नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को शुक्रवार को दिल में दर्द होने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि हृदय संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें आज ओखला के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में फोर्टिस अस्पताल ने भी बयान जारी कर बताया कि हृदय संबंधी परेशानी के चलते कपिल देव को यहां लाया गया था, जहां बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।
फोर्टिस अस्पताल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव (62 साल) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 23 अक्टूबर की रात एक बजे ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हर्ट्स इंस्टीट्यूट के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। उनकी जांच की गई और फिर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अतुल माथुर ने आधी रात के वक्त ही कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें