गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

फेक न्यूज पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करें: अवधेश कुमार


सहारनपुर। फेक न्यूज ओरियन्टेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन मेरठ सेवा समाज के तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला में सड़कदूधली, रामनगर, अम्बेहटा चांद व शब्बीरपुर के ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्हें फेक न्यूज ओरियन्टेशन के बारे में जानकारी दी गयी।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला समन्वयक अवधेश कुमार ने बताया कि मेरठ सेवा समाज ग्रामीणों में आपसी भाईचारे व शांति बनाये रखने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के माध्यम से कुछ लोग धार्मिक व निजी भावनाओं को भडकाकर दंगा कराने की फिराक में रहते हैं, ऐसी फेक न्यूज से हमें बचना चाहिए। हमें किसी भी धर्म, समुदाय के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए और ना ही ऐसी फेक न्यूज पर कोई कमेन्ट/टिप्पणी आदि ही करनी चाहिए। कुमार ने कहा कि कुछ लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, टविट्र, व्हाटसअप के जरिये साम्प्रदायिक भावनाएं भडकाकर लोगों को गुमराह करने का कार्य करते हैं,ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें झूठी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए।कार्यशाला में परियोजना प्रेरक जुबैर अली, अंकित कुमार, रजनी कुमारी,श्रवण कुमार, अफजाल अहमद, पार्षद अब्दुल वाजिद, डा.मंसूर अली मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...