संभल l हयातनगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या कर लिया। सिपाही हयात नगर थाने की हयातनगर पुलिस चौकी पर मौजूद था। इसी दौरान कमरे में पिस्टल से गोली मारकर कर आत्महत्या ली। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिसिया अमला मौके पर पहुंचा गया और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल अभी तक आत्महत्या की कोई वजह नहीं आ रही है सामने। सूत्रों ने यह भी बताया है कि मृत सिपाही की अगले माह शादी होने वाली थी
मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020
संभल में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत
प्रधान जी की साढे आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क
गोंडा। चर्चित गोवंश तस्कर व ग्राम प्रधान भिटौरा नंद किशोर के विरुद्ध प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने आरोपी की आठ करोड़ 41 लाख 5 हजार की सम्पत्ति कुर्क की है। इसमें तीन मकान, दुकान व 15 बीघा खेत शामिल है। अफसरों ने उसके मकान व दुकान को सील कर दिया है और खेतों में लाल झण्डी गाड़ दी है।
प्रशासन अब आरोपी की लग्जरी गाड़ियों की तलाश में जुटा है। जल्द ही उसे भी सीज करने की कार्रवाई करेगा। गौ तस्करी का आरोपी नंद किशोर मनकापुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने दो बार कार्रवाई भी की है। मंगलवार को एसडीएम हीरालाल व सीओ रामभवन की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। आरोपी के विरुद्ध छह जिलों में 17 मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार को भिटौरा गांव के अंगनीपुरवा में सुबह से ही प्रशासन की गाड़ियां मंडराने लगी। देखते ही देखते पूरा अंगनीपुरवा छावनी में तब्दील हो गया। कई थानों की फोर्स के साथ ही पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंचे हुए थे। इसके बाद प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में आरोपी ग्राम प्रधान के तीन मकान, दुकान व लगभग 15 बीघा कृषि योग्य भूमि कुर्क कर ली गई। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि उसने गो तस्करी करके करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की है। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने कुर्की के आदेश जारी किए थे। जिसके अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना बाईपास पर ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंकर की भिड़ंत, ट्रैक्टर चालक घायल
मुजफ्फरनगर l पानीपत खटीमा मार्ग के पीनना बाईपास पर ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया l
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पिनना बाईपास पर ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई
बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी तेज थी कि जब दोनों आपस में टकराए तो बम धमाके जैसी आवाज हुई l
जब आवाज गांव वालों को सुनाई दी तो गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी l पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल ट्रैक्टर चालक को जिला अस्पताल भर्ती कराया l
गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो रालोद करेगा आंदोलन
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कला मे मोहित लाटियानके आवास पर रालोद छात्र सभा प्रदेश महासचिव सार्थक लाटियान के नेतृत्व में गांव के सम्मानित व्यक्तियों की मीटिंग हुई।मीटिंग में सार्थक लाटियान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की आगामी पेराई सत्र शुरू हो चुका है परंतु गत वर्ष का गन्ना भुगतान मिल मालिको ने नही किया है मील मालिक व सरकार की मिलीभगत के कारण किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिस से किसानो पर भारी संकट का समय आन पड़ा है। एक तरफ बच्चो की फीस व बिजली के बकाया व् त्यौतार भी आ रहे है।सरकार अपने चुनावी एजेंडे में लगी हुई है व किसानों को अनदेखा कर रही है।सरकार ने चुनावी वायदे मे कहा था किसानो का गनना भुगतान 14 दिन में हो जाएगा परंतु सरकार के वादे झूठे साबित हुए दूसरी ओर सरकार ने किसान विरोधी बिल लाकर किसान की कमर तोडने का काम किया है। आज किसान खून के आशू बहा रहा है,सार्थक लाटियान ने तीखे तेवर दिखाते हुए सरकार व मील मालिकों को चेतावनी दी अगर भुगतान नहीं हुआ तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ने का काम करेगा व जल्द आंदोलन कि रूप रेखा त्यार की जाएगी। अध्यक्षता लाटियान के चौधरी रामपाल सिंह ने कि व संचालन सेवाराम शर्मा
ने किया।इस दौरान खाप चौधरी बाबा रामपाल सिंह, तीरेंद्र,धीर सिंह, सुरेन्द्र,विपुल प्रधान, अशोक,रामबीर,महेंद्रजितेंद्र,मोहित लाटियान आदि रहे।
जिले में केले की फसल करेगी किसानों को मालामाल
मुज़फ्फरनगर । जिले में किसान के लिए गन्ना व केले की खेती लाभदायक है।
पीजेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के संयोजक अशोक बालियान ने बताया कि गाँव पीनना के अपने साथी राजीव चौधरी के खेत में गन्ना, केले व पपीते की खेती को देखने का अवसर मिला। राजीव चौधरी के खेत में गन्ने की लाइन की दूरी सात फीट है। गन्ने की दो लाइनों के बीच में सात-सात फीट पर केले की पौध लगाई है जिसमे पौधे से पौधे की दूरी पांच फिट है। इसमें खेत में गन्ने की अनुमानित पैदावार 60 क्विंटल प्रति बीघा है। केले की फसल को तैयार होने में करीब 14 माह का समय लगता है। राजीव चौधरी के खेत में ड्रिप पद्धति से सिचाई होती है। एक खेत में उन्होंने केले की खेती भी शुरू की है।
केले की पौध जून के पहले सप्ताह में लगाने के बाद दस माह के अंदर फल देना शुरू कर देता है। केले के एक पेड़ पर औसतन 30 किलो केले का फल आता है। एक बीघा में केले की पौध के 200 पेड़ लगाए जाते हैं। इसप्रकार एक बीघा में 6 हजार किलो केले का उत्पादन होता है, जिसकी औसत मूल्य 15 रु प्रतिकिलो के हिसाब से कुल मूल्य 90 हजार रु बैठता है और केले की प्रति बीघा खेती में दवाइयों, खाद के लिए 30 हजार रुपये प्रति बीघा का खर्च आता है। खेत में एक बार तैयार किया गया पौधा अगले साल पैडी के रूप फल देता है। यह पैडी हर साल फुट कर लगभग छ से सात साल तक चलती रहती है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मछही गांव में इजराइली तकनीक से तैयार केले की किस्म जी-9 की खेती कर प्रति एकड़ 3.50 लाख रुपए की आमदनी हो रही है। यह फसल महज 9 माह में तैयार हो जाती है। जबकि, केले के अब तक के अन्य किस्मों से 14 माह में फल मिलते हैं।
इस सहफसली खेती में गन्ने का उत्पादन कम नहीं हुआ है और दूसरी केला की फसल भी भरपूर मात्रा में मिल रही है। अमरूद की फसल किसानों को वर्ष में दो बार मिल जाती है। कम जमीन में भी अमरूद और केले की बागवानी लगाई जा सकती है। किसानों को केला, अमरूद और आम की फसल की खेती करने पर अनुदान भी दिया जा रहा है। राजीव चौधरी ने जनपद में खेती का स्वरूप बदलने के साथ प्रगति की नई राह की शुरुआत की है।
डिप्लोमा इन फार्मेसी में श्रीराम काॅलेज की मीनू रही टापर
मुजफ्फरनगर । डिप्लोमा इन फार्मेसी के रिजल्ट मे श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी के छात्र-छात्रा अव्वल रहे। मीनू देवी ने डिप्लोमा इन फार्मेसी टाॅप स्थान प्राप्त किया।
प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा डिप्लोमा इन फार्मेसी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने पूरे जिले मे अपना वर्चस्व कायम किया। मीनू देवी 87.72 प्रतिशत, फरीन अंजुम 87.63 प्रतिशत तथा शहाना परवीन 86.36 प्रतिशत अंकोे के साथ शीर्ष तीन स्थानो पर रहे।
श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रो के कौशल की तारीफ करते हुए उन्हे बधाई दी साथ ही फार्मेसी के व्यापक क्षेत्र के बारे मे छात्रो को बताते हुए फार्मेसी के उज्जवल भविष्य से उन्हे अवगत कराया साथ ही उन्होने छात्रो के परिश्रम की भी तरीफ की और कहा कि परीक्षा कोई भी क्यों न हो बिना कठिन परिश्रम के हम अच्छे परिणाम नही प्राप्त कर सकते। विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकगणो को दिया साथ ही बताया कि श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी में सभी नवीनतम तकनीक उपलब्ध है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य भी आसान हो जाता है। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि उन्हे अच्छी शिक्षा के साथ साथ बहुत से आयोजनो मे भी प्रतिभाग करने को मिलता है जिससे उनमे नवीनतम ऊर्जा का संचालन होता है।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सभी विद्यार्थियो को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओ मे अपना सर्वोच्च प्रर्दशन करना चाहिए ताकि आगामी परीक्षा परिणाम मे स्थान पाकर माता पिता व संस्था का नाम रोशन करे।
इस अवसर पर श्वेता पुण्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, हिमांशु गौतम आदि शिक्षकगणो ने विद्यार्थियो को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
शराब की दुकानें रात दस बजे तक खुलेंगी
लखनऊ । प्रदेश में अंग्रेजी व देसी शराब की फुटकर दुकानें, मॉडल शाप और बीयर शॉप अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी। इस संबंध में आबकारी विभाग के अपर आयुक्त हरीशचन्द्र ने आदेश जारी किया है। अभी तक इन दुकानों के संचालन का समय सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक का था।
शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश में शराब की दुकानों की समयावधि बढ़ाने का स्वागत किया है। एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्या ने बताया प्रदेश के हजारों लाइसेंसी कारोबारियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को मांग पत्र देकर दुकानों के समय अवधि बढ़ाने की मांग थी। समय अवधि कम होने से निर्धारित कोटा उठाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था त्योहारों को देखते हुए या निर्णय उचित हैं। प्रदेश के लाइसेंसी कारोबारियों द्वारा इस निर्णय का स्वागत किया है और विभाग का आभार जताया है।
केले व फल सब्जियों की खरीद के लिए मदर डेयरी का सेंटर खुले: अशोक बालियान
मुज़फ्फरनगर। जिले में मदर डेयरी द्वारा केले व अन्य फल और सब्जियों की खरीद के लिए मदर डेयरी सेंटर स्थापित के करने की मांग को लेकर केन्द्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडियरी मदर डेयरी किसानों के अनेकों उत्पादों का प्रसंस्करण उत्पाद तैयार कर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवा रही है। मदर डेयरी, अपने हार्टीकल्चर ब्राण्ड सफल के तहत टमाटर, केला, आंवला, जामुन, गाजर का पेस्ट, हल्दी का पेस्ट आदि का प्रसंस्करण कर रही है, जिसे सीधे राज्य के किसानों से खरीदा जा रहा है।
मदर डेयरी को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप शुरू किया गया था। इसकी अपार ब्रांड निष्ठा ने ब्रांड को न केवल देश के अन्य भागों में अपने बाजारों का विस्तार करने और नए उत्पाद बाजारों में प्रवेश करने की अनुमति दी है।
उन्होंने कहा कि मदर डेयरी दिल्ली और पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से फलो, सब्जियों की खरीद कर रही है। अपने कारोंबार को बढाने के लिए मदर डेयरी की फल एव सब्जियों की शाखा मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड यानी सफल (Safal) ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के साथ साझेदारी भी की है। इस साझेदारी के बाद जोमैटो द्वारा फल एव सब्जियों की घरों तक डिलीवरी की नई शुरुआत हुई है।
उनका कहना है कि देश में सब्जियों की कुल पैदावार का सिर्फ दो प्रतिशत और फलों की कुल उपज का चार प्रतिशत ही प्रोसेस्ड हो पाता है। फलों के प्रोसेसिंग की यह रफ्तार अन्य विकासशील देशों की तुलना में बेहद कम है। किसान से व्यापारी केले को किलो के भाव के साथ सस्ते में खरीदते है, जिससे किसानों को उचित लाभकारी लाभ नहीं मिलता है। किसानों को अगर उनकी उपज बेचने के लिए मदर डेयरी जैसे उपयुक्त बाजार मिले तो मौजूदा हालात में सुधार लाया जा सकता है। जनपद मुज़फ्फरनगर के फल व सब्जी के उत्पादक किसान चाहते है कि यहाँ के किसान फल व सब्जी के क्षेत्र में आधुनिक खेती से जुड़ रहे है, इसलिए मदर डेयरी का एक सेंटर यहाँ स्थापित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर में केले की खेती अपने प्रारम्भिक दौर में है जिसे सहायता की जरूरत है। मदर डेयरी किसानों से केले की फसल को भी खरीद करती है, जिससे किसानों को उत्पाद के बदले अच्छा लाभ मिलता है। मदर डेयरी दूध व डेयरी प्रॉडक्ट्स के अलावा दिल्ली-एनसीआर में ‘सफल’ आउटलेट्स के जरिए ताजे फल व सब्जी की बिक्री करती है। मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने हॉर्टीकल्चर ब्रांड की सफलता को देखते हुए ताजा फल और सब्जियों की ऑर्गेनिक रेंज को लॉन्च किया था।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में मदर डेयरी द्वारा केले की खरीद व अन्य फल और सब्जियों की खरीद के लिए मदर डेयरी के सेंटर को स्थापित के करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। आभारी होंगें।
पत्र भेजने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान व सदस्यों ने इस पर विचार कर शीघ्र कार्यवाही का अनुरोध किया है।
जिले में 10 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले
मुज़फ्फरनगर
Date 27-10-2020
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1321
आज पॉजिटिव-- 10
00 Rtpcr
06 Rapid antigen test
03 pvt lab
01 other distt
= 10
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -20
टोटल डिस्चार्ज- 5364
टोटल एक्टिव केस- 350
हरियाणा के निकिता हत्याकांड में बढ़ा बवाल, परिजनों ने किया हाईवे जाम
फरीदाबाद l निकिता हत्याकांड को लेकर फरीदाबाद में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। छात्रा की हत्या से नाराज परिजनों और स्थानीय लोग बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। मृतका के परिवार का आरोप है कि इस मामले में लड़की हिंदू होने के चलते पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है, अगर लड़की किसी दूसरे समुदाय की होती तो आज स्थिति दूसरी होती। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस हमें न्याय नहीं दे सकती है, हमें साफ बता दे हम स्वयं न्याय करेंगे।
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद से पलवल और मेवात तक सोमवार रात में पांच घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। क्राइम ब्रांच ने बल्लभगढ़ एरिया में गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान तौसिफ निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी रेहान निवासी रीवासन जिला नूंह को भी अभी-अभी उसके गांव से हिरासत में लिया गया है।
मामला बल्लभगढ़ एरिया का है। 26 अक्टूबर 2020 को मृतक लड़की निकिता के भाई नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम 4:00 बजे के आसपास उसकी 20 वर्षीय बहन अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर निकली थी, थोड़ी दूर चलने पर आरोपी ने लड़की को जबर्दस्ती अपनी गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया, लड़की द्वारा विरोध करने पर आरोपी उसे गोली मारकर अपने एक अन्य साथी सहित कार में फरार हो गया था। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। जिस पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा जिला फरीदाबाद से पलवल एवं नूंह तक चलाए गए 5 घंटे के ऑपरेशन के दौरान आरोपी को धर दबोचा गया।
पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद से वारदात को अंजाम देकर पलवल होते हुए जिला नूहं चला गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2018 में भी लड़की का अपहरण किया था, जिस पर थाना सिटी बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।
फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा मुख्य आरोपी
गिरफ्तार आरोपी तौसिफ की उम्र 21 वर्ष है, आरोपी फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है जोकि थर्ड ईयर में है। वारदात में शामिल दूसरा आरोपी रेहान निवासी रेवासन जिला नूंह का रहने वाला है और वह तौसिफ का दोस्त है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के दोस्त रेहान को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एसआईटी गठित
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए एसआईटी टीम भी गठित की गई है, जिसका इंचार्ज राजपत्रित अधिकारी होगा। पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। आरोपी के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य कई तरह के सबूत पुलिस के पास हैं जिनके आधार पर कोर्ट में अच्छी पैरवी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आज पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार, गाड़ी इत्यादि बरामद की जाएगी और वारदात के कारण के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद का टैक्स कैशियर निलंबित, जाँच के आदेश जारी
मुजफ्फरनगर l नगरपालिका के टैक्स कैशियर द्वारा नगरपालिका में टैक्स से जमा की की गई राशि को बैंक में जमा न करवाने एवं देर तक कैश काउंटर ना खोलने के आरोप में तत्काल प्रभाव से नगरपालिका से निलंबित कर दिया गया है l
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद में टैक्स जमा करने वाले कैशियर अभिषेक कुमार द्वारा 26 अक्टूबर को जमा टैक्स की रकम नियमित समय पर कार्यालय में जमा न कराने के कारण एवं अपने पद का दुरुपयोग करने के लिए नगरपालिका के टैक्स के कैशियर पद से निलंबित कर दिया गया है l वह निलंबन के दौरान मुख्य कार्यालय से अटैच रहेंगे तथा उनके खिलाफ नगर पालिका परिषद द्वारा इस प्रकरण को लेकर जांच भी बैठाई गई है l जिसके लिए नगर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंदर सिंह राठी जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं l
बसपा के कई दिग्गज नेता और सलीम शेरवानी समाजवादी पार्टी में शामिल
लखनऊ। बसपा के कई दिग्गज नेता व कांग्रेस के टिकट पर बदायूं से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके सलीम शेरवानी फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा के दिग्गज नेता व कोआर्डिनेटर अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, हरदोई के शाहाबाद से बसपा से विधायक रहे आसिफ उर्फ बब्बू खां, हापुड़ की धौलाना सीट से मौजूदा बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी, कानपुर देहात के कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल और महराजगंज के जिलांपंचयत अध्यक्ष प्रभु दयाल चैहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अखिलेश यादव ने सभी का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त बताएगा कि समाजवादी पार्टी कितना मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी होने वाले विधानसभा चुनाव न सिर्फ समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी करवाएगा बल्कि देश की दिशा भी तय करेगा।
बुढ़ाना में विधायक उमेश मलिक ने किए वेंडर्स को लोन के प्रपत्र वितरित
मुजफ्फरनगर। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पीएम सुनिधि लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद का सजीव प्रसारण के माध्यम से नगर पंचायत बुढ़ाना के सभागार में दिखाया गया। प्रसारण के पश्चात बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि कोविड-19 महामारी में रेहड़ी पटरी वाले जो लोग बेरोजगार हो गए थे, उनको बिना किसी बैंक की गारंटी के कम समय में ₹10,000 का ऋण प्रदान किया गया। इस दौरान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी, सतीश पंवार, नामित सभासद कुलदीप बागड़ी रामनरेश, योगेश प्रजापति, मुकेश शर्मा आदि सभासद गण उपस्थित रहे।
हरियाणा के बल्लभगढ़ में एकतरफा प्यार में धर्म परिवर्तन न करने पर गई निकिता की जान.मुख्य आरोपी को गिरफ्तार
फरीदाबाद l कॉलेज छात्रा निकिता हत्याकांड कथिततौर पर एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। हत्या का आरोपी लड़का तौसिफ अलग धर्म से संबंध रखता था। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बेटी को परेशान किए जाने के संबंध में कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसका नतीजा यह हुआ कि आरोपी ने उनकी बेटी की जान ले ली।
छात्रा की हत्या से नाराज परिजनों और स्थानीय लोग बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। मृतका के परिवार का आरोप है कि इस मामले में लड़की हिंदू होने के चलते पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है, अगर लड़की किसी दूसरे समुदाय की होती तो आज स्थिति दूसरी होती। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस हमें न्याय नहीं दे सकती है, हमें साफ बता दे हम स्वयं न्याय करेंगे। फरीदाबाद से पलवल और मेवात तक सोमवार रात में पांच घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस ने बल्लभगढ़ एरिया में गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान तौसिफ निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी रेहान निवासी रीवासन जिला नूंह को भी उसके गांव से हिरासत में लिया गया है।
फरीदाबाद में अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर निकली छात्रा की सोमवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि हत्या का आरोपी तौसीफ उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। सोमवार को उसने निकिता को अगवा करने की कोशिश की थी, ऐसा करने में असफल रहने के बाद उसने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक, आरोपी ने पहले भी उनकी बेटी का अपहरण किया था। इस मामले में उन्होंने मामला भी दर्ज कराया था। मगर लोक-लाज के चलते उन्होंने इस मामले में समझौता कर लिया था। परिवार का आरोप है कि अब युवक ने उनकी बेटी की जान ले ली। आरोपी तौसिफ, गुरुग्राम के सोहना का रहने वाला है। वहीं, दूसरा आरोपी नूंह का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। निकिता हत्याकांड के बाद परिजनों को शांत कराने में मंगलवार को पुलिस के पसीने छूटे रहे। सोहना रोड पर जाम के अलावा मृतका के परिजनों ने बीके चौक पर भी जाम लगा दिया। इससे शहर में यातायात व्यवस्था चरमराई गई। हालांकि, पुलिस ने जाम के चलते वाहनों को पहले ही डायवर्ट करवा दिया था। अभी तक परिजनों ने लड़की के शव को बीके अस्पताल से नहीं लिया है। मृतक के परिजन हत्यारों को फांसी देने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़े हैं। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात हैं।
बिना लाइसेंस चल रहा मैडीकल स्टोर पकडा
मुजफ्फरनगर। औषधि विभाग के जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने ग्राम पीपलहेड़ा थाना तितावी में बगैर लाइसेंस के संचालन करते हुए मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर अवैध मेडिकल स्टोर संचालक देवराज पुत्र ओमप्रकाश पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा कायम कराया, जिसमें लगभग 50000 से अधिक की दवा बरामद की गई।
जम्मू-कश्मीर अब बिक्री के लिए उपलब्ध है
नई दिल्ली। धारा 370 के खात्मे के बाद केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर एक और बड़ा फैसले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इन केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर नए कानूनों का नोटिफिकेशन जारी किया है। नए नियम के मुताबिक, अब कोई भी भारतीय नागरिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जमीन खरीद सकता है। केंद्र ने 26 कानूनों को निरस्त या बदल दिया है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जमीन खरीदने के लिए राज्य का स्थायी निवासी होनेश् की शर्त को हटा दिया है। गृह मंत्रालय का नोटिफिकेशन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि यह आदेश केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (केंद्रीय कानूनों का अनुकलन) तीसरा आदेश, 2020 कहा जाएगा। आदेश में कहा गया है कि सामान्य आदेश अधिनियम, 1897 इस आदेश की व्याख्या के लिए लागू होता है क्योंकि यह भारतीय क्षेत्र में लागू कानूनों की व्याख्या करता है। गृह मंत्रालय के आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नेशल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर अब बिक्री के लिए उपलब्ध है।
अनलॉक 5 के लिए जारी हुईं गाइडलाइन्स
नई दिल्ली । पिछले महीने के अंत में अनलॉक-5 के लिए जारी की गईं गाइडलाइंस को अब नवंबर अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 नवंबर तक जारी रहेगा। मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा कि इसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान व्यक्तियों या वस्तुओं के अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इस तरह के आवागमन के लिए अलग से अनुमति / अनुमोदन / ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।
नगर पालिका द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दिया गया लोन
मुजफ्फरनगरनगर। पालिका प्रांगण में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को लोन के प्रमाण पत्र बांटे गए। जिसमें आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि ढाई हजार स्ट्रीट वेंडरों के पंजीकरण किए गए हैं जिनमें से आज पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 50 लाभार्थियों को ₹10000 के लोन का प्रमाण पत्र दिया गया है यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है जो स्ट्रीट वेंडर को लाभान्वित करती है अगर लाभार्थी द्वारा ₹10000 का लोन सही समय पर चुकता हो जाता है तो उन्हें दोबारा भी यह सुविधा मिल सकती है नगर पालिका के द्वारा लगातार को ऋण सुविधा दी जा रही है और यह सुविधा नगर पालिका में पंजीकरण कराने के बाद से लाभार्थी को मिलती है जिसके अंतर्गत आज 50 व्यक्तियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए है कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट,ईओ नगरपालिका विन्यमणि त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बागपत के लोहा व्यापारी के अपहरण की रिश्ते के दामाद ने दी थी 25 लाख की सुपारी
बागपत। बड़ौत शहर के खत्री गढ़ी से सोमवार सुबह लोहा व्यापारी आदेश जैन के अपहरण और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। एसपी अभिषेक कुमार और एएसपी मनीष मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अपहरण और फिरौती वसूलने की प्लानिंग गौरव जैन और अभिषेक जैन ने रची थी। इन आरोपियों ने पूरी घटना को अंजाम देने के लिए कपड़े की दुकान पर काम करने वाले अमित, सुमित को 25 लाख रुपये में हायर किया। पांच लाख रुपये दिए भी गए। घटना को अंजाम देने के लिए एक कार भी खरीदी गई। आरोपी गौरव का भाई अखिल, लोहा व्यापारी आदेश जैन के भाई का दामाद है। गौरव को आदेश के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस ने आरोपी गौरव जैन, अभिषेक जैन, अमित, सुमित, मोहसिन, अनुज, अश्वनी और रॉकी को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त कार समेत मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
बडौत शहर से लोहा व्यापारी आदीश जैन का अपहरण कल करने के बाद बदमाशों ने परिजनों से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। बताया गया है कि फिरौती की रकम में से 25 लाख बदमाशों और 75 लाख रुपये गौरव और अभिषेक जैन को अपने पास रखने थे। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह छूटकर लौटे लोहा व्यापारी आदिश जैन ने बताया कि बदमाशों ने उनकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया था। कार में उन्हें लेकर घूमते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद बदमाशों ने उनसे कहा कि गलत अपहरण हो गया है, उनके जैसे ही दिखने वाले किसी दूसरे व्यक्ति की तलाश में आए थे। पुलिस लाइन में आदिश जैन ने बताया कि घर से निकलकर वह चंद कदम दूर ग्रोवैल स्कूल के पास पहुंचे थे। वैगनआर कार सवार बदमाश उनके पास आए। दो बदमाशों ने उन्हें खींचकर कार में डाल लिया, जबकि तीसरा बदमाश कार चला रहा था। वे आपस में बातचीत कर रहे थे, जिससे उनके हरियाणा और यूपी के होने का अंदाजा लगाया गया। उनके मोबाइल से कहां कॉल की गई, इसकी जानकारी नहीं है। बदमाशों ने डेढ़ घंटे बाद उन्हें पानी पिलाया और कहा कि गलत अपहरण हुआ है।
शरद पूर्णिमा के दिन क्यों खाते हैं खीर, जानिए 5 कारण
शरद पूर्णिमा के दिन खीर खाने या दूध पीने के प्रचलन हैं। आखिर इस दिन खीर क्यों खाते हैं? क्या है इसका वैज्ञानिक कारण और रहस्य जानिए 5 कारण।
1.अमृत की किरणें : कहते हैं कि इस दिन आसमान से अमृतमयी किरणों का आगमन होता है। इन किरणों में कई तरह के रोग नष्ट करने की क्षमता होती है। ऐसे में जहां इन किरणों से बाहरी शरीर को लाभ मिलता है वहीं शरीर के भीतर के अंगों को भी लाभ मिले इसके लिए खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखकर बाद में उसे खाया जाता है। यही कारण है कि शरद पूर्णिमा की रात को लोग अपने घरों की छतों पर खीर रखते हैं।
2.अमृत समान बन जाता है दूध : यह भी कहा जाता है कि इस दौरान चंद्र से जुड़ी हर वस्तु जाग्रत हो जाती है। दूध भी चंद्र से जुड़ा होने ने कारण अमृत समान बन जाता है जिसकी खीर बनाकर उसे चंद्रप्रकाश में रखा जाता है।
3.शीत ऋतु का आगमन : शरद पूर्णिमा से मौसम में परिवर्तन की शुरूआत होती है। इस तिथि के बाद से वातावरण में ठंडक बढ़ने लगती है। शीत ऋतु का आगमन होता है। शरद पूर्णिमा की रात में खीर का सेवन करना इस बात का प्रतीक है कि शीत ऋतु में हमें गर्म पदार्थों का सेवन करना चाहिए, क्योंकि इन्हीं चीजों से ठंड में शक्ति मिलती है।
4.पौष्टिक पदार्थ का सेवन : खीर में दूध, चावल, सूखे मेवे आदि पौष्टिक चीजें डाली डाती हैं, जो कि शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं। इन चीजों की वजह से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। यहीं खीर जब पूर्णिमा को बनाकर खाई जाए तो उसका गुण दोगुना हो जाता है।
5.खीर की प्रसाद का वितरण : यह भी मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन दूध या खीर का प्रसाद वितरण करने से जहां चंद्रदोष दूर हो जाता है वहीं लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इसीलिए कुछ स्थानों पर सार्वजनिक रूप से खीर प्रसादी का वितरण किया जाता है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले कोरोना पॉजिटिव, दिया था गो कोरोना गो का नारा
नई दिल्ली l केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी को उनके दफ्तर ने यह जानकारी दी है। आठवले ने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कोरोना को भगाने के इस तरीके को लेकर विरोधियों ने मोदी सरकार के मंत्री पर निशाना साधा था।
अठावले के संक्रमित पाए जाने के बाद एक्ट्रेस पायल घोष सहित कई लोगों को कोविड-19 जांच करानी होगी। सोमवार को ही रामदास आठवले ने पायल को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर कई लोग समारोह में मौजूद थे।
पुरकाजी थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी के नूरनगर में शादी समारोह में की गयी हर्ष फायरिंग के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पर दर्ज किए गए आयुद्ध संशोधन अधि0 2019 बनाम अभियुक्त गोविन्द पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुजफ्फरनगर की आवास विकास कालोनी के मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार, अन्य फरार
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन के आवास विकास काॅलोनी की घटना के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में जिनमें से दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों के लिए तीन टीम बनाई गई हैं व अतिशीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी है।
भोपा थाना क्षेत्र में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे हैं युवकों की कार पलटने से कई घायल
मुजफ्फरनगर l दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे हैं लोगों की गाड़ी पलटने से कई लोग घायल हो गएl
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिहारीगढ़ में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे यात्रियों की अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई l जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से भोपा सीएचसी भर्ती कराया है l
मदरसे में विस्फोट से सात मरे
इस्लामाबाद। मंगलवार सुबह पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक मदरसे में हुए भीषण विस्फोट में 7 लोग मारे गए हैं जबकि 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। ये मदरसा पेशावर की दिर कॉलोनी के पास स्थित बताया जा रहा है। धमाके की वजह क्या है इसकी जांच अभी की जा रही है. घायलों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं।
आज का पंचांग तथा राशिफल 27 अक्टूबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 27 अक्टूबर 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - अश्विन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 10:46 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - ध्रुव 28 अक्टूबर रात्रि 01:08 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:14 से शाम 04:40*
⛅ *सूर्योदय - 06:40*
⛅ *सूर्यास्त - 18:04*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पापांकुशा-पाशांकुशा एकादशी*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *पापांकुशा एकादशी* 🌷
➡ *26 अक्टूबर 2020 सोमवार को सुबह 09:01 से 27 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10:46 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 27 अक्टूबर, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *पापांकुशा एकादशी उपवास करने से कभी यम-यातना नहीं प्राप्त होती | यह पापों को हरनेवाला, स्वर्ग, मोक्ष, आरोग्य, सुंदर स्त्री, धन एवं मित्र देनेवाला व्रत है | इसका उपवास और रात्रि में जागरण माता, पिता व स्त्री के पक्ष की दस – दस पीढ़ियों का उद्धार कर देता है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞
अगर पति बात बात पे पत्नी से झगड़ा करते है घर परिवार पर धयान नही देते हैं तो आप दो इलायची लीजिए और एक अपने तकिए के नीचे और एक अपने पति के तकिए के नीचे रख ले सुबह उठकर दोनो इलाइची को कूट के चाय में ड़ालकर अपने पति को दीजिए ऐसे कम से कम 21 दिन करके देखे असर होगा।आपके पति घर परिवार पर धयान देते जाएगे
🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 28 अक्टूबर, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
📖 💐🙏🏻पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार
रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार
देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार
उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार
मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार
प्रदोष
बुधवार, 28 अक्टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या
सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या
पूर्णिमा
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत
बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
मेष
इनकम में बढ़ोतरी के प्रयास सफल रहेंगे और कहीं से पैसा आएगा, जिससे आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी लेकिन, उस पैसे को सही से निवेश करने पर ध्यान जरूर दें क्योंकि खर्चे आज ज्यादा होंगे। काम को लेकर आप सजग रहेंगे और काफी मेहनत भी करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज खुशियों से भरा रहेगा और जीवन साथी की बुद्धिमत्ता आपके बहुत काम आएगी। व्यापार में लाभ का दिन है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव रहेंगे और अपने परिवार वालों से विवाह को लेकर सहमति की बात कर सकते ह
वृष
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और मन में पूरा आत्मविश्वास रहेगा। इनकम में उतार-चढ़ाव को सकता है क्योंकि आज कुछ खर्चा अचानक से आएंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति पर जोर डाल सकते हैं। काम को लेकर स्थिति बेहद अच्छी रहेगी और आपकी मेहनत सफल रहेगी तथा भाग्य भी प्रबल होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान बेहद अच्छा है। आपके बीच आकर्षण बढ़ेगा और एक दूसरे से प्यार भरी बातें करने का मौका भी मिलेगा। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे।
मिथुन
आज किसी लंबी ट्रैवलिंग का प्लान करेंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखें, सभी जरूरी कागज अपने साथ रखें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आप टिकट घर ही भूल जाएं और फिर परेशान हों। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज बेहद अच्छा रहेगा। आपकी समझदारी साफ दिखाई देगी। व्यापार के सिलसिले में आप आज सफल रहेंगे तथा प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान मध्यम रहेगा। अपनी बातें अपने प्रिय को समझाने में थोड़ी दिक्कत होगी।
कर्क
सेहत में चल रही गिरावट आज दूर होगी और आप थोड़ा पॉजिटिव होंगे। घर परिवार की स्थितियां आपको सपोर्ट करेंगी और आप व्यापार को लेकर कोई नया कदम उठा सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा है। आपको अपने ट्रांसफर की बात करनी हो तो आज का दिन उत्तम रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग एक दूसरे के व्यवहार से ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आएंगे और आपके बीच तनाव बढ़ सकता है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर बहुत आशान्वित रहेंगे।
सिंह
आज का दिन व्यापार के लिए अच्छा है लेकिन आप को आंख मूंद कर किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय उन्नति करने का है। आप अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल करके कठिन से कठिन असाइनमेंट को भी बेहद कम समय में पूरा करके दिखाएंगे, जिससे आपकी परफॉर्मेंस सुधरेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहेगा और आप अपने जीवन साथी के लिए आज शॉपिंग कर सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में बढ़ती मधुरता से खुश होंगे।
कन्या
मन में प्रसन्नता की भावना रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज थोड़े से निराश हो सकते हैं क्योंकि कोई ऐसी बात वह अपने प्रिय से कहेंगे, जिसके लिए वह तुरंत मना कर देंगे और आपको काफी बुरा लग सकता है लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है, इसलिए मन से ना लगाएं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़ा सा तनावपूर्ण हो सकता है। आपका जीवन साथी किसी बात को लेकर आपसे गुस्सा जता सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन मान अच्छा रहेगा। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को आज उत्तम लाभ होगा। इनकम अच्छी होगी। उसके लिये अच्छी कोशिश भी करेंगे। खर्चों में कमी आएगी।
तुला
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज थोड़े से गंभीर रहेंगे और मन में किसी बात को लेकर उदासी होगी। आपको अपने प्रिय का रूखा व्यवहार भी पसंद नहीं आएगा लेकिन थोड़ा धैर्य रखें और शांति से काम लें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से तनावपूर्ण हो सकता है। काम के सिलसिले में आज आप थोड़े असमंजस में रहेंगे। आपको लगेगा कि आप जहां काम कर रहे हैं, आप उससे अधिक के पात्र हैं, इसलिये नौकरी बदलने का विचार मन में आएगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। घर का माहौल ठीक-ठाक रहेगा।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातक आज अपनी पारिवारिक और घरेलू गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देंगे। परिवार के लोगों की चिंता रहेगी और उनके लिए बढ़िया से गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। दोस्तों से संबंधों में सुधार होगा। किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हल्के खर्चे भी होंगे लेकिन इनकम बढ़िया होने से आप पर कोई बोझ नहीं होगा। सेहत में सुधार होगा तथा घर में शुभ काम का आयोजन हो सकता है। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को रोमांस के सहारे आगे बढ़ाएंगे।
धनु
आज आप अपनी संतान अपने दांपत्य जीवन और अपने भाग्य की वृद्धि का आनंद लेंगे। कामों में सफलता मिलने से आज का दिन आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा। भाग्य की प्रबलता और आपकी कार्यकुशलता में उन्नति होने से आज आपकी परफॉर्मेंस में भी सुधार दिखाई देगा, जिससे नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आपका व्यापार कर रहे हैं तो आज का दिन और भी अच्छा रहेगा। आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और आपके बिजनेस में कोई नई डील हो सकती है, जिससे आपको बड़ा अच्छा बेनिफिट मिलेगा गवर्नमेंट से भी लाभ के योग बन रहे हैं। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपको लाभ देंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग किसी बात को लेकर कशमकश में रहेंगे।
मकर
खुद पर भरोसा बढ़ेगा। मन में कुछ बातों को लेकर दूरदर्शिता दिखाएंगे, जो आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी। धार्मिक कामों में आपका पैसा खर्च होगा और पूजा पाठ से संबंधित काम आपको मानसिक शांति देंगे। परिवार के लोग आपकी सपोर्ट में खड़े दिखाई देंगे और किसी काम में आपकी मदद भी करेंगे। भाई बहनों से संबंधों पर असर पड़ सकता है, जिसकी वजह से घर में थोड़ा तनाव बढ़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर पॉजिटिव रहेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज प्यार में काफी इमोशनल और रोमांचित रहेंगे।
कुंभ
आज आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा। आपकी मानसिक चिंताएं तो कम होंगी लेकिन जुकाम या छाती में जकड़न की समस्या परेशान कर सकती है। काम को लेकर स्थितियां सामान्य रहेंगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी और आपके बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे। आप पदोन्नति के लिए बात कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा और जीवन साथी के साथ किसी नए काम की शुरुआत करने या घूमने जाने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर परिपक्व होंगे और शादी की बात कर सकते हैं।
मीन
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप काफी इमोशनल होंगे और परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य की आपको काफी याद आएगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बेहद मजबूत रहेगा और आज ससुराल वालों से बातचीत होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में कुछ लड़खड़ा सकते हैं क्योंकि आपका विश्वास आपके प्रिय पर कमजोर होगा। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। सेहत को लेकर थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है। गाड़ी सावधानी से चलाएं और किसी से झगड़ा मोल ना लें।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी
सोमवार, 26 अक्टूबर 2020
अब उलेमा के निशाने पर दाढ़ीवाले दरोगा जी
बागपत। पुलिस सब-इंस्पेक्टर इंतसार अली की दाढ़ी पर अब विवाद शुरू हो गया है। अब सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद के उलेमा ने दरोगा के दाढ़ी रखने और उसे कटवाने को इस्लाम के खिलाफ बताया है। बता दें कि सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली को बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर निलंबित किया गया था, जिसके बाद उन्होंने दाढ़ी कटवाई तो बहाल कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवबंद के उलेमा का कहना है कि दरोगा को दाढ़ी नहीं बल्कि नौकरी ही छोड़ देनी चाहिए थी। उन्होंने दाढ़ी कटवाने को नाजायज करार दिया है।देवबंद के मदरसा जामिया फातिमा जोहरा एंग्लो अरबिक के मोहतमिम मौलाना लुत्फुर रहमान ने दारोगा इंतशार अली को नसीहत दी है।
वहीं, मौलाना लुत्फुर रहमान का कहना है कि मुसलमान अगर दाढ़ी नहीं रखता है तो शरीयत के हिसाब से जुर्म है। उन्होंने कहा कि अगर बात शरीयत और सुन्नत की आती है तो ऐसे मौके पर दाढ़ी नहीं बल्कि नौकरी ही छोड़ देनी चाहिए थी। शरीयत के हिसाब से उन्होंने बहुत बड़ा जुर्म किया है। मौलाना ने कहा कि दाढ़ी के सिलसिले में मैं यही कहूंगा कि मुसलमान का दाढ़ी ना रखना भी जुर्म है और दाढ़ी रखकर कटवा देना और बड़ा जुर्म है। मौलाना ने कहा कि इस्लाम और सुन्नत को तवज्जो ना देकर के किसी कारोबार को करना मैं समझता हूं बिल्कुल गलत है। दूसरी बात यह है कि ऐसे मौके पर अगर कहीं ऐसी बात आती है तो दाढ़ी नहीं बल्कि नौकरी छोड़ देनी चाहिए।
बता दें कि अली को दाढ़ी हटाने के लिए तीन बार चेतावनी दी गई थी और दाढ़ी बढ़ाने को लेकर अनुमति लेने के लिए कहा गया था। हालांकि, पुलिसकर्मी ने अनुमति नहीं ली और दाढ़ी बढ़ाना जारी रखा। बाद में अली को बहाल कर दिया गया था। यह मामला यूपी के रमाला थाने का है।
शरद पूर्णिमा पर 31 अक्टूबर को होगा दमा की दवा का निशुल्क वितरण
मुजफ्फरनगर। अमर क्लब द्वारा दमा रोगियों को शरद पूर्णिमा पर 31 अक्टूबर को निशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा।
अमर क्लब के प्रेम प्रकाश अरोरा ने बताया कि गुदड़ी बाजार में बल्लू खादी वालों की दुकान पर दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक दवा का वितरण होगा। अमर क्लब के सचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा पर दवा का वितरण किया जाता है। इसका सेवन दमा रोगी रात में 12:00 बजे करते हैं। दमा रोगियों के लिए दवा काफी उपयोगी साबित होती है।
विद्युत विभाग के दफ्तर पर 28 को गूंजेगा भाकियू का रणसिंघा
मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग के दफ्तर पर भाकियू का रणसिंघा 28 को गूंजेगा।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विद्युत विभाग पर किसानों के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए 28 अक्टूबर को अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय पर पंचायत करने की घोषणा की।
पुरबालियान गांव में राकेश टिकैत बिजली विभाग पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग मनमाने ढंग से किसानों के खिलाफ बिजली चोरी की फर्जी रिपोर्ट दर्ज करके किसानों का उत्पीडन कर रहा है। बिजली के अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं तथा कोल्हुओं का बिजली कनेक्शन देने में भी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 28 अक्टूबर को राजकीय इण्टर कालेज के मैदान स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय पर भाकियू की पंचायत का आयोजन होगा, जिसमें पूरे जनपद के किसानों की बिजली व अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। समस्याओं का समाधान न होने पर वहीं अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के विरोध पर महिला की हत्या
मुजफ्फरनगर । छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने एक महिला की हत्या कर दी ।
पुलिस के मुताबिक मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा में रविवार की देर रात परिवार की बहू-बेटियों से छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला की लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। बाद में गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। छेड़खानी के विरोध में महिला की हत्या से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है।
गांव नरा निवासी सहीपाल पुत्र हंसराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पड़ोस में रहने वाले चार युवक आकाश, गोपी, बिजेन्द्र व राजेश उनके घर की बहू-बेटियों पर फब्तियां कसकर अक्सर छेड़खानी करते रहते हैं। कई बार उन्हें टोका गया और शिकायत भी की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। रविवार रात चारों आरोपियों ने घर में पीछे की तरफ बनी खिड़की पर आकर अश्लील फब्तियां कसी तो उसकी मां सेवती ने विरोध किया। इस पर चारों युवक गालियां देते हुए उसके घर में आ घुसे तथा लाठी-डंडों से हमला करके उसकी मां सेवती को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी सेवती को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमले के चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यूपी में दस में से नौ सीटों पर राज्यसभा चुनाव लडेगी भाजपा
लखनऊ । भाजपा ने यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट जारी होते ही चुनाव का परिदृश्य भी एक तरह से साफ हो गया है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है।
भाजपा ने केवल आठ प्रत्याशियों के ही नामों की घोषणा की है। सपा और बसपा की तरफ से एक-एक प्रत्याशी पहले ही नामांकन कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब चुनाव की नौबत नहीं आएगी। सभी दस प्रत्याशी निर्विरोध हो जाएंगे। पहले माना जा रहा था कि दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। ऐसे में सपा-बसपा के एक-एक प्रत्याशी उतरने से मतदान कराना पड़ सकता है।
भाजपा ने हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, श्रीमति गीता शाक्य, बीएल वर्मा, श्रीमति सीमा द्विवेदी को टिकट दिया है। सपा की ओर से रामगोपाल यादव और बसपा की ओर से रामजी गौतम ने पहले ही नामांकन कर दिया है।
सावधान : अब इस नंबर पर होगी गैस की बुकिंग
लखनऊ । अब इण्डेन उपभोक्ताओं को सिलेंडर बुक कराने के लिए एक नवम्बर से नए मोबाइल नम्बर का प्रयोग करना होगा। कम्पनी ने अपने आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) नम्बर में बदलाव कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार सिलेंडर बुक कराने के लिए इण्डेन के उपभोक्ताओं को अब 7718955555 डायल करना होगा। प्रदेश में इण्डेन के करीब 2.19 करोड़ उपभोक्ता हैं। अन्य प्रक्रिया में पहले की तरह ही रहेंगी। इण्डेन के उपभोक्ता एसएमएस के माध्यम से भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं। आईओसी के डीजीएम मनीष कुमार ने बताया कि नए नम्बर पर उपभोक्ता एसएमएस भेज कर भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।
आईओसी के महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद बताते हैं कि आईवीआरएस नम्बर बदले जाने की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। अभी तक इण्डेन के उपभोक्ता गैस बुक कराने के लिए 8726024365 मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस विभाग में दाढ़ी से लेकर जूते तक डीजीपी हुए सख्त
लखनऊ. दाढ़ी विवाद के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी एचसी अवस्थी की ओर से पुलिसकर्मियों की वर्दी, जूते, बाल और दाढ़ी को लेकर निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के मुताबिक, सिख धर्म के पुलिसकर्मियों के अलावा किसी को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं होगी. यही नहीं, सिख धर्म के अलावा सभी पुलिसकर्मियों को अपनी दाढ़ी क्लीन शेव रखनी होगी. साथ ही कहा गया है कि धार्मिक आधार पर अस्थायी तौर पर बाल या फिर दाढ़ी रखने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने अधिकारी से इजाजत लेनी होगी. इसे योगी सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है.
आपको बता दें कि नवरात्रि, सावन, बच्चे के मूल में जन्म, परिवार में किसी की मृत्यु के बाद हिंदू धर्म में बाल या फिर दाढ़ी कटवाने पर रोक रहती है. ऐसी परिस्थिति में पुलिसकर्मी अपने विभाग के प्रमुख से इजाजत लेकर बाल और दाढ़ी रख सकता है. इसके साथ ही वर्दी पहनते समय शर्ट के बटन से लेकर जूतों के रंग को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. स्पोर्ट्स शू, सैंडल या फिर चप्पल पहनने पर भी सख़्त रोक के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गलत वर्दी पहनने वालों को जरूर टोका जाए.
बघरा पीएनबी के कैशियर ने युवक को जडे थप्पड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद
मुजफ्फरनगर l बघरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दोपहर बाद उस समय हंगामा हो गया,जब पैसे निकालने आये एक किशोर के साथ बैंक के कैशियर ने मारपीट कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कैशियर किशोर को थप्पड मारते साफ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद किशोर के परिजन यहां इकट्ठा हो गये। बैंक स्टाफ ने किशोर के साथ मारपीट के बाद खुद ही पुलिस को फोन कर दिया कि किशोर ने मारपीट की है, लेकिन बैंक पहुंचकर पुलिस को भी असलियत का पता चल गया। किशोर के परिजनो ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। थानाध्यक्ष कपिल देव ने तत्काल ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि बघरा के मौहल्ला कुरैशियान निवासी नफीस का 17 वर्षीय पुत्र दोपहर बाद चार बजे पीएनबी की शाखा में गया था। जहां कैशियर प्रदीप से उसकी छोटे नोट को लेकर कहासुनी हो गई। प्रदीप उसे दस रूपये की गड्डियो में बीस हजार रूपये की धनराशि देना चाहता था। नोट फटे होने की वजह से किशोर ने इंकार कर दिया। इसके बाद दोनो के बीच कहासुनी हो गई। कैशियर ने आव देखा न ताव किशोर को बैंक के अन्दर बने कमरे में घसीटकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच पुलिस पहुंच गई और किशोर को ही पकड लिया। इस बीच समाजसेवी तहसीन बाटा व अन्य लोग पहुंच गये। जहां कैशियर प्रदीप ने स्वीकार किया कि हां उसने पीटा है। कैशियर का आरोप था कि किशोर ने उसको गाली दी है। हालांकि किशोर इस बात से साफ इंकार करता रहा। जब पुलिस के सामने भी यह पुष्टि हो गई कि कैशियर ने ही बालक को पीटा है तो कैशियर बैकफुट पर आ गया और माफी मांगने लगा।इस बीच समाजसेवी हाजी अब्दुल रहमान, कांग्रेस नेता अब्दुल्ला काजी, सपा नेता मोईन कुरैशी व अन्य लोग भी यहां पहुंचे। इनके सामने कैशियर प्रदीप ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना न होने देने के लिए आश्वासन दिया, तब जाकर इस मामले का पटाक्षेप हो गया।
सहारनपुर में तीन दिन बिजली रहेगी गायब
सहारनपुर । जनपद वासियों के लिए परेशान करने वाली खबर है. 31 अक्टूबर, 2 और 4 नवंबर 2020 को जिले भर में 400 के. वी. विद्युत उपकेंद्र पीजीसीआईएल द्वारा पोषित जिले के सभी 220kv लाइनों की बत्ती गुल रहेगी. हालांकि इस समस्या से बचने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से बिजली लेने की कोशिश की जा रही है।
जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह के मुताबिक एनआरएलडीसी शट डाउन के अनुमोदन के बाद 400 केवी विद्युत उपकेंद्र पीजीसीआईएल के पोषित सभी 220kv लाइनों जैसे केवी उपकेंद्र सहारनपुर, सरसावा, बेहट और 132 केवी उपकेंद्र गागलहेड़ी, छुटमलपुर, अंबाला रोड प्रथम और द्वितीय, कोढ़ा एवं नकुड क्षेत्र के सप्लाई बाधित रहेगी.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के मुताबिक
31 अक्टूबर 2020 को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक.
2 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और
4 नवंबर 2020 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि तीनों तिथियों में बिजली आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखंड राज्य से सौ से डेढ़ सौ मेगा वाट पावर 220kv सहारनपुर-खोदरी व 220 केवी सरसावा खोदरी पारेषण लाइनों के द्वारा बिजली लेने की कोशिश कर रहा है. जिससे शहरी क्षेत्र और जनपद की जरूरी सेवाओं में विद्युत आपूर्ति कराई जा सके.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने विद्युत आपूर्ति में होने वाली बाधा के लिए जनता से सहयोग करने का आह्वान किया है. उन्होंने जनता से धैर्य बनाए रखने और विद्युत विभाग का सहयोग देने की अपील की है.
कोरोना काल के बाद टीम इंडिया खेलेगी अपनी पहली सीरीज
नई दिल्ली l बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आईपीएल के बाद 3 टी20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले.
भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी में अपना आखिरी इंटनेशनल मैच खेला था. इसके बाद कोरोना वायरस महामारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद से टीम इंडिया ने कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेली है. विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे, वहीं केएल राहुल को टी20 औश्र वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को बाहर कर दिया है, दरअसल रोहित शर्मा आईपीएल में चोटिल हो गए हैं और उनकी चोट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. वहीं चोटिल इशांत शर्मा को भी मौका नहीं दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी पूरी सीरीज के दौरान बायो सिक्योर बबल में रहेंगे. वनडे सीरीज सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी, जो चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद होगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भरत अरुण आज यूएई पहुंचेंगे. इसके साथ ही टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी भी यूएई आएंगे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुड़ने से पहले बायो बबल में अपना क्वारंटीन पूरा करेंगे.
कोरोनाकाल के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए सोमवार को भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की घोषणा की गई. टीम में कई नए चेहरे हैं तो कुछ सीनियर खिलाड़ी नदारद हैं. इस टीम में आईपीएल 2020 के प्रदर्शन को भी अहमियत दी गई है. लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले केएल राहुल को भारतीय वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान बना दिया गया है.
केएल राहुल को आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिल गया है. कर्नाटक के इस खिलाड़ी को भारतीय वनडे और टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं. वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.
रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार को चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रखा गया है. बीसीसीआई ने कहा है कि चोटिल खिलाड़ियों की चोट पर नजर रखी जा रही है. उनके फिट होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी में अपना आखिरी इंटनेशनल मैच खेला था. इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज रद्द कर दी गई थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे.
भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.
भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर l
दो राज्यों के सिरदर्द दो लाख के ईनामी को मार गिराया
मथुरा । यूपी एसटीएफ़ ने दो राज्यों की पुलिस का सिरदर्द बने दो लाख इनामी बदमाश को मार गिराया।
यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट की थाना नौझील मथुरा पुलिस के साथ हाइवे पर लूट डकैती और दुष्कर्म करने वाले आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग से नौझील क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है जिसमें एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृत बदमाश की पहचान अनिल@अमित@जूथरा पुत्र रमेश निवासी। बनपोई थाना मोहम्मदाबाद फ़रुख़ाबाद के रूप में हुई है । ये ज्ञात हुआ है कि अनिल हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा , अलीगढ़ और पलवल हरियाणा से वांछित था और अनिल पर दो लाख रुपये के ईनाम ( मथुरा से एक लाख, टप्पल अलीगढ़ से पचास हज़ार और पलवल से पचास हज़ार) घोषित हो रखा था।
दिनांक 20-1-20 को अनिल ने ही अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया ।
खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो मरे
सहारनपुर । मुजफ्फरनगर हाईवे पर नागल थाना क्षेत्र में नागल सिड़की पुलिस चौकी के पास खड़े ट्रक में पीछे से एक कार की जोरदार टक्कर से कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक सिड़की पुलिस चौकी पुल के पास झबरेड़ा और टपरी जाने के लिए सर्विस रोड बना है। वहीं पास में पेट्रोल पंप है। एक ट्रक चालक सर्विस रोड पर ट्रक खड़ा करके पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के लिए पूछने गया। लेकिन वहां कोई कर्मचारी नहीं था। इसी बीच पीछे से एक कार आई और उसने ट्रक में टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से चार युवकों को कार से निकाला। जिसमें फैसल उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र मोहम्मद फैयाज निवासी शेरकोट बिजनौर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अन्य तीनों युवकों को अस्पताल भिजवाया। जहां रास्ते में जीशान उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र नसीम निवासी नहटौर ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा दानिश उम्र 26 वर्ष पुत्र चामू निवासी जमालपुर थाना नगीना व सहमत आजम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र अब्दुल अजीज निवासी नहटौर बिजनौर को जिला अस्पताल भिजवाया।बताया गया कि मरने वाले दोनों युवक और घायल युवक बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चार हजार से ज्यादा बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे
मुजफ्फरनगर । बिजली बिल जमा ना करने वाले करीब 4000 से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। इन उपभोक्ताओं पर करीब आठ लाख रुपए का बकाया था। चेतावनी नोटिस देने के बाद भी इन बकायेदारों ने कोई बिजली बिल जमा नहीं किया है।
पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी के आदेश पर जनपद में बडी कार्रवाई की गई है। विभागीय अधिकारियों ने बडे बकायेदारों पर शिकंजा कसा है। एक्सईएन ओपी मिश्रा ने बताया कि सोमवार को टाउन हाल और नई मंडी के गांंव बागोवाली मे बिजली का बडा कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में बडे बकायेदारों पर कार्रवाई की गई है। बिजली बिल जमा न करने वाले करीब 4200 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए है। इन पर करीब आठ लाख रुपए का बकाया पिछले काफी समय से रूका हुआ है। विभाग द्वारा जारी चेतावनी नोटिस के बाद भी इन उपभोक्ताओं ने बकाया धनराशि को जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि छह उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत भार बढवाया गया है। वहीं 17 बिजली मीटर बदले गए है। इसके अलावा विभाग ने करीब 4.36 लाख रुपए की धनराशि वसूली है। एक्सईएन ने बताया कि एमडी के आदेश पर यह विशेष अभियान 31 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में उदासीनता बरतने वाले जेई के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
पुरुषों को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव
l केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि अब सिंगल मेल पैरेंट सरकारी कर्मचारी भी चाइल्ड केयर लीव की सुविधा उठा सकेंगे. उन्होंने कहा- चाइल्ड केयर लीव की सुविधा अभी सिर्फ ऐसे कर्मचारियों को ही मिलेगी जो सिंगल पैरेंट हैं यानी तलाकशुदा, विधुर और यहां तक कि अविवाहितों को भी. उन्होंने इस निर्णय को अभूतपूर्व और प्रगतिवादी सुधार बताते हुए कहा कि इससे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सुविधा होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से संबंधित आदेश कुछ समय पहले ही दे दिए गए थे लेकिन ये कुछ कारणों की वजह से सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच नहीं पहुंच पाया.
लीव ट्रैवल अलाउंस का भी उठा सकेंगे लाभ
इस प्रावधान में और छूट देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जो कर्मचारी चाइल्ड केयर लीव पर जाना चाहते हैं उन्हें पहले से अप्रूवल दिया जा रहा है. साथ ही वो कर्मचारी लीव ट्रैवल अलाउंस का फायदा भी उठा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले साल में पूरी पेड लीव को चाइल्ड केयर लीव के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं दूसरे साल कुछ पेड लीव का 80 प्रतिशत ही चाइल्ड केयर लीव के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
सहारनपुर में पुलिस पर हमला कर भीड़ ने आरोपी छुडाया
सहारनपुर। गांव कोटड़ा में दबिश देकर मुठभेड़ के मामले में फरार आरोपी जुबेर को दबोचने पहुंची हरियाणा पुलिस पर भीड़ ने हमला कर आरोपी को छुडा लिया। महिलाओं और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों से जमकर मारपीट की। बाद में आरोपियों ने गांव में ही रहने वाले एक बीएलओ को मुखबिरी के शक में घर में घुसकर पीटा। मामले में सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस के मुताबिक गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटड़ा निवासी जुबेर के खिलाफ हरियाणा के पानीपत में 2017 में मुठभेड़ का केस दर्ज हुआ, जिसमें वह फरार चल रहा है। सटीक सूचना मिलने पर शनिवार शाम हरियाणा पुलिस टीम कोटड़ा गांव पहुंची और आरोपी जुबेर को पकड़ लिया। पुलिस जैसे ही उसे कार में बैठाने वाली थी, तभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद देर रात जुबेर पक्ष के लोगों ने गांव कोटड़ा निवासी बीएलओ खुर्शीद के घर पर धावा बोल दिया। पुलिस की मुखबिरी का शक जताते मारपीट कर दी। इसके अलावा मकान में रखे कागजात भी फाड़ डाले। पीड़ित खुर्शीद ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका मेडिकल कराया।
यूपी में जीएसटी को लेकर व्यापारियों को मिली ये छूट
लखनऊ । प्रदेश सरकार ने पांच करोड़ तक का कारोबार करने वाले व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए 24 तारीख को जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए सुविधा प्रदान की है । अभी तक उन्हें अनिवार्य रूप से 20 तारीख तक रिटर्न दाखिल करना होता था।
अधिसूचना जारी होने के बाद आयुक्त वाणिज्य कर अमृता सोनी ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ रुपये तक कारोबार करने वाले करदाताओं को यह सुविधा दी गई है। यह लाभ उन्हें व्यापारियों को मिलेगा, जिनका कारोबार का मुख्य स्थान उत्तर प्रदेश राज्य में है। अक्तूबर 2020 से मार्च 2021 तक हर माह के लिए रिटर्न दाखिल करने के लिए यह सुविधा दी गई है।
जीएसटी रिटर्न प्रारूप 3-ख के अनुसार कर दायित्व का निर्धारण किया गया है। इससे व्यापारियों को कर, ब्याज, फीस या उक्त अधिनियम के अधीन किसी अन्य प्रकार का व्यय भार नहीं पड़ेगा। इसी तरह इलेक्ट्रानिक नगद खाते या इलेक्ट्रानिक उधार खाते से लेन-देन का विवरण अनिवार्य रूप से इसके साथ देना होगा। कोविड-19 के चलते व्यापारियों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा दी गई है, जिससे उन्हें रिटर्न दाखिल करने में किसी तरह की असुविधा न हो। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इसके आधार पर ही जीएसटी रिटर्न दाखिले का आकलन करेंगे।
लद्दाख के चुनावों में भाजपा को मिला बहुमत
लेह। लद्दाख के स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटें जीती हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आई हैं। इसके अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी इन चुनावों में जीत हासिल की है। एलएएचडीसी की 26 सीटों पर चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी को बहुमत मिला है। बता दें पिछले साल इस क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली लोकतांत्रिक कवायद रही।
बीजेपी की इस जीत पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है। नड्डा ने ट्वीट किया कि लेह स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद में भाजपा की जीत, लेह चुनाव ऐतिहासिक है; 26 में से 15 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। मैं जाम्यांग शेरिंग नामग्याल, लद्दाख के लोगों और बीजेपी की लद्दाख इकाई के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
जिले में में भी प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा
मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद् पुनरीक्षण कराये जाने हेतु जारी समय सारिणी के अनुसार पुररीक्षण कार्य के अन्तर्गत बी0एल0ओं0 द्वारा घर-घ जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि 01.10.2020 से 12.11.2020 तक है। इन अवधि मं बी0एल0ओ0 सौपें गये क्षेत्र मंे मतदाता सूची की आधार प्रति लेकर घर-घर जायेगे एवं प्रत्येक घर में परिवार के मुखिया अथवा अन्य जिम्मेदार सदस्य से मिलकर निर्वाचक गणना कार्ड में 01.01.2020 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नये सदस्यों के नाम परिवर्धन के रूप में मृत हो चुके अथवा वहां से शिफ्ट हो चुके सदस्यों के नाम विलोपन के रूप में एवं किसी सदस्य के नाम में संशोधन की प्रवष्टि गणना कार्ड में करेगे तथा निर्वाचक गणना कार्ड के आधार पर परिद्र्वन, अपमार्जन एवं संशोधन सूची की पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि बी0एल0ओ0 द्वारा मतदान केन्द्र की आधारभूत सुविधा जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था आदि एवं मतदान केन्द्र का फोटो एवं किये गये कार्य की साप्ताहिक सूचना र्ह-बी0एल0ओ0 ऐप भरेंगे। बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों के कार्याे की आकस्मिक जांच हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ साथ 18 जनपद स्तरीय अधिकारी लगाये गये है। निर्वाचक नामावली किसी भी निर्वाचन की आधारशिला होती है। यह नामावली जितनी अधिक शुद्ध होगी उतने ही निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की अपेक्षा की जा सकती है। अतः यह अत्यन्त आवश्यक है कि निर्वाचक नामावली में ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित हो जो कानूनन मतदान के हकदार है और ऐसे किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित न हो जिसे यह अधिकार प्राप्त नही है। यह सैद्वान्तिक मन्त्र निर्वाचक नामावली को तैयार करने वाले प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को व्यवहृत करना है। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्य मेहनत, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिेये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि पुनरीक्षण कार्य मेें लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नही होगी एवं संज्ञान मे आने पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है अथवा नही, की जांच कर ले।े यदि दर्ज नही तो अवश्य दर्ज कराये और इस हेतु घर पर पहुंचने वाले बी0एल0ओ0 को वांछित सूचना दिये बिना कदापि वापस न करे।े यदि आप के अथवा आप के परिवार के किसी नाम व प्रविष्टि में कोई संशोधन होना है या किसी नाम व प्रविष्टि को विलोपित किया जाना है तो उसे घर पर पहुचने वाले बी0एल0ओ0 को अवश्य अवगत करा दे।
पुलिस कब्रिस्तान से शव उठा ले गई शव
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में आज एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कब्रिस्तान से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में मौहल्ला मिमलाना रोड निवासी नफीस की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। सुबह नफीस के परिजन उसके जनाजे को सुपुर्दे खाक करने के लिए नफीस का जनाजा लेकर परिजन अन्य लोगों के साथ घर से लेकर कब्रिस्तान के लिए चले गए। जब वे मस्जिद में जनाजे की नमाज अदा की और उसको सुपुर्दे खाक करने के लिए मौहल्ला लद्दावाला के कब्रिस्तान में ले जाने लगे, तो नफीस की पत्नी ने डायल 112 को सूचना देकर उसके पति की हत्या करने के आरोप लगाये और पति का जनाजा रुकवाकर जांच कराने की मांग की। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डायल 112 और शहर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस को पता चला कि शव को कब्रिस्तान ले जाया गया है। पुलिस तेजी से वहां पर पहुंची और कब्रिस्तान के गेट पर ही शव को रोक दिया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पत्नी का आरोप है कि जहर देकर नफीस की हत्या की गई है।
पंद्रह टुकड़ों में मिला महिला का सिर विहीन शव
मेरठ। एक महिला की हत्या कर प्लास्टिक के बोरी में भर कर उसकी लाश फेंक दी गई। लाश करीब 15 टुकड़ों में मिली है। सिर नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, टुकड़ों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सौ फुटा रोड पर फातिमा कॉलोनी का है। सोमवार शाम करीब साढ़े बजे श्मशान और कब्रिस्तान के बीच में कूड़े के ढेर पर एक महिला का नग्न धड़ मिला। पुलिस को सूचना दी गई। छानबीन शुरू हुई तो कूड़े के ढेर पर ही प्लास्टिक का कट्टा (बोरी) मिला। पुलिस ने कट्टे को खोला तो उसमें शरीर के अन्य टुकड़े मिले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाश करीब 12 से 15 टुकड़ों में थी। सिर गायब है, इससे मृतका की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को आशंका है कि हत्याकांड को कहीं और अंजाम देकर शव को यहां फेंका गया है। इसके पीछे हत्यारोपियों की मंशा महिला की पहचान छिपाना रही होगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अजय साहनी, एसएसपी मेरठ ने बताया है कि एक अज्ञात महिला की कई टुकड़ों में लाश मिली है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता को धमकी की चिट्ठी के साथ भेजा जिंदा कारतूस
मेरठ। मेरठ में वरिष्ठ अधिवक्ता और सच संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप पहल को एक धमकी भरा खत मिला है। इस लेटर के साथ बंदूक की एक गोली भेजी गई है। चेतावनी दी गईहै कि गोरक्षा सेवा दल बंद कर दिया जाए। वकील ने बंदूक की गोली और लेटर के बारे में पुलिस अधिकारियों को बता दिया है। पुलिस टीम इसकी जांच में जुट गई है।
यह धमकी भरा खत वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित आवास पर डाक से मिली। चिट्ठी में एक कारतूस भी भेजा गया है। यह चिट्ठी स्पीड पोस्ट से दो दिन पहले भेजी गई थी। एडवोकेट संदीप पहल को हत्या की धमकी दी गई है और संचालित किए जा रहे गोरक्षा सेवा दल को बंद करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में एडवोकेट संदीप पहल ने पुलिस अधिकारियों और शासन को जानकारी दी है। संदीप पहल और उनकी टीम जिले और आसपास के क्षेत्र में होने वाले गोवंश कटान समेत कई मुद्दों को उठाते हैं। फिलहाल इस मामले में सिविल लाइन पुलिस को जांच के लिए लगाया गया है।
श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग का विवि की मैरिट में धमाका
मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के इंजीनियरिंग के छात्र ने विश्वविद्यालय की मेरिट में स्थान प्राप्त किया।
डा. एपीजे अब्दुलकलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा सत्र 2016-20 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा इंजीनियरिंग की हर विधा के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़, मुजफ्फरनगर के संकाय बी. टेक इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अयाज़़ अली जैदी ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी अयाज़ अली जैदी के लिए आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ द्वारा सम्मान समारोह का आयोेेजन किया गया। जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर काॅलेज के चेयरमैन ने शिक्षकों का मनोबल बढाते हुए उनके द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे ही अन्य हीरो को तराशने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अयाज़ अली जैदी की काबिलियत पर गर्व करते हुए कहा कि अयाज़ अली जैदी की मेहनत, शिक्षा के प्रति समर्पण एवं बौद्धिक क्षमता के फलस्वरूप ही बड़ा मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ जिले एवं अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा. आलोक गुप्ता ने विद्यार्थी अयाज़ अली जैदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थी ने हमेशा ही अध्ययन के साथ-साथ काॅलेज की शैक्षिक एवं खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया है। काॅलेज निदेशक डा. आलोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी काॅलेज में संचालित सभी पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल शत्-प्रतिशत रहा। उन्होंने विद्यार्थियों की इस सफलता में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन साक्षी श्रीवास्तव ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए भविष्य में निष्ठावान रहते हुए उच्च पद प्राप्त करने का गुरूमंत्र भी दिया। विभागाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार गुप्ता, कनुप्रिया, इंदू चैहान, एवं आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
दवा विक्रेताओं के उत्पीड़न पर हाईकोर्ट के सख्त आदेश
रामपुर। जनपद रामपुर के दवा विक्रेताओं के ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण के समाप्त होने के बाबजूद रिनिवल के नाम पर दवा विक्रेताओं के उत्त्पीडऩ पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है।
27 अक्टूबर 2017 को भारत सरकार द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 में संशोधन कर ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण को समाप्त करते हुये एक अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें जहां-जहां नवीनीकरण शब्द आए है अथवा नवीनीकरण की प्रक्रिया है उसे रिमूव करते हुए उसकी जगह रिटेंशन शब्द जोड़ा गया अर्थात अब हर पांच साल बाद केवल फीस जमा कर चालान की मूल कॉपी को अपने पास रखना है। जिससे आपके लाइसेंस की अबधि बढ़ती रहे अर्थात नवीनीकरण के लिये जो फॉर्म 19 भरना पड़ता था उसे भी भारत सरकार ने समाप्त कर दिया था।
लेकिन खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश व रामपुर द्वारा उक्त के विरुद्ध नवीनीकरण की प्रक्रिया से भी जटिल प्रक्रिया को अपने पोर्टल पर डाल दिया गया। जिसमें दवा विक्रेताओं से अनावश्यक कागज मांगे जा रहे हैं। जिसके विरुद्ध रामपुर केमिस्ट ऐसो(रजि.) के जिला अध्यक्ष जयदीप कुमार गुप्ता ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में एक रिट याचिका डाली गई। जिसको उच्च न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए शासन को आदेशित किया कि केंद्र सरकार के कानून में परिवर्तन करना व अपना तंत्र विकसित करना कानून को सुपरसीड करना है। उक्त सम्बन्ध दिये गए प्रत्यावेदन पत्र को कारण सहित निस्तारित करें व न्यायालय में अपना जबाब लेकर उपस्थित हों। न्यायलय ने इस प्रकरण पर अपना अंतरिम आदेश पारित कर दिया। जिसकी अगली सुनवाई दिसंबर 2020 में होनी है। उक्त आदेश को लेकर उत्तर प्रदेश के दवा विक्रेताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
जिले में मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव
Date 26-10-2020
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1280
आज पॉजिटिव-- 20
05 Rtpcr
10 Rapid antigen test
03 pvt lab
01 ट्रू नॉट
01 other distt
= 20
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -35
टोटल डिस्चार्ज- 5344
टोटल एक्टिव केस- 360
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...