सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के विरोध पर महिला की हत्या

मुजफ्फरनगर । छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने एक महिला की हत्या कर दी । 


पुलिस के मुताबिक मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा में रविवार की देर रात परिवार की बहू-बेटियों से छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला की लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। बाद में गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। छेड़खानी के विरोध में महिला की हत्या से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है।


गांव नरा निवासी सहीपाल पुत्र हंसराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पड़ोस में रहने वाले चार युवक आकाश, गोपी, बिजेन्द्र व राजेश उनके घर की बहू-बेटियों पर फब्तियां कसकर अक्सर छेड़खानी करते रहते हैं। कई बार उन्हें टोका गया और शिकायत भी की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। रविवार रात चारों आरोपियों ने घर में पीछे की तरफ बनी खिड़की पर आकर अश्लील फब्तियां कसी तो उसकी मां सेवती ने विरोध किया। इस पर चारों युवक गालियां देते हुए उसके घर में आ घुसे तथा लाठी-डंडों से हमला करके उसकी मां सेवती को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी सेवती को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमले के चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...