शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

ये शख्स चला रहा था चोरी की बाइकों का कत्ल खाना

 मुजफ्फरनगर । सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अपनी मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान की आड में अपने साथियों के साथ चोरी के वाहनों को काटने का कार्य करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमजद उर्फ सोनू पुत्र फिरोज खान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है। 

 उसके पास पांच चोरी की मोटरसाईकिल (विभिन्न कंपनी की), 01 कटी हुई पल्सर मोटरसाईकिल, 10 खुले हुए इंजन, 01 पुरा इंजन व 03 कटे हुए इंजन(सभी मोटरसाईकिलों के), 18 रिम व टायर, 06 मोटरसाईकिल की टंकिया, 20 मोटरसाईकिल के हेंडल,10 शोकर,10 सेल्फ, 10 कार्बवेटर, 10 साइड पैनल व अन्य सामान बरामद किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...