शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

बच्चों का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता : जिलाधिकारी सहारनपुर


 


सहारनपुर  l जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि 100 दिन के भीतर सभी विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन “सौ दिन का अभियान” के अन्तर्गत विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों को नल से जल मुहैया कराने के संबंध में समीक्षा कर रहे थे।


जौनपुर के डीआईओएस का कोरोना से निधन


जौनपुर। जिले के 45 वर्षीय जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रवीण मणि त्रिपाठी की शुक्रवार की मौत हो गई। वह पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण की चपेट में थे। इस बीच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। उनका उपचार वाराणसी के एपेक्स हॉस्पिटल में कराया जा रहा था। बताया जाता है कि कोरोना के कारण लंग्स पर गंभीर असर हुआ था।


बता दें, गोरखपुर के मूल निवासी प्रवीण मणि त्रिपाठी इसके पहले राज्य मुख्यालय लखनऊ में 3 वर्ष से अधिक तक बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। कानपुर देहात से प्रमोशन पाकर जौनपुर जनपद में डीआईओएस के रूप में एक फरवरी 2020 को नियुक्त हुए थे। उस समय यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा भी होने वाली थी।


वरदान नेत्र चिकित्सालय अब सातों दिन खुलेगा


मुजफ्फरनगर । आज वरदान नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी में नए डॉ माधुर्य गुप्ता (MBBS MS DNB सर्जन)ने मुख्य चिकित्सक के रूप में कार्य भार संभाल लिया । कोविड के कारण आज से पहले चिकित्सालय केवल तीन घंटे खुल रहा था । आज से अब वरदान पूरे सातों दिन अपनी सेवाएं देगा । 


आपको बता दे कि वरदान अस्पताल में रियायती 40 रुपये की पर्ची पर  ओपीडी में डॉ साहब से परामर्श लेकर अपनी आंखों को दिखा सकते है और येदी मोतिया बिंद के आपरेशन की जरूरत किसी मरीज को होती है तो बहुत ही कम दरों पर आपरेशन वरदान चिकित्सायल उपलब्ध करा रहा है, आपको ये भी बताते चलें कि आंखों की दवाइयां  भी बाजार रेट से बहुत कम कीमत पर दी जा रही है । आज डॉ माधुर्य गुप्ता ने कार्यभार संभालते हुए कहा कि मेरा पहला परम् धर्म मरीजों को सेवा करना है । इस अवसर डॉ साहब का वेलकम संस्थान के महासचिव श्री शिव चरण गर्ग, कोष्टाध्याक्ष राजेन्द्र गोयल, राम कुमार तायल, भानु प्रताप गुप्ता, अजय अग्रवाल और प्रचार मंत्री पवन कुमार गोयल आदि ने बुके देकर किया एवं स्टाफ मयूर अग्रवाल, आकाश, सद्देफ जहाँ, प्रवीण आदि ने भी ड़ा साहब का स्वागत किया । 


कपिल देव को दिल में दर्द के बाद भर्ती कराया

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को शुक्रवार को दिल में दर्द होने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



 


बताया गया है कि हृदय संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें आज ओखला के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में फोर्टिस अस्पताल ने भी बयान जारी कर बताया कि हृदय संबंधी परेशानी के चलते कपिल देव को यहां लाया गया था, जहां बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।


फोर्टिस अस्पताल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव (62 साल) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 23 अक्टूबर की रात एक बजे ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हर्ट्स इंस्टीट्यूट के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। उनकी जांच की गई और फिर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अतुल माथुर ने आधी रात के वक्त ही कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की।


एसडी कामर्स नारी सशक्तिकरण पर वेबिनार सम्पन्न


मुजफ्फरनगर । आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्च्यन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की विभिन्न कार्ययोजनाओं की जागरूकता हेतु "मिशन शक्ति' से जुड़े एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं के लिए बनाए गये कानूनी अधिकार' रहा। इस वेबीनार की अध्यक्षता डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कामर्स, मुजफ्फरनगर तथा वक्ता सोनम चौहान, प्रवक्ता (कला विभाग) रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति एकता मित्तल विभागध्यक्ष मानवीकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, संकेत जैन ने किया। वेबीनार में महाविद्यालय के एम०कॉम, बी0ए0, बी0कॉम, बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान), बी0एस0सी0 (PCMBZ) विभाग के छात्राओं ने भाग लिया।


वेबीनार के मुख्य वक्ता सोनम चौहान ने भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में बताया और उन्हें जागरूक करने के लिए 1090 महिला हेल्प लाईन नम्बर के बारे में बताया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उनके लिए सरकार द्वारा निर्देशित किये गये कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ-साथ समाज में महिलाओ के प्रति अनेक कुरूतियां जैसे दहेज प्रथा, घेरलू हिंसा से सम्बन्धित धारा 498ए के बारे में जानकारी दी व महिलाओं के अधिकार जैसे पिता की सम्पत्ति में अधिकार, पति की सम्पत्ति अधिकार समबन्धी कानूनों के बारे में दिशा निर्देश दिये। उन्होनें महिलाओं के उन अधिकारों के बारे में भी अवगत कराया जो उन्हें विभिन्न कार्य क्षेत्रों में प्राप्त होते है।


वेबीनार अध्यक्ष डा0 सचिन गोयल ने महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है वे अपने अधिकारों से अवगत नही है इसलिए हर क्षेत्र में उनके अधिकारों का हनन होता रहता है। अतः आवश्यक है कि वे जागरूक हो और अपने अधिकारों की रक्षा करें।


वेबीनार को सफल बनाने में ड0 दीपक मलिक, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 अमित कुमार, सपना, गरिमा, नीतु गुप्ता, नुपुर, आकांक्षा, स्वाति, पिंकी, विंशु मित्तल, विपाशा, गुंजन, प्रियंका, ज्योति, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग योगदान रहा।


सपा कार्यालय पर मनाई गई वीर रूपन बारी जयंती

मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।


 सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पंवार बारी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने इस अवसर पर सम्बोधन में कहा कि वीर योद्धा रूपन बारी ऐतिहासिक योद्धाओं आल्हा व ऊदल के साथ रूपन बारी की वीरता का भी बखान बार बार ऐतिहासिक गाथाओं में आता है उसी वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती बारी समाज गर्व के साथ मनाता है।*


 *सपा नेता अमरनाथ पाल व सतीश गुर्जर ने बताया कि बारी समाज के नेता व सपा पदाधिकारी सुमित पंवार बारी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं व समाज के लोगों ने वीर योद्धा रूपन बारी की जयंती सपा कार्यालय पर मनाते हुए उनके ऐतिहासिक वीरता की गाथाओं का वर्णन करते हुए उनको याद किया।*


इस दौरान प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा नेता सुमित पंवार बारी,सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख,सपा नेता अमरनाथ पाल,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्ज्जर, डॉ इसरार अल्वी,विनोद रावत,सुरेश कुमार बारी,सूरत सिंह बारी,गांधी बारी,तरुण रावत,गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


मेधावियों का राज्यमंत्री कपिलदेव व विधायक उमेश मलिक ने किया सम्मान

मुजफ्फरनगर। जिले में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पिंक डे पर आज नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान के अन्तर्गत नारी सम्मान हेतु प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विधायक उमेश मलिक के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने शिक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्कूलों वे मेधावी बालक बालिकाओं को सम्मानित किया। 


 महिला शक्ति अभियान के अन्तर्गत पिंक डे के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत योजना की वार्षिक कार्ययोजना 2.2.-21 की सेक्टोरल गतिविधि के अन्तर्गत आज जनपद मुजफ्फरनगर में कक्षा-5 में 1.. प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 1. प्राथमिक विद्यालयों (तुगलकपुर, ज्ञानामाजरा, पचैण्डा कला, बेलडा, किशनपुर, चन्दसीना, शौरो, जसौई, सम्भलहेडा एवं अलीपुर अटेरना), कक्षा-8 में 100 प्रतिशत छात्राओं का उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 1. उच्च प्राथमिक विद्यालयों (हरिनगर, घिस्सुखेडा, बेहडा थू्र, रामपुर, बडसू, कसेरवा, साल्हाखेडी, खेडी सराय, बुढाना एवं सरवट) एवं कक्षा-1. में 1.. प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 1. राजकीय हाईस्कूल (सम्भलहेडा, तेजलहेडा, रोनी हरजीपुर, रसूलपुर, जीवना, अटाली, कासमपुर एवं जंधेड़ी) को रुपये 5000 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


शैक्षिक सत्र 2019-20 में उ.प्र. राज्य बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की टाॅपर मेधावी छात्राओं को रुपये 5000 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर की जिले की इण्टरमीडिएट परीक्षा की टाॅपर छात्रा शुभांजली शर्मा पुत्री विनोद कुमार को रुपये 20,000 की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल की राज्य बोर्ड परीक्षा की टाॅपर सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज, केशवपुरी की छात्रा कु. छवि पुत्री अमित कुमार को, महर्षि दयानन्द सरवस्वती मन्दिर इ.का., खानपुर मिल मंसूरपुर की छात्रा कु. नीतू पुत्री श्री धर्मवीर सिंह को, भागवन्ती विद्या मंदिर इ.क., मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. हिमानी शर्मा पुत्री श्री रमेश चन्द शर्मा को, कल्यानकारी कन्या इण्टर कालेज, काजीखेडा की छात्रा कु. तनु पंवार पुत्री श्री संजय कुमार को, महर्षि दयानन्द सरस्वती मंदिर इण्टर कालेज खानपुर मिल मंसूरपुर, भागवन्ति विद्या मंदिर इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. निधि पुत्री मुकेश कुमार, भागवन्ती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा कु. प्रिया पुंडीर पुत्र श्री अनिल कुमार, महर्षि दयानन्द सरस्वती मन्दिर इण्टर कालेज खानपुर मिल मंसूरपुर की छात्रा कु. पलक, कु. अंजली एवं कुमारी स्वाति को रुपये 5000 की नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


  कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री कौशल विकास, कपिल देव अग्रवाल ने की तथा मंत्री के अलावा कार्यक्रम में उपस्थित विधायक बुढाना उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा मेधावी छात्राओं एवं विद्यालय के प्रधानाचार्यो को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चेक देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में उ.प्र. सरकार की नारी सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही योजनाओं एवं माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के संबंध में अवगत कराते हुए मिशन शक्ति अभियान की शुभकामनाएं दी। विधायक उमेश मलिक ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में किये जा रहे कार्यो की सरहना करते हुए सभी छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेश कुमार गौंड सहित महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की टीम कार्यक्रम में उपस्थित रही।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने "मिशन शक्ति"बाईक स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी मिशन शक्ति अभियान का आगाज किया हुआ हैं जिसपर मुजफ्फरनगर में भी इस अभियान को जिलाधिकारी के नेतृत्व में शुरू किया हुआ हैं आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने संभागीय परिवहन विभाग द्वारा आयोजित पिंक डे के रूप में मनाते हुए मिशन शक्ति बाईक स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना इस अवसर पर परिवहन अधिकारी विनीत मिश्रा, मुख्य विकस अधिकारी आलोक कुमार , सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।


 


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के नेत्रत्वो में आज एआरटीओ प्रशासन विनित मिश्रा ने नारी सम्मान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज पिंक डे मनाते हुए एक बाइक रैली का कार्यक्रम कर "मिशन शक्ति' नारी शक्ति सुरक्षा अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा से जोड़ना है तथा सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी देना और नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देना ही इस "मिशन शक्ति" अभियान का मकसद हैं।


 


इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए आज


बाइक स्कूटी रैली निकाली गई जो गुप्ता रिसोर्ट बाईपास रॉड होकर एन एच 58 से शुरू होकर बाईपास से होते हुए रामपुर तिराहा होकर शहर के विभिन चौराहों से गुजरी तथा वहीं सभी बाईक रैली सवारों ने पिंक कलर के कपड़े व हेलमेट लगाए हुए थे


 


तथा इस "मिशन शक्ति"


नारी सुरक्षा, नारी सम्मान


रैली का उद्देश्य था कि महिलाओं से संबंधित योजनाओं से जागरूक किया जाएं एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से सशक्तिकरण बनाया जाये, जिले में चल रहे मिशन शक्ति’’ नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रमो में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन बनाना सब का दायित्व है। बिना भेदभाव के महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने तथा नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढाना इस अभियान का अहम उद्देश्य हैं।


रामपुर तिराहे पर बड़ा हादसा, कई घायल

मुजफ्फरनगर l दिल्ली देहरादून हाईवे भयंकर हादसा होने से कई लोग घायल हो गए


मिलीं जानकारी के छपार थाना क्षेत्र में हाई वे पर स्थित रामपुर तिराहे पर हादसा हो गया l जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए l घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l


मुंबई में मॉल में लगी आग, दो दमकल कर्मी घायल

मुंबई l नागपाड़ा इलाके में एक मॉल में कल रात आग लग गई थी। यहां अग्निशमन अभियान अब भी चल रहा है। इसे लेवल -5 फायर घोषित किया गया है। इसके दौरान दो फायर कर्मी घायल हो गए।


इस मॉल में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें ज्यादा है। रात 9 बजे के करीब आग लगने के बाद 12 बजे के करीब नियंत्रण में कर ली गई थी लेकिन उसके कुछ देर बाद फिर से शुरु हो गई। आग की उठ रही बड़ी लपटों को देखते हुए बगल के रिहायशी टॉवर को खाली कराया गया और फायर ब्रिगेड को कॉल दिया गया है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞



⛅ *दिन - शुक्रवार* 23  अक्टूबर 2020 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 06:57 तक तत्पश्चात अष्टमी* *24 अक्टूबर, शनिवार को दुर्गाष्टमी है ।*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा 24 अक्टूबर रात्रि 01:18 तक तत्पश्चात श्रवण*


⛅ *योग - धृति 24 अक्टूबर रात्रि 01:23 तक तत्पश्चात शूल*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:23 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:38* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:07* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - महाष्टमी, सरस्वती बलिदान*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए*


🙏🏻 *अगर काम धंधा करते समय सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी हो.. बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताया है।*


➡ *23 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 06:58 से 24 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 06:58 तक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है ।*


💥 *विशेष - 23 अक्टूबर, शुक्रवार को महाष्टमी और 24 अक्टूबर, शनिवार को दुर्गाष्टमी है ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *दुर्गाष्टमी* 🌷


➡ *24 अक्टूबर, शनिवार को दुर्गाष्टमी है ।*


🙏🏻 *प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं।*


🌷 *नारदपुराण पूर्वार्ध अध्याय 117*


*आश्विने शुक्लपक्षे तु प्रोक्ता विप्र महाष्टमी ।। ११७-७६ ।।*


*तत्र दुर्गाचनं प्रोक्तं सव्रैरप्युपचारकैः ।।*


*उपवासं चैकभक्तं महाष्टम्यां विधाय तु ।। ११७-७७ ।।*


*सर्वतो विभवं प्राप्य मोदते देववच्चिरम् ।।*


🙏🏻 *आश्विन मास के शुक्लपक्ष में जो अष्टमी आती है, उसे महाष्टमी कहा गया है (महाष्टमी 23 अक्टूबर, शुक्रवार को है ) उसमें सभी उपचारों से दुर्गा के पूजन का विधान है। जो महाष्टमी को उपवास अथवा एकभुक्त व्रत करता है, वह सब ओर से वैभव पाकर देवता की भाँति चिरकाल तक आनंदमग्न रहता है।*


🌷 *भविष्यपुराण, उत्तरपर्व, अध्याय – २६*


*देव, दानव, राक्षस, गन्धर्व, नाग, यक्ष, किन्नर, नर आदि सभी अष्टमी तथा नवमी को उनकी पूजा-अर्चना करते हैं | आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी और नवमी को जगन्माता भगवती श्रीअम्बिका का पूजन करने से सभी शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो जाती है | यह तिथि पुण्य, पवित्रता, धर्म और सुख को देनेवाली है | इस दिन मुंडमालिनी चामुंडा का पूजन अवश्य करना चाहिये |*


🌷 *देवीभागवतपुराण पञ्चम स्कन्ध*


*अष्टम्याञ्च चतुर्दश्यां नवम्याञ्च विशेषतः ।*


*कर्तव्यं पूजनं देव्या ब्राह्मणानाञ्च भोजनम् ॥* 


*निर्धनो धनमाप्नोति रोगी रोगात्प्रमुच्यते ।*


*अपुत्रो लभते पुत्राञ्छुभांश्च वशवर्तिनः ॥*


*राज्यभ्रष्टो नृपो राज्यं प्राप्नोति सार्वभौमिकम् ।*


*शत्रुभिः पीडितो हन्ति रिपुं मायाप्रसादतः ॥*


*विद्यार्थी पूजनं यस्तु करोति नियतेन्द्रियः ।*


*अनवद्यां शुभा विद्यां विन्दते नात्र संशयः ॥*


🙏🏻 *अष्टमी, नवमी एवं चतुर्दशी को विशेष रूप से देवीपूजन करना चाहिए और इस अवसर पर ब्राह्मण भोजन भी कराना चाहिए। ऐसा करने से निर्धन को धन की प्राप्ति होती है, रोगी रोगमुक्त हो जाता है, पुत्रहीन व्यक्ति सुंदर और आज्ञाकारी पुत्रों को प्राप्त करता है और राज्यच्युत राज को सार्वभौम राज्य प्राप्त करता है। देवी महामाया की कृपा से शत्रुओं से पीड़ित मनुष्य अपने शत्रुओं का नाश कर देता है। जो विद्यार्थी इंद्रियों को वश में करके इस पूजन को करता है, वह शीघ्र ही पुण्यमयी उत्तम विद्या प्राप्त कर लेता है इसमें संदेह नहीं है।*


🌷 *नवरात्रि अष्टमी को महागौरी की पूजा सर्वविदित है साथ ही*


🙏🏻 *अग्निपुराण के अध्याय 268 में आश्विन् शुक्ल अष्टमी को भद्रकाली की पूजा का विधान वर्णित है।*


🙏🏻 *स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड कुमारिकाखण्ड में आश्विन् शुक्ल अष्टमी को वत्सेश्वरी देवी की पूजा का विधान बताया है।*


🙏🏻 *गरुड़पुराण अष्टमी तिथिमें दुर्गा और नवमी तिथिमें मातृका तथा दिशाएँ पूजित होनेपर अर्थ प्रदान करती है ।*


💥 *विशेष ~ यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश नवरात्रि पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ रहे तो उनको अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए।*🙏: दशहरा की तिथि होती है सर्वसिद्धिदायक, इस दिन बिना मुहूर्त भी किए जा सकते हैं ये शुभ कार्य


  


 


 


 


अश्विन मास की दशमी तिथि को पूरे देश में दशहरा या विजयादशमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दुर्गा पूजा की दशमी तिथि को मनाया जाने वाले दशहरा बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। कहा जाता है कि दशहरा या विजयादशमी के दिन बिना शुभ मुहूर्त भी शुभ कार्यों को किया जा सकता है। इस दिन किए गए नए कार्यों में सफलता हासिल होती हैं। विजयादशमी या दशहरा के दिन श्रीराम, मां दुर्गा, श्री गणेश और हनुमान जी की अराधना करके परिवार के मंगल की कामना की जाती है। मान्यता है कि दशहरा के दिन रामायण पाठ, सुंदरकांड, श्रीराम रक्षा स्त्रोत करने से मन की मुरादें पूरी होती हैं। 


दशहरा या विजयादशमी सर्वसिद्धिदायक तिथि मानी जाती है। इसलिए इस दिन सभी शुभ कार्य फलकारी माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दशहरा के दिन बच्चों का अक्षर लेखन, घर या दुकान का निर्माण, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण, अन्नप्राशन, कर्ण छेदन, यज्ञोपवीत संस्कार और भूमि पूजन आदि कार्य शुभ माने गए हैं। विजयादशमी के दिन विवाह संस्कार को निषेध माना गया है।


 


 


 


हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल दशहरा या विजयादशमी का त्योहार 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दशहरा हर साल दीपावली से ठीक 20 दिन पहले मनाया जाता है। हालांकि इस साल नवरात्रि 9 दिन के न होकर 8 दिन में ही समाप्त हो रहे हैं। दरअसल, इस साल अष्टमी और नवमी का एक ही दिन पड़ रही है। 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक ही अष्टमी है, उसके बाद नवमी लग जाएगी। जिसके चलते दशहरा 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा।


 


शुभ मुहूर्त-


 


 


दशमी तिथि प्रारंभ - 25 अक्टूबर को सुबह 07:41 मिनट से 


विजय मुहूर्त - दोपहर 01:55 मिनट से 02 बजकर 40 तक।


अपराह्न पूजा मुहूर्त - 01:11 मिनट से 03:24 मिनट तक।


दशमी तिथि समाप्त - 26 अक्टूबर को सुबह 08:59 मिनट तक रहेगी। पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत। मेष 


आज आप अपने कार्य क्षेत्र में मानसिक तनाव का सामना कर सकते हैं। आपको लगेगा कि आपकी मेहनत निष्फल जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी आप मेहनत करते रहेंगे। गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति आएगी लेकिन फिर भी आपसी तालमेल बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपनी लव लाइफ में कुछ रोमांचक करने की कोशिश करेंगे। ससुराल से संबंध खराब हो सकते हैं और अपनी सेहत का ध्यान रखें।


वृष 


भाग्य साथ देगा और आज अपने प्रयासों से आपको कोई लाभ मिल सकता है। कैरियर में कोई अच्छा ऑप्शन आज आपके हाथ में आ सकता है और काम को लेकर ट्रैवलिंग भी हो सकती है। गृहस्थ जीवन में जीवन साथी का अचरज भरा रवैया आपको समझ नहीं आएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बढ़ते हुए प्यार, अपनेपन और स्नेह से रोमांचित रहेंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। कुछ नए दोस्त बन सकते हैं मिथुन 


आपकी व्यावहारिकता आज आपके बहुत काम आएगी और प्रैक्टिकल अप्रोच से आज आप अपने काम निकालने में सफल रहेंगे। आज घर में नई लाइट और रंगाई पुताई तथा घर की सजावट का सामान ला सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने भविष्य के बारे में अपने प्रिय से विचार करेंगे और उनका प्रिय कुछ खूबसूरत बातें करेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज बेहद अच्छा रहेगा। घर में धार्मिक माहौल रहेगा और काम को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। अपने विरोधियों से सतर्क रहें।


कर्क 


जीवनसाथी किसी परेशानी में है उनकी मदद करें। निजी जीवन को लेकर आपको एक उदारवादी रवैया अपनाना होगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उनके मन की बात जानने की कोशिश करें। वह अपने मन में बहुत कुछ पाले बैठे हैं लेकिन आपको बता नहीं पा रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी हैं, इसलिए सेहत का पूरा ध्यान रखें। इनकम को लेकर आज आप निश्चिंत रहेंगे क्योंकि अच्छा लाभ मिलने की संभावना बन रही है।


सिंह


सिंह राशि के लोग आज स्वयं पर खर्च करेंगे और निजी प्रयासों से अपने कुछ दोस्तों के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे। आज आप अपने दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। परिवार में खुद को अलग-थलग महसूस कर सकते हैं। इसके मूल में आपकी एकांतवादी सोच हो सकती है। गृहस्थ जीवन को लेकर दिनमान बेहद अच्छा रहेगा और आपका जीवन साथी आपसे शॉपिंग पर चलने के लिए कह सकता है जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बढ़ती हुई परिपक्वता और आपसी अंडरस्टैंडिंग से खुश होंगे। आज के दिन गाड़ी सावधानी से चलाना जरूरी होगा।


कन्या 


आज अपने परिवार के लिए आप बहुत सोचेंगे। थोड़े भावुक भी हो सकते हैं और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाएंगे। आपके जीवन साथी का रवैया परिवार के प्रति थोड़ा तीखा हो सकता है, जो परिवार में परेशानी का कारण बन सकता है, इसलिए आज थोड़ा सा सावधानी रखें। खर्चे बढ़िया रहेंगे और आप अपने सुख साधनों पर खर्च करेंगे। आज परिवार में आध्यात्मिक और धार्मिक माहौल रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने चलने की प्लानिंग कर सकते हैं। काम को लेकर स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी।


तुला 


खुद पर विश्वास हो तो व्यक्ति सब कुछ कर सकता है। आज आप पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में रहेंगे। कुछ चुनौतियां आएंगी। खासतौर से पारिवारिक चुनौतियां, लेकिन आप उनका अच्छे से सामना करेंगे। आज आप अपने भाई बहनों के सहयोग से घर के माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, वो अपने गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज संतुष्ट दिखेंगे और अपने प्रेम जीवन को लेकर वे काफी आशान्वित होंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।


वृश्चिक 


खुद पर विश्वास हो तो व्यक्ति सब कुछ कर सकता है। आज आप पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में रहेंगे। कुछ चुनौतियां आएंगी। खासतौर से पारिवारिक चुनौतियां, लेकिन आप उनका अच्छे से सामना करेंगे। आज आप अपने भाई बहनों के सहयोग से घर के माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, वो अपने गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज संतुष्ट दिखेंगे और अपने प्रेम जीवन को लेकर वे काफी आशान्वित होंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।


धनु 


आज आप अपने काम में रमे हुए नजर आएंगे जिससे काम को लेकर बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपकी इच्छा भी प्रबल होगी। आज भाग्य की वजह से कोई अच्छी बिजनेस डील आपको प्राप्त हो सकती है। गृहस्थ जीवन बिता रहे लोग आज बेहद खुश नजर आएंगे और आपका जीवन साथी आज आपके लाभ का माध्यम बन सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से कुछ खफा नजर आ सकते हैं लेकिन आपका प्रिय आप को मनाने की कोशिश भी करेगा। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी जिससे दिन अच्छा रहेगा।


मकर 


आज का दिन आपके करियर के लिए बेहद अच्छा दिन है। यदि आप प्रयास करेंगे तो आपको मनपसंद डिपार्टमेंट मिल सकता है। भाग्य पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें और मेहनत करना शुरू करें। इनकम को लेकर स्थितियां बेहद सामान्य हैं, इसलिए प्रयासों को बढ़ाने पर ध्यान दें। बिजनेस में रिस्क लेने से सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यक्रम आपका ध्यान खींचेंगे। मन में एकांत की भावना और अकेलेपन का एहसास हो सकता है। इसे खुद पर हावी ना होने दें। इससे गृहस्थ जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।


 


कुंभ 


अपनी सेहत सबसे महत्वपूर्ण होती है, उसका ध्यान रखें। आपको जुकाम व खांसी हो सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान बेहद अच्छा है। यदि आप कोई पैतृक व्यवसाय करते हैं तो आज का दिन आप को काफी लाभ दे सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से काफी खुश नजर आएंगे और आपकी शादी की बात आगे बढ़ सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज अच्छा रहेगा। जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनेगी और अपनी जीवनसाथी के परिवार वालों से आपका तालमेल आज बढ़िया रहेगा।


मीन


आज आप अपने बॉस से कुछ निराश हो सकते हैं। काफी समय से आप किसी काम के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन आज उनके इंकार कर देने से आपको दुख हो सकता है लेकिन आपका काम बहुत बढ़िया रहेगा, जिसकी सभी लोग तारीफ करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज काफी रोमांटिक होगा और अपने प्रिय के साथ निकट पल बिताने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ नीरसता महसूस कर सकते हैं जबकि आज आपकी कोई छुपी हुई बात सबके सामने आ सकती है।। जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।


 


ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


 


 


 


आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


शाहपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान छह बदमाश गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

मुजफ्फरनगर l देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई l मुठभेड़ के दौरान छः बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए l मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी l


मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई l जिसमें छः बदमाश गिरफ्तार किए गए l मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए साथ ही शाहपुर थाने का एक कॉन्स्टेबल गोली लगने से घायल हो गया l बदमाशों से एक पिकअप, एक एसेंट कार 9 एमएम की पिस्टल सहित कई हथियार बरामद किए गए l


सर्व मंगल करने वाली हैं महागौरी

सर्व मंगल करने वाली श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। इनका वर्ण पूर्णतः गौर है, इसलिए ये महागौरी कहलाती हैं। नवरात्रि के अष्टम दिन इनका पूजन किया जाता है। इनकी उपासना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं।


 


“श्वेत वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बर धरा शुचि:।


महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥“


 


माँ महागौरीकी आराधना से किसी प्रकार के रूप और मनोवांछित फल प्राप्त किया जा सकता है। उजले वस्त्र धारण किये हुए महादेव को आनंद देने वाली शुद्धता मूर्ती देवी महागौरी मंगलदायिनी हों।


 


दुर्गा पूजा नवरात्री अष्टमी पूजा – अष्टमी तिथि महागौरी की पूजा


देवी दुर्गा के नौ रूपों में महागौरी आठवीं शक्ति स्वरूपा हैं। दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है। महागौरी आदी शक्ति हैं इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाश-मान होता है इनकी शक्ति अमोघ फलदायिनी है। माँ महागौरी की अराधना से भक्तों को सभी कष्ट दूर हो जाते हैं तथा देवी का भक्त जीवन में पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी बनता है। दुर्गा सप्तशती में शुभ निशुम्भ से पराजित होकर गंगा के तट पर जिस देवी की प्रार्थना देवतागण कर रहे थे वह महागौरी हैं। देवी गौरी के अंश से ही कौशिकी का जन्म हुआ जिसने शुम्भ निशुम्भ के प्रकोप से देवताओं को मुक्त कराय।। यह देवी गौरी शिव की पत्नी हैं यही शिवा और शाम्भवी के नाम से भी पूजित होती हैं।


 


महागौरी स्वरूप :


महागौरी की चार भुजाएं हैं उनकी दायीं भुजा अभय मुद्रा में हैंऔर नीचे वाली भुजा में त्रिशूल शोभता है। बायीं भुजा में डमरू डम डम बज रही है और नीचे वाली भुजा से देवी गौरी भक्तों की प्रार्थना सुनकर वरदान देती हैं। जो स्त्री इस देवी की पूजा भक्ति भाव सहित करती हैं उनके सुहाग की रक्षा देवी स्वयं करती हैं। कुंवारी लड़की मां की पूजा करती हैं तो उसे योग्य पति प्राप्त होता है।  पुरूष जो देवी गौरी की पूजा करते हैं उनका जीवनसुखमय रहता है देवी उनके पापों को जला देती हैं और शुद्ध अंत:करण देती हैं. मां अपने भक्तों को अक्षय आनंद और तेज प्रदान करती हैं.


 


दुर्गा पूजा अष्टमी महागौरी की पूजा विधि :


नवरात्रे के दसों दिन कुवारी कन्या भोजन कराने का विधान है परंतु अष्टमी के दिन का विशेष महत्व है। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए देवी मां को चुनरी भेंट करती हैं। देवी गौरी की पूजा का विधान भी पूर्ववत है अर्थात जिस प्रकार सप्तमी तिथि तक आपने मां की पूजा की है उसी प्रकार अष्टमी के दिन भी देवी की पंचोपचार सहित पूजा करें।  देवी का ध्यान करने के लिए दोनों हाथ जोड़कर इस मंत्र का उच्चारण करें “सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यामाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥”.


 


महागौरी रूप में देवी करूणामयी, स्नेहमयी, शांत और मृदुल दिखती हैं। देवी के इस रूप की प्रार्थना करते हुए देव और ऋषिगण कहते हैं।


“सर्वमंगल मांग्ल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोस्तुते.


पापियों का नाश करती हैं मां कालरात्रि

मां दुर्गा के सातवें स्वरूप या शक्ति को कालरात्रि कहा जाता है। दुर्गा-पूजा के सातवें दिन माँ काल रात्रि की उपासना का विधान है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, इनका वर्ण अंधकार की भाँतिकाला है, केश बिखरे हुए हैं, कंठ में विद्युत की चमक वाली माला है, माँ कालरात्रि के तीन नेत्र ब्रह्माण्ड की तरह विशाल व गोल हैं, जिनमें से बिजली की भाँति किरणें निकलती रहती हैं, इनकी नासिका से श्वास तथा निःश्वास से अग्नि की भयंकर ज्वालायें निकलती रहती हैं। माँ का यह भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए है।


माँ कालरात्रि अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करने वाली होती हैं इस कारण इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है।दुर्गा पूजा के सप्तम दिन साधक का मन ‘सहस्रार’ चक्र में अवस्थित होता है। कालरात्रिमर्हारात्रिर्मोहरात्रिश्र्च दारूणा. त्वं श्रीस्त्वमीश्र्वरी त्वं ह्रीस्त्वं बुद्धिर्बोधलक्षणा..मधु कैटभ नामक महापराक्रमी असुर से जीवन की रक्षा हेतु भगवान विष्णु को निंद्रा से जगाने के लिए ब्रह्मा जी ने इसी मंत्र से मां की स्तुति की थी। यह देवी काल रात्रि ही महामाया हैं और भगवान विष्णु की योगनिद्रा हैं। इन्होंने ही सृष्टि को एक दूसरे से जोड़ रखा है.देवी काल-रात्रि का वर्ण काजल के समान काले रंग का है जो अमावस की रात्रि से भी अधिक काला है। मां कालरात्रि के तीन बड़े बड़े उभरे हुए


नेत्र हैं जिनसे मां अपने भक्तों पर अनुकम्पा की दृष्टि रखती हैं. देवी की चार भुजाएं हैं दायीं ओर की उपरी भुजा से महामाया भक्तों को वरदान दे रही हैं और नीचे की भुजा से अभय का आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं। बायीं भुजा में क्रमश: तलवार और खड्ग धारण किया है। देवी कालरात्रि के बाल खुले हुए हैं और हवाओं में लहरा रहे हैं। देवी काल रात्रि गर्दभ पर सवार हैं। मां का वर्ण काला होने पर भी कांतिमय और अद्भुत दिखाई देता है. देवी कालरात्रि का यह विचित्र रूप भक्तों के लिए अत्यंत शुभ है अत: देवी को शुभंकरी भी कहा गया है।


सप्तमी दिन – कालरात्रि की पूजा विधि :


देवी का यह रूप ऋद्धि सिद्धि प्रदान करने वाला है। दुर्गा पूजा का सातवां दिन तांत्रिक क्रिया की साधना करने वाले भक्तों के लिए अति महत्वपूर्ण होता है ।  सप्तमी पूजा के दिन तंत्र साधना करने वाले साधक मध्य रात्रि में देवी की तांत्रिक विधि से पूजा करते हैं। इस दिन मां की आंखें खुलती हैं। षष्ठी पूजा के दिन जिस विल्व को आमंत्रित किया जाता है उसे आज तोड़कर लाया जाता है और उससे मां की आँखें बनती हैं. दुर्गा पूजा में सप्तमी तिथि का काफी महत्व बताया गया है। इस दिन से भक्त जनों के लिए देवी


मां का दरवाज़ा खुल जाता है और भक्तगण पूजा स्थलों पर देवी के दर्शन हेतु पूजा स्थल पर जुटने लगते हैं।


सप्तमी की पूजा सुबह में अन्य दिनों की तरह ही होती परंतु रात्रि में विशेष विधान के साथ देवी की पूजा की जाती है।इस दिन अनेक प्रकार के मिष्टान एवं कहीं कहीं तांत्रिक विधि से पूजा होने पर मदिरा भी देवी को अर्पित कि जाती है। सप्तमी की रात्रि ‘सिद्धियों’ की रात भी कही जाती है। कुण्डलिनी जागरण हेतु जो साधक साधना में लगे होते हैं आज सहस्त्रसार चक्र का भेदन करते हैं। पूजा विधान में शास्त्रों में जैसा वर्णित हैं उसके अनुसार पहले कलश की पूजा करनी चाहिए फिर नवग्रह, दशदिक्पाल, देवी के परिवार में उपस्थित देवी देवता की पूजा करनी चाहिए फिर मां कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। देवी की पूजा से पहले उनका ध्यान करना चाहिए


गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

सहारनपुर की युवती से छह युवकों ने किया दुष्कर्म

सहारनपुर । बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव के ही दो युवक पांच दिन पूर्व नौकरी दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर गाजियाबाद ले गए। युवती के परिजनों ने बड़गांव थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने युवती को तलाशना शुरू किया। इसी के चलते पुलिस ने गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व ही युवती को बरामद कर लिया। युवती ने गाजियाबाद में छह युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।


थाना प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि युवती को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके बयान दर्ज कराए गए हैं। तीन आरोपी गांव के ही बताए गए हैं, जबकि तीन आरोपी बाहर के रहने वाले हैं, जिन्हें पीड़िता जानती नहीं है।


थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अरविंद, धर्मेंद्र और राहुल सहित छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी राहुल पुत्र उमेश को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है


पत्नी देगी बेरोजगार पति को गुजारा भत्ता

मुजफ्फरनगर। परिवार न्यायालय ने मंगलवार को आदेश पारित कर पेंशन भोगी पत्नी को अपने पति को गुजारा भत्ता अदा करने के आदेश दिए हैं। 


अधिवक्ता बालेश कुमार तायल के अनुसार खतौली निवासी किशोरीलाल ने वर्ष 1990 में कानपुर निवासी मुन्नी देवी से विवाह किया था। मुन्नी देवी रक्षा अनुसंधान विकास संगठन कानपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी। शादी के कुछ वर्षों बाद किशोरीलाल व मुन्नी देवी के बीच मनमुटाव हो गया।


इसके बाद किशोरीलाल खतौली आकर रहने लगा। उसने वर्ष 2013 में भरण पोषण की मांग करते हुए मुन्नी देवी के विरुद्ध परिवार न्यायालय में याचिका दायर की। इसी बीच मुन्नी देवी सेवानिवृत्त हो गई, जिसे लगभग बारह हजार रुपये मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त होने लगे।


कट गई सूर्पनखा की नाक, मारे गए खर दूषण



मुजफ्फरनगर । नई मंडी पटेल नगर में श्री रामलीला में सूर्पनखा व युद्ध का मंचन किया गया। 


जनपद मुजफ्फरनगर में अयोध्या राम लीला के बाद केवल नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन कराया जा रहा है। कोविड-19 के दिशा निर्देश अनुसार इस रामलीला मंचन का आयोजन कराया जा रहा है। आज पटेल नगर रामलीला में रामलीला का छठा दिन था जिसमें आज श्री रामचंद्र जी द्वारा पंचवटी में वनवास के दौरान सूर्पनखा के साथ विवाह ना करने पर खर दूषण के साथ युद्ध का मंचन किया। रामलीला की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी व श्री रामचंद्र जी की आरती से शुरुआत हुई कार्यक्रम में आज सुपर्णखा व श्रीरामचन्द्र जी का सवांद व लक्ष्मण जी द्वारा सूर्पनखा की नाक काटने का दृश्य का मंचन हुआ। वही खर दूषण के साथ श्रीरामचंद्र का युद्ध और दोनों भाइयों का वध का मंचन हुआ। रामलीला में सभासद विकल्प जैन द्वारा मुख्याथितियो के स्वागत से रामलीला की शुरुआत की गई। 


कार्यक्रम में विकल्प जैन,जितेंद्र कुच्छल, अनिल ऐरन, दीपक गोयल, सुरेंद्र मंगल, प्रमोद गोयल आदि रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। रामलीला मंचन से पहले रामलीला देखने आए दर्शकों का थर्मल स्कैनिंग की गई वही सभी के हाथ सैनिटाइज कराए गए। बिना मास्क आए दर्शकों को मास्क भी वितरित किए गए।


गुलाबी रंग में सराबोर होगा शुक्रवार

मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को जिला गुलाबी रंग में सराबोर होगा। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गुप्ता रिजॉर्ट से पिंक ड्रेस पहनकर निकाली जाएगी। यह मोटरसाइकिल रैली गुप्ता रिजॉर्ट से शुरू होकर बाईपास होते हुए रामपुर तिराहा बाईपास से शहर मुजफ्फरनगर के अंदर प्रवेश कर  कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संपन्न होगी।


मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार (23अक्टूबर) को सभी विभागों में पिक-डे मनाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा से जोड़ना है। नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। इसके तहत रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए पिक-डे मनाया जा रहा है। इस दिन सभी संस्थानों और कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाबी रंग के परिधान पहनकर आना होगा।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि शुक्रवार को सभी को गुलाबी रंग के परिधान में आने को कहा गया है। सभी को मिशन शक्ति के लोगो एवं बैज भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आम नागरिकों से अपील है कि इस अभियान से जुड़ें। 


शहर को अब कूड़े के ढेर से मिल जाएगी मुक्ति


मुजफ्फरनगर । शहर को अब कूड़े के अंबार से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए किदवईनगर में स्थित एटूजेड प्लांट पर शीघ्र 75 लाख की आधुनिक मशीन लगने जा रही है। इस आधुनिक मशीन से कूड़े का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार किया जाएगा। इस आधुनिक मशीन को अधिकृत फर्म प्लांट में लगाएगी। कूड़े से अटे एटूजेड प्लांट को जेसीबी ओर पोकलेन मशीन की सहायता से सफाई कराई जा रही है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि करीब 60 दिन बाद प्लांट पर कूड़े का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार किया जाएगा।


नगर पालिका के लिए कूड़े का निस्तारण न होना सबसे बड़ी समस्या बना हुआ था। एटूजेड प्लांट बंद होने के कारण नगर पालिका हर बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ी है। नगर पालिका को प्लांट बंद और कूडे का निस्तारण न होने के कारण बहुम कम अंक सर्वेक्षण के दौरान मिले है। वहीं कूड़े को लेकर नगरवासी भी काफी परेशान है। कूडे का निस्तारण न होने के कारण एटूजेड प्लांट पर कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इस प्लांट को चालू करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था। एटूजेड प्लांट को चलाने के लिए गाजियाबाद की एक फर्म को ठेका स्वीकृत हुआ है। स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी अजय अम्बष्ट के निरीक्षण के दौरान इस अधिकृत ठेकेदार ने इस प्लांट को ट्रायल के लिए चलाया था। करीब 39 लाख 50 हजार की लागत के प्लांट से शीघ्र जैविक खाद तैयार होगा। इस प्लांट पर फर्म द्वारा शीघ्र 75 लाख की आधुनिक मशीन लगाई जा रही है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने प्लांट की सफाई का कार्य शुरू कराते हुए 60 दिन बाद कूडे का निस्तारण करते हुए जैविक खाद तैयार करने के निर्देश दिए है।


कमिश्नर, डीएम, चेयरमैन और ईओ को नोटिस

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका के लिपिक प्रवीण कुमार पर कार्रवाई न किये जाने पर राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के पश्चिमी जोन प्रदेश अध्यक्ष कवरंपाल शर्मा ने विशेष सचिव नगर विकास, कमिश्नर, डीएम, स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी, पालिकाध्यक्ष और ईओ को नोटिस दिया है। मई 2018 में हुई जांच में लिपिक प्रवीण कुमार को दोषी माना गया है, लेकिन प्रवीण कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। जबकि प्रवीण कुमार की नियुक्ति भी शासनादेश के नियमों के विपरीत पायी गई है।


राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के पश्चिमी जोन प्रदेश अध्यक्ष कवरंपाल शर्मा ने 14 मार्च 2018 में नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला से नगर पालिका के लिपिक प्रवीण कुमार के संबंध में शिकायत की थी। इस शिकायत पर जांच करने के लिए प्रमुख सचिव ने कमेटी बनाते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे। कमेटी की अध्यक्ष ज्वाईट मजिस्ट्रेट एवं तत्कालीन जानसठ एसडीएम गजल भारद्वाज ने इस पूरे प्रकरण की जांच की। जांच में प्रवीण कुमार दोषी पाए गए। वहीं इनकी नियुक्ति भी नियमों के विपरित निकली। गजल भारद्वाज ने इस मामले में लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उनका ट्रांसफर होने के बाद इस पत्रावली को दबा दिया गया। कुछ दिन पूर्व स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी ने ईओ से लिपिक के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में पूछा तो उन्होंने पत्राचार के माध्यम से जवाब दिया कि पालिकाध्यक्ष नियुक्ति प्राधिकारी है। इसलिए लिपिक पर कार्रवाई पालिकाध्यक्ष को करनी है। कंवलपाल शर्मा ने बताया कि नोटिस प्राप्ति के 15 दिन के अंतर्गत संबंधित धाराओं में लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई तो समझा जाएगा कि पालिकाध्यक्ष लिपिक प्रवीण कुमार को संरक्षण दे रही है। 


दशहरे से पहले बोनस की घोषणा पर सहारनपुर रेलवे कर्मचारियों के खिले चेहरे

सहारनपुर l दशहरा से पहले रेल कर्मियों को बोनस दिया जाएगा। इससे संबंधित रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। फैसले पर नॉर्थन रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारियों ने खुशी मनाई और इसे संघर्ष की जीत बताया।


बोनस को लेकर पिछले दिनों नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। चेतावनी दी थी कि यदि बोनस नहीं मिला तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बुधवार को रेल कर्मियों के बीच बोनस को लेकर खूब चर्चा रही। दोपहर से ही आदेश जारी होने की सूचनाएं आती रही। शाम को आदेश जारी होते ही यूनियन पदाधिकारियों ने खुशी मनाई और इसे संघर्ष की जीत बताया। ग्रुप सी और डी कर्मचारियों को 17 हजार 549 रुपये का बोनस मिलेगा।


जानिए कब है दुर्गा अष्टमी और नवमी

मुजफ्फरनगर । नवरात्रि में अष्टमी के भ्रम को लेकर ज्योतिषियों का कहना है कि 24 अक्टूबर को सुबह 6.57 बजे से अष्टमी तिथि का आगमन हो रहा है। 



ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, अष्टमी और नवमी एक ही दिन होने के बावजूद भी देवी मां की आराधना के लिए भक्तों को पूरे नौ दिन मिलेंगे। इस साल अष्टमी तिथि का प्रारंभ 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 06 बजकर 57 मिनट से हो रहा है, जो कि अगले दिन 24 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 06 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। इसके बाद नवमी आ जाएगी। ज्योतिर्विद पंडित अतुलेश मिश्र के अनुसार, जो लोग पहला और आखिरी नवरात्रि व्रत रखते हैं, उन्हें अष्टमी व्रत 24 अक्टूबर को रखना चाहिए। ज्योतिषाचार्य के अनुसार ऎसे लोगों को 24 अक्टूबर को अष्टमी व्रत रखना उत्तम है।  इस दिन महागौरी की पूजा का विधान है। रविवार को विजयादशमी है।


संजीव बालियान और उमेश मलिक की प्रेरणा से मिली उपलब्धि : जितेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र की फुगाना ग्राम पंचायत ने प्रदेश भर में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से जो उपलब्धि हासिल की है वह लाजवाब है। ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक को इसके लिए पुरस्कृत भी किया गया। हालांकि वे इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक के सहयोग को भी बेहद महत्वपूर्ण बताते हैं। केंद्रीय पंचायत राज मंत्रालय ने बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र की फुगाना ग्राम पंचायत को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। निश्चय ही यह ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। प्रदेश भर में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किए जाने पर उन्हें क्षेत्र के नई तमाम स्थानों से बधाइयां मिल रही हैं। जितेंद्र मलिक का कहना है कि तमाम ग्रामीण इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इसके अलावा सबसे अधिक योगदान केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान तथा क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक खाते में जाता है। उन्होंने न केवल प्रेरणा दी बल्कि हमेशा मार्गदर्शन देकर क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ने का रास्ता तैयार किया। जितेंद्र मलिक का कहना है कि उनका लगातार प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में अपने ग्राम पंचायत को एक उल्लेखनीय और विकसित ग्राम पंचायत के रूप में आगे बढ़ाते रहें।


विजयादशमी के ये उपाय कर देंगे मालामाल, बनेंगे बिगड़े काम

 


विजयादशमी के दिन करें ये सरल व अचूक उपाय, साल भर बरसेगा धन


👉🏻 इस दिन लोग शस्त्र-पूजा करते हैं और नया कार्य प्रारम्भ करते हैं (जैसे अक्षर लेखन का आरम्भ, नया उद्योग आरम्भ, बी ज बोना आदि)। ऐसा विश्वास है कि इस दिन जो कार्य आरम्भ किया जाता है उसमें विजय मिलती है। प्राचीन काल में राजा लोग इस दिन विजय की प्रार्थना कर रण-यात्रा के लिए प्रस्थान करते थे।


👉🏻 किसी भी क्षेत्र में विजय पाने के लिए दशहरे के दिन देवी पूजन करें और उन्हें 10 फल चढ़ाकर गरीबों में बांटें। देवी मां को फल चढ़ाते वक्त ’ॐ विजयायै नमः’ मंत्र का जाप करें। यह उपाय आप दशहरे के दिन दोपहर को करें। 


👉🏻 किसी को अपने बुरे कार्यों के लिए यदि यमलोक का भय सता रहा हो तो दशहरे के दिन मां काली का ध्यान करते हुए उनसे क्षमा मांगें और काला तिल चढ़ाएं। माना जाता है कि ऐसा हर साल करने से यमलोक की यातनाओं का भय नहीं सताता।


👉🏻 कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो दशहरे के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ आस-पास के किसी भी राम मंदिर में चढ़ा दें। तत्काल ही व्यापार चल निकलेगा।


👉🏻दशहरे के नीलकंठ के दर्शन होने से घर के धन-धान्य में वृद्धि होती है। फलदायी एवं शुभ कार्य घर में अनवरत्‌ होते रहते हैं। इस दिन नीलकंठ दिख जाए तो वह देखने वाले के लिए शुभ होता है। नीलकंठ को देखकर मन ही मन भगवान शिव से अच्छे दिनों के लिए मनोकामना मांगे। पूरी होगी।


👉🏻 मान्यता है कि दशहरे के दिन गुप्त दान करना चाहिए इससे अभीष्ट फल प्राप्त होता है। इस दिन यदि आप कोई नई झाड़ू खरीद कर किसी मंदिर में ऐसी जगह रख दें जहां इसे कोई नहीं देख सके तो समझिये आपके जीवन से कष्टों का अंत हो जायेगा।


👉🏻रावण दहन से पहले माँ दुर्गा की सहायक योगिनीं जया और विजया का पूजन करें। इसके बाद शमी वृक्ष की पूजा करें और फिर वृक्ष के पास की मिट्टी लाकर अपने घर पर पूजा स्थल या तिजोरी में रख देंगे तो घर में वैभव बना रहेगा।


👉🏻दशहरे के दिन दोपहर के समय घर के ईशान कोने में कुमकुम, चंदन और फूलों से अष्टदल कमल की आकृति बनाएं। इसके बाद देवी जया और वजिया का स्मरण करके पूरे विधि विधान से पूजन किया जाता है। 


👉🏻 दशहरे के दिन तड़के सुबह हनुमान जी को गुड़ और चना एवं शाम को लड्डू का भोग लगाकर प्रार्थना करनी चाहिए। ऐसा करने से हर तरह के दुखों से मुक्ति मिल जाती है।


👉🏻दशहरे के दिन आदि शक्ति दुर्गा को 10 तरह के फलों का भोग लगाएं और गरीबों में बांटें। देवी को भोग लगाते समय 'ॐ विजयायै नम:' मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।


👉🏻 विजयादशमी के दिन मां काली का स्मरण करते हुए उन्हें काला तिल चढ़ाएं और अपनी भूलचूक के लिए क्षमा मांगें। इससे आपको स्वर्ग की प्राप्ति होगी और बुरे सपने नहीं आएंगे।


👉🏻दशहरे के दिन से शुरू करके 51 दिन तक रोजाना कुत्तों और गायों को मीठा लड्डू या बेसन की मिठाई खिलाने से सालभर धन संबंधी किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती है।


👉🏻कहते हैं दशहरे के दिन शाम में माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए किसी भी मंदिर में झाड़ु का दान करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती है।


👉🏻दशहरे पर सुंदरकांड की कथा कराने से सभी रोग और मानसिक परेशानियां दूर हो जाती है


👉🏻 दशहरे के दिन हाथों में फिटकरी लें। किसी भी सुनसान जगह या छत पर जाकर इसे अपने ऊपर से इष्ट का स्मरण करके सात बार उबारें और फिर पीठ के पीछे की ओर फेंक दें। बिना मुड़े घर आएं और भगवान के सामने दीपक लगाएं।


पं अक्षय शर्मा ----- ✍️🌹


9639611555


उमेश मलिक ने दिलाई शपथ, डीएम ने दिया स्वावलंबन का संदेश

मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति के अभियान के दौरान गुरूवार को भी जनपद भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर में दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाजपा के बुढ़ाना विधानसभा से विधायक उमेश मलिक ने जहां नारी सम्मान, सुरक्षा में सामाजिक योगदान के लिए शपथ दिलाई, तो वहीं डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए संदेश देते हुए स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।


गुरूवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आर्य समाज रोड पर स्थित नवाब अजमत अली गर्ल्स इंटर कॉलेज में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनको सशक्त बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉलेज में हैल्थ कैम्प लगाया गया। इस शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने की। उन्होंने शिविर का भ्रमण करते हुए वहां पर छात्राओं की जांच के लिए की गयी व्यवस्था को परखा। इस शिविर में छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट, स्वास्थ्य जांच व आयरन की गोलियों का वितरण कराते हुए डीएम ने उनको स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। ष्मिशन शक्तिष् अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन के लिए जानकारी देने के साथ ही छात्राओं को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन व आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सीडीओ आलोक यादव, डीआईओएस गजेन्द्र सिंह, कॉलेज की प्रधानाचार्या सफिया बेगम व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


इसके साथ ही सरकूलर रोड स्थित चौ. छोटूराम कॉलेज में भी मिशन शक्ति के अन्तर्गत जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कॉलेज प्राचार्य नरेश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक उमेश मलिक ने उपस्थित लोगों को नारी सुरक्षा, सम्मान और नारी स्वावलंबन के अभियान के लिए योगदान की शपथ दिलाई।



अनुज कर्णवाल हत्याकांड का एक आरोपी कोरोना संक्रमित, दूसरे की रिमांड मंजूर

 


मुजफ्फरनगर । मोरना के अनुज कर्णवाल हत्याकांड के एक आरोपी राहुल के कोरोना पॉजिटिव होने से उसका रिमांड कोर्ट से नहीं मिल सका। दूसरे आरोपी की रिमांड मंजूर कर ली गई।


दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल हत्याकांड के आरोपी 50 हज़ार के इनामी रहे राहुल के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। पुलिस ने कोर्ट के आला कत्ल बरामद कराने के लिए उसे रिमांड पर नहीं ले सकी। पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए अपील की थी। जेल से मिली रिपोर्ट के अनुसार उसे कोरोना संक्रमित होने की वजह से कोर्ट में नहीं पेश किया जा सका। वह कवाल जेल में था। इस मामले में स्वास्थ विभाग से राय मांगी गई है कि क्या आरोपी को किट पहनकर कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सी एम ओ से आख्या मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । 


इस बीच एक दूसरे आरोपी अजित का कोर्ट से रिमांड मंजूर हो गया है। सी जे एम रविकांत यादव ने उसका कल शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक 30 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया है। पुलिस उसे फरीदाबाद हरियाणा जेल से कल अपनी कस्टडी में लेगी और आला कत्ल पिस्तौल बरामद करना है। 


अजीत पुलिस को चकमा देकर फरीदाबाद में गिरफ्तार हो गया था। दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की मोरना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में पुलिस ने मामला खोल कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।


युवक से कुकर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । चरथावल पुलिस ने युवक के साथ कुकर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


करीब एक माह पूर्व चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी गाँव निवासी एक युवक के साथ आरोपी ने तमंचे के बल पर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसका आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई अनिल कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी युवक नसर पुत्र नययुम निवासी झबीरन थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक का चालान कर जेल भेज दिया है।


मिशन शक्ति पर वेबिनार में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

मुजफ्फरनगर । आज श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना मिशन शक्ति के अन्तर्गत एक आॅन-लाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय 'भोजन का अधिकार: एक विधिक अपेक्षा' रखा गया।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में मोना शर्मा, मनौवैज्ञानिक व फैकल्टी इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, नई दिल्ली तथा सुरभि भल्ला, न्यूट्रिशनिस्ट व पूर्व कन्सलटेन्ट, नोलिज मैंनेजमैंट यूनिसेफ नई दिल्ली रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य सी.एच.एस. काॅलेज आॅफ लाॅ, खुर्जा द्वारा की गई। सर्वप्रथम काॅलेज प्रवक्ता प्रवक्ता सबिया खान ने आज के मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया व अतिथियों का स्वागत किया किया। प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की योजना मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। 


प्रवक्ता सोनिया गौर ने आज के वेबिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पोषण आज के समय में महिलाओं के एक समस्या बन गया है, जबकि भोजन का अधिकार भारत के संविधान में एक मौलिक अधिकार के रूप मेे समाहित है।


वक्ता मोना शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याएं बढ गयी है, और यह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल रहीं है। हमें इन समस्याओं का अनदेखा नहीं करना चाहिए और इनसे बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। आज के समय कोरोना महामारी के कारण भी मानसिक स्वास्थय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इनको दूर करने के लिए सभी को अपनी दिनचर्या को सही रखना चाहिए व अपने मन मे और विचारों में सकारात्मकता लानी चाहिए।


विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए वक्ता सुरभि भल्ला ने कहा कि जीवन में संतुलित आहार बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है और हमें स्वयं भी संतुलित आहार करना चाहिए एवं समाज को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने सभी को विटमिन के स्रोत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और कहा कि सभी को योग, सूर्यनमस्कार करना चाहिए। विशेष रूप से उन्होने कहा कि सभी को ईश्वर में आस्था रखनी चाहिए, रात को सोने के समय ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होने हमें आज के दिन एक अच्छा जीवन प्रदान किया।


कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने सभी विद्यार्थियों को सकारात्मक विचार व स्वास्थयप्रद भोजन के बारे में जानकारी दी, और कहा कि आने वाली पीढी तभी स्वस्थ होगी जब आज संतुलित आहार करेगे और अनुशासित जीवन निर्वाह करेंगे। 


इसके उपरान्त अनेक विद्यार्थियों ने कोरोना महामारी से सम्बन्धित आज की समस्याओं के बारे में जानाकारी प्राप्त की जिनका वक्ताओं ने एक आसान भाषा में समाधान प्रस्तुत किया।


श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मंे प्रवक्ता श्री संजीव कुमार के अतिरिक्त, प्रवक्तागण, श्रीमति सोनिया गौड, कु0 आंचल अग्रवाल, कु0 सबिया खान, कु0 कोमल, मौहम्मद आमिर व श्री त्रिलोक चन्द का योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजन प्रवक्ता आंचल अग्रवाल रहीं।


मुजफ्फरनगर में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कोरोना के 75 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढकर 431 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1669 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज जिले में कोरोना के 75 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 05 के आरटीपीसीआर, 66 के रैपिड एंटीजन टेस्ट, 02 ट्रूनेट तथा 02 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि दूसरे जिलों से हुई है। जनपद में आज 55 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 431 हो गई है। जिले में अब तक कुल 5176 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1669


 


आज पॉजिटिव-- 75


05 Rtpcr


66 Rapid antigen test 


02 ट्रू नॉट


02 other distt


= 75


-------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -55


टोटल डिस्चार्ज- 5176


टोटल एक्टिव केस- 431


मिलावट पर खाद्य विभाग के छापे, कई सैंपल लिए

 


मुजफ्फरनगर ।.अभिहित अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन, उ0प्र0, लखनऊ के पत्रांकः 13-10-2020 एवं जिलाधिकारी महोदया, मुजफ्फरनगर के आदेषों के अनुपालन में आम जनमानस को आगामी नवरात्रि/दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विषेषकर सिंघाडे का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिष्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाये गए फलों के भण्डार/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देष्य हेतु मुख्य खादय सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खादय सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत दिनांकः 22-10-2020 को चलाए गए अभियान में अभिहित अधिकारी, डाॅ0 चमन लाल के निर्देषन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री विवेक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डाॅ0 अनिल कुमार कौषल, डाॅ0 विकास कुमार, श्री अषोक कुमार, श्री प्रेम कुमार त्रिपाठी, श्री मोहित कुमार, श्री राजीव कुमार, श्री राकेष कुमार, श्री प्रेम चन्द तथा श्री कृश्ण कुमार, सेनेटरी सुपरवाईजर की संयुक्त टीम द्वारा निर्माण स्थलों एवं विक्रय प्रतिश्ठानों का निरीक्षण कर निम्नानुसार प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित की गयी।


क्र0


सं0 खाद्य कारोबारकर्ता का नाम कार्यवाही का स्थान नमूना किस्म


1 गोपाल सिंह पुत्र श्री दिलीप सिंह ग्राम-जौली, मु0नगर सरसों का तेल


2 नितिन गोयल पुत्र स्व0 श्री सुरेष कुमार नई मण्डी, मु0नगर दिव्य ब्राण्ड आलू बुखारा चूरण


3 सुधीर कुमार जैन पुत्र श्री सुन्दर कुमार जैन जानसठ रोड, मु0नगर सिंघाडे का आटा


उपरोक्त समस्त नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगषाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवष्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।


प्रधानमंत्री आवास योजना में 21 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए

मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) की 121 महिला लाभार्थियो का प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वतः रोजगार स्थापित करने के लिये 24 महिलाओं को 200000/-रूपयेे का ऋण स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराये गये। 


जनपद मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज जिला पंचायत सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा),मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अन्तर्गत 121 महिला लाभार्थियो का प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उक्त लाभार्थियो को 250000/रुपये की आर्थिक मदद देकर आवास निर्माण कराये गये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वतः रोजगार स्थापित करने के लिये 24 महिलाओं को 200000/-रूपयेे का ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा महिलाओ को सशक्त होने के लिये प्रेरित किया गया तथा महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिये स्वतः रोजगार स्थापित करने के लिये प्रेरित किया तथा कई अन्य योजना एवं हेल्पडेस्क के बारे में जानकरी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को उनके नये आवास निर्माण के लिये बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर तथा स्वावलम्बी बनने के लिये प्रेरित किया गया। 


कार्यक्रम में अमित सिंह अपरजिलाधिकारी प्रशासन, संदीप कुमार (परियोजना अधिकारी,डूडा), अमितआत्रे(प्रबंधक) आदि अधिकारीगण व महिला लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 


सहारनपुर में सफाई कर्मी की कोरोंना से मौत

सहारनपुर l जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही नीचे आ रहा हो, लेकिन कोरोना से मरने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को सफाई कर्मचारी ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जबकि 17 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 35 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कोरोना से 111 मौत हो गई। 7743 पॉजिटिव आए। इनमें से 6735 स्वस्थ हो गए। 1008 एक्टिव केस शेष बचें हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना जनकपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौज्जमपुरा निवासी जितेंद्र जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद कार्यरत थे। ड्यूटी कोरोना वार्ड में थी। 16 अक्तूबर को बुखार आया। इसके बाद 18 अक्तूबर को जांच कराई तो कोरोना संक्रमित पाए गए। कोविड अस्पताल भेजा। लेकिन स्वास्थ्य में कोई आराम नहीं लगा। जिसके चलते बुधवार को जितेंद्र की मौत हो गई।


बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की सूची में कोरोना संक्रमित सौराना, शिव विहार, पुराना आवास विकास, छिपीयान, कमेला, आभा, पैरामाउंट, पटेल नगर और नवादा के रहने वाले है। जिन्हें कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट किया गया। वहीं, 35 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।


बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई। जबकि 17 कोरोना के नए केस मिले हैं। जिन्हें कोविड-19 अस्पताल व होम आइसोलेट किया गया। 35 पॉजिटिव स्वस्थ हुए।


कमेला कॉलोनी में स्वच्छता जनजागरण व सम्मान समारोह आयोजित


सहारनपुर। ब्रहस्पतिवार को कमेला कॉलोनी वार्ड 65 में पार्षदों, सफाई, निरीक्षकों, मौहल्ला कमेटियों, सफाई कर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने


नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह की मौजूदगी में दोनो वार्डाे को आदर्श वार्ड बनाने और सहारनपुर को स्वच्छता में नंबर वन लाने का संकल्प लिया। पार्षद गुलशेर व पार्षद शाहिद कुरेशी भी मौजूद रहे।


कमेला कॉलोनी के एमआरएफ सेंटर पर नगर निगम व आई टी सी सुनहरा कल द्वारा मिशन शक्ति के तहत एक स्वच्छता जन जागरण व सम्मान समारोह क्षेत्रीय पार्षद शाहिद कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला


सफाई कर्मियों व मौहल्ला कमेटी से संबद्ध महिलाओं को प्रमाणपत्र, पुष्प व साबुन भंेट कर सम्मानित किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्रसिंह ने कहा कि महिला शक्ति का संकल्प समाज में मूल-चूल परिवर्तन की शक्ति रखता है।


उन्होंने कहा कि आज जिस तरह दोनों वार्डाे की महिला सफाई कर्मियों और


मौहल्ला कमेटियों से जुड़ी महिलाओं ने संकल्प लिया है वह पूरे शहर के लिए


प्रेरक साबित होगा। उन्होंने कहा कि दोनों वार्डाे में डोर टू डोर कूड़ा कलक्शन का काम जल्दी से जल्दी शत प्रतिशत पूरा होगा इसका मुझे विश्वास है। और तब हम सहारनपुर को नंबर वन लाने में अवश्य कामयाब होंगे। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए के त्रिपाठी ने कहा कि यह सप्ताह शक्ति की


उपासना का है, हमारी महिला सफाई कर्मी भी शक्ति पंुज के रुप में है। महिला प्रथम गुरु और समाज की सुधारक है। घर की सफाई से लेकर बच्चों में संस्कार तक महिलाएं ही देती है। पार्षद गुलशेर व पार्षद शाहिद कुरैशी ने


नगरायुक्त को भरोसा दिलाया कि वे अपने दोनांे वार्डाे 65 व 66 में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराकर इन्हें आदर्श वार्ड बनायेंगे। क्षेत्रीय पार्षद


शाहिद कुुरैशी ने कमेला कॉलोनी में निगम द्वारा बनवायी गयी सीसी रोड के


लिए मेयर व नगरायुक्त का आभार जताया। मौहल्ला कमेटी की गुलशन खां ने


क्षेत्र की सभी महिलाओं की ओर से निगम द्वारा स्वच्छता अभियान में पूर्ण


सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने में दोनों


वार्ड पूरे जी जान से काम करेंगे। आई टी सी की प्रोग्राम अधिकारी लिपिका,


मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक महेश चंद राणा, आईटीसी के अर्श चौधरी,


शिवानी, मोनिष सहित अनेक सफाई नायक व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


संचालन नरेशचंद ने किया।


मृतक अनुज कर्णवाल के परिवार को राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दी मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता

 


 


 मुजफ्फरनगर l विगत माह मोरना हत्याकांड में दिनदहाड़े अनुज कर्णवाल की बदमाशों ने हत्या कर दी थी ये हत्याकांड हाईटेक मामला रहा था कई दिनों तक अनुज हत्याकांड मीडिया की सुर्खियां रहा था तो वहीं पुरकाजी में भी एक ऐसा ही हत्याकांड सामने आया था जिसको लेकर मीडिया में सुर्खियां बनी रही थी तो वही आज बुलंदशहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली के बाद मुजफ्फरनगर सीधे डाक बंगले पर पहुंचे राज्य कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल वही डाक बंगले पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी वह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री का स्वागत किया तो वही राज्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर अनुज कर्णवाल की धर्म पत्नी व बच्चों को बुलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से 200000 रुपए का सहायता राशि का चेक उनकी पत्नी को सौंपा और राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार हर तरह से म्रतक कर्णवाल के परिवार के साथ खड़ी है वही कल राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पुरकाजी में भी पीड़ित परिवार को ₹200000 का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सोपेंगे वही राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जिला महामंत्री शरद शर्मा व श्रीमोहन तायल सहित एडीएम प्रशासन अमित कुमार भी मौजूद रहे l


फेक न्यूज पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करें: अवधेश कुमार


सहारनपुर। फेक न्यूज ओरियन्टेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन मेरठ सेवा समाज के तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला में सड़कदूधली, रामनगर, अम्बेहटा चांद व शब्बीरपुर के ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्हें फेक न्यूज ओरियन्टेशन के बारे में जानकारी दी गयी।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला समन्वयक अवधेश कुमार ने बताया कि मेरठ सेवा समाज ग्रामीणों में आपसी भाईचारे व शांति बनाये रखने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के माध्यम से कुछ लोग धार्मिक व निजी भावनाओं को भडकाकर दंगा कराने की फिराक में रहते हैं, ऐसी फेक न्यूज से हमें बचना चाहिए। हमें किसी भी धर्म, समुदाय के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए और ना ही ऐसी फेक न्यूज पर कोई कमेन्ट/टिप्पणी आदि ही करनी चाहिए। कुमार ने कहा कि कुछ लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, टविट्र, व्हाटसअप के जरिये साम्प्रदायिक भावनाएं भडकाकर लोगों को गुमराह करने का कार्य करते हैं,ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें झूठी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए।कार्यशाला में परियोजना प्रेरक जुबैर अली, अंकित कुमार, रजनी कुमारी,श्रवण कुमार, अफजाल अहमद, पार्षद अब्दुल वाजिद, डा.मंसूर अली मौजूद रहे।


डीआईजी को शिकायती पत्र देकर की मामले की जांच की मांग

सहारनपुर। पुत्र वधु द्वारा ससुराल पक्ष के लोगो को झूठे मामले में फसाने का मामला प्रकाश में आया है। इस कड़ी में ससुराल पक्ष के लोग डी आई जी उपेन्द्र अग्रवाल से मिले और उन्हें शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की


मांग की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गागालेड़ी के अंतर्गत ग्राम चुनेटी शेख निवासी सविता शर्मा पत्नी साधुराम शर्मा ने बताया कि रुचि शर्मा पत्नी अक्षय पुत्री नरेंद्र निवासी ग्राम मल्हेड़ी थाना शामली द्वारा एक झूठा प्राथना पत्र दिया गया था।जिसमें उसने झूठे आरोप लगाए हैं। सविता शर्मा ने बताया कि विगत 20 जनवरी 2020 को रुचि की शादी उसके देवर अक्षय के साथ हुई थी। जो पुलिस में ही तैनात हैं। उसकी पत्नी ने आते ही उस पर जमीन अपने नाम करने का दवाब बनाया। घरवालो के न मानने पर उसने झूठा मामला दर्ज करा दिया। शिकायतीपत्र में मांग की गई कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाए।


योगी ने राहुल गांधी पर लगाया पीएफआई से मिली भगत का आरोप


बुलंदशहर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पीएफआई से मिली भगत का आरोप लगाया है। 


 सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी ऊषा सिरोही के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इशारों ही इशारों में उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि, कांग्रेस के स्वनामधन्य नेता केरल में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल संस्था पीएफआई के सदस्यों से मुलाकात करते हैं।


उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रदेश में गुंडाराज का खात्मा हो रहा है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। प्रदेश में अब कैराना और कंधला वाली स्थिति नहीं है। अपराधी जेल जा रहे हैं या अंतिम नारे राम नाम सत्य है की तरफ जा रहे हैं।


अपराधियों की सम्पत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। राम मंदिर का वर्षों पुराना सपना भाजपा सरकार में पूरा हुआ। जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से बुलंदशहर के लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही दिवंगत विधायक के कार्यों की उन्होंने सराहना की।


मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, कपिलेदव अग्रवाल, अशोक कटारिया, राज्य मंत्री अनिल शर्मा समेत सांसद और सभी छह  विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान जनपद के दिग्गज जाट नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह को मुख्यमंत्री ने पटखा पहनाकर भाजपा ज्वाइन कराई है।


उत्तर भारत में बड़े विनाशकारी भूकंप की चेतावनी


नई दिल्ली। हिमालय पर्वतमाला में बड़ा भूकंप आने की आशंका है। इस भूकंप से वेस्ट यूपी और दिल्ली समेत बडे इलाके में तबाही की आशंका है। इस भूकंप की तीव्रता आठ या इससे अधिक रह सकती है। बहुत आशंका है कि यह हमारे और आपके ही जीवनकाल में ही आए। एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है। अध्ययनकर्ताओं ने कहा है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के आने से इस घनी आबादी वाले देश में जानमाल की अभूतपूर्व क्षति हो सकती है। 


अध्ययन में इस बात का जिक्र किया गया है कि भविष्य में हिमालय पर्वतमाला में आने वाला भूकंप 20वीं सदी में ‘अलेउटियन सबडक्शन जोन’ में आये भूकंप के समान हो सकता है, जिसका विस्तार अलास्का की खाड़ी से सुदूर पूर्व रूस के कामचटका तक था। अगस्त महीने में सेस्मोलॉजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित समीक्षा में मूलभूत भूगर्भीय सिद्धांतों का इस्तेमाल कर पूर्व ऐतिहासिक भूकंपों के आकार और समय का आकलन किया गया तथा भविष्य के खतरों का अनुमान लगाया गया। 


अध्ययन के लेखक स्टीवन जी वेस्नौस्की ने बताया कि समूची हिमालय पर्वतमाला, पूर्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम में पाकिस्तान तक अतीत में बड़े भूकंपों का स्रोत रही है। भूगर्भ विज्ञान एवं भूकंप विज्ञान के प्राध्यापक तथा अमेरिका में रेनो स्थित नेवादा विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर नियोटेक्टोनिक स्टडीज के निदेशक वेस्नौस्की ने कहा, ‘ये भूकंप फिर से आएंगे और इसमें आश्चर्य नहीं है कि अगला बड़ा भूकंप हमारे जीवनकाल में ही आएगा। 


भूकंप विज्ञानी एवं भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के प्राध्यापक सुप्रियो मित्रा ने इस बात का जिक्र किया कि अध्ययन पूर्व में किये गये अध्ययनों से मिलता जुलता है। उन्होंने बताया कि अध्ययन के मुताबिक हिमालय में स्थित भ्रंश आठ से अधिक तीव्रता वाला भूकंप ला सकता है। वेस्नौस्की ने कहा कि चंडीगढ़ और देहरादून तथा नेपाल के काठमांडू जैसे बड़े शहर हिमालय में आने वाले भूकंप के प्रभाव क्षेत्र के नजदीक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े भूकंप के दायरे में हिमालय और वेस्ट यूपी के साथ दक्षिण में स्थित राजधानी दिल्ली भी आ सकती है।


नौ वर्षीय बालिका के बलात्कारी को 15 साल कैद और 50 हजार का जुर्माना

मुजफ्फरनगर । नौ वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी शहंशाह सिंह को अदालत ने 15 वर्ष की कड़ी सजा सुनाई है और 50 हज़ार का जुर्माना किया है। 


अभियोजन पक्ष के अनुसार 2016 में थाना बाबरी के ग्राम खानपुर में बालिका के साथ बलात्कार की घटना हुई थी। 7 अगस्त 2016 को थाना बाबरी के ग्राम खानपुर में दुकान से पेंसिल खरीदने अपने छोटे भाई के साथ गई नौ वर्षीय बालिका को गोद मे उठाकर पास के घर मे ले जाकर आरोपी शहंशाह पुत्र वीरसिंह ने उस के साथ बलात्कार किया। आरोपी शहंशाह को 15 वर्ष की सज़ा व 50 हज़ार का जुर्माना किया गया। मामले की सुनवाई पोक्सो की विशेष अदालत के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश कुमार शर्मा ने पीडिता वादिया सहित दस गवाह पेश कर पैरवी की। 


अभियोजन के ग्राम खानपुर में दुकान से पेंसिल खरीदने जा रही नौ वर्षीय बालिका को आरोपी गोद मे उठाकर पास के घर में ले गया और उसके छोटे भाई के सामने ही बलात्कार किया। बालक ने भाग कर अपने घर खबर दी। परिजनों के पहुंचने पर आरोपी भाग गया। खून में तर बालिका को उठाकर परिवार के लोग घर ले गए और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने धारा 376 आईपीसी व 3/4पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बालिका का डाक्टरी परीक्षण व 164 के तहत बयान दर्ज कराए, जिसमें बालिका ने अभियोजन की कहानी का पूर्ण समर्थन किया।


हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी ने दिया इस्तीफा

मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी ने संगठन के संरक्षक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि वह कई संगठनों में पदाधिकारी हैं और इसी कारण उनकी व्यस्तता ज्यादा रहती है, उन्हें अपने फैक्ट्री के काम भी देखने पड़ते हैं और पारिवारिक जिम्मेदारी भी हैं। इसी कारण वह हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहे हैं, ताकि दूसरे संगठनों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सके। उन्होंने बताया कि हिंदू संघर्ष समिति संगठन अपने उद्देश्य से भटक गया है और कई पदाधिकारी गलत कार्य में लिप्त हो रहे हैं। यह भी बड़ा कारण है, जिसके चलते उन्हें संगठन से इस्तीफा देना पड़ रहा है।


देहरादून में जीवा के शार्प शूटर सहित तीन गिरफ्तार

देहरादून l थाना कोतवाली नगर को सूचना मिली कि दून चैक के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्ति एक मेडीकल शाॅप के मालिक को तमंचा दिखाकर उसका बैग छीनकर भाग गये। उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे तथा पीडित व्यक्ति से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। घटना के सम्बन्ध में मेडीकल शाॅप के मालिक गौरव भार्गव द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 309/20 धारा: 392/34 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन कर अभियुक्तों के भागने के रूट के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे पूर्व अपराधियों व वर्तमान में पैरोल पर छूटे अपराधियो के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के दौरान क्रासरोड पर स्थित सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार एक अभियुक्त का स्पष्ट हुलिया दिखाई दिया। उक्त हुलिये का मिलान पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे पूर्व अपराधियों व वर्तमान में पैरोल पर छूटे अपराधियो से किया गया तथा उक्त हुलिए से मिलते जुलते व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर जानकारी प्राप्त हुई कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे अभियुक्त का हुलिया मुजाहिद उर्फ खान नाम के अभियुक्त से मिलता जुलता है, जो संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा गैंग का शार्प शूटर है तथा वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है और देहरादून में डालनवाला क्षेत्र में रह रहा है। सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन में भी उक्त अभियुक्तों के डालनवाला क्षेत्र में जाने की ही फुटेज प्राप्त हुई, उसके आगे की फुटेज चैक करने पर पुलिस को अभियुक्तों के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। जिस पर अभियुक्त मुजाहिद उर्फ खान के उक्त घटना में संलिप्त होने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में मैनुअली जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि दून चैक के पास हुई लूट की घटना अभियुक्त मुजाहिद द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की गयी थी तथा उक्त घटना में कोई लाभ न होने के कारण अभियुक्त मुजाहिद अपने उन्हीं साथियों के साथ सम्भवतः किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त मुजाहिद उर्फ खान को उसके दो अन्य साथियों कलीम अहमद तथा तरूण तिवारी के साथ पंत रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर मुजाहिद के पास से एक देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त कलीम व तरूण तिवारी के पास से एक-एक अदद खुखरी बरामद हुई। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में लूटा हुआ सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों को आज मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:


01: मुजाहिद उर्फ साहिल उर्फ मनोज उर्फ पप्पू उर्फ खान पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी: पंचपुरी, एमडीडीए कालोनी, डालनवाला, उम्र 24 वर्ष


02: कलीम अहमद उर्फ बिल्लू पुत्र शहीद अहमद निवासी: शान्ति विहार रायपुर, मूल निवासी: सहारनपुर, उत्तर प्रदेश


03: तरूण तिवारी पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद निवासी: सरस्वती विहार नेहरू कालोनी मूल निवासी: लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश।


आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुजाहिद


01: मु0अ0सं0: 219/ 15 धारा: 302 भादवि व 2(5) एससीएसटी एक्ट थाना गोमतीनगर, लखनऊ


02: मु0अ0सं0: 139/17 धारा: 302/120 बी 34/115 भादवि थाना कोतवाली नगर हरिद्वार


03: मु0अ0सं0: 394/17 धारा: 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर हरिद्वार


04: मु0अ0सं0: 333/17 धारा: 25/4 आम्र्स एक्ट थाना पटेलनगर देहरादून


05: मु0अ0सं0: मु0अ0सं0 309/20 धारा: 392/34 भादवि थाना कोतवाली नगर, देहरादून।


बरामदगी का विवरण:


01: देसी पिस्टल: 01


02: जिंदा कारतूस: 05


03: खुखरी: 02


04: घटना में लूटा गया टिफिन: 01


05: घटना में प्रयुक्त मोटर


लखनऊ में ईलाज के नाम पर यौन शोषण कराने वाला बाबा गिरफ्तार

लखनऊ | लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में जहाँ पुलिस द्वारा कई सराहनीय कार्य किये गए वहीँ ठाकुरगंज पुलिस के कुछ सिपाहियों और चौकी इंचार्जों की मिली भगत के चलते जुआ, सेक्स रैकेट और अन्य जरायम के धंदे चरम पर हैं | किसी पर फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज करवाना और किसी पीड़ित को न्याय न मिलना एक आम बात हो चुकी है | बहरहाल आज हुसैनाबाद स्थित जामा मजार के संचालक काले बाबा को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है |


काले बाबा इलाज के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करवाता था | क्षेत्र के एक व्यक्ति की माने तो इस प्रकरण में वो कई बार स्थानीय पुलिस से मौखिक रूप से शिकायत कर चूका था ,लेकिन पुलिस इस मामले में साबुत मांगती थी | मज़ार के अरीब -क़रीब रहने वालों का कहना है कि जब पुलिस ने साथ नहीं दिया तो हम क्षेत्र वासियों ने काले बाबा पर नज़र रखना शुरू की | जिसका आज परिणाम सामने आ गया |


लोगों ने एक महिला और पुरुष को मजार के अंदर बने कमरे से आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़कर काले बाबा की करतूत को पहले सोशल मीडिया पर वायरल किया फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी |


जबतक पुलिस काले बाबा को गिरफ्तार करती तब तक कुछ लोगों ने बाबा के घिनौने कृत से नाराज़ होकर बाबा की पिटाई भी की | आरोप है कि काले बाबा कमरे से सटे कमरे में सेक्स रैकेट चला रहा था |


इस मामले पर एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि मजार संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है |


पुलिस की पूछताछ में काले बाबा ने बताया है कि वह सफ़ेद दाग या बच्चे न होने की समस्या का इलाज करता था | इसी की आड़ में वह महिलाओं से धंधा भी करवाता था | मजार के अंदर इस गंदे काम को होता देखकर आस-पास के लोगों में काफी दिनों से रोष व्याप्त था |


मुजफ्फरनगर में रोलिंग मिलों पर जीएसटी टीम की छापेमारी

मुजफ्फरनगर l जीएसटी कमीशन सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज मेरठ रोड पर रोलिंग मिल पर छापेमारी की कार्रवाई की गई l


मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित कई रोलिंग मिल का जीएसटी व अन्य विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है l इस दौरान विभागों की कई गाड़ियां मौजूद है l जीएसटी सहित सभी विभाग मिलों के अंदर पहुंचकर अपनी कार्यवाही कर रहे हैं l


धान किसानों की समस्या के लिए कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में धान किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया और एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम अपर जिलाधिकारी  को दिया गया। 
शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ जहां किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के किसानों के प्रति कितनी उदासीनता दिखा रही हैं।पूरे उत्तर प्रदेश के धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की बिक्री कम होने से किसान बहुत हताश व परेशान हैं।साथ ही साथ नमी के नाम पर किसानों के धान के मूल वजन में भी कटौती की जा रही है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है किसानों की इस पीड़ा में शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर उनकी आवाज को पुरजोर तरीके से उठाकर किसानों को उनका वास्तविक अधिकार दिलाने की कोशिश करेंगे चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़ा हम करेंगे और किसानों को उनका अधिकार दिलाकर रहेंगे।
आज के इस प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ,  पूर्व प्रदेश सचिव सुबोध शर्मा, गुफरान काजमी, इसरार सैफी, गीता काकरान, राहुल भारद्वाज, याकुब प्रधान, अहसन जमीर, अजय चैधरी, शारदा देवी, धीरज महेश्वरी, राजेंद्र पाल बिल्लू, सुशील झंझोट, दिलशाद मुन्ना, मुकेश चैहान, काजी सुल्तान, फैय्याज सलमानी, इकराम पहलवान, श्यामपाल चेयरमैन, दिनेश पाल, अभिषेक शर्मा, ओमवीर मिठाइयां, युगल किशोर, सलीम अहमद पूर्व सभासद, रिजवान सिद्दीकी, विजय पाल, रजत सिंघल, रजत गुप्ता, मौ वसीम, नरेश भारती, महेश विश्वकर्मा, मोहसिन, मुकर्रम, अब्दुर रहीम, अफजाल अंसारी, अहमद हुसैन, रईस अहमद, अमित राणा, बबलू शर्मा, जनेश्वर पाल, नफीस अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष का हादसे में निधन

चित्रकूट। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। 


बताया गया है कि जय विजय सिंह के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने के बाद नाजुक हालत होने पर प्रयागराज रेफर किया गया था। बेड़ी पुलिया में उनकी गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई थी।



बागपत में बिना विभागीय अनुमति के दाढ़ी रखने पर सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

बागपत। विभागीय चेतावनी के बावजूद भी बिना अनुमति दाढी रख रहे उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के एक दरोगा को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया। एसपी के अनुसार बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी दरोगा द्वारा न तो दाढी कटवाई गई ओर न ही इसके लिए विभागीय अनुमति ली गई, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई।


न्यूज 18 की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रमाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे। सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं. लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी. पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे।


एसपी अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. लेकिन, दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी. काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई है. इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसआई इंतसार अली का कहना है कि वह नवंबर 2019 से ही अनुमति के प्रयास में लगा हुआ है, लेकिन अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी है


आईएमए ने किया महिला चिकित्सकों का सम्मान


मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज आई0एम0ए0 के सहयोग से महिला चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


आईएमएस के अध्यक्ष डॉ. एम एल गर्ग के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे ने डा नूतन जैन और डा तारिणी तनेजा समेत तमाम महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया।


दिल्ली तक धावा बोलते थे मुजफ्फरनगर के लुटेरे


गाज़ियाबाद। मुजफ्फरनगर के लुटेरे दिल्ली तक धावा बोलते थे। शहर में नीति खंड इंदिरापुरम, राजनगर एक्सटेंशन और गोविंदपुरम स्थित आभूषण की दुकानों में डकैती डालने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) अभिषेक वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह इंदिरापुरम के नीतिखंड में रह रहे तीन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली थी। तीनों पूछताछ में बताया कि इन्होंने साथियों के साथ दुर्गा ज्वैलर्स में डकैती डाली थी। इनकी पहचान कासिम, शमीम और विशाल वर्मा के रूप में हुई है। इन्होंने अपने उन दो साथियों अब्दुल रहमान और असगर के बारे में भी जानकारी दी कि वे दोपहर बाद मुजफ्फरनगर से इंदिरापुरम पहुंचने वाले थे। पुलिस ने वसुंधरा पुल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। नाका देखकर यह दोनों बदमाश भागने लगे। इंदिरापुरम पुलिस ने सूचना सिहानीगेट थाना पुलिस को देते हुए इन्हें घेरने को कहा। नंदीपार्क के पास आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।


पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने इंदिरापुरम स्थित दुर्गा ज्वलैर्स के यहां डकैती कबूल करने के साथ ही राजनगर एक्सटेंशन के संत ज्वैलर्स के यहां डकैती का प्रयास, और वर्ष 2018 में गोविंदपुरम स्थित अमन ज्वैलर्स के यहां डकैती की वारदात कबूली है। बदमाशों ने बताया कि अमन ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती का माल इन्हों ने बागपत में एक आभूषण कारोबारी को बेची थी।


बदमाशों से हुई पूछताछ में गाजियाबाद के तीन मामले तो खुले ही, दिल्ली में भी चार मामलों का खुलासा हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने इस खुलासे की सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी है। गाजियाबाद पुलिस की जांच पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस भी इन्हें प्रोडक्शन रिमांड पर ले जाकर पूछताछ करेगी। एसपी सिटी प्रथम ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में कासिम, अब्दुल रहमान, विशाल वर्मा, असगर और फरार बदमाश सनव्वर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। जबकि शमीम ओखला इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली का रहने वाला है। विशाल बुढ़ाना में सर्राफा व्यवसायी है। 


प्रदेश में छःअपर पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला

लखनऊ l प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को किसी भी तरह की कोताही बरतने के लिए तैयार नहीं है l जिसको लेकर प्रदेश में 6 अपर पुलिस अधीक्षको के तबादले किए गए है l


उत्तर प्रदेश के डिग्री कालेजों में भी जल्द शिक्षण कार्य शुरू होगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जल्द ही डिग्री कालेजों में भी रौनक लौटेगी। 



 


इस संबंध में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि विश्ववद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने का फैसला नवंबर में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। कोरोना मरीजों से ज्यादा फीस लेने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।


टूंडला विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लिए आए डॉक्टर शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोले जाने हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग कितने तैयार हैं। उन्हें क्या सावधानियां बरतनी हैं, उस बारे में उन्हें बता दिया गया है। कॉलेज खोलने पर फैसला नवंबर में ले लेंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि अभी 15 फीसदी बच्चों की ही उपस्थिति हो रही है, लेकिन अच्छी बात ये है कि लोग स्वत: ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और सेनेटाइजिंग भी करा रहे हैं। 


उपमुख्यमंत्री ने बताया कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित से ज्यादा पैसे लेने पर उसके किलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक करेंगे, उन्हें समझाएंगे, न मानने पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि समितियों के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रहीं हैं। सभी लोग कोरोना काल को समझ भी रहे हैं। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...