मुजफ्फरनगर । चरथावल पुलिस ने युवक के साथ कुकर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
करीब एक माह पूर्व चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी गाँव निवासी एक युवक के साथ आरोपी ने तमंचे के बल पर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसका आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई अनिल कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी युवक नसर पुत्र नययुम निवासी झबीरन थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक का चालान कर जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें