गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

डीआईजी को शिकायती पत्र देकर की मामले की जांच की मांग

सहारनपुर। पुत्र वधु द्वारा ससुराल पक्ष के लोगो को झूठे मामले में फसाने का मामला प्रकाश में आया है। इस कड़ी में ससुराल पक्ष के लोग डी आई जी उपेन्द्र अग्रवाल से मिले और उन्हें शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की


मांग की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गागालेड़ी के अंतर्गत ग्राम चुनेटी शेख निवासी सविता शर्मा पत्नी साधुराम शर्मा ने बताया कि रुचि शर्मा पत्नी अक्षय पुत्री नरेंद्र निवासी ग्राम मल्हेड़ी थाना शामली द्वारा एक झूठा प्राथना पत्र दिया गया था।जिसमें उसने झूठे आरोप लगाए हैं। सविता शर्मा ने बताया कि विगत 20 जनवरी 2020 को रुचि की शादी उसके देवर अक्षय के साथ हुई थी। जो पुलिस में ही तैनात हैं। उसकी पत्नी ने आते ही उस पर जमीन अपने नाम करने का दवाब बनाया। घरवालो के न मानने पर उसने झूठा मामला दर्ज करा दिया। शिकायतीपत्र में मांग की गई कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...