शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए सोनिया गांधी गोवा पहुंची


 नई दिल्ली। दिल्ली के प्रदूषण से प्रभावित कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सक की सलाह पर अपने बेटे राहुल गांधी के साथ गोवा गई हैं। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली से दूर रहने की सलाह दी थी। 

सोनिया गांधी काफी समय से सीने से संबंधित बीमारी से परेशान हैं। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली की प्रदूषित हवा से दूर रहने की सलाह दी थी। इसी सलाह के बाद वह कुछ दिनों के लिए गोवा में रहेंगी। उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी भी गोवा गए हैं। अगस्त के महीने में सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती भी थीं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह डॉक्टरों की निगरानी में थीं। उनके सीने में लगातार संक्रमण के बने रहने से डॉक्टर काफी चिंतित थे। इसी वजह से उन्होंने सोनिया को दिल्ली के प्रदूषण से दूर रहने को कहा था। दिल्ली में वायु प्रदूषण की मौजूदा स्थिति उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...