गुरुवार, 19 नवंबर 2020

कैराना कोतवाल लाइन हाजिर, शिकायतकर्ता को भी हटाया



कैराना। महिला दरोगा से अभद्रता के मामले में कैराना कोतवाल प्रेमवीर राणा को हटा दिया गया है, वहीं शिकायतकर्ता महिला दरोगा को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है। शामली के एसपी नित्यानंद राय और जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज इस मामले में दोनों पक्षों की बात सुनी और महिला दरोगा अंजू गुर्जर को बुलाकर उनका पक्ष जाना, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक शामली को सौंप दी है। जिला अधिकारी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद इस मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि जांच निष्पक्ष हो इसके लिए कैराना कोतवाल प्रेम वीर राणा को प्रभारी निरीक्षक के पद से हटा दिया गया है और महिला दरोगा को महिला थाने में अटैच कर दिया गया है और अवकाश पर भेज दिया गया है। आपको बता दें कि कैराना थाने में तैनात और रोमियो स्क्वायड की प्रभारी दरोगा अंजू गुर्जर ने 2 दिन पहले एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेम वीर राणा उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। महिला दरोगा ने कहा था कि वह पूरी ड्यूटी करती है उसके बावजूद भी कोतवाल उसे निकम्मी कह कर प्रताड़ित करते थे। आपको यह भी बता दें कि प्रेम वीर राणा पिछले महीने ही कैराना के विधायक नाहिद हसन के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में आए थे जिसको लेकर नाहिद हसन ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी। आपको बता दे कि महिला दरोगा अंजू गुर्जर की शिकायत के बाद कैराना में राजनीति भी रंग लेने लगी थी और कल ही गुर्जर समाज के दर्जनों युवकों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान के नेतृत्व में थाने पर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की थी जिसके बाद आज अधिकारियों ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस मामले को फ़िलहाल ठंडा कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...