सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

वरिष्ठ अधिवक्ता को धमकी की चिट्ठी के साथ भेजा जिंदा कारतूस


मेरठ। मेरठ में वरिष्ठ अधिवक्ता और सच संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप पहल को एक धमकी भरा खत मिला है। इस लेटर के साथ बंदूक की एक गोली भेजी गई है। चेतावनी दी गईहै कि गोरक्षा सेवा दल बंद कर दिया जाए। वकील ने बंदूक की गोली और लेटर के बारे में पुलिस अधिकारियों को बता दिया है। पुलिस टीम इसकी जांच में जुट गई है।


यह धमकी भरा खत वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित आवास पर डाक से मिली। चिट्ठी में एक कारतूस भी भेजा गया है। यह चिट्ठी स्पीड पोस्ट से दो दिन पहले भेजी गई थी। एडवोकेट संदीप पहल को हत्या की धमकी दी गई है और संचालित किए जा रहे गोरक्षा सेवा दल को बंद करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में एडवोकेट संदीप पहल ने पुलिस अधिकारियों और शासन को जानकारी दी है। संदीप पहल और उनकी टीम जिले और आसपास के क्षेत्र में होने वाले गोवंश कटान समेत कई मुद्दों को उठाते हैं। फिलहाल इस मामले में सिविल लाइन पुलिस को जांच के लिए लगाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...