शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

जौनपुर के डीआईओएस का कोरोना से निधन


जौनपुर। जिले के 45 वर्षीय जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रवीण मणि त्रिपाठी की शुक्रवार की मौत हो गई। वह पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण की चपेट में थे। इस बीच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। उनका उपचार वाराणसी के एपेक्स हॉस्पिटल में कराया जा रहा था। बताया जाता है कि कोरोना के कारण लंग्स पर गंभीर असर हुआ था।


बता दें, गोरखपुर के मूल निवासी प्रवीण मणि त्रिपाठी इसके पहले राज्य मुख्यालय लखनऊ में 3 वर्ष से अधिक तक बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। कानपुर देहात से प्रमोशन पाकर जौनपुर जनपद में डीआईओएस के रूप में एक फरवरी 2020 को नियुक्त हुए थे। उस समय यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा भी होने वाली थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...