गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी ने दिया इस्तीफा

मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी ने संगठन के संरक्षक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि वह कई संगठनों में पदाधिकारी हैं और इसी कारण उनकी व्यस्तता ज्यादा रहती है, उन्हें अपने फैक्ट्री के काम भी देखने पड़ते हैं और पारिवारिक जिम्मेदारी भी हैं। इसी कारण वह हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहे हैं, ताकि दूसरे संगठनों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सके। उन्होंने बताया कि हिंदू संघर्ष समिति संगठन अपने उद्देश्य से भटक गया है और कई पदाधिकारी गलत कार्य में लिप्त हो रहे हैं। यह भी बड़ा कारण है, जिसके चलते उन्हें संगठन से इस्तीफा देना पड़ रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकंप से हिले दिल्ली एनसीआर, अफगानिस्तान में नौ लोगों की मौत

नयी दिल्ली। आधी रात भूकंप से दिल्ली-NCR में धरती हिल गई। अफगानिस्तान में नौ लोगों के मारे जाने और भारी नुकसान की खबर है। इस भूकंप के झटके दि...