेद पुत्र अली हसन चोरी की बाइक से शहर आया हुआ था l ट्रैफिक पुलिस के सिपाही कुलदीप कुमार द्वारा उसको रुकने के लिए कहा तो वह बाइक तेजी से लेकर भागने लगा आगे खड़े होमगार्डों ने उसे दबोच लिया जानकारी करने पर पता लगा कि बाइक चोरी की है


कपिल शर्मा के शो में दिखेगा मुजफ्फरनगर के छोरे का धमाल


मुजफ्फरनगर। एण्ड टीवी के शो ‘वॉयस आफ इण्डिया’ के फाइनल में पहुंचकर अपनी पहचान बनाने वाला जनपद का छोरा दानिश अब इंडियन आइडल में दिखाई देखा। दानिश इस शो में टॉप 14 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इस शो के परमोशन के लिए दानिश अपनी टीम के साथ कलर्स पर आने वाले शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा’ 21 नवम्बर को धमाल करता नजर आयेगा। इस शो में दर्शकों की मांग पर दानिश ने अपनी मधुर आवाज में गाना सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। 

मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्दावाला में रहने वाले दानिश को बचपन से ही गायकी का शोक था। दानिश के परिवार में भी गायकी को काफी पंसद किया जाता था, जिसके चलते उसे परिवार से काफी प्रोत्साहन मिला और गायकी के सुर सीखने के बाद उसने कुछ करने की ठानी। दानिश ने वर्ष 2016 में पंजाबी चैनल पीटीसी पंजाबी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम वॉयस आफ पंजाब के लिए आॅडिशन दिया और अपनी दमदार प्रस्तुति की बदौलत दानिश ने शो के जजों के दिलों में अपनी जगह बना ली और एक के बाद एक पायदान पार करते हुए वह शो के फाइनल तक पहुंचा। इसके बाद वर्ष 2017 में दाशिन ने एण्ड टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘वॉयस आफ इण्डिया’के लिए अपना आॅडिशन दिया और यहां पर दानिश की आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। दानिश ने यहां भी अपनी मजबूत गायकी की बदौलत न केवल जजों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि आॅडियन्स का भी मन जीता और इस शो में भी वह फाइनलिस्ट बना। वॉयस आफ इण्डिया के बाद दानिश ने फिर मुडकर नहीं देखा और अनेकों स्टेज शो पर अपनी प्रस्तुति देने के साथ ही उसने एक एलबम ‘वी इंडियन’ बनाई, जिसे टी सीरीज ने लांच किया। 2019 में दानिश ने सपना चैधरी के साथ ‘मेरी जान’ गाना किया। इसके बाद एलबम ‘सजना तेरे बिना’ बनाई और अभी हाल ही में दुबई में ‘या हबीबी’ एलबम की शूटिंग की है, जो शीघ्र ही लांच होगी। अब दानिश जीटीवी के मशहूर शो इंडियन आइडल के टॉप 14 में जगह बनाने में कामयाब रहा है। यह शो 28 नवम्बर से जीटीवी पर प्रसारित होगा। इस शो के परमोशन के लिए दानिशन अपनी टीम के साथ कलर्स चैनल के शो ‘कॉमेडी नाईट विद कपिल शर्मा’में पहुंचा था, जहां पर उसके साथ शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल डरवानी, शो के होस्ट आदित्य नारायण भी थे। इस शो में दानिश ने दर्शकों की मांग पर रमता जोगी गाना सुनाया, जिसे सुनकर शो के मेहमान व दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। यह शो 21 नवम्बर को प्रसारित किया जायेगा, जिसमें दानिश अपनी टीम के साथ मस्ती करता हुआ नजर आयेगा।

कोरोना ने दिल्ली में बनवा दी दाह संस्कार की वेटिंग लिस्ट


 नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के खतरनाक रूप लेने और मौतों का ग्राफ बढ़ने के कारण शवों को जलाने के लिए 3 से 4 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कराने पहुंचे लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को एक शख्स ने बताया कि वह 10 बजे निगमबोध घाट पर पहुंचे थे, लेकिन यहां आने पर पता चला कि पहले से 5 एंबुलेंस यहां पर मौजूद हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें दोपहर 3 बजे का वेटिंग नंबर दिया गया। 

निगमबोध घाट पर बढ़ती शवों की संख्या पर मेयर जय प्रकाश ने कहा कि घाट पर शवों को जलाने के लिए 104 प्लेटफार्म हैं, इनमें से 50 कोविड के लिए रिजर्व हैं । कोविड के लिए यहां पर सीएनजी के प्लेटफार्म हैं। अब कोरोना से होने वाली मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 16 वुडेन प्लेफॉर्म लिए गए हैं।

सडकों पर बिखरे नोट तो मच गई लूट


 गोरखपुर। सडक पर बिखरे नोटों की लूट के लिए लोगों में होड मच गई। 

हुआ यूं कि बैक में पैसा जमा करने के लिए व्यापारी का मुनीम ऑटो से गोरखनाथ इलाके में जा रहा था। मुनीम ने पॉलीथिन के थैले में 1,83,000 रुपये रखे थे। जिसमें से 1 लाख 26,000 अचानक से मुनीम की लापरवाही से सड़क पर गिर गए। बाकी का 57000 हजार उसके थैले में रह गया। सड़क पर बिखरे पैसों को जनता द्वारा लूटता देख मुनीम ने अपना थैला चेक किया तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन तब तक 84 हजार रूपये सडकों पर बिखर चुके थे। हालांकि बाद में शिकायत पर 42 हजार रूपये की बरामदगी पुलिस ने की है। गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह के अनुसार गुलरिहा थाना के महाराजगंज बाजार के एक व्यापारी का मुनीम बैंक में पैसा जमा करने आया था। ऑटो में बैठने के दौरान अचानक से उसके पास रखे पैसे गिरकर सड़क पर बिखर गए। पैसों को लूटने की लोगों में होड़ मच गई।

लेखपाल भर्ती में ढील पर मिली लताड


 लखनऊ । प्रदेश के चार मंडलों आगरा, सहारनपुर, मेरठ और बरेली के मंडलायुक्तों को लेखपालों के खाली पदों पर भर्ती में लापरवाही पर लताड के साथ राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने उन्हें दो दिन में अपने हस्ताक्षर से लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान मंडलायुक्तों को निर्देश दिया है कि लेखपाल भर्ती के लिए आरक्षण के संबंध में समय-समय पर जारी अधिनियमों व नियमों के आधार पर स्वयं परीक्षण करते हुए खाली पदों का ब्योरा एकत्र कराएंगे। इसके आधार पर तीन सालों वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 तक के रिक्त पदों का त्रुटिरहित प्रस्ताव दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया छह माह में अभियान चलाकर पूरी की जाएगी। इसके आधार पर विभागों को संबंधित भर्ती बोर्ड या आयोग को खाली पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजना है।

प्रतापगढ़ में बोलेरो ट्रक से टकराई, 14 बारातियों की मौत

  प्रतापगढ़ l


बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के जिगरापुर चौसा से गुरुवार रात नवाबगंज के शेखवापुर में बारात गई थी। रात में करीब 2 बजे कई बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज के इनारा के पास बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार 14 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में 5 बच्चे बताये जा रहे हैं।पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 नवम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 नवम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 09:29 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 09:23 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - गण्ड सुबह 08:03 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:53* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞बिगड़े या रुके काम बनाएं : कोई काम न बन रहा हो तो 19 शनिवार तक आप पीपल के पेड़ में धागा लपेटें और तिल के तेल का ही दीया जलाएं। इस दीये में 11 दाने काली उड़द के जरूर रखें।

 

रविवार को छोड़कर हर दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं और सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर ही काम के लिए बाहर निकलें, सारे काम बनेंगे।


🌷 *धन-सम्पत्ति के लिए क्या करें* 🌷

🙏🏻 *घर के अंदर, लक्ष्मी जी बैठी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए और दुकान के अंदर, लक्ष्मी जी खड़ी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए।*

🙏🏻 *ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से तथा पूजा के स्थान पर गंगाजल रखने से घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *नौकरी-धंधे के लिए जाते हों और सफलता नहीं मिल पाती हो तो इक्कीस बार 'श्रीमद् भगवद् गीता' का अंतिम श्लोक बोलकर फिर घर से निकलें तो सफलता मिलेगी। श्लोकः*

🌷 *यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः।*

*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।*

🙏🏻 *पीपल के पेड़ में शनिवार और मंगलवार को दूध, पानी और गुड़ मिलाकर चढ़ायें और प्रार्थना करें कि 'भगवान! आपने गीता में कहा है 'वृक्षों मे पीपल मैं हूँ।' तो हमने आपके चरणों में अर्घ्य अर्पण किया है, इसे स्वीकार करें और मेरी नौकरी धंधे की जो समस्या है वह दूर हो जाय।'*

🙏🏻 *श्रीहरि.... श्रीहरि... श्रीहरि – ऐसा थोड़ी देर जप करें। तीन बार जपने से एक मंत्र हुआ। उत्तराभिमुख होकर इस मंत्र की 1-2 माला शांतिपूर्वक करें और चलते-फिरते भी इसका जप करें तो विशेष लाभ होगा और रोजी रोटी के साथ ही शांति, भक्ति और आनंद भी बढ़ेगा। बस, अपने-आप समस्या हल हो जायेगी।*

🙏🏻 *लक्ष्मी चाहने वाला मनुष्य भोजन और दूध को बिना ढके न रखे।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *ऐसी चीजें न रखें पर्स में*

*देखने में आता है कि कुछ लोग पर्स में बहुत सी ऐसी चीजें रख लेते हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं होता और लंबे समय तक पर्स में रखे रहने से उनमें नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए जो भी कागजात या अन्य कोई चीज जो गैरजरूरी हो, उसे तुरंत अपने पर्स से निकाल दें।*

🏡 *पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पर्स की बरकत खत्म हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *हृष्ट - पुष्ट शरीर* 🌷

🍚 *जौ को पानी में भिगोकर, कूट के, छिलकारहित कर उसे दूध में खीर की भांति पकाकर सेवन करने से शरीर हृष्ट-पुष्ट और मोटापा कम होता है l*

🙏🏻💐🙏🏻

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


नवंबर 2020


20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आप अपने काम में आज पूरा मन लगाकर मेहनत करेंगे। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में ट्रांसफर होने की सूचना मिल सकती है। काम में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आर्थिक तौर पर बहुत से अच्छे नतीजे मिलेंगे। पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। माता-पिता का सहयोग भी मिलेगा और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। अपनी किसी रुचि को आगे बढ़ाएंगे। प्रेम जीवन में प्रिय का साथ मिलेगा और वे आपसे आज बड़ी अच्छी-अच्छी बातें करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और जीवन साथी के साथ संतान के लिए कुछ खरीद सकते हैं।

वृष 

आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिसकी वजह से आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज आपके अटके हुए और बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे। धन प्राप्ति से मन प्रफुल्लित रहेगा। पारिवारिक जीवन में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। धन प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में तनाव हो सकता है। जीवन साथी आपके परिवार वालों को बुरा भला कह सकता है। व्यापार के सिलसिले में जबरदस्त लाभ के योग बन रहे हैं। धार्मिक आचरण करेंगे और उससे संबंधित खर्च भी करेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन कमजोर रहेगा, इसलिए प्रिय से कोई भी झगड़ा ना करें।

मिथुन 

आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है। आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं और मानसिक रूप से भी आप तनावपूर्ण स्थितियों में रहेंगे। आपकी निर्णय लेने की शक्ति प्रभावित होगी। दांपत्य जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपका जीवनसाथी धार्मिक आचरण करेगा और परिवार में कोई पूजा पाठ हो सकता है। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को आज अपने ससुराल पक्ष से आज मिलने से बचना चाहिए, क्योंकि झगड़ा हो सकता है और उनके परिवार में किसी का स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन काफी अनुकूल रहेगा। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। नौकरी के सिलसिले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो साबित हो सकता है। बिज़नस में आज आपको बहुत फायदा मिलेगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है, लेकिन आपका रिश्ता बेहतर तरीके से चलेगा। एक दूसरे के प्रति समझदारी बढ़ेगी। यदि जीवन साथी से कोई गलती हुई है, तो आज उन्हें अपनी गलती का एहसास होगा। उसके लिए वे आपसे क्षमा मांग सकते हैं। आप भी उनकी बात समझेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा ध्यान देना आपके लिए अच्छा होगा। पारिवारिक जीवन सामान्य गति से चलेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन आपके घर से जरूरत की चीजों पर ही होंगे।

सिंह 

आज मानसिक तनाव हावी रहेगा और थोड़ी शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिसकी वजह से दिनमान सामान्य रहेगा। जोड़ों में दर्द या एसिडिटी की समस्या आपको परेशान कर सकती है। किसी बहुत पुरानी बात को लेकर आपका काफी खर्चा भी हो सकता है। आज किसी भी विवाद में पड़ने से आपको बचना चाहिए। दांपत्य जीवन में आज का दिन बेहतर रहेगा और जीवनसाथी से आपका प्रेम बढ़ेगा। प्रेम जीवन की बात करें, तो अपने प्रिय से आप किसी धार्मिक दृष्टिकोण पर विचार विमर्श करेंगे। इससे आप दोनों को एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा। नौकरी के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल रहेंगे और आज सोच समझकर निवेश करे और किसी के कहने में आकर अपना पैसा कहीं ना लगाएं।

कन्या 

आज का दिन मध्यम रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज उतार चढ़ाव देखेंगे। आप और आपके प्रिय के बीच हुई झड़प हो सकती है, जिसके बाद आप अपनी गलती स्वीकार कर सकते है और संबंध बेहतर हो जाएंगे। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छा से निभाएगा और आपका विवाह बंधन मजबूत होगा। जहां तक बात आपके काम की है, तो काम के सिलसिले में आज आप थोड़े कमजोर पड़ सकते हैं। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप के काम करने के लिए जगह सही नहीं है। इसलिए आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को फायदा मिलेगा, लेकिन ट्रैवलिंग के लिए दिन अच्छा नहीं है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। पारिवारिक जीवन में कोई नई बात आपके सामने आएगी या किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ने से आप चिंतित रहेंगे। इसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा, लेकिन फिर भी आप अपने मनोबल के कारण अपने काम को सही अंजाम तक पहुंचा पाएंगे। बिना सोचे विचारे बात करने से आपको परेशानी हो सकती हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। उनका परिवार उनके प्रति प्रेम प्रदर्शित करेगा, जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं, उनके लिए भी दिन अनुकूल है, जीवन साथी के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की प्लानिंग हो सकती है। घर का वातावरण अच्छा रहेगा।

वृश्चिक 

आज का दिन कुछ हद तक अनुकूल रहेगा। ट्रैवलिंग करने के लिए बेहद अच्छा दिन है। उससे आपको बेनिफिट भी मिल सकते हैं। आपको आज कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और कुछ पुराने मित्रों से भी भेंट हो सकती है। परिवार का वातावरण काफी खूबसूरत रहेगा और परिवार में सुख शांति रहेगी। आपका स्वास्थ्य मजबूत होगा और आप स्वयं में ऊर्जा का अनुभव करेंगे। धन प्राप्ति के उद्देश्य से दिनमान अनुकूल रहेगा। भाग्य आपको कर्म करने के लिए प्रेरित करेगा। आज आप जितने प्रयास करेंगे, उसका आपको लाभ मिलेगा। अपने कार्यस्थल पर आपको अच्छे अनुभव होंगे और उसकी वजह से आप अपने काम को पसंद करेंगे। दांपत्य जीवन में थोड़ी तनाव की स्थिति बन सकती है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनके लिए दिन प्यार में रोमांटिक होकर खुशी से दिन बिताने की ओर संकेत दे रहा है।

धनु 

आज का दिन मान आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप जिस मानसिक दबाव को स्वयं पर महसूस कर रहे थे। आज उससे आपको मुक्ति मिल सकती है। कुछ नया करने का विचार करेंगे, जिसके कारण आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा। खर्चे बने रहेंगे, फिर भी आर्थिक रूप से आप मजबूती अनुभव करेंगे। काम के सिलसिले में आज काफी अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपको शासन का सहयोग मिलेगा और राज्य पक्ष से लाभ होगा। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा। रिश्तो में अनुकूलता रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

मकर 

आज का दिन आप काफी हल्का महसूस करेंगे, खर्चों का बोझ कम होगा, जिससे आपको राहत मिलेगी। आपकी इनकम भी बढ़ेगी और खर्चे कम होंगे। आर्थिक तौर पर आप मजबूत बनेंगे। आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। आप हर काम को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएंगे। संपत्ति में बढ़ोतरी होने की संभावना है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। प्रेम जीवन में कुछ लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं, उन्हें आज अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे। जीवनसाथी से भविष्य के किसी खास मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा।

कुंभ 

आज आप अंदर से खुश नजर आएंगे और अपने चारों तरफ सब को खुश रखने की कोशिश करेंगे, जिससे आज लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे। इस कारण से आज आपको ताजगी महसूस होगी। काम के सिलसिले में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा और आप मजबूती से अपना काम करेंगे। आपके बॉस से भी आप की स्थिति सुधरेगी। आप किसी लंबी यात्रा या विदेश जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर दिन थोड़ा सा कमजोर हो सकता है क्योंकि आप के खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है। प्रेम जीवन में दिन अनुकूलता वाला रहेगा और आप अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज खुशनुमा रहेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपको कहीं तरफ से लाभ हो सकता है क्योंकि भाग्य भी आपके पक्ष में रहेगा। इस वजह से कार्य में सफलता मिलेगी और आपको हर्ष होगा। दांपत्य जीवन में सुकून भरे पल मिलेंगे और जीवन साथी के साथ किसी पार्टी में जाएंगे। अपने खास दोस्तों से मुलाकात होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। आप अपने प्रिय से अपने मन की बात करेंगे। परिवार के बड़ों का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहने की ओर इशारा कर रहा है। आपका स्वास्थ्य बेहतर बनेगा और आप नई जीवन ऊर्जा का एहसास करेंगे। काम के सिलसिले में दिन अनुकूल रहेगा। बिजनेस करते हैं, तो आज का दिन प्रॉफिट देकर जाएगा।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। 

 

आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29 

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

डीएम के नाम पर बना लिया फर्जी फेसबुक अकाउंट, रिपोर्ट दर्ज


 मुजफ्फरनगर । शातिरों ने डीएम को भी नहीं बख्शा और उनके नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना डाला। अब मामले का भंडाफोड़ होने पर नाजिर संजय कुमार ने सिविल लाइन थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी है। अकाउंट ब्लाक कराने के साथ इसे बनाने वाले का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर शोक व्यक्त किया


 लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। उनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती के पिता प्रभु दयाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मायावती से फोन पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मायावती तथा उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

विद्युत विभाग में मृतक कर्मचारी सहित 2 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


 मुजफ्फरनगर l पावर कारपोरेशन के तृतीय डिवीजन में बिजली बिल को लेकर करीब 32 लाख का गबन हुआ है। इस मामले में पिछले कई दिनों से जांच चल रही थी। 32 लाख के गबन में नई मंडी कोतवाली में कर्मचारी समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

नई मंडी क्षेत्र में स्थित बिजली विभाग के तृतीय डिवीजन में कुछ दिन पूर्व बिजली बिल घोटाला प्रकाश में आया था। इस घोटाले में एक्सईएन समेत कई कर्मचारियों की आईडी का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है। विभाग में कार्यरत कुछ सविंदा कर्मचारियों ने इस घोटाले को अंजाम दिया है। मामला उस समय प्रकाश में आया जब कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा किया गया, लेकिन उनका बिल अगले माह के बिल में जुड़ कर आया। उपभोक्ता उपभोक्ता बिल जमा करने वाली रसीद लेकर कार्यालय में पहुंचे तो पता चला कि उसकी रसीद फर्जी है। इस मामले में कई दिन तक गंभीरता से जांच की गई। जाँच में तो संविदा कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए। जिसमें से एक संविदा कर्मचारी तरुण की पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं दूसरा संविदा कर्मचारी हिमांशु का नाम प्रकाश में आया है। विभाग की जांच में करीब 32 लाख रुपए का गबन सामने आया है। इस मामले में नई मंडी थाने में मृतक तरुण और हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नये वोटर बनने और त्रुटि सुधार के लिए मौका


 मुजफ्फरनगर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर दिनाकं 22-11-2020 रविवार, 28-11-2020 शनिवार,05-12-2020 शनिवार व 13-12-2020 रविवार 

तक 10 बजे से 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।


(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या

(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

या

(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।

18 वर्ष की होनी चाहिए)

(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे। 

वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें। वोटर कार्ड से। सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।

जिले में कोरोना से एक की मौत

 मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मेरठ के सुभारती नर्सिंग में उपचार के दौरान बुधवार देर रात मौत हो गयी।


सीएमओ प्रवीण चोपडा ने बताया कि साउथ सिविल लाइन निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की 14 नवम्बर को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी। उन्हें उपचार के लिए मेरठ के सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। 

सलमान की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव


 मुंबई। सलमान खान के घर के स्टॉफ में कोरोना वायरस को पॉजिटिव पाया गया। सलमान के ड्राइवर सहित दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सलमान खान और उनका परिवार परेशान हो गया कि उन्हें भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। इस बीच सलमान खान और उनके परिवार की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। 

जैसे ही स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला, पिंकविला ने बताया कि सलमान और उनका परिवार आइसोलेट हो गया था। स्टाफ के संक्रमित सदस्यों को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस बारे में सलमान के परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच, अब तक की रिपोर्टों के अनुसार सलमान खान और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसलिए यह सलमान अब बिग बॉस-14 की शूटिंग करेंगे।

कैराना कोतवाल लाइन हाजिर, शिकायतकर्ता को भी हटाया



कैराना। महिला दरोगा से अभद्रता के मामले में कैराना कोतवाल प्रेमवीर राणा को हटा दिया गया है, वहीं शिकायतकर्ता महिला दरोगा को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है। शामली के एसपी नित्यानंद राय और जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज इस मामले में दोनों पक्षों की बात सुनी और महिला दरोगा अंजू गुर्जर को बुलाकर उनका पक्ष जाना, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक शामली को सौंप दी है। जिला अधिकारी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद इस मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि जांच निष्पक्ष हो इसके लिए कैराना कोतवाल प्रेम वीर राणा को प्रभारी निरीक्षक के पद से हटा दिया गया है और महिला दरोगा को महिला थाने में अटैच कर दिया गया है और अवकाश पर भेज दिया गया है। आपको बता दें कि कैराना थाने में तैनात और रोमियो स्क्वायड की प्रभारी दरोगा अंजू गुर्जर ने 2 दिन पहले एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेम वीर राणा उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। महिला दरोगा ने कहा था कि वह पूरी ड्यूटी करती है उसके बावजूद भी कोतवाल उसे निकम्मी कह कर प्रताड़ित करते थे। आपको यह भी बता दें कि प्रेम वीर राणा पिछले महीने ही कैराना के विधायक नाहिद हसन के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में आए थे जिसको लेकर नाहिद हसन ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी। आपको बता दे कि महिला दरोगा अंजू गुर्जर की शिकायत के बाद कैराना में राजनीति भी रंग लेने लगी थी और कल ही गुर्जर समाज के दर्जनों युवकों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान के नेतृत्व में थाने पर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की थी जिसके बाद आज अधिकारियों ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस मामले को फ़िलहाल ठंडा कर दिया है।

फैक्ट्री में विस्फोट से पांच मरे

 मालदा। एक प्लास्टिक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसे अवैध बम निर्माण से जोड़ा, हालांकि, राज्य सरकार ने इससे इनकार किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह साढ़े 11 बजे सुजापुर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इस विस्फोट में 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कारखाने के अंदर एक भारी मशीन में तकनीकी खराबी के कारण उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ


बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

 देहरादून। आठवें भू - बैकुण्ठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट के देव मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये हैं और इसी के साथ उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा का सफल समापन भी हो गया। आज प्रात:कालीन चार बजे अभिषेक पूजा की गई। दोपहर डेढ़ बजे से कपाट बन्द होने की प्रक्रियायें प्रारम्भ हुई साथ ही सांयकालीन पूजा भी सम्पन्न हुई। इसके बाद अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर श्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए।इस दौरान गढ़वाल एस्कॉऊट की बैंड वादकों की मधुर धुनों पर तीर्थयात्री मंदिर परिसर के बाहर दी भर बोल बदरी विशाल ज़ी की जय के उद्घोष के साथ थिरकते नजर आये।अब शुक्रवार 20 नवम्बर को उद्धव जी और कुबेर जी की उत्सव मूर्ति योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी। आज इस तरह से बदरीनाथ मंदिर के कपाट बन्द होने क़ी प्रक्रिया संपन्न हुई। 

कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत 18 नवम्बर को मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने माता लक्ष्मी की विशेष पूजा करने के बाद लक्ष्मी जी का आह्वान किया। आज कपाट बंद होने से पहले माता लक्ष्मी को भगवान बदरीनाथ के मंदिर में विराजमान किया गया जहाँ सैकड़ों श्रद्धालु बुधवार को ही बदरीनाथ धाम पहुंच गए। इस दौरान कड़ाई भोग का आयोजन किया गया। कपाट बंद होने के दौरान 3 हजार तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम में मौजूद रहे। वही आज भगवान बदरीविशाल के कपाट दिनभर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे। मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है।


अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते मचा हडकंप


 मुजफ्फरनगर । नगर में आज  जबरदस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान से हड़कम्प मच गया। 

मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड व  जिला अस्पताल पर चला जबरदस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ईओ  विनयमणि त्रिपाठी ने संभाली अतिक्रमण हटाओ अभियान की कमान दुकानदारों में मचा हड़कंप यह अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर चलेगा और जहा जहाँ जिस जगह नगर के अंदर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है उसे हटवा कर कार्रवाई की जाएगी भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व ईओ नगरपालिका विन्यमणि त्रिपाठी ने अवैध अतिक्रमण हटवाया।

सपा एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा के खंड स्नातक विधान परिषद प्रत्याशी शमशाद अली एडवोकेट ने आज अनेक सपा नेताओ व अधिवक्ताओं के साथ कचहरी में प्रत्येक चैम्बर पर जाकर अधिवक्ताओं से वोट देने की अपील की।

सपा प्रत्याशी शमशाद अली ने सभी अधिवक्ताओं से सम्पर्क करते हुए कहा कि ग्रेजुएट मतदाताओं की अनेक समस्याओं की पूर्व नेताओ द्वारा विधान परिषद मेंअनदेखी कर उनके सम्मान व अधिकारों की आवाज को विधान परिषद में नही रखा गया तथा न ही उनके हितों के लिए कोई सटीक योजना को लागू कराया गया सभी मतदाता उनको सहयोग समर्थन देकर कामयाब बनाएंगे तो वह स्नातक वोटरों के हित व सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़कर सम्म्मनित ग्रेजुएट वोटरों के लिए अनेक योजनाएं लागू करने हेतु सँघर्ष को आगे बढ़ाएंगे। सभी अधिवक्ताओं द्वारा शमशाद अली को वोट व पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया गया।

जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा वसी अंसारी एडवोकेट,सपा नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,सपा नेता हनीफ अंसारी एडवोकेट,संदीप डबास एडवोकेट, काजी मौ नईम एड,रविअहलावत एड,फैजयाब खान एडवोकेट,अमित गुप्ता एडवोकेट,नाहिदा परवीन एडवोकेट,वसीम अहमद एड,राव आबिद एड,मौ इस्लाम एड,अनिल कुमार एड,राव मेराजूदीन एड, शिवम त्यागी एड,शाहीम हसन एड,शाहवेज क़ुरैशी एडवोकेट,आयशा त्यागी एड,नितिन कुमार एड,अभिषेक एड,अकलीम अहमद एड,ताहिर अली एड,मौ मारूफ एडवोकेट व सपा नेता सजिद हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, युवा सपा नेता वसीम राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता मौजूद रहे।

भाजपा को हराने के लिए सपा से गठबंधन करेंगे शिवपाल

 लखनऊ l प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हर हाल में भाजपा को हराना चाहते हैं। इसके लिए वह समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन 75 ज़िलों में पूरी तरह से तैयार है। हम भाजपा को रोकने के लिए तैयार है। इससे पहले दीपावली पर अपने पैतृक आवास सैफई पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) समेत सभी छोटे दलों के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने प्रसपा को गठबंधन में शामिल करने की भी बात कही थी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो चाचा शिवपाल को कैबिनेट मंत्री बनाएंगे।अखिलेश ने कहा था कि समाजवादी पार्टी सभी दलों के साथ एडजस्टमेंट को तैयार है। कहा कि किसी भी बड़े राजनीतिक दल के साथ सपा गठबंधन नहीं करेगी। जसवंतनगर विधानसभा सीट प्रसपा के नेता के लिए छोड़ दी गई है, और पार्टी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए भी तैयार है। शनिवार को इटावा स्थित सिविल लाइन स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने प्रसपा प्रमुख व चाचा शिवपाल सिंह यादव को इशारों- इशारों में चुनाव में गठबंधन के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान बसपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के दो दर्जन से अधिक पार्टी नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

श्रीराम कालेज में बेसिक साइंस विभाग का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत


 मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी गणित वर्ग व जीव विज्ञान वर्ग के अन्तिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज के बेसिक साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं ने बी0एस0सी0 अन्तिम वर्ष में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। 

महाविद्यालय में आज बी0एस0सी0 अन्तिम वर्ष की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। इस मेरिट सूची में अन्तिम वर्ष के गणित वर्ग मे महविश रोशन ने प्रथम स्थान, रितिका ने द्वितीय तथा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान वर्ग में आयुषी शर्मा ने प्रथम स्थान, बिन्ते अली ने द्वितीय स्थान व गीता राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 

सभी विद्यार्थियों ने बताया कि इस सफलता को पाने के लिये भगवान तथा माता-पिता और गुरूजनो का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और विद्यार्थियों ने अध्यापकगणों के कठोर परिश्रम, काॅलेज की सुविधाओं, उत्तम वातावरण तथा शिक्षण प्रणाली को ही अपनी सफलता का कारण बताया। 

निदेशक डा0 आदित्य गौतम, डीन डॉ0 विनित कुमार शर्मा व विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर ने सभी छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित कर बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके अथक परिश्रम और सतत प्रयास के लिये धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । 

इस मौके पर विभाग के प्रवक्ता डॉ0 मनोज मित्तल, डॉ0 राहुल आर्य, डॉ0 रितु पुण्डीर, ऋषभ भारद्वाज, लक्ष्मी गौड, राजदीप, विवेक, तनिषा गर्ग, राहुल व आशीष आदि उपस्थित रहे।

इंदिरा जी की जयंती पर पदाधिकारी सम्मानित


 मुजफ्फरनगर । टीआर न्यूज वर्मा पार्क पर ब्राह्मण मार्ग पर ब्राह्मण समाज के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई। गई जिसमें ब्राह्मण समाज द्वारा कांग्रेस के, नवनियुक्त पदाधिकारियों, को, इंदिरा जी, की जयंती पर सम्मानित किया गया, राहुल भारद्वाज, को, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष बनाये जाने  और नीलम गौतम को शहर महिला का अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत व नसम्मान किया गया। आज के कार्यक्रम में सुबोध शर्मा उमा दत्त शर्मा कालूराम शर्मा उपेंद्र कोशिका देवदत्त शर्मा मास्टर महिपाल शर्मा कपिल मिश्रा रविंद्र बालियान नीलम गौतम रंजना शर्मा राहुल भारद्वाज और पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चिल्लागाह का अवैध कब्जा ध्वस्त, तीन के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज

 मुजफ्फरनगर । बिहारगढ़ स्थित चिल्लाहगाह से अवैध कब्जा हटाने के साथ ही वन विभाग द्वारा तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। पिछले छह दिनों से जिला प्रशासन द्वारा चिल्लाहगाह में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इस कारण मौके पर भारी फोर्स के साथ कार्रवाई की गयी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ स्थित ख्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को वन विभाग के सुनील कुमार की ओर से भोपा थाने पर दी गई तहरीर के आधार पर चिल्लाहगाह के सज्जादा नशीन सूफी जव्वाद व स्व.सूफी खुशहाल मियां की पत्नी नाज़िया आफरीदी व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों पर वन भूमि पर कब्जा करने व सरकारी कार्यों में बाधा उपन्न करने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भोपा थाने में दर्ज किए मुकदमे को पुलिस अभी गोपनीय रखे हुए है। जिला प्रशासन छह दिनों से चिल्लाहगाह के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है।

बाइक राजबाहे में गिरने से युवक की मौत

 शामली। जनपद के गांव भनेडा उद्दा के जंगल में बीती रात एक बाईक सवार की राजवाहे में गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।

थानाभवन व गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में पडने वाले भनेडा उददा नहर की पटरी पर नौजल मार्ग के पास एक राजवाहा निकल रहा है। मार्ग का चौड़ीकरण किया जा चुका है परन्तु उक्त राजवाहे की पुलिया का निर्माण अभी नही किया गया है। जो पूर्व की भांति संकरी ही बनी है। मार्ग चौड़ा होने के कारण रात में उक्त पुलिया का अंदाजा वाहन चालकों को नही हो पाता। जिसके चलते गत कुछ माह के भीतर ही कई दुर्घटनाऐं हो चुकी है। गुरूवार की रात तितावी थाना क्षेत्र के गावं ढिंडावली निवासी 28 वर्षिय कल्याण सिहं पुत्र सोहनपाल बाईक पर सवार होकर भनेडा नहर की पटरी मार्ग से होते हुए गांव भनेडा की ओर से शामली की ओर जा रहा था। जैसे ही राजवाहे की पुलिया पर पहुंचा तो पुलिया न दिखपाने के कारण बाईक सवार राजवाहे में गिर गया। जिससे बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर थानाभवन पुलिस रात में गस्त करते समय मौके पर पहुंची तो घटना का पता चला। उधर घटना गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के होने के कारण सूचना पर मौके पर पहुंची गढीपुख्ता पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मकमृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गयी है।

कानपुर की कई कंपनियों पर आयकर की दूसरे दिन भी छापेमारी

 कानपुर। कपिला पशु आहार और आरती चिटफंड प्राइवेट लिमिटेड पर दूसरे दिन भी आयकर छापेमारी जारी रही। 24 घंटे बाद दस परिसरों पर जांच बंद कर दी गई जबकि बीस पर जांच जारी है। दस्तावेजों और बैंकिंग लेन-देन के अध्ययन के लिए दिल्ली से फोरेंसिक टीम कानपुर पहुंची है। 

बुधवार को प्रधान आयकर निदेशालय जांच के नेतृत्व में यूपी, दिल्ली और पंजाब में इन कंपनियों के परिसरों पर छापे मारे गए थे। दूसरे दिन 130 आयकर अधिकारियों की टीम विभिन्न परिसरों में पड़ताल करती रही। अभी तक एक करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं। दो दर्जन संपत्तियों के पेपरों के साथ लॉकरों को सीज किया गया है जिन्हें रेड खत्म होने के बाद खोला जाएगा। खातों के स्टेटमेंट बैंकों से मांगे गए हैं। फोरेंसिक टीम दस्तावेजों की जांच करेगी कि संपत्तियों को आईटीआर में दिखाया गया है या नहीं। कुछ समय पहले खरीदी गई संपत्तियों के पेपरों की जांच भी फोरेसिंक एक्सपर्ट कर रहे हैं। 30 परिसरों में दो दोपहर दो बजे तक दस जगह जांच बंद कर दी गई। बीस जगह यानी घर, फैक्टरियों में जांच चलती रही।

भारतीय सेना ने की एक ओर एयर स्‍टाइक

 नई दिल्‍ली। भारतीय सेना ने गुलाम कश्‍मीर में एक बार फिर बड़ी एयर स्‍टाइक कर आतंकियों के लांचपैड को तबाह कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने पीओके में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर संदिग्ध आतंकी लॉन्चपैड्स पर कड़ी कार्रवाई की है।

पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन करने के लिए भारी स्‍तर पर आर्टिलरी गन से अंधाधुंध गोलीबारी का सहारा लेकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के भारतीय हिस्से पर नागरिकों को आक्रामक तरीके से निशाना बना रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल 21 निर्दोष नागरिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी में अपनी जान गंवाई है।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ कई इलाकों में भारी गोलाबारी की जिससे कम से कम चार नागरिकों के अलावा पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। भारतीय सेना ने टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों और तोपों से कई पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कम से कम आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए।

गुरु दत्त आर्य को किया सम्मानित



मुजफ्फरनगर। सदर ब्लाक के गांव मेघाखेड़ी में वैदिक प्रचार के अंतर्गत परिवारों में यज्ञ से बच्चों को जोड़ने का आह्वान किया गया। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आर्य समाज संस्थाए ऋषि दयानंद सरस्वती के कार्यो और सिद्धांतों को आगे बढ़ाए।

मेघाखेड़ी गांव में वेद मंत्रों से यज्ञ हुआ, जिसमें यज्ञमान डॉ. नीरज शास्त्री सपत्नीक और पुरोहित आर.पी.शर्मा रहे। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य का उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद के समाज सुधार कार्यो को आगे बढ़ाए। आर्य समाजों में गुटबाजी की वजह से ताले पड़े है, जिससें वैदिक संस्कृति की जागृति से युवा पीढ़ी वंचित हो रही है। मानव एवं राष्ट्र हित में कार्य करें। परिवारों में यज्ञ, विद्वानों का सत्कार और सत्संग होगा, तभी संताने पवित्र आचरणयुक्त बनेगी। संस्कारो की शिक्षा जीवन का निर्माण करती है। आर्य समाज मेघाखेड़ी के प्रधान नरेश कुमार आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद ने नारी को शिक्षित बनाने का अधिकार दिलाया। आंनद पाल सिंह आर्य,मंगत सिंह आर्य, कमला देवी आर्या, रुकमणि आर्या, सुकेश आर्या, मंजू आर्या, विनय आर्य, धनंजय चौधरी, ऋचा आर्या, जयदेव आदि मौजूद रहे। संचालन नीरज शास्त्री ने किया।

---------------------------------

अहमदाबाद में कोरोना के कारण कर्फ्यू का ऐलान

 गांधीनगर। कोरोना वायरस का से निपटने के लिए गुजरात सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। अहमदाबाद में कल से कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई है। यह कर्फ्यू रात 9 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, राज्य में मरीजों के लिए 900 और बिस्तरों के इंतजाम किए गए हैं। 

यह निर्णय शुक्रवार से लागू होगा और अगली सूचना तक जारी रहेगा। राज्य सरकार के एसीएस राजीव गुप्ता के अनुसार, दीपावली के बाद बढ़ रहे कोरोना केस और सर्दियों में केस और बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। कर्फ्यू 20 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा अहमदाबाद जैसे शहरों में मरीजों के लिए बेड की पूरी व्यवस्था है। इस बारे में लोग फैल रही किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें।

जिले में आज बढ़ा कोविड-19 का ग्राफ, मिले 44 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । साउथ सिविल लाइन निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की 14 नवम्बर को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी। उन्हें उपचार के लिए मेरठ के सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। इसके अलावा गुरुवार को कोरोना की आयी रिपोर्ट में 44 पॉजीटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला गौशाला नदी रोड में 3, लक्ष्मण विहा में 1, काशीराम कालोनी में 3, पे्रम विहार में 1, दक्षिणी सिविल लाइन में 1, अंसारी रोड पर 1, गांधी कालोनी में 9, मोहल्ला रामपुरी में 1, आनन्दपुरी में 2, रामलीला टिल्ला में 1, गांव उमरपुर में 1, जैननगर खतौली में 1, भनवाडा बुढाना में 1, सादपुर खतौली में 1, अलमासुपर में 2, सिसौली में1, नई मंडी में 1, दक्षिणी भोपा रोड में 2, सरवट गेट में 2, अग्रसैन विहार में 1, खेरखत्ती में 1, गांव लछेड़ा में 1, गांव सहावली में 1, गांव नरा में 1, अलीपुर अटेरना में 1, होली चौक में 1 व गांव पलडी में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को 22 संक्रमितों के ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 6032 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल में जनपद में कुल 342 एक्टिव केस है।


आज पॉजिटिव-- 44

-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -22

टोटल डिस्चार्ज- 6032

टोटल एक्टिव केस- 342

मिस्त्री के यहाँ क्राइम ब्रांच का छापा





 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर्य समाज रोड पर स्थित मोटरसाइकिल मिस्त्री के यहां क्राइम ब्रांच का छापा मौके से कई मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स ओर इंजन बरामद मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ क्राइम ब्रांच की टीम के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी संजीव कुमार मौजूद छापेमारी से बाजार में  हड़कंप मच गया l



 

सोमवार, 16 नवंबर 2020

तेज बर्फबारी के बीच केदारनाथ में फंसे योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र रावत

देहरादून। रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के साथ ही पहाड़ों की ऊंची चोटियों ने बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ रही है। केदारनाथ,गंगोत्री,बदरीनाथ व यमुनोत्री में भारी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इसके चलते केदारनाथ धाम में रविवार के पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी धाम में फंस गए हैं। हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट सुबह नियत समय पर साढ़े आठ बजे बंद कर दिए गए थे।केदारनाथ धाम में करीब एक फीट, गंगोत्री में आधा फीट तक बर्फ गिर चुकी थी। योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत का बदरीनाथ धाम में कार्यक्रम था, लेकिन बर्फबारी के चलते दोनों फंसे हुए हैं। 


मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो गया है। इससे मैदानी इलाकों पर 16 नवंबर को सीधा प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिससे उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड में भी इजाफा हो सकता है।


राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में जिला उपाध्यक्ष होंगे विकास कर्णवाल

मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने विकास कर्णवाल को जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है


शामली के गांव में खेत से मिले सोने चांदी के सिक्के

शामली। खेडी खुशनाम गांव में खेत से खुदाई के दौरान सोने व चांदी के सिक्के निकलने के बाद खजाना निकलने की सूचना से लोगों की भीड जमा हो गई। सड़क पर मिट्टी के साथ कुछ लोगों ने सोने-चांदी के पुराने सिक्को को पड़ा देखा तो खेत में खजाना निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गइ। इसके बाद लोगों ने खेत में फावड़े से मिट्टी की खुदाई की तो बताया जाता है कि उनके हाथ भी कुछ सिक्के लगे। चर्चा यह है कि रात में खुदाई के दौरान खेत मालिक और वहां काम कर रहे मजदूरों को दो से ढाई किलो तक वजन के सोने और चांदी के पुराने सिक्के मिले थे। बताया गया है कि खेत से निकले यह सोने और चांदी के सिक्के मुगलकालीन है। गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से पूछताछ की इस दौरान खेत मालिक मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने खजाना मिलने की बात से इनकार कर दिया।


प्रेस दिवस पर पत्रकारों की लड़ाई लड़ने का लिया संकल्प

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई जनपद मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में प्रेस दिवस के अवसर पर एक बैठक का आयोजन शिव चौक स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पांचवे स्थापना दिवस पर संगठन को विस्तार देने के साथ पत्रकारों की समस्याओ के निराकरण एवं पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। जिसके लिए संगठन सदैव अग्रणीय की भूमिका में रहा है। 


बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने किया। विवेक चौहान ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेगा। जिलाध्यक्ष पूनम राजपूत ने सभी पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त किया एवं पत्रकार एकता पर विशेष जोर दिया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, कोषाध्यक्ष संदीप मलिक, जिला प्रवक्ता फरमान अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष विकास कर्णवाल, अमित कुमार, मनोज वर्मा, अरशद मंसूरी, जिला सचिव वसीम मंसूरी, मीडिया प्रभारी विक्की चावला, निखिल प्रधान आदि मौजूद रहे।


जाम और कई दिक्कतों के साथ जिले भर में बना भाई दूज का त्यौहार

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर सहित देशभर में आज भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया l बहनों ने मस्तक पर तिलक कर अपने भाई की लंबी आयु की मंगल कामना की l


वही भाइयों को आज बहनों के घर पहुंचने में जाम के साथ-साथ भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा l शहर के चारों ओर हाईवे पर पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती नजर आई l भोपा गंग नहर, लालू खेड़ी चौक के साथ शहर की तमाम सड़कों पर पुलिस एवं जनता जाम से जूझती नजर आई l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...