गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

मिशन शक्ति पर वेबिनार में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

मुजफ्फरनगर । आज श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना मिशन शक्ति के अन्तर्गत एक आॅन-लाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय 'भोजन का अधिकार: एक विधिक अपेक्षा' रखा गया।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में मोना शर्मा, मनौवैज्ञानिक व फैकल्टी इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, नई दिल्ली तथा सुरभि भल्ला, न्यूट्रिशनिस्ट व पूर्व कन्सलटेन्ट, नोलिज मैंनेजमैंट यूनिसेफ नई दिल्ली रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य सी.एच.एस. काॅलेज आॅफ लाॅ, खुर्जा द्वारा की गई। सर्वप्रथम काॅलेज प्रवक्ता प्रवक्ता सबिया खान ने आज के मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया व अतिथियों का स्वागत किया किया। प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की योजना मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। 


प्रवक्ता सोनिया गौर ने आज के वेबिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पोषण आज के समय में महिलाओं के एक समस्या बन गया है, जबकि भोजन का अधिकार भारत के संविधान में एक मौलिक अधिकार के रूप मेे समाहित है।


वक्ता मोना शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याएं बढ गयी है, और यह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल रहीं है। हमें इन समस्याओं का अनदेखा नहीं करना चाहिए और इनसे बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। आज के समय कोरोना महामारी के कारण भी मानसिक स्वास्थय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इनको दूर करने के लिए सभी को अपनी दिनचर्या को सही रखना चाहिए व अपने मन मे और विचारों में सकारात्मकता लानी चाहिए।


विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए वक्ता सुरभि भल्ला ने कहा कि जीवन में संतुलित आहार बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है और हमें स्वयं भी संतुलित आहार करना चाहिए एवं समाज को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने सभी को विटमिन के स्रोत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और कहा कि सभी को योग, सूर्यनमस्कार करना चाहिए। विशेष रूप से उन्होने कहा कि सभी को ईश्वर में आस्था रखनी चाहिए, रात को सोने के समय ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होने हमें आज के दिन एक अच्छा जीवन प्रदान किया।


कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने सभी विद्यार्थियों को सकारात्मक विचार व स्वास्थयप्रद भोजन के बारे में जानकारी दी, और कहा कि आने वाली पीढी तभी स्वस्थ होगी जब आज संतुलित आहार करेगे और अनुशासित जीवन निर्वाह करेंगे। 


इसके उपरान्त अनेक विद्यार्थियों ने कोरोना महामारी से सम्बन्धित आज की समस्याओं के बारे में जानाकारी प्राप्त की जिनका वक्ताओं ने एक आसान भाषा में समाधान प्रस्तुत किया।


श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मंे प्रवक्ता श्री संजीव कुमार के अतिरिक्त, प्रवक्तागण, श्रीमति सोनिया गौड, कु0 आंचल अग्रवाल, कु0 सबिया खान, कु0 कोमल, मौहम्मद आमिर व श्री त्रिलोक चन्द का योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजन प्रवक्ता आंचल अग्रवाल रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...