सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

पुरुषों को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

l केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह  ने सोमवार को घोषणा की कि अब सिंगल मेल पैरेंट सरकारी कर्मचारी भी चाइल्ड केयर लीव की सुविधा उठा सकेंगे. उन्होंने कहा- चाइल्ड केयर लीव की सुविधा अभी सिर्फ ऐसे कर्मचारियों को ही मिलेगी जो सिंगल पैरेंट हैं यानी तलाकशुदा, विधुर और यहां तक कि अविवाहितों को भी. उन्होंने इस निर्णय को अभूतपूर्व और प्रगतिवादी सुधार बताते हुए कहा कि इससे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सुविधा होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से संबंधित आदेश कुछ समय पहले ही दे दिए गए थे लेकिन ये कुछ कारणों की वजह से सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच नहीं पहुंच पाया.


लीव ट्रैवल अलाउंस का भी उठा सकेंगे लाभ


इस प्रावधान में और छूट देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जो कर्मचारी चाइल्ड केयर लीव पर जाना चाहते हैं उन्हें पहले से अप्रूवल दिया जा रहा है. साथ ही वो कर्मचारी लीव ट्रैवल अलाउंस का फायदा भी उठा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले साल में पूरी पेड लीव को चाइल्ड केयर लीव के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं दूसरे साल कुछ पेड लीव का 80 प्रतिशत ही चाइल्ड केयर लीव के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...