गुरुवार, 19 नवंबर 2020

विद्युत विभाग में मृतक कर्मचारी सहित 2 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


 मुजफ्फरनगर l पावर कारपोरेशन के तृतीय डिवीजन में बिजली बिल को लेकर करीब 32 लाख का गबन हुआ है। इस मामले में पिछले कई दिनों से जांच चल रही थी। 32 लाख के गबन में नई मंडी कोतवाली में कर्मचारी समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

नई मंडी क्षेत्र में स्थित बिजली विभाग के तृतीय डिवीजन में कुछ दिन पूर्व बिजली बिल घोटाला प्रकाश में आया था। इस घोटाले में एक्सईएन समेत कई कर्मचारियों की आईडी का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है। विभाग में कार्यरत कुछ सविंदा कर्मचारियों ने इस घोटाले को अंजाम दिया है। मामला उस समय प्रकाश में आया जब कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा किया गया, लेकिन उनका बिल अगले माह के बिल में जुड़ कर आया। उपभोक्ता उपभोक्ता बिल जमा करने वाली रसीद लेकर कार्यालय में पहुंचे तो पता चला कि उसकी रसीद फर्जी है। इस मामले में कई दिन तक गंभीरता से जांच की गई। जाँच में तो संविदा कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए। जिसमें से एक संविदा कर्मचारी तरुण की पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं दूसरा संविदा कर्मचारी हिमांशु का नाम प्रकाश में आया है। विभाग की जांच में करीब 32 लाख रुपए का गबन सामने आया है। इस मामले में नई मंडी थाने में मृतक तरुण और हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...