सोमवार, 11 मई 2020

आज का पंचाग व राशिफल 11 मई 2020


🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 11 मई 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 06:35 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा 12 मई प्रातः 04:10 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
⛅ *योग - साध्य 12 मई रात्रि 02:42 तक तत्पश्चातम शुभ*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:29 से सुबह 09:07 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:03*
⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पंचमी क्षय तिथि*
 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *किन बातों से होती है लक्ष्मी की हानि* 🌷
*कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्राशिनं निष्ठुरवाक्यभाषिणीम् |*
*सूर्योदये ह्यस्तमयेऽपि शायिनं विमुत्र्चति श्रीरपि चक्रपाणिम् ||*
🧑🏻 *‘जो मलिन वस्त्र धारण करता है, दाँतों को स्वच्छ नहीं रखता, अधिक भोजन करनेवाला है, कठोर वचन बोलता है, सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय भी सोता है, वह यदि साक्षात् चक्रपाणि विष्णु हों तो उन्हें भी लक्ष्मी छोड़ देती हैं |’ (गरुड़ पुराण : ११४.३५)
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अशुद्ध आत्मा से बचने* 🌷
🐄 *गाय २४ घंटा सात्विक ओरा फेंकती है  | गोझरन व गोबर लेकर कभी स्नान कर लिया करो |गाय झरन जहाँ होता है वहां अशुद्ध आत्मा प्रवेश नहीं होते ।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनिया के फायदे(गर्मी  हो तो)* 🌷
🌿 *आंवला, धनिया, मिश्री समभाग मिलाकर रखो। १-१ चम्मच सुबह-शाम चबाकर खाओ और ऊपर से १ गिलास पानी पी लो अथवा घोल बना कर पी लो । इससे स्वप्नदोष, मूत्रदाह, लू लगना, सिरदर्द, नकसीर व आँखे जलने पर आराम होता है । किसी की आँखें जलती हैं,डोरे जलते हैं तो सौफ ५० ग्राम ,धनिया ५० ग्राम , आवलें का पाउडर ५० ग्राम,मिश्री का पाउडर ५० ग्राम २०० ग्राम हो गया , १०-१५ ग्राम पानी में भींगा के रख दिया ,१-२ घंटे बाद उसको मिक्सी में घुमा के छान के पी ले ,डोरे जलना बंद , मुहं में छाले पड़ना ठीक ,रात को नींद नहीं आएगी तो आएगी नींद ,तबियत चंगी होगी |*
🌿 *धनियां (सूखा या हरा धनिया) व मिश्री पानी में घोलकर पीने से लू लगी हो या बेहोशी हो तो तुरंत लाभ होता है ।*


पंचक 
14मई2020 शाम 07.20 से 
19मई 2020 शाम 07.53 तक


एकादशी 
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार


प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार


 अमावस्या
22मई  2020 शुक्रवार


 पूर्णमासी
7मई  2020 गुरुवार
           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻साफ़्ताहिक राशिफल 11मई से 17मई 2020


मेष: इस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। आप कार्यक्षेत्र में अपने काम के दम पर अपनी छवि सुधारेंगे, भाग्य का भी आपको साथ मिलेगा। यदि आप किसी उच्च पद पर हैं तो अपने अधीन काम कर रहे लोगों के साथ अपना व्यवहार सुधारें। पारिवारिक जीवन में अपनी सक्रियता से आप घर के लोगों को भी सक्रिय रखेंगे। माता-पिता के साथ समय बिताने का भी समय मिलेगा। वर्तमान में चल रही महामारी के कारण अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने घरवालों का भी ख्याल रखें। सोशल मीडिया पर भी तरह का कमेंट करने से पहले सोच विचार अवश्य करें नहीं तो मानहानि हो सकती है।


वृषभ: इस सप्ताह आपको अपने विचारों को मूर्त रुप देने की कोशिश करनी होगी काल्पनिक दुनिया में रहकर आपकी स्थिति में सुधार नहीं आएगा। खुद की शक्ति को पहचानने के लिए आत्मावलोकन करने की जरुरत है। पारिवारिक जीवन में पिता का आपको इस सप्ताह सहयोग मिलेगा उनसे बात करके आपको अपनी कई मुश्किलों के हल मिल सकते हैं। इस राशि के कुछ जातक धार्मिक क्रियाकलापों में इस सप्ताह रुचि दिखाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी योग्यता में निखार लाने का पूरा मौका मिलेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ मिलकर किसी तरह का रचनात्मक कार्य करना आपके लिए अच्छा होगा। ऐसा करने से आसपास की नकारात्मकता से आप पार पा सकते हैं।



मिथुन: इस राशि के जातक इस सप्ताह भविष्य के संबंध में अपने घर के लोगों या जीवनसाथी से बात कर सकते हैं। वर्तमान में फैली महामारी आपमें आलस्य पैदा कर सकती है, आलस्य को दूर करने के लिए आपको घर में ही योग-व्यायाम आदि करना चाहिए। अपने मित्रों से बातचीत के दौरान बात-बात पर आप गुस्से में आ सकते हैं, इसकी वजह है लगातार एक तरीके से जीवन जीना। जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए आपको गायन, वादन, पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। इस राशि के कुछ जातकों के पिता के स्वास्थ्य में इस सप्ताह कमजोरी आ सकती है इसलिए उनका ख्याल रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि आप ईश्वर पर विश्वास नहीं करते तो इस सप्ताह ऐसी घटना हो सकती है जिससे ईश्वर में आपका विश्वास जाग सकता है।



कर्क: कर्क राशि के जातक आसानी से किसी से घुलते-मिलते नहीं हैं लेकिन जब ये लोग किसी के करीब आ जाते हैं तो हर हालत में सामने वाले व्यक्ति का साथ निभाते हैं। आपका यही गुण इस सप्ताह आपके काम आएगा और जो लोग आपके करीब हैं वो आपको कई मुश्किलों से बाहर निकाल लेंगे। यदि किसी के प्रेम में पड़े हैं तो इस सप्ताह उन्हें शादी का प्रस्ताव दे सकते हैं। कर्क राशि के उन जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा जो शोध कार्य कर रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य को दुरुस्त करना चाहते हैं तो तले-भुने भोजन से दूरी बनाएं।



सिंह: आप अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल करके इस सप्ताह जीवन के कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जिस ऊर्जा को आप गुस्से और बेवजहों के कामों में लगा देते थे उसे अब आप सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि शिक्षा अर्जित कर रहे हैं तो उन विषयों पर भी इस सप्ताह आप पकड़ बना सकते हैं जिनमें आप कमजोर हैं। पारिवारिक जीवन मेंं संतुलन बिठाने के लिए घर के लोगों के साथ मिलकर कोई अहम फैसला ले सकते हैं। शादीशुदा जातकों को अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा। इस राशि के कुछ जातक सप्ताह के अंत में मानसिक चिंताओं में डूबे नजर आ सकते हैं, इन चिंताओं को दूर करना चाहते हैं तो अपने कर्म पर ध्यान केंद्रित करें।


कन्या: आपने बीते समय में जो लक्ष्य अपने लिये तय किये थे उन्हें पूरा करने का मौका आपको इस सप्ताह मिल सकता है। आपको बस अपने आप पर विश्वास रखना है और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है। यदि आप अपने ध्यान को अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रखते हैं तो अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। वर्तमान समय में फैली वैश्विक महामारी के कारण आपको अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखने की जरुरत है, अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। आप अपने शत्रुओं जैसे अलस्या, लालच, काम उत्तेजना आदि पर भी इस सप्ताह के मध्य में विजय पा सकते हैं, अगर आप इन बुराईयों से हमेशा के लिए दूर रहना चाहते हैं तो लगातार योग-ध्यान का सहारा लें। विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी का इस दौरान पूरा सहयोग प्राप्त होगा।



तुला: तुला राशि के जातकों के स्वभाव में एक योद्धा की सी ऊर्जा इस सप्ताह देखी जाएगी। आप अपनी कार्यकुशलता के दम पर कार्यक्षेत्र और निजी जीवन में अच्छे परिणाम पा सकते हैं। हालांकि पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है, आपकी माता के स्वास्थ्य में आयी गिरावट आपकी चिंता का विषय बन सकती है। इसलिए अपनी माता का ख्याल रखें। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपकी एकाग्रता कमाल की होगी इसलिए मुश्किल विषयों पर भी आप पकड़ बना सकते हैं। आपकी संचार क्षमता में भी निखार आएगा और अपने आसपास के लोगों को अपनी बातों से आप रिझा सकते हैं। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए सप्ताह का अंत अच्छा रहेगा।


वृश्चिक: इस सप्ताह की शुरुआत वृश्चिक राशि के लोगों के लिए उनकी कल्पनाओं से अच्छी रहेगी। चूंकि सौम्य ग्रह चंद्रमा सप्ताह की शुरुआत में आपके वाणी के भाव यानि द्वितीय भाव में रहेंगे इसलिए आपकी वाणी में मुधरता आएगी। वाणी की यह मधुरता लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगी और आप परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे। इस दौरान गिले-शिकवों को दूर करके आप अपने दुश्मनों को भी अपना दोस्त बना सकते हैं। नौकरी पेशा लोग भी अपनी कार्यक्षमता से उच्च अधिकारियों को प्रभावित कर सकते हैं। शिक्षार्थियों को अपने सहपाठियों का सहयोग शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगा।


धनु: धनु राशि के जातक खुद में सार्थक बदलाव लाने का इस सप्ताह प्रयास करते नजर आएंगे। आप अपनी दिनचर्या में आमूलचूल परिवर्तन कर सकते हैं। मानसिक रुप से आपकी सक्रियता आपको अध्ययन की ओर अग्रसर करेगी। सामाजिक स्तर पर आप अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन मे छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे और उनके साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं। माता के साथ भी अच्छे पल बिताने का आपको मौका मिलेगा। इस राशि के कुछ जातक मनोरंजन के साधनों पर धन खर्च कर सकते हैं, हालांकि आवश्यकता से अधिक खर्च करने से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।



मकर: सप्ताह की शुरुआत में मकर राशि के जातकों को सोच समझकर हर काम करना होगा। आपके गलत फैसले आपको इस दौरान बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं। यदि अपने भविष्य के संबंध में कोई फैसला ले रहे हैं तो घर के लोगों से सलाह मशवरा अवश्य करें। स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहने की जरुरत है। घर से बाहर रहते हैं तो खानपान का विशेष ख्याल रखें। इस सप्ताह आपके दोस्त आपकी मदद कर सकते हैं। मन को संतुलन में रखने के लिए ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास करना आपके लिए अच्छा रहेगा। विवाहित लोग जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई नया काम शुरु करने का विचार बना सकते हैं।



कुंभ: इस सप्ताह यदि आप सतर्कता के साथ चलें और अवसरों को पहचान पाएं तो कई क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना है। हालांकि धन का निवेश करने से इस राशि के लोगों को बचना चाहिए। यदि आप विदेशों से जुड़ा कारोबार करते हैं तो लाभ होने की पूरी संभावना है। अपने मन को काबू में रखते हुए आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना आपकी कई परेशानियों को इस सप्ताह दूर कर देगा। आर्थिक मामलों को लेकर इस हफ्ते थोड़ा सतर्क रहें, लेन-देन करते समय अपने विश्वासप्रद लोगों को अपने आसपास रखें। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो पिता के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।



मीन: मीन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह अच्छे फल प्राप्त होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपके दशम भाव में चंद्र ग्रह के होने से आप अपनी योजनाओ को सही तरीके से लागू कर पाएंगे। वक्त का सही इस्तेमाल और अपनी ऊर्जा को सही चीजों पर लगाने से आपको कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिलेंगे। हालांकि पारिवारिक मोर्चे पर थोड़ी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं, आप घर के लोगों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे जिसके कारण घर के लोग आपसे नाराज होंगे। यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो इस समय आपका यह सपना पूरा होना मुमकिन नहीं होगा, हालांकि आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है आने वाले समय में आपको मौका अवश्य मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 11  को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है।


चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है।



अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  
  
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
 
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


शामली में फिर बढ़ता हुआ कोरोना ग्राफ ,1ऒर पॉजिटिव ,कुल संख्या हुई 5

टीआर ब्यूरो।



शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शामली में 42 रिपोट में से 01 मरीज की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव। शामली के बड़ियाल मोहल्ले के रहने वाला है रेंडम चेकिंग के दौरान सैंपल लिए गए थे।उन्होंने बताया कि अब जनपद में 05 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या है।  आज 42 में से 41 नेगेटिव और 01 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है।  01 जो कोरोना पॉजिटिव केस आया है उसे लेवल 1 कोविड-19 सीएससी झिंझाना हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया है।  मरीज के परिवार को क्वारंटीन किया जाएगा।  बड़ियाल मुहल्ला को हॉटस्पॉट कर सील करने की कार्यवाही की जा रही है।  हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रॉपर साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर भी किया जाएगा।  हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।  हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुकाने नहीं खुलेंगी यहां तक कि कोटेदार की भी दुकानें नहीं खुलेंगी।


रविवार, 10 मई 2020

सब्ज़ी विक्रेता का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में

मेरठ । रोहटा में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से गांववासियों में दहशत है । सब्जी विक्रेता का पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया।
जसबीर पुत्र राजाराम (45)
गुड्डी पत्नि जसबीर (43)
पुत्रवधु पूनम (24)
शुभम (25)
गौरव (20)
नितिन (18)
जसवीर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था, जिसकी जानकारी जसवीर ने छिपाए रखी। इसका पता उस वक्त चला जब मेरठ दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में उसके दोनों छोटे बेटे गौरव व नितिन सब्जी व फल लाकर रोहटा गांव में बेचने के लिए पास बनवाने के लिए गए, जिस पर मंडी मैनेजमेंट कमेटी की ओर से पास बनाने के लिए गौरव व नीतिन से पिता का फ़ोटो व आईडी समेत पिता को ही आने के लिए बताया गया, जिस पर जसवीर स्वयं अपना फोटो व आईडी लेकर गया था। सब्जी विक्रेताओं को मंडी में मंडी पास बनवाने के लिए मंडी द्वार पर कोरोना की जांच व थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं, जिस पर जसवीर को भी इस जांच से होकर गुजरना पड़ा। कल यानी शुक्रवार को जब जसवीर की कोरोना रिपोर्ट आई। जसवीर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग व रोहटा थाना पुलिस के होश उड़ गये। इसके अतिरिक्त मोहल्लेवासियों ने बताया कि
जसवीर का बड़ा लड़का शुभम घर मे नाई की दुकान करता हैं और लॉक डाउन में भी डेली 10-15 सेविंग्स व बाल कटिंग कर रहा था। रोहटा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही गांववासी अपने स्तर से अपने अपने घरों को सैनिटाइज कर गांव में कोरोना चैन तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि चैन लम्बी न हो। वही दूसरी और रोहटा थाना पुलिस ने शनिवार को गांव के उस क्षेत्र जहां पॉजिटिव केस मिला है को बल्लियों से सील करने के लिए क्षेत्र को चिह्नित किया और उसे सील करने की तैयारी कर रही हैं। साथ ही ग्रामीणों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को 411 करोड़ का चूना लगा कम्पनी फरार

नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े सरकार बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को दिल्ली की एक फर्म के तीन प्रवर्तक भारतीय स्टेट बैंक  की अगुवाई वाले छह बैंकों के गठजोड़ के साथ 411 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. इसके बाद इस कंपनी के मालिक देश से फरार हो चुके हैं. सीबीआई ने हाल में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एसबीआई द्वारा इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने से पहले ही ये देश से भाग चुके हैं.


सीबीआई ने हाल में पश्चिम एशियाई देशों और यूरोपीय देशों को बासमती चावल का निर्यात करने वाली कंपनी और उसके निदेशकों नरेश कुमार, सुरेश कुमार और संगीता के खिलाफ एसबीआई की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. एसबीआई ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उसको 173 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.


एसबीआई ने शिकायत में कहा है कि कंपनी की करनाल जिले में तीन चावल मिलें, आठ छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां हैं. कंपनी ने व्यापार के लिए सऊदी अरब और दुबई में कार्यालय भी खोले हुए हैं. एसबीआई के अलावा कंपनी को ऋण देने वाले बैंकों में केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक शामिल हैं.


अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते अभी तक इस मामले में छापेमारी की कार्रवाई नहीं की गई है. जांच एजेंसी इस मामले में आरोपियों को समन की प्रक्रिया शुरू करेगी. अधिकारियो ने कहा कि यदि आरोपी जांच में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसबीआई की शिकायत के अनुसार इस कंपनी का खाता 27 जनवरी, 2016 को गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बन गया था.


अब मुज़फ्फरनगर से दिखी शिवालिक पर्वत माला

मुजफ्फरनगर । जालंधर से धौलागिरी और रुड़की से हिमालय पर्वत श्रृंखला के पहाड़ नजर आने के बाद अब नगर से शिवालिक पर्वतमाला नजर आने की एक अच्छी खबर मिली है। नगर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस तरह के चित्र साझा  करते हुए दावा किया है कि वर्षा के बाद शिवालिक पर्वत माला की पहाड़ियां मुजफ्फरनगर से साफ नजर आई अपने आप में अद्भुत नजारा है। वैसे तो मुजफ्फरनगर से शिवालिक पर्वतमाला नजर आती रही है लेकिन प्रदूषण के चलते द्र्श्य कम हो जाने से अब इनका नजर आना दुर्लभ हो गया है। दावा किया गया है कि बारिश के बाद शिवालिक पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियां साफ नजर आई । उन्होंने इस की फोटो भी साझा की है।


10 निजी हॉस्पिटलस को मिली कोरोना का इलाज करने की अनुमति

टीआर ब्यूरो


मेरठ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज मेरठ के 10 निजी हॉस्पिटलों को  कोरोना का इलाज करने की अनुमति दे दी है।


जिनके नाम निम्नलिखित है



1 *लोकप्रिय अस्पताल, गढ़ रोड*
2*अजय हॉस्पिटल, गढ़ रोड*
3 *के.एम.सी. हॉस्पिटल, बागपत रोड, मेरठ*
4*न्यूटिमा हॉस्पिटल, गढ़ रोड, मेरठ*
5 *अप्सनोवा हॉस्पिटल, मवाना रोड, मेरठ*
7*धनवंतरी हॉस्पिटल, साकेत, मेरठ*
7 *एस. डी. एस. ग्लोबल हॉस्पिटल, पल्लवपुरम, रुड़की रोड, मेरठ*
8 IIMT हॉस्पिटल, गंगानगर, मेरठ*


9, आनंद हॉस्पिटल, गढ़ रोड, मेरठ
10जसवंत राय हॉस्पिटल, मवाना बस अड्डे के सामने, मेरठ


भोजन घोटाले पर सख्त कार्रवाई,अपर जिलाधिकारी प्रशासन भेजे छुट्टी पर,तहसीलदार सदर निलंबित


फोटो - मिल पर सीलिंग की कार्यवाही करते अधिकारी


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। प्रवासी मजदूरों के खाने और रहने के लिये बनाये गये कुवारन्टीन सेंटरों में भोजन की सही व्यवस्था और रहने के उचित प्रबंध ना करा पाने पर जिले में कई अधिकारियों पर गाज गिरती नजर आ रही है। 
कल जिले के नोडल अधिकारी ने खाद्य विभाग की टीम के साथ चरथावल और खतौली में  कुवारन्टीन सेंटरों में भोजन व्यवस्थाओ की जांच की। जिसमे अनियमितता पाई गई।जिसके आधार पर कैटरिंग एजेन्सी के चयन पर गलत पाया गया। इसकी जांच के बाद भोजन के नोडल अधिकारी को बदल दिया गया है। एमडीए के सचिव को भोजन व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन अव्यवस्थाओं को लेकर उपजिलाधिकारी सदर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है और तहसीलदार सदर को गत रात्रि में ही निलंबित कर दिया गया था। इस संकट की घड़ी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन का छुट्टियों पर जाना संशय का विषय बना हुआ है। अपर जिला धिकारी वित्त ने बताया की मामले में जाँच के बाद कार्रवाई की जायेगी।


जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने नायब तहसीलदार जयेंद्र सिंह को नया तहसीलदार का दायित्व सौंपा है |


वहीं जिले में आए नोडल अधिकारी आरएन यादव के समक्ष भी भोजन देरी से मिलने का मामला उठा। इसके बाद जांच हुई तो पता चला कि इस फ्लोर मिल को ही क्वारंटाइन सैंटरों से होम क्वारंटाइन पर भेजे जाने वाले श्रमिकों को दी जाने वाली सूखे राशन की किट देने का आर्डर भी दिया गया है। वहीं गरीब व बेसहारा लोग जिन पर खाने कमाने का कोई साधन नही है उनके लिए भी सूखे राशन के पैकेट आपूति का आर्डर इस फर्म को दिया गया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी ने टेंडर लेने वाले फ्लोरमिल पर छापा मारा तो वहां पर भोजन की गुणवत्ता खराब मिली वहीं सूखे राशन के पैकेटों की आपूर्ति में भी गडबडझाला मिला। इस पर डीएम ने तहसीलदार सदर को निलंबित किए जाने की संस्तुति की और शासन ने उन्हें निलंबित भी कर दिया जबकि टेंडर स्वीकृति करने वाले एडीएम प्रशासन अमित सिंह सात दिन के अवकाश पर चले गए। उनको फोर्स लिव पर भेजे जाने की बात सामने आ रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भी इस मामले में जिलाधिकारी से बात की। संजीव बालियान ने बताया कि डीएम ने उन्हें बताया कि तहसीलदार सदर को निलंबित कर दिया गया है ।


 


शिकायत पर भिड़े दो पक्ष ,जमकर हुई पत्थरबाजी और फायरिंग।

टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । खतौली में लॉकडाउन तोडने की शिकायत करने पर दो पक्षों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ । जिसमें पथराव तथा फायरिंग की भी सूचना है । घटना में कईं लोगों के घायल होने की सूचना है । मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने भीड़ पर लाठिया फटकार कर तीतर बितर किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । संघर्ष के बाद दोनो पक्ष कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देने पहुच गये । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा खतौली के मोहल्ला नई आबादी निवासी बाबू मोहिब ने कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर मोहल्ले में कुछ युवको पर लॉक डाउन का उलंघन कर घरों से बाहर निकल कर मोहल्ले में भीड़ लगाकर घूमने का आरोप लगाया था । इसी बात को लेकर बाबू मोहिब और दूसरे पक्ष के युवकों में तनातनी चली आ रही थी । रविवार को फिर से मोहल्ले में घूमने पर बाबू मोहिब मलिक और बाबू मलिक पक्ष के कुछ युवकों में कहासुनी हो गयी । जो बाद में मारपीट में बदल गयी । जिसके बाद दोनो पक्षों में जमकर मारपीट होने के बाद आमने सामने पथराव हुआ और कई राउंड फायरिंग हुई दो पक्षों में संघर्ष के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया । वही संघर्ष में दोनो पक्षों से आधा दर्जन युवक आरिफ , आबिद , गुल मोहम्मद आदि गंभीर रूप से घायल हो गये थे । लोगो ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी , वही संघर्ष व फायरिंग की सूचना से पुलिस प्रसाशन की सांसे फूल गयी । जिसके बाद मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने भीड़ पर लठिया फटकार कर तीतर बितर किया और घायलों कोअस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने मौके से कई युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गयी।  जहां पुलिस युवकों से घटना के संबंधित में कड़ी पूछताछ कर रही थी।  वही एक पक्ष बाबू मोहिब मलिक ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन युवकों पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है।  जिसके बाद पुलिस सलाहकारों की तलाश में जुट गयी है।  मोहल्ला नई आबादी में पथराव व फायरिंग होने से हड़कंप मचा हुआ था।  वही दूसरा पक्ष भी कोतवाली में घटना की तहरीर देने की तैयारी में लगा हुआ था।


12 मई से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन : पीयूष गोयल

टीआर ब्यूरो।


दिल्ली। रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों के लिए 12 मई से ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।
कल से टिकटों की बिक्री शुरू होगी। रेलवे 15 पैसेंजर ट्रेनों से  शुरूआत करेगा। कल शाम 4 बजे टिकटों बिक्री शुरू की जाएगी। दिल्ली से अन्य राज्यों को ट्रेनो का संचालन शुरू किया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर  इसकी जानकारी दी।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि0 ने सौंपा भोजन।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।सेवा के 42वे दिन की कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में कुन्दनपुरा कैम्प कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा,जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह की उपस्थिति में इस महामारी के समय में पूरी शिद्दत के साथ डटकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे सफाईकर्मियों को सोशल डिस्टनसिंग रख़कर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में इन सफाईकर्मी कोरोना योद्धाओं को सम्पूर्ण शहर को नमन करना चाहिए, आज इन्ही की वजह से हम लोग साफ एव स्वच्छ वातावरण में साँस ले पा रहे है,और इसी के साथ साथ इस महामारी में पूरे ततपरता के साथ कार्य करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह एव वार्ड 38 के सभासद अमित गोयल (बॉबी) को भी सम्मानित किया गया,इस अवसर पर कुछ जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण भी किया गया,इस दौरान नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, पवन वर्मा,सुनील वर्मा,भूरा कुरैशी,तरुण मित्तल,कार्तिक गोयल, शोबित जैन,दिनेश कौशिक,गौरव जैन(आइडिया),अनिल सिंघल,अभिलक्ष मित्तल,राकेश शर्मा उपस्थित रहे।।


विश्वकर्मा समाज द्वारा लॉकडाउन में भोजन की निरन्तर सेवा जारी


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल के कर्मठ सदस्यगण लॉक डाउन के बाद से ही जरूरतमंदो के लिए पुलिस प्रशाशन के सहयोग से निरन्तर भोजन की सेवा देते हुए ।
      विश्वकर्मा नारायण रसोई जानसठ रॉड,अल्मासपुर श्रीराम कालेज रॉड स्थित रसोई में ट्रस्ट के जिम्मेदार सदस्यगण भोजन पेकिंग करते हुए जो थाना सिविल लाइन के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरण किया जाएगा।
    आपको बता दे कि कोविड 19 कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में विश्वकर्मा समाज की अग्रणी सेवा से निरन्तर भोजन की सेवाएं दी जा रही है विश्वकर्मा नारायण सेवा रशोई घर से निरन्तर विभिन्न तरह के भोजन को स्वछता ओर डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए गरीब व जरूरतमंदों के लिए भोजन दिया जा रहा है वही ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि जनपद में व पड़ोस में लॉकडाउन के चलते कोई भी भूखा न सोये उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट परिवार जरूरत के हिसाब से बड़ी संख्या में गरीब व जरूरत मंदो को सुखा राशन घर घर जाकर सदस्यों ने पहुचाया है तथा बेसहारा पशुओ को निरन्तर पशुचारा वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मानव सेवा व पशु चारा भगवान विश्ववकर्मा जी की कृपा से उनकी इच्छा अनुसार सेवा देते रहेंगे।
       इस सेवा में ट्रस्ट अध्यक्ष संजय धीमान,जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा,जिला सचिव प्रमोद धीमान, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप धीमान,वीरेंद्र धीमान,प्रदीप धीमान फोरमेन,राहुल धीमान सिमर्थी,कार्तिक धीमान,आशुतोष धीमान,मोंटू शर्मा,राघव शर्मा,कृष्णा शर्मा,मातृशक्ति नीलम शर्मा जी,अंजली जी,माला जी ,निशु शर्मा जी का पूर्ण तन मन धन से सहयोग लगातार जारी है।


खराब मौसम के बावजूद जारी रहा पालिका का सफ़ाई अभियान।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। खराब मौसम के बावजूद भी नगर पालिका जनता की सुविधा हेतु अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा से सजगतापूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैl  डेली सफाई के रूटीन कार्य के साथ साथ विशेष स्वच्छता अभियान के रुप से कोर्ट रोड, लोहिया बाजार, चुंगी नंबर 2 व शनि देव मंदिर के पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली व डंपर के माध्यम से नालों से निकाली गई सिल्ट का निस्तारण डंपिंग ग्राउंड पर कराया गया l भोपा अड्डा से गांधी कॉलोनी की ओर लिंक रोड पर अवशेष नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से सफाई कराई गई l इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 17 में टैंकर से पावर सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l छोटी गलियों में छोटी मशीनों से सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl शाम के वक्त क्वॉरेंटाइन सेंट्रो  के साथ-साथ  पारस एंक्लेव पर मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य कराया गया l साथ ही लीकेज मरम्मत का कार्य कराया गया lअभियान में रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ,शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता, राजीव कुमार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर,  संजय पुंडीर व  उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टरगण एवं सफाई, सैनिटाइजर तथा फागिंग टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे l


जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के जरिये मनाया मदर्स डे,साझा की तस्वीरें

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। मदर्स डे के अवसर पर 
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी (जे) द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की गयी। जिसमे उन्होंने अपनी माँ के साथ बिताए पलो को साझा किया।


उद्योग व्यापार मंडल ने वितरण किया भोजन

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी को बुला करके जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट वे फेस मास्क सोपे गए  व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा वे युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल ने कहा व्यापार मंडल की सेवा इसी प्रकार जनपद में चलती रहेंगी जनपद में किसी प्रकार की भी आपदा आई हो व्यापार मंडल हमेशा अग्रिम भूमिका में रहा है और आगे भी रहेगा इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी जिला उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा नगर महामंत्री नीरज बंसल अभिषेक कुछल संदीप गर्ग अशोक अग्रवाल चंद्र मोहन जैन प्रशांत जैन आदि उपस्थित थे


सीमेंट मर्चेन्ट ने सौंपे भोजन के पैकिट।

टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।सीमेंट मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा आज भी कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे इस अवसर पर चंद्र मोहनजैन, अभिषेक ,प्रशान्त जैन  राजेन्द्र काटी नीरज बंसलआदि उपस्थित रहे


मोबाइल टावर पर युवक युवती का फोटो बना आकर्षण का केंद्र


मुजफ्फरनगर । अंसारी रोड पर  मार्केट के ऊपर लगे मोबाइल टावर पर युवक ओर युवती के बैठकर बात करने का एक चित्र आज सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा।
चित्र में दिख रहा है कि एक युवक और युवती टावर पर काफी उंचे बैठे हंैं।लोग इसे लेकर तमाम चर्चाएं करते रहे।


 मोदी कल करेंगे मुख्‍यमंत्रियों संग बैठक 


नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री से फिर बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह मीटिंग सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है। इसकी मियाद 17 मई को खत्म हो रही है। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में 17 मई के बाद के प्लान पर चर्चा हो सकती है। 
इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी के अलावा, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि केंद्र और राज्‍य सरकारों की ओर से 17 मई को खत्‍म हो रहे लॉकडाउन के बाद की रणनीति पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है। इससे पहले देश में 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्‍म होने से पहले 28 अप्रैल को सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की थी। इसके बाद लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया था।


राशन बांटने में लगी थी ड्यूटी- महिला टीचर की कोरोना वायरस से मौत 


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया है। यह महिला स्कूल टीचर थीं और फिलहाल जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने की ड्यूटी पर तैनात थीं। नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन   ने रविवार को उनकी मौत की जानकारी दी है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 6542 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 2020 ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अबतक 73 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि राजधानी में कोरोना के ज्यादातर केस कम या बिना लक्षण वाले हैं। उन्होंने बताया कि कुल केसों में से 1500 लोग ही हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिनमें से सिर्फ 27 ही वेंटिलेटर पर हैं यानी सीरियस हैं।


फ्लोर मिल प्रशासन ने करायी सील,लाइसेंस एक्सपायर होने पर की कार्यवाही।

 


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी की मौजूदगी में जनपद के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सभी खाद्य सामग्री के सेम्पल लेने के बाद मिल को सील कर दिया ।
बताया गया कि 20 फरवरी 2020 लाइसेंस एक्सपायर हो गया था।
बता दें की शनिवार की शाम जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी ने सफेदा रोड पर संचालितअनपूर्णना एग्रो एन्ड फूड्स रोलर फ्लौर मिल को सील कर दिया। घंटो तक चली इस कार्यवाही में  फूड अधिकारी ने फ्लोर मिल में मिले खाद्य प्रोडक्ट के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा दिया और तमाम सामग्री को मिल में सील कर दिया।
शनिवार को यहाँ एसडीएम इंद्रकांत द्विवेदी व CFSO विवेक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहित कुमार व आर के सिंह ने छापा मारा। एसडीएम ने जानकारी दी कि फ्लोर मिल मालिक ने मिल का लाइसेंस नवीनीकरण नही कराया था।


आंधी-बारिश के साथ भूकंप के हल्के झटकों से सहमे लोग


नई दिल्ली। आंधी-बारिश के बाद रविवार को एक बार फिर से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। 
इससे पहले पिछले महीने दिल्ली में दो दिनों में लगातार दो भूकंप के हल्के झटके आए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने पहले भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी थी। वहीं, दूसरे दिन भूकंप 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के दौरान मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें।भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।


कोरोना पॉजिटिव होने की मिली खबर तो थम गई दिल की धड़कनंे


मेरठ। कोरोना का खौफ क्या है! बुढ़ाना गेट निवासी 67 वर्षीय मसाला कारोबारी को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिली तो उन्हें ऐसा झटाका लगा कि अचानक उनके दिल की धडकनंें थम गईं। परिजन हाथ मलते रह गए।
मसाला वालों के नाम से मशहूर सुशील कुमार बंसल बुढ़ाना गेट के पास स्वामीपाड़ा के रहने वाले थे। दो दिन पहले उनकी तबीयत खराब हुई। परिजनों ने लाल पैथोलॉजी लैब पर उनकी कोविड-19 जांच कराई। शनिवार शाम करीब छह बजे सुशील की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। लैब से स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया। स्वास्थ्य विभाग उन्हें आइसोलेट करने की तैयारी में जुट गया। बेटे ने फोन मिलाकर पिता के पॉजिटिव होने की जानकारी दी। यह बात सुनते ही उन्हें दिल का दौरा पडा और उनके प्राण पखेरू उड गए।


बेरहम अस्पताल के सामने सड़क पर जन्मीं तीन बेटियां


आगरा। मातृदिवस के एक दिन पहले आगरा के 132 साल पुराने लेडी लॉयल अस्पताल के दरवाजे पर कराहती, चिल्लाती मांओं का दर्द पत्थर व्यवस्था के कानों में नही पड़ा। एसे में सात-आठ महिलाओं न अपनी और कपड़ों की आड़ बनाकर तीन गर्भवती महिलाओं के प्रसव करा दिया। तीनों ही प्रसूताओं ने स्वस्थ बच्चियों का जन्म दिया।
 लेडी लॉयल अस्पताल के दरवाजे पर शनिवार की सुबह  नूरी दरवाजा निवासी प्रीति तीव्र को गार्ड ने  बिना थर्मल स्क्रीनिंग प्रवेश न देने की बात कहकर रोक लिया। प्रसव पीडा से तडपती नीलम और केके नगर, सिकंदरा की रीना को भी थर्मल स्क्रीनिंग न होने से अस्पताल में नहीं जाने दिया गया। अस्पताल बहरा हुआ तो उनकी पीडा  आसपास मौजूद चार-पांच महिलाओं को मिली। कपडे की आड बनाकर अस्पताल के दरवाजे पर तीन स्वस्थ बच्चियों का जन्म इस तरह व्यवस्था की चीखों के बीच हो गया।


तो ऐसे होगा कलियुग में नजारा, जो दिखने भी लगा है


वर्तमान में देखा जा रहा है कि कलिकाल अपने चरम पर है। यह जो 25 प्रतिशत पुण्य की मात्रा बतायी गई है यह अब कहीं भी नजर नहीं आती है। महज 5 प्रतिशत ही पुण्य कहीं बचा होगा। अब तो चारों तरफ पाप ही पाप नजर आता है। आओ जानते हैं कैसे?
कलयुग का वर्णन कृष्ण की नजर में-
1.कलियुग का वर्णन करते हुए श्रीकृष्ण कहते हैं कि कलियुग में ऐसे लोगों का राज्य होगा, जो दोनों ओर से शोषण करेंगे। बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ। मन में कुछ और कर्म में कुछ। ऐसे ही लोगों का राज्य होगा। इसी प्रकार कलियुग में ऐसे लोग रहेंगे, जो बड़े ज्ञानी और ध्यानी कहलाएंगे। वे ज्ञान की चर्चा तो करेंगे, लेकिन उनके आचरण राक्षसी होंगे। बड़े पंडित और विद्वान कहलाएंगे किंतु वे यही देखते रहेंगे कि कौन-सा मनुष्य मरे और हमारे नाम से संपत्ति या पद कर जाए।
2.कलियुग का मनुष्य शिशुपाल हो जाएगा। कलियुग में बालकों के लिए ममता के कारण इतना करेगा कि उन्हें अपने विकास का अवसर ही नहीं मिलेगा। मोह-माया में ही घर बर्बाद हो जाएगा। किसी का बेटा घर छोड़कर साधु बनेगा तो हजारों व्यक्ति दर्शन करेंगे, किंतु यदि अपना बेटा साधु बनता होगा तो रोएंगे कि मेरे बेटे का क्या होगा? इतनी सारी ममता होगी कि उसे मोह-माया और परिवार में ही बांधकर रखेंगे और उसका जीवन वहीं खत्म हो जाएगा। अंत में बेचारा अनाथ होकर मरेगा।
3.कलियुग में धनाढ्घ्य लोग लड़के-लड़की के विवाह में, मकान के उत्सव में, छोटे-बड़े उत्सवों में तो लाखों रुपए खर्च कर देंगे, परंतु पड़ोस में ही यदि कोई भूखा-प्यासा होगा तो यह नहीं देखेंगे कि उसका पेट भरा है या नहीं। उनका अपना ही सगा भूख से मर जाएगा और वे देखते रहेंगे। दूसरी और मौज, मदिरा, मांस-भक्षण, सुंदरता और व्यसन में पैसे उड़ा देंगे किंतु किसी के दो आंसू पोंछने में उनकी रुचि न होगी।
4.कलियुग में मानव का मन नीचे गिरेगा, उसका जीवन पतित होगा। यह पतित जीवन धन की शिलाओं से नहीं रुकेगा, न ही सत्ता के वृक्षों से रुकेगा। किंतु हरि नाम के एक छोटे से पौधे से, हरि कीर्तन के एक छोटे से पौधे से मनुष्य जीवन का पतन होना रुक जाएगा।
कलियुग का वर्णन पुराणों में-
1.पुराणों में लिखा है कि जो व्यक्ति, संगठन या समाज वेद विरुद्ध आचरण कर भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को खंडित करेगा उसका आने वाले समय में समूल नाश हो जाएगा। पुराणकार मानते हैं कि जैसे-जैसे कलयुग आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे भारत की गद्दी पर वेद विरोधी लोगों का शासन होने लगेगा। ये ऐसे लोग होंगे, जो जनता से झूठ बोलेंगे और अपने कुतर्कों द्वारा एक-दूसरे की आलोचना करेंगे और जिनका कोई धर्म नहीं होगा। ये सभी विधर्मी होंगे। ये सभी मिलकर भारत को तोड़ेंगे और अंततरू भारत को एक अराजक भूमि बनाकर छोड़ देंगे।
2.ज्यों-ज्यों घोर कलयुग आता जाएगा त्यों-त्यों सौराष्ट्र, अवंति, अधीर, शूर, अर्बुद और मालव देश के ब्राह्मणगण संस्कारशून्य हो जाएंगे तथा राजा लोग भी शूद्रतुल्य हो जाएंगे।....अपनी तुच्छ बुद्धि को ही शाश्वत समझकर कुछ मूर्ख ईश्वर की तथा धर्मग्रंथों की प्रामाणिकता मांगने का दुस्साहस करेंगे इसका अर्थ है कि उनके पाप जोर मार रहे हैं।
3.जब सभी वेदों को छोड़कर संस्कारशून्य हो जाएंगे तब....श्श्सिंधुतट, चंद्रभाग का तटवर्ती प्रदेश, कौन्तीपुरी और कश्मीर मंडल पर प्रायरू शूद्रों का संस्कार ब्रह्मतेज से हीन नाममात्र के द्विजों का और म्लेच्छों का राज होगा। सबके सब राजा (राजनेता) आचार-विचार में म्लेच्छप्राय होंगे। वे सब एक ही समय में भिन्न-भिन्न प्रांतों में राज करेंगे।श्श् श्श्ये सबके सब परले सिरे के झूठे, अधार्मिक और स्वल्प दान करने वाले होंगे। छोटी बातों को लेकर ही ये क्रोध के मारे आग-बबूला हो जाएंगे।श्श् श्श्ये दुष्ट लोग स्त्री, बच्चों, गौओं और ब्राह्मणों को मारने में भी नहीं हिचकेंगे। दूसरे की स्त्री और धन हथिया लेने में ये सदा उत्सुक रहेंगे। न तो इन्हें बढ़ते देर लगेगी और न घटते। इनकी शक्ति और आयु थोड़ी होगी। राजा के वेश में ये म्लेच्घ्छ ही होंगे।श्श्
4.वे लूट-खसोटकर अपनी प्रजा का खून चूसेंगे। जब ऐसा शासन होगा तो देश की प्रजा में भी वैसा ही स्वभाव, आचरण, भाषण की वृद्धि हो जाएगी। राजा लोग तो उनका शोषण करेंगे ही, आपस में वे भी एक-दूसरे को उत्पीड़ित करेंगे और अंततरू सबके सब नष्ट हो जाएंगे।श्श् -भागवत पुराण
5.भविष्योत्तर पुराण अनुसार ब्रह्माजी ने कहा- हे नारद! भयंकर कलियुग के आने पर मनुष्य का आचरण दुष्ट हो जाएगा और योगी भी दुष्ट चित्त वाले होंगे। संसार में परस्पर विरोध फैल जाएगा। द्विज (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य) दुष्ट कर्म करने वाले होंगे और विशेषकर राजाओं में चरित्रहीनता आ जाएगी। देश-देश और गांव-गांव में कष्ट बढ़ जाएंगे। संतजन दुःखी होंगे। अपने धर्म को छोड़कर लोग दूसरे धर्म का आश्रय लेंगे। देवताओं का देवत्व भी नष्ट हो जाएगा और उनका आशीर्वाद भी नहीं रहेगा। मनुष्यों की बुद्धि धर्म से विपरीत हो जाएगी और पृथ्वी पर म्लेच्छों के राज्य का विस्तार हो जाएगा।
6.महर्षि व्यासजी के अनुसार कलयुग में मनुष्यों में वर्ण और आश्रम संबंधी प्रवृति नहीं होगी। वेदों का पालन कोई नहीं करेगा। कलयुग में विवाह को धर्म नहीं माना जाएगा। शिष्य गुरु के अधीन नहीं रहेंगे। पुत्र भी अपने धर्म का पालन नहीं करेंगे। कोई किसी कुल में पैदा ही क्यूं न हुआ जो बलवान होगा वही कलयुग में सबका स्वामी होगा। सभी वर्णों के लोग कन्या बेचकर निर्वाह करेंगे। कलयुग में जो भी किसी का वचन होगा वही शास्त्र माना जाएगा।
7.कलयुग में थोड़े से धन से मनुष्यों में बड़ा घमंड होगा। स्त्रियों को अपने केशों पर ही रूपवती होने का गर्व होगा। कलयुग में स्त्रियां धनहीन पति को त्याग देंगी उस समय धनवान पुरुष ही स्त्रियों का स्वामी होगा। जो अधिक देगा उसे ही मनुष्य अपना स्वामी मानेंगे। उस समय लोग प्रभुता के ही कारण सम्बन्ध रखेंगे।
8.द्रव्यराशी घर बनाने में ही समाप्त हो जाएगी इससे दान-पुण्य के काम नहीं होंगे और बुद्धि धन के संग्रह में ही लगी रहेगी। सारा धन उपभोग में ही समाप्त हो जाएगा। कलयुग की स्त्रियां अपनी इच्छा के अनुसार आचरण करेंगी हाव-भाव विलास में ही उनका मन लगा रहेगा। अन्याय से धन पैदा करने वाले पुरुषो में उनकी आसक्ति होगी। कलयुग में सब लोग सदा सबके लिए समानता का दावा करेंगे।
9.कलयुग की प्रजा बाड़ और सूखे के भय से व्याकुल रहेगी। सबके नेत्र आकाश की ओर लगे रहेंगे। वर्षा न होने से मनुष्य तपस्वी लोगो की तरह फल मूल व् पत्ते खाकर और कितने ही आत्मघात कर लेंगे। कलयुग में सदा अकाल ही पड़ता रहेगा। सब लोग हमेशा किसी न किसी कलेशो से घिरे रहेंगे। किसी-किसी तो थोड़ा सुख भी मिल जाएगा। सब लोग बिना स्नान करे ही भोजन करेंगे। देव पूजा अतिथि-सत्कार श्राद्ध और तर्पण की क्रिया कोई नहीं करेगा। कलयुग की स्त्रियां लोभी, नाटी, अधिक खानेवाली और मंद भाग्य वाली होंगी। गुरुजनों और पति की आज्ञा का पालन नहीं करेंगी तथा परदे के भीतर भी नहीं रहेंगी। अपना ही पेट पालेंगी, क्रोध में भरी रहेंगी। देह शुधि की ओर ध्यान नहीं देंगी तथा असत्य और कटु वचन बोलेंगी। इतना ही नहीं, वे दुराचारी पुरुषों से मिलने की अभिलाषा करेंगी।
10.ब्रह्मचारी लोग वेदों में कहे गए व्रत का पालन किए बिना ही वेदाध्यापन करेंगे। गृहस्थ पुरुष न तो हवन करेंगे न ही सत्पात्र को उचित दान देंगे। वनों में रहने वाले वन के कंद-मूल आदि से निर्वाह न करके ग्रामीण आहार का संग्रह करेंगे और सन्यासी भी मित्र आदि के स्नेह बंधन में बंधे रहेंगे। कलयुग आने पर राजा प्रजा की रक्षा न करके बल्कि कर के बहाने प्रजा के ही धन का अपहरण करेंगे। अधम मनुष्य संस्कारहीन होते हुए भी पाखंड का सहारा लेकर लोगों ठगने का काम करेंगे। उस समय पाखंड की अधिकता और अधर्म की वृद्धि होने से लोगो की आयु कम होती चली जाएगी। उस समय पांच, छह अथवा सात वर्ष की स्त्री और आठ, नौ, या दस वर्ष के पुरुषों से ही संतान होने लगेंगी। घोर कलयुग आने पर मनुष्य बीस वर्ष तक भी जीवित नहीं रहेंगे। उस समत लोग मंदबुद्धि, व्यर्थ के चिन्ह धारण करने वाले बुरी सोच वाले होंगे।
11.लोग ऋण चुकाए बिना ही हड़प लेंगे तथा जिसका शास्त्र में कहीं विधान नहीं है ऐसे यज्ञों का अनुष्ठान होगा। मनुष्य अपने को ही पंडित समझेंगे और बिना प्रमाण के ही सब कार्य करेंगे। तारों की ज्योति फीकी पड़ जाएगी, दसों दिशाएं विपरीत होंगी। पुत्र पिता को तथा बहुएं सास को काम करने भेजेंगी। कलयुग में समय के साथ-साथ मनुष्य वर्तमान पर विश्वास करने वाले, शास्त्रज्ञान से रहित, दंभी और अज्ञानी होंगे। जब जगत के लोह सर्वभक्षी हो जाएं, स्वंय ही आत्मरक्षा के लिए विवश हो तथा राजा उनकी रक्षा करने में असमर्थ हो जाएंगे तब मनुष्यों में क्रोध-लोभ की अधिकता हो जाएगी।
12.कलयुग के अंत के समय बड़े-बड़े भयंकर युद्ध होंगे, भारी वर्षा, प्रचंड आंधी और जोरों की गर्मी पड़ेगी। लोग खेती काट लेंगे, कपड़े चुरा लेंगे, पानी पिने का सामान और पेटियां भी चुरा ले जाएंगे। चोर अपने ही जैसे चोरों की संपत्ति चुराने लगेंगे। हत्यारों की भी हत्या होने लगेगी, चोरों से चोरों का नाश हो जाने के कारण जनता का कल्याण होगा। युगान्त्काल में मनुष्यों की आयु अधिक से अधिक तीस वर्ष की होगी।
13.मनुष्य की औसत आयु 20 वर्ष ही रह जाएगी रू पांच वर्ष की उम्र में स्त्री गर्भवती हो जाया करेगी। 16 वर्ष में लोग वृद्ध हो जाएंगे और 20 वर्ष में मृत्यु को प्राघ्प्त हो जाएंगे। इंसान का शरीर घटकर बोना हो जाएगा। ब्रह्मवैवर्त पुराण में बताया गया है कि कलियुग में ऐसा समय भी आएगा जब इंसान की उम्र बहुत कम रह जाएगी, युवावस्था समाप्त हो जाएगी। कलि के प्रभाव से प्राणियों के शरीर छोटे-छोटे, क्षीण और रोगग्रस्त होने लगेंगे।
14.श्रीमद्भागवत के द्वादश स्कंध में कलयुग के धर्म के अंतर्गत श्रीशुकदेवजी परीक्षितजी से कहते हैं, ज्यों-ज्यों घोर कलयुग आता जाएगा, त्यों-त्यों उत्तरोत्तर धर्म, सत्य, पवित्रता, क्षमा, दया, आयु, बल और स्मरणशक्ति का लोप होता जाएगा।...अर्थात लोगों की आयु भी कम होती जाएगी जब कलिकाल बढ़ता चला जाएगा।...कलयुग के अंत में...जिस समय कल्कि अवतार अवघ्तरित होंगे उस समय मनुष्य की परम आयु केवल 20 या 30 वर्ष होगी। जिस समय कल्कि अवतार आएंगे। चारों वर्णों के लोग क्षुद्रों (बोने) के समान हो जाएंगे। गौएं भी बकरियों की तरह छोटी छोटी और कम दूध देने वाली हो जाएगी।
15.कलियुग के अंत में संसार की ऐसी दशा होगी कि अन्न नहीं उगेगा। लोग मछली-मांस ही खाएंगे और भेड़ व बकरियों का दूध पिएंगे। गाय तो दिखना भी बंद हो जाएगी। होगी तो वह बकरी समान होगी। एक समय ऐसा आएगा, जब जमीन से अन्न उपजना बंद हो जाएगा। पेड़ों पर फल नहीं लगेंगे। धीरे-धीरे ये सारी चीजें विलुप्त हो जाएंगी। गाय दूध देना बंद कर देगी।
16.स्त्रियां कठोर स्वभाव वाली व कड़वा बोलने वाली होंगी। वे पति की आज्ञा नहीं मानेंगी। जिसके पास धन होगा उसी के पास स्त्रियां रहेगी। मनुष्यों का स्वभाव गधों जैसा दुस्सह, केवल गृहस्थी का भार ढोने वाला रह जाएगा। लोग विषयी हो जाएंगे। धर्म-कर्म का लोप हो जाएगा। मनुष्य जपरहित नास्तिक व चोर हो जाएंगे। सभी एक-दूसरे को लूटने में रहेंगे। कलियुग में समाज हिंसक हो जाएगा। जो लोग बलवान होंगे उनका ही राज चलेगा। मानवता नष्ट हो जाएगी। रिश्ते खत्म हो जाएंगे। एक भाई दूसरे भाई का ही शत्रु हो जाएगा। जुआ, शराब, परस्त्रिगमन और हिंसा ही धर्म होगा।
पुत्रः पितृवधं कृत्वा पिता पुत्रवधं तथा।
निरुद्वेगो वृहद्वादी न निन्दामुपलप्स्यते।।
म्लेच्छीभूतं जगत सर्व भविष्यति न संशयः।
हस्तो हस्तं परिमुषेद् युगान्ते समुपस्थिते।।
17.पुत्र, पिता का और पिता पुत्र का वध करके भी उद्विग्न नहीं होंगे। अपनी प्रशंसा के लिए लोग बड़ी-बड़ी बातें बनायेंगे किन्तु समाज में उनकी निन्दा नहीं होगी। उस समय सारा जगत् म्लेच्छ हो जाएगा- इसमें संशयम नहीं। एक हाथ दूसरे हाथ को लूटेगा। कलियुग में लोग शास्त्रों से विमुख हो जाएंगे। अनैतिक साहित्य ही लोगों की पसंद हो जाएगा। बुरी बातें और बुरे शब्दों का ही व्यवहार किया जाएगा। स्त्री और पुरुष, दोनों ही अधर्मी हो जाएंगी। स्त्रियां पतिव्रत धर्म का पालन करना बंद कर देगी और पुरुष भी ऐसा ही करेंगे। स्त्री और पुरुषों से संबंधित सभी वैदिक नियम विलुप्त हो जाएंगे।
अंत में इस घोर कलिकाल से बचने का एकमात्र तरीका यह है कि व्यक्ति को वेदों की ओर लौट आना चाहिए और हर समय हरि कीर्तन करके खुद को सुरक्षित रखना चाहिए। जो व्यक्ति धर्म से विमुख होकर रहेगा, वह कहीं भी, कभी भी अकाल मौत को प्राप्त होगा या हर समय दुखी और संकटों से ही घिरा रहेगा।


दो चौकी प्रभारी बदले


मुजफ्फरनगर। देर रात एसएसपी अभिषेक यादव ने फेरबदल करते हुएअभिषेक यादव ने 2 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किये, जेल चौकी प्रभारी रविन्दर नागर को छपार कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया, लाइन से सब इंस्पेक्टर शिवदत्त शर्मा को चौकी प्रभारी जेल बनाया गया।


मोबाइल की दुकानें भी खुलवाओ मंत्री जी

मुज़फ्फरनगर । आज एक ज्ञापन मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन एव मोबाइल सर्विस सेंटर एसोसिएशन के माध्यम से राज्यमंत्री भारत सरकार संजीव बालियान को दिया गया जिसका प्रतिनिधितीव पच्छिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से  अशोक बाठला (प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री जी) के द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य रूप से सिद्धार्थ कम्युनिकेशन से सिद्धार्थ बाठला,श्रीजी इंफोकॉम से अतुल गोयल,पराग अग्रवाल, गौरव जैन,बंसल टीवी सेंटर से शुभम अग्रवाल,मदान टेलीकॉम से हरीश मदान, लकी गैलरी,श्री कृष्णा टेलीकॉम से अनुज गर्ग,रावत मेलोडी से राहुल,हर्ष मोबाइल गैलरी मोबाइल वर्ल्ड से आशु , श्री पारसनाथ मोबाइल से अभिषेक जैन, मोबाइल प्लेनेट से रजत गुप्ता, कुच्छल टेलीकॉम से गौरव, मोबाइल सर्विस सेंटर एसोसिएशन की तरफ से सन्नी बेदी आदि डीलर उपस्थित हुए और कहा-
हम सब मोबाइल का व्यापार करते हैं जिसमें होलसेल एवं रिटेल के दुकानदार हैं हम सभी दुकानदारों ने बड़ी शिद्दत के साथ लोक डाउन का पालन किया है हर प्रकार से हमने प्रशासन का सहयोग किया है। 
आज करीब 45 दिन से हमारा व्यापार बंद है और दूसरों का व्यापार सुचारू रूप से चल रहा है जब शराब की दुकानों में व्यापार हो रहा है और बाकी जरूरत का सामान पर रोक लगी हो आज मोबाइल भी एक जरूरत का सामान है हम लोग 45 दिन से घर पर बैठे हैं सोच में डूबे हैं व्यापार कब चालू होगा । मध्यमवर्ग का व्यापारी अपनी दुकानों में ताले लगाकर सोच में डूबा है और पैसे वाला अपने पैसे को बचाकर उसकी सिक्योरिटी में बैठा है। हम सभी व्यापारी आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी कानून का पालन करेंगे। कानून का पालन करते हुए व्यापार करेंगे कृपया हमारे व्यापार को भी चलाने की अनुमति प्रदान करें जिससे हमारा परिवार भी सुचारू रूप से चल सके।【 हमारे व्यापार से जुड़ा हुआ रिलायंस का शोरूम खुल रहा है】चाहते हैं कि रिलायंस का शोरूम भी हमारे सभी व्यापारियों के साथ खुले। प्रशासन ने मोबाइल रिचार्ज की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।परंतु उन दुकानों पर भी मोबाइल बिक रहे हैं। जिससे हमारा नुकसान हो रहा है। 
हमारा निवेदन आपसे यह है कि या तो सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए या सभी को बंद किया जाए। श्री संजीव बालियान जी ने आज ही इस मुद्दे पर डी एम से बात करके उचित समाधान करने का आश्वाशन दिया।सभी डीलर्स ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।


दिन में छाया अंधेरा, गरजे बादल, तेज बारिश

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। मौसम का बदला मिजाज तेज आंधी तूफान के साथ अंधेरा छा गया। साथ ही बारिश ने भी मौसम को और भी खुशनुमा बना दिया।
सुबह 10.00 बजे आये आँधी तूफान के साथ छाए बादलों ने मौसम का मिजाज बदल दिया। दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया। बारिश के साथ आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से लोगो की सांस थम गई। एका एक मौसम अपना मिजाज बदलता नजर आया। अचानक बादल गरजे और काले घने  बादलों के छाने के बाद एकदम शहर अंधेरे में डूब गया। यहां तक कि बहुत नजदीक का दिखना भी बंद हो गया मेरे अंदर कहना है कि जैसे आधी रात हो गई हो। हल्की बूंदाबांदी के बीच घने अंधेरे में वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। हवा चलने के साथ-साथ बिजली भी चली गई और शहर में चारों ओर अफरा तफरी का माहौल रहा। एसा लगा जैसे दिन के 11 बजे ही घनी शाम घिर आई हो। इसके बाद टेज बारिश और बिजली की गड गड़ा हट से लोग सहमे रहे।


पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल एक अन्य गिरफ्तार,1 कुंतल गोमांश बरामद

टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । जनपद के छपार थानाक्षेत्र के खुड्डा क्षेत्र में हुई पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हो गए तथा एक को मौके से गिरफ्तार किया गया।
   पुलिस के अनुसार देर रात गोकशी की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस ने छपार थाना क्षेत्र के खुड्डा के जंगलों में छापेमारी की । जंगल में घात लगाए बैठे बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक बदमाश को मोके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक कुंतल गोमांश ,अवैध शस्त्र, गोकशी के उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।शहजाद ,शमीमओर गुलशेर तीनो बदमाश गिरफ्तार किए गए।ये तीनो छपार के खुड्डा के निवासी बताए जा रहे है।


ट्रक पलटने से पांच मजदूर मरे

भोपाल । नरसिंहपुर जिले के एक गांव में बीती रात ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। पाठा गांव में हुए इस हादसे में 11 मजदूर घायल हुए हैं। 


नरसिंहपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा, 'आम से लदे ट्रक में 18 लोग सवार थे। नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलट गया और पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए।'


उन्होंने आगे कहा कि ये सभी मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के आगरा आम से लदे ट्रक से जा रहे थे।


उद्योगों के संचालन के लिए गाईड लाइन जारी

 नई दिल्ली। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म होने वाला है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से शुरू किए जाने को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। इन गाइडलाइन में बताया गया है लॉकडाउन के बाद के एक हफ्ते को ट्रायल पीरियड मानें।


गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए जारी गाइडलाइन में कहा गया है, 'यूनिट को फिर से शुरू करते समय, पहले सप्ताह को टेस्ट रन पीरियड के रूप में मानें। सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल सुनिश्चित करें और ज्यादा प्रोडक्शन करने का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश न करें।


आज का पंचाग व राशिफल 10 मई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 10 मई 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 08:04 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - मूल 11 मई प्रातः 04:13 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
⛅ *योग - शिव सुबह 06:42 तक तत्पश्चातम सिद्ध*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:17 से शाम 06:55 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:04*
⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय 10:26)*
 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्मी की बीमारियों की जड़ें काटनेवाला है पेठा* 🌷
🍈 *पका हुआ पेठा त्रिदोषशामक, विशेषत:  पित्तशामक है | गर्मी से जो बीमारियाँ होती हैं  यह उन सबकी जड़ें काटता है |*
🚶🏻 *पेठा थकान तो मिटाता है, साथ में नींद भी अच्छी लाता है | पका पेठा अमृत के समान है | पेठे के बीज भी बादाम के समान गुणकारी हैं  |*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *परेशानियां दूर करने के लिए* 🌷
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार शिवजी की इच्छा से ही इस संपूर्ण सृष्टि की रचना ब्रह्माजी ने की है और इसका पालन भगवान विष्णु कर रहे हैं। इसलिए शिवजी की पूजा से बड़ी-बड़ी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। सोमवार शिवजी की पूजा के लिए  श्रेष्ठ दिन माना जाता है। यहां जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिव पूजा के 10 उपाय। इनमें से कोई 1 भी हर सोमवार को करेंगे तो शिवजी की कृपा से  आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं...*
1⃣ *अगर किसी व्यक्ति की शादी में बाधाएं आ रही हैं तो शिवलिंग पर केसर मिला कर दूध चढ़ाएं। माता पार्वती की भी पूजा करें।*
2⃣ *मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इस दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करें। ये उपाय सोमवार से शुरू करें और इसके बाद रोज करें। इससे बुरा समय दूर हो सकता है।*
3⃣ *21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊँ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे शिवजी की कृपा मिलती है।*
4⃣ *शिवजी के वाहन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और परेशानियाँ खत्म होती हैं।*
5⃣ *अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी। साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।*
6⃣ *तांबे के लोटे में पानी लेकर काले तिल मिलाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करें। इससे शनि के दोष दूर होते हैं।*
7⃣ *घर में पारद शिवलिंग लेकर आए और रोज इस शिवलिंग की पूजा करें। इससे आपकी आमदनी बढ़ाने के योग बन सकते हैं।*
8⃣ *आटे से 11 शिवलिंग बनाएं। 11 बार इनका जलाभिषेक करें। इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।*
9⃣ *शिवलिंग पर शुद्ध घी चढ़ाएं। फिर जल चढ़ाएं। इससे संतान संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं।*
1⃣0⃣ *भगवान शिव का अभिषेक करें। ऊँ नमः शिवाय मंत्र जप करें। शाम को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं।*


📖 ** 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक 
14मई2020 शाम 07.20 से 
19मई 2020 शाम 07.53 तक


एकादशी 
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार


प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार


 अमावस्या
22मई  2020 शुक्रवार


 पूर्णमासी
7मई  2020 गुरुवार


मेष - पॉजिटिव - संतान भी तरक्की करेगी और उनकी तरक्की से आपको हृदय से प्रसन्नता प्राप्त होगी। यह समय पारिवारिक जीवन में शांति का संदेश लेकर आएगा और आपका पारिवारिक जीवन बेहतर तरीके से चलेगा। परिवार के लोगों के बीच आपसी सद्भाव बना रहेगा और एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी।


नेगेटिव - आप अपने समाजिक सर्किल के सदस्यों से दूरी महसूस कर सकते हैं और अगर आपकी चिंताओं को सच में सुना जा रहा होगा तो आप हैरान होंगे। आवश्यक मार्गदर्शन के लिए माता-पिता के समान लोगों या सलाहकार से सलाह लें। उद्देश्य की उच्च भावना के संपर्क में आने के लिए यात्रा के मौके का उपयोग करें।


लव - अभी किसी यौन या प्रेम संबंध में न पड़ें चाहे वो आपको कितना भी आकर्षक लग रहा हो। दिल के मामले इस समय उलझे हुए हैं क्योंकि आप अभी स्वयं के साथ-साथ अपने साथी के परिवार की देखभाल करने का प्रयास कर रहे हैं।


व्यवसाय - इस समय आप काफी फायदे में रहने वाले हैं क्योंकि धन के मामले में स्थितियां काफी बेहतर बनेंगी।


स्वास्थ्य - कुछ लोगों को डिस्क संबंधी दिक्कत हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 5


वृष- पॉजिटिव - आप कई ऐसे रिश्तो को दोबारा से नई ऊर्जा देंगे, जो काफी लंबे समय से आपकी बेरुखी की वजह से संकट में थे। परिवार के प्रति आप का भाव अपनेपन का रहेगा और कुछ आवश्यक कार्य वश आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है।


नेगेटिव - दोस्ती एक नायाब तोहफ़ा है और आपका समय दोस्तों के साथ भी देगा लेकिन उसमें से कुछ दोस्त आपकी पढ़ाई में रुकावट का कारण भी बन सकते हैं, इसलिए थोड़ा संभल कर रहें।


लव - रोमांस के लिए प्रयास करें और इससे लंबे समय तक अच्छे परिणाम मिलेंगे। अपने मसालेदार रिश्ते को मीठे सेक्स के साथ मिलाएं और इस बारे में सोचें कि आपको हमेशा अपने प्रेमी के साथ रहना हैं।


व्यवसाय - समय कई मामलों में काफी अच्छा रहेगा विशेषकर आपके व्यापार और कार्यक्षेत्र में स्थितियां काफी मजबूत रहेंगी और आप सिरमौर बनेंगे।


स्वास्थ्य - कमर का दर्द आपको परेशान करेगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 3


मिथुन - पॉजिटिव - यदि राजनीति में हैं तो अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित कर पाने में कामयाब होंगे। विदेश यात्रा की पूरी संभावनाएं उत्पन्न कर रहा है, इसलिए आपको विदेश यात्रा की सौगात मिल सकती है। आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा।


नेगेटिव - यह समय आपके लिये अनुकूल नहीं कहा जा सकता, इस अवधि में आपको अपने सामान का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो कीमती सामान चोरी हो सकता है। जरुरी कामों में रुकावट के कारण आप परेशान हो सकते हैं। इस दौरान आपको हर फैसला बहुत शांति से लेने की जरुरत है।


लव - जिसे आप चुनते हैं या उसे कैसे चुनते हैं, उसे लेकर सावधान रहें। आप भावनात्मक बातचीत में प्यार, जुनून, सेक्स, या अंतरंगता के पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।


व्यवसाय - यदि आपका धन कहीं अटका हुआ है तो आपको वह प्राप्त हो सकता है। आप किसी बैंक से लोन आदि लेने में सफल हो सकते हैं।


स्वास्थ्य - आप को मुख्य रूप से अपनी कमर और पैरों से संबंधित तकलीफ़ हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 9


कर्क - पॉजिटिव - यात्रा आपके आध्यात्मिक दृष्टिकोण को गहराई प्रदान करेगी और आपको सच्ची नसीहत देगी। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ कर्मचारियों का इस दौरान आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा जिससे बिगड़े काम भी बन जाएंगे। वैवाहिक जीवन में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।


लव - यह समय आपके जीवन में आने वाली इस उत्तेजना के लिए सबसे अच्छा हैं। पूरा जीवन इस भावना को ऐसे ही रखें बदले में इससे आपकी सारी उम्मीदें पूरी होंगी।


व्यवसाय - आपके करियर के दृष्टिकोण से जबरदस्त पदोन्नति का योग बना रही है और जिस प्रमोशन की आपको लंबे समय से उम्मीद थी, वह इस दौरान आपको मिल सकता है। ग्रहो के योग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा और पुराने समय से चली आ रही धन की समस्या को दूर करेगा।


स्वास्थ्य - जोड़ों में दर्द या फिर घुटनों और पिंडलियों में दर्द की परेशानी से जूझना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2


सिंह - पॉजिटिव - आपके पुराने कामों को भी इस दौरान सराहा जा सकता है। अपने विरोधियों को परास्त करने में आप सफल होंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं तो इस दौरान सफलता मिलने के पूरे आसार हैं। गोचरीय स्थिति आपके लिये अच्छी रहेगी।


नेगेटिव - आपको घर से कार्य वश दूर जाना पड़े लेकिन यह सब थोड़े समय के लिए ही होगा इसलिए आपको इन सभी परेशानियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आप जहां भी रहें, अपने परिवार और परिवार के लोगों का पूरा ध्यान रखें।


लव - पैसा पाने की दौड़ में आप आगे बढ़ रहे हैं किंतु अपने दोस्तों और प्रियजनों को पीछे छोड़ने के कारण आप उदास हैं। हंसी व प्यार ऐसा मुद्दा है जो आपके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।


व्यवसाय - यदि आप सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं अथवा आपका व्यापार सरकार से संबंधित है तो इस दौरान आपको सरकारी क्षेत्र से विभिन्न प्रकार के आर्थिक लाभ मिलने की पूरी पूरी संभावना है।


स्वास्थ्य - आपको इस समय अत्यधिक धूम्रपान और मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए नहीं तो फेफड़ों से संबंधित परेशानियां आपको काफी हद तक परेशान कर सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7


कन्या -पॉजिटिव - व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।


नेगेटिव - आधुनिक दौर का मंत्र है - जमकर काम करें और उससे भी ज़्यादा जमकर पार्टी करें। लेकिन इतना भर याद रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा पार्टी भी सेहत को नासाज़ कर सकती है।


लव - आप अभी अपना पूरा समय इच्छाओं और प्रेम को देना चाहते हैं। अपनी शारीरिक इच्छाओं को आप स्पर्श के माध्यम से उत्तेजित कर सकते है और आपका उत्साह इस सुखद अनुभव को कम नहीं होने देगा।


व्यवसाय - सूर्य आपके खर्चों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। लेकिन साथ में आपकी आमदनी में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी और आप अपनी शिक्षा के बल पर भी अच्छा धन अर्जित कर पाएंगे।


स्वास्थ्य - आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 4


तुला - पॉजिटिव - एक करीबी दोस्त, रोमांटिक साथी या मेहमान को खुश करना भी एक स्वस्थ और फलदायी जीवनशैली का हिस्सा हैं। अपने उन प्रियजनों से बात कर के जो सच में आपकी मदद करते हैं, आप समर्थक महसूस करेंगे। यात्रा की भी संभावना है, जिसमे बॉस या अधिकारी आपके साथ होंगे जिसे आपकी योजनाओं को सुना जाएगा।


नेगेटिव - हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी।


लव - खुश रहें और आत्मविश्वास को कम न होने दें। जीवन को जीना, उसे प्यार करना और जीवन की छोटी छोटी चीज़ों में खुशियां ढूंढने से अच्छी और कोई अनुभूत नहीं हो सकती।


व्यवसाय - व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा और यदि आप किसी साझेदारी में बिज़नेस करते हैं तो साझेदार कि आपकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार दिखेगा और आपकी आमदनी में वृद्धि निश्चित तौर पर देखी जाएगी।


स्वास्थ्य - जीवन के इस आनंद के साथ बेहतरीन और स्वस्थ जीवनशैली भी मददगार है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 9


वृश्चिक - पॉजिटिव - आप को आप के वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और वह हर काम में आपको आपके काम की वजह से मदद करेंगे। इसी वजह से कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति और भी मजबूत हो जाएगी। आपको कार्यक्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति होगी।


नेगेटिव - माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट।


लव - आपका ध्यान केवल भौतिक पहलुओं पर केंद्रित होगा जैसे प्यार, लगाव और सेक्स। एक अच्छे दोस्त या साथी को खोने की उदासी आपको परेशान कर सकती है।


व्यवसाय - ग्रह आपको अच्छे धन प्राप्ति के योग बनाएगा और इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रयासों से किए गए कार्यों में अच्छी धन की प्राप्ति होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।


स्वास्थ्य - आपका शारीरिक स्वास्थ्य अब सुधरने लगा है जो आपके लिए बोनस की तरह है।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 4


धनु -पॉजिटिव - पैसे का प्रवाह आपको आनंदित करेगा। कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी आपका परिवार मजबूत स्थिति में रहेगा और आपको हर चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा तथा आपके साथ खड़ा रहेगा। आप अभी जिस स्थिति पर हैं उसका कारण आपका भाग्य नहीं बल्कि कड़ी मेहनत और समर्पण हैं।


नेगेटिव - आप में से कुछ लोगों को अपने कार्यालय की तरफ से वाहन अथवा घर की प्राप्ति हो सकती है। यह समय नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए बेहतर होने के कारण आपके करियर को सही दिशा देकर ऊपर ले जाने में सक्षम साबित होगा।


लव - अभी भावुक होने के साथ साथ आप रोमांटिक या यौन संबंधों के लिए पूरी तरह से सजग रहें। केवल फुर्सत भरी आपकी गतिविधियां आपको व्यस्त नहीं रखेंगी।


व्यवसाय - व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं काफी सफल रहने वाली हैं और आपका साझेदार भी आपके लाभ में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।


स्वास्थ्य - जहां तक संभव हो, धूम्रपान से बच कर रहें और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने का प्रयास करें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8


मकर - पॉजिटिव - मंगल और बृहस्पति की उपस्थिति जहां एक ओर ट्रांसफर को पुख्ता बनाएगी, वहीं दूसरी ओर कुछ समस्याएं भी खड़ी करेगी, लेकिन चाहे कितनी भी चुनौतियाँ आ रही हों, आप का काम हो कर रहेगा और आप मनपसंद जगह स्थानांतरण पाने में कामयाब होंगे।


नेगेटिव - इस दौरान आपमें अहम और अभिमान की अधिकता हो सकती है जिससे रिश्ते खराब हो सकते हैं, इसलिये अपनी वाणी और गुस्सैल स्वभाव पर आपको नियंत्रण रखने की जरुरत है। आपको परिवार वालों के सामने खुद का पक्ष मजबूती से रखना होगा ताकि वे आपकी किसी भी बात को इंकार ना कर पाएं।


लव - यह समय आपको अलग दिशा की ओर ले जायेगा जिसमे आप प्यार और नफरत दोनों को बराबर रूप से महसूस करेंगे शायद इस समय आपको इन दोनों से निपटने में असुविधा भी हो सकती है।


व्यवसाय - ग्रहों की स्थिति जहां एक और आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि करवाएगी और आप यदि नौकरी में हैं तो आपको पदोन्नति मिलेगी तथा व्यापारिक होने की स्थिति में आपको व्यवसाय से अनुकूल फल प्राप्त होंगे।


स्वास्थ्य -आपकी आंखो में जलन हो सकती है, नींद कम आने की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 8


कुंभ - पॉजिटिव - मानसिक रूप से आप धार्मिक रहेंगे और धर्म संबंधित क्रियाकलापों में तथा दान पुण्य में आपका समय व्यतीत होगा। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। छोटे भाई-बहनों से आर्थिक लाभ होने का संकेत मिल रहा है।


नेगेटिव - आपको हर काम में जल्दबाजी से बचना होगा अन्यथा आप को लाभ के स्थान पर हानि उठानी पड़ सकती है। यदि आपके कुटुंब की बात की जाए तो, इस दौरान उसमें कुछ हलचल मचेगी और आपसी मनमुटाव होने का अंदेशा रहेगा।


लव - इस समय प्यार आपके लिए एक संघर्ष है। किसी से मतभेद की संभावना आपकी समस्याओं को और भी बढ़ा देगी लेकिन मतभेदों के बाद यौन सम्बन्ध शायद आपके मूड को ठीक कर दे।


व्यवसाय - आपस में शत्रु ग्रह होने के कारण कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ सकता है। ऐसे में पूरी तरह से चौकन्ना रहे और अपना काम पूरी ईमानदारी से जारी रखें ताकि कोई भी आपका बाल भी बांका ना कर पाए।


स्वास्थ्य - प्रतिदिन स्वच्छ हवा में जाकर कपालभाति और अनुलोम विलोम का सहारा लें जिससे आप के फेफड़े पूरी तरह खोलें और उनसे संबंधित समस्या होने से बचा जा सके।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6


मीन -पॉजिटिव - आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी और पूराने दोस्तों से मुलाकात भी हो सकती है। ग्रहो का गोचर आपके लिये कई मायनों में अच्छा रहेगा, सरकारी क्षेत्रों से आपको लाभ हो सकता है। आपकी संतान शिक्षा आदि के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी जिससे आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा।


नेगेटिव - आपको दुविधाभरी स्थितिओ से दूर रहकर मामले को शांति से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए ताकि परिवार के लोगों की नजर में आपकी इज्जत बनी रहे और साथ ही साथ आप किसी भी बड़ी चुनौती या परेशानी का सामना करने में अकेला महसूस ना करें।


लव - एक दूसरे के बीच प्रेम भावनाओं का लाभ उठाएं और कुछ ऐसे ही पलों की योजना बनाएं। आपका ध्यान अभी इस बात पर होना चाहिए कि जो आपके पास है उसे कैसे हैंडल करें।


व्यवसाय - वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा और इसकी वजह से आपके कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी तथा आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।


स्वास्थ्य - किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की उम्मीद बहुत कम है।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2



जिनका आज जन्मदिन है हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष



दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।


कोरोना से भी भारी पड़ा तूफान , 40 की गई जान

 


टीआर ब्यूरो।


 लखनऊ। यूपी में रविवार को तेज आंधी के साथ बरसात हुई। इस दौरान 40 लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय में  लोगों की मौत का ब्योरा मिल गया है। शेष के आने का इंतजार है। राहत आयुक्त संजय गोयल ने जिलाधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक आश्रित के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता जल्द दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने फसलों के नुकसान के बारे में जानकारी मांगी है।
राहत आयुक्त ने बताया कि रविवार की शाम को प्रदेश के 38 जिलों में आंधी, तूफान आने के साथ बारिश हुई है। इससे फतेहपुर में एक, बलिया दो, बुलंदशहर एक, कासगंज चार मरे व चार घायल हुए हैं। चित्रकूट में दो की मौत हुई व दो घायल हैं। पीलीभीत एक की मौत एक घायल, सीतापुर में तीन की मौतें हुई हैं। मिर्जापुर एक की मौत एक घायल, लखनऊ एक की मौत, बाराबंकी में दो घायल हुए हैं। कन्नौज दो, हरदोई दो, बदायूं तीन, अमेठी एक, अलीगढ़ में एक की मौत हुई है। इसके अलावा सहारनपुर में दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।


शनिवार, 9 मई 2020

आज का पंचाग व राशिफल 9 मई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 09 मई 2020*
⛅ *दिन - शनिवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 10:15 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 06:33 तक तत्पश्चात मूल*
⛅ *योग - परिघ सुबह 09:35 तक तत्पश्चातम शिव*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:08 से सुबह 10:46 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:04*
⛅ *सूर्यास्त - 19:05* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पीपल के पेड़ की परिक्रमा करे ऐसा कहा जाता है कि पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने से कालसर्प से छुटकारा मिलता है।


 कहते हैं कि पीपल के पेड़ में समस्त देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में पीपल के पेड़ की पूजा करने से जीवन के कष्ट समाप्त होने की मान्यता है।


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *10 मई 2020 रविवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:26)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि  हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
शनिवार के शाम को हनुमान चालीसा को पाठ जरूर करे। शनिवार शाम को हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ करने से उसके भाग्य खुल जाते है । शनिवार शाम को 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करके 11 हनुमान चालीसा को 11 जानकार लोगो में बाट दे।
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 
           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक 
14मई2020 शाम 07.20 से 
19मई 2020 शाम 07.53 तक


एकादशी 
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार


प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार


 अमावस्या
22मई  2020 शुक्रवार


 पूर्णमासी
7मई  2020 गुरुवार


मेष - पॉजिटिव - आपके जीवन साथी को उनके कार्यक्षेत्र में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है। कुछ लोगों को अपने वाहन अथवा प्रॉपर्टी को बेचने से अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा जिससे पारिवारिक आय बढ़ेगी और परिवार में सुख आएगा। आपके भाई बहनों को अपने क्षेत्र में तरक्की मिलेगी।


नेगेटिव - आपका प्रियतम काम में व्यस्त होने के कारण समय थोड़ा कम दे पाएगा। इस वजह से आपको उनसे कुछ शिकायत रह सकती है, लेकिन इस सबके बावजूद भी आपसी समझदारी और एक दूसरे के प्रति विश्वास, आपके दांपत्य जीवन को मजबूती से टिकाए रखेगा और आपको वैवाहिक जीवन की सभी ख़ुशियों को प्राप्त करने में मदद करेगा।


लव - एक कपल के रूप में काम करना एक बढ़ी जीत की तरह है। याद रखें, हम निपुण व्यक्ति को ढूंढकर प्यार नहीं करते हैं, लेकिन एक अपूर्ण व्यक्ति को पूरी तरह से देखकर प्यार करते हैं।


व्यवसाय - आपका जो धन पहले से संचित है, उसमें से भी कुछ भाग को खर्च करने की संभावनाएं बनेंगी और इसकी वजह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पीड़ित होना भी वजह बन सकता है।


स्वास्थ्य - आपकी माताजी का स्वास्थ्य काफी हद तक पीड़ित रहने वाला है, इसलिए उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4


वृष- पॉजिटिव - कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी उनके खिलाफ कोई कंट्रोवर्सी कर सकते हैं, लेकिन इस सब से विचलित हुए बिना आपके वरिष्ठ अधिकारी आपका साथ देंगे और उनके काम को सराहना देते हुए आपकी पदोन्नति में भी सहायक बनेंगे। स्वभाव पहले से भी बेहतर हो जाएगा।


नेगेटिव - आपका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण परिस्थितियों से गुजरने वाला है, इसलिए पहले से ही आप तैयार रहें, ताकि स्थिति को बिगड़ने से पहले ही आप रोक सकें। हालांकि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं, फिर भी आप अपनी ओर से प्रयास करेंगे तो बेहतर रहेगा।


लव - यह समय अपने एक रिश्ते को अगले चरण में ले जाने और किसी कनेक्शन को आधिकारिक बनाने का है। आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं इसलिए ब्रेक लें या प्रियजनों के साथ शानदार समय बिताए।


व्यवसाय - आर्थिक रूप से आपको मिल जूले परिणाम अधिक मिलेंगे और आपको विशेष रूप से अपने धन को संचित करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।


स्वास्थ्य - आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8


मिथुन - पॉजिटिव - आपके कुटुंब में जो युवा लोग हैं, उनका प्रभाव परिवार की परिस्थितियों को कंट्रोल करने में लगेगा। आपको अपने भाई-बहनों का साथ मिलेगा और आप और भी अधिक मजबूती के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। आप अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।


नेगेटिव - आपका जीवन साथी किसी वजह से आपकी माताजी से झगड़ा कर सकता है। ऐसे में आपको सोच समझकर दोनों के बीच बचाव का कार्य करना होगा, ताकि स्थिति बिगड़ने ना पाए। आपको तटस्थ रहकर अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए।


लव - अपने रिश्ते में बदलते समीकरण के बारे में अभी निर्णय लेने की आवश्यकता है। इस समय अगर आप किसी गंभीर रिश्ते में हैं तो अभी इसे लेकर चिंतित हो सकते हैं।


व्यवसाय - दिन आपके लिए कीमती है, इसे अपने हाथ से ना जाने दें और हर मौके को समय रहते भुनाएं।


स्वास्थ्य - आरोग्य अच्छा रहेगा लेकिन फिर भी खानपान पर अवश्य ध्यान दें और पहले से तैयार रहें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या पर समय रहते ही काबू पाया जा सके और अच्छे स्वास्थ्य का लुत्फ़ उठाया जा सके।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3


कर्क - पॉजिटिव - नए कौशल सीखना हमेशा एक अच्छा विकल्प है, इससे आपको काम में भी लाभ होगा। आप जीवन में स्वयं को भी अच्छा महत्व देगे और दूसरों की भावनाओं का भी ख्याल रखेंगे। आप की यही खूबी आपको सबका प्रिय बनाती है।


नेगेटिव - लेकिन कभी-कभी इस परिस्थिति में आपको लोगों के कोप का भागी भी बनना पड़ता है और ऐसी ही स्थिति इस महीने आपके सामने आएगी, जब परिवार में आपके बर्ताव को लेकर कुछ लोग आपसे प्रसन्न होंगे और कुछ लोग आप की बुराई भी कर सकते हैं।


लव - आप अभी हैरान हैं कि आपके प्यार और रोमांटिक जीवन में चीज़ें आपके तरीके से नहीं हो पा रही हैं। परिवर्तन के इस समय को स्वीकार करें। याद रखें, आप और आप अकेले ही अपनी लव लाइफ के नए ब्लूप्रिंट के वास्तुकार हैं।


व्यवसाय - आपका व्यापार वृद्धि को प्राप्त होगा और यदि आप बिज़नेस को विस्तार देना चाहते हैं तो उसके लिए यह बेहतरीन समय में से एक है।


स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आरोग्य बिगड सकता है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 9


सिंह - पॉजिटिव - संतान के मामले में आप काफी खुश किस्मत रहेंगे और उनके द्वारा आपको अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। राहू किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करवा सकता है अथवा किसी पवित्र नदी जैसे गंगा जी में स्नान करने का मौका दिलवा सकता है।


नेगेटिव - परिवार में कोई प्रॉपर्टी खरीदने की बात चलेगी और उसे खरीद पाने में सफलता भी मिलेगी, जिससे सबको खुशी होगी, लेकिन इस खुशी के साथ ही कुछ समस्याएं भी साथ आएँगी जो एक दूसरे के प्रति व्यवहार में बदलाव का कारण बन सकती हैं।


लव - अपने पार्टनर और क़रीबी साथी से अपनी चिंताओं को शेयर करें। किसी खास के साथ रोमांस के लिए भी समय निकालें। अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करें और सामाजिक सर्किल से ब्रेक लेकर अपने पार्टनर पर अधिक ध्यान दें।


व्यवसाय - इस दौरान हो सकता है कि अधिक जोश में आने के कारण आपकी और आपके बिज़नेस पार्टनर के बीच कुछ कहासुनी हो जाए।


स्वास्थ्य - आप अच्छे स्वास्थ्य की उम्मीद कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: काला, इ 6


कन्या - पॉजिटिव - सुदूर यात्राएं आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होंगी और यदि आप अपनी निजी चुनौतियों से पार पाने में सफल रहे तो, जीवन के अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव प्राप्त करेंगे। चाहे वह आपका दांपत्य जीवन हो या आपका करियर।


नेगेटिव - अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है।


लव - अपने रिश्ते को थोड़ा और निखारें और इसके लिए प्रियतम के साथ एक ड्राइव पर जाना या कॉफ़ी पीना अच्छे विकल्प हैं। दूसरों की बातों में आकर दिन को ख़राब न करें।


व्यवसाय - आप यदि आप व्यापारी हैं तो ग्रहों के जमावड़े का बेहतरीन परिणाम आपको मिलेगा ही मिलेगा।


स्वास्थ्य - आपको शारीरिक कष्ट होने की थोड़ी संभावना बन सकती है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक:1


तुला - पॉजिटिव - जीवनसाथी का सहयोग आपके साथ रहेगा और इसलिए हर काम में आपको मजबूती मिलेगी। शुक्र का प्रभाव होने से आपको धन प्राप्ति के रास्ते अचानक से मिल जाएंगे और किसी भी काम में धन के कारण कोई विलंब नहीं होगा।


नेगेटिव - आपके छोटे भाई बहनों को हल्की-फुल्की समस्या रह सकती है, जिसके लिए आपको उनके साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए। दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है।


लव - व्यस्त रहने के कारण आप अपने प्रिय/प्रिये को कम समय दे पाएंगे। आपका रोमांटिक मूड प्यार में आपके उत्साह को और भी बढ़ा देगा।


व्यवसाय - आपको थोड़ा सजग रहना होगा क्योंकि यह आपकी नौकरी में स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न करके परेशानी ला सकता है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।


स्वास्थ्य - शनि और मंगल जैसे ग्रहों की युति छाती और फेफड़ों से संबंधित तकलीफ़ दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6


वृश्चिक -पॉजिटिव - आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।


नेगेटिव - प्रॉपर्टी संबंधित कोई विवाद परिवार के लोगों के बीच लड़ाई की वजह बन सकता है। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। घरेलू खर्चों में वृद्धि होगी जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा।


लव - किसी खास से मिला धोखा आपके लिए भविष्य में सबक साबित होगा। चाहत में विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ साथ रचनात्मकता का होना बेहद ज़रूरी है इससे आप अपने रोमांस को जीवित और फ्रेश रख सकते हैं।


व्यवसाय - यदि साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो इस समयावधि में आप नुकसान को भी फायदे में बदल सकते हैं। साझेदार के साथ खुलकर बातें करके आप कई समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपको अधिक वासनात्मक कार्यों में लिप्त होने से भी बचना चाहिए, अन्यथा शुक्र संबंधित रोग हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 8


धनु - पॉजिटिव - आप परिवार को प्राथमिकता देने वाले व्यक्ति हैं ऐसे में आप सभी स्थितियों में प्रसन्न रह कर अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार निर्वाह करेंगे और इसका आपको उचित प्रतिफल अपने प्रिय जनों की आंखों में खुशी देख कर प्राप्त होगा।


नेगेटिव - आपको इस दौरान किसी भी प्रकार के झगड़े में पड़ने से बचना चाहिए और अपनी ओर से शांत रहकर मामले को खत्म होने देने का प्रयास करना चाहिए। इससे ना केवल आपको शांति मिलेगी, बल्कि पारिवारिक रिश्तो में भी थोड़ा बचाव हो सकता है।


लव - धन से जुड़े मामलों को रोमांस से दूर रखें। आज आप अपनी चाहत और मुहब्बत को अपनी सूची में पहले स्थान पर रखने वाले हैं किंतु इससे आपका ज़रूर काम स्थगित हो सकता हैं।


व्यवसाय - समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा तथा समाज के गणमान्य और उच्च स्तर के लोगों से आपकी मुलाकात होगी तथा उनसे संपर्कों के द्वारा भविष्य में आपको लाभ का मार्ग मिलेगा।


स्वास्थ्य - धूम्रपान से बचें तथा शुद्ध हवा में सांस लेने का प्रयास करें।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 6


मकर - पॉजिटिव - रचनात्मक पेशे वालों को सम्मान मिलेगा। यह समय आपके लिए काफी हद तक बेहतरीन रहने वाला है और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थितियां पहले के मुकाबले और भी अच्छी होंगी। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है।


नेगेटिव - धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं। कोई तिसरा व्यक्ति आपके पारिवारिक कलह का फायदा उठाकर आप सभी को हानि पहुंचा सकता है।


लव - रिश्ते में शुरुआत के लिए आपको पहल और प्रयास करने चाहिए। अपनी अतिरिक्त देखभाल और लव से आप यह साबित कर देंगे कि आप एक अच्छे महबूब हैं।


व्यवसाय - आपकी सुरूर यात्राओं की अच्छी संभावना है और ये यात्राएं आपके लिए काफी अच्छी साबित होंगी तथा धार्मिक स्थलों की सैर करने का भी मौका मिलेगा।


स्वास्थ्य - आरोग्य की कोई समस्या के होने की संभावना कम है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2


कुंभ - पॉजिटिव - आपके तर्क आपके वरिष्ठों को प्रभावित करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको मनचाही पदोन्नति भी मिलेगी और यदि आप कहें, ट्रांसफर चाहते हैं तो मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो जाएगा, जिसकी वजह से आपकी पाँचोँ उंगलियां घी में होंगी।


नेगेटिव - आप माता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। अपनी माता के साथ इस अवधि में आपको समय बिताना चाहिये और उनकी मन स्थिति को समझना चाहिये। यदि आप शादीशुदा हैं तो ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ बहस हो सकती है, संभलकर रहें।


लव - कभी कभी दिमाग की जगह दिल से काम लेना सुख और शांति देता है। आज अपने पार्टनर के प्रेम की खुशबु आपको मदहोश बनाये रखेगी। अपने अनोखे आकर्षण और मीठी मीठी बातों से आप किसी का भी दिल जीत लेंगे।


व्यवसाय - यदि आप अपने काम को तर्ज ही देखे तो आप के वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।


स्वास्थ्य - यदि आप किसी ऐसी जगह पर काम करते हैं, जहां प्रदूषण की मार अधिक है तो, आप को मास्क का का प्रयोग करना चाहिए, ताकि शुद्ध हवा ही आपके फेफड़ों में जाए और आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4


मीन - पॉजिटिव - आप के बारे में और अधिक, अपनी क्षमताओं और अपनी सफलता के बारे में निश्चित हों और फिर आपको कोई रोक नहीं सकता है! जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं।


नेगेटिव - घर में आपसी समझदारी का अभाव हो सकता है और इससे परिवार के लोगों का आपसी सामंजस्य बिगड़ सकता है, जिससे परिवार में कलह और क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ध्यान रखें कि सर्वप्रथम इस स्थिति से बचने का प्रयास करें और यदि ऐसा हो भी जाए तो किसी बाहर के व्यक्ति को परिवार के किसी भी काम में हस्तक्षेप ना करने दें।


लव - आपका लव रिलेशनशिप और भी मजबूत होगा बस वासना पर नियंत्रण रखें क्योंकि थोड़ी सी गलती आपके सुन्दर सपने को चकनाचूर कर सकती है।


व्यवसाय - विशेष ध्यान दें और इस समय आपको कर्ज लेने और देने से बचना चाहिए, अन्यथा आर्थिक स्थिति प्रतिकूल हो सकती है।


स्वास्थ्य - जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक:8


जिनका आज। जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


गंग नहर ।में कूदी छात्रा

मुज़फ्फरनगर ।एमए की छात्रा ने बेलडा गंगनहर में छलांग लगा दी । 
पिता की साथ बाइक पर सवार होकर भोपा दवाई लेने जा रहीं थीं। बेलडा पुल पर पहुंची तो चप्पल गिरा दी पिता से कहा की मेरी चप्पल निकल गई पांव से बाइक रोकिये ।जिसके बाद जब चप्पल उठाने गईं तो गंगनहर मे छलांग लगा दी  पिता के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई मगर जब तक युवती डूब चूकी थीं सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दीं।


मेरठ में विधायक के फूफा की कोरोना से मौत


मेरठ । शनिवार को 21 कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं। मृतक राजेश का इलाज करने वाले फिजिशियन भी कोरोना पॉजिटिव निकले। अब जनपद में मरीजों की संख्या 230 हो गई है। इनमें 65 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 
मेरठ में शनिवार को विधायक रफीक अंसारी के फूफा अयूब अंसारी (70 वर्ष) की भी कोरोना से मौत हो गई। अब मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।


शामली में 2 नए पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप।

टीआर ब्यूरो


शामली ।दो और कोरोना पॉजीटिव, एक्टिव केस हुए चार
शामली। जनपद में शनिवार को लैब से प्राप्त हुई रिपोर्ट में दो और केस कोरेना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके चलते जिला प्रशासन की परेशानी और बढ़ गई है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव केस 22 सामने आ चुके हैं जिनमें 18 की दूसरी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शामली जनपद में मंडल का सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव केस कैराना कस्बे से सामने आया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था।


बाद में तबलीगी जमात से जुड़े कई देसी विदेशी लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और यह संख्या जिले में अट्ठारह तक पहुंच गई थी । इसके बाद जहाँ 18 दिनों तक कोई केस सामने नहीं आने के चलते जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी और शामली जनपद रेड जोन से ऑरेंज में आ गया था वंही 18 पोसेटिव केस की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से आमजन भी काफी उत्साहित था।


तीन दिन पहले शामली मंडी के दो आढ़तियों की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के चलते एक बार फिर हड़कंप मच गया था। जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने इन दोनों कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल में भर्ती करने के साथ-साथ इनके परिवार वालों को भी कवरन्टीन सेंटर भेजते हुए सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे।


शनिवार देर शाम को लैब से आई रिपोर्ट मैं इन्हीं आढ़तियों के क्लोज कांटेक्ट के दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें एक महिला भी बताई जा रही है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को प्राप्त हुई सैंपल रिपोर्ट में दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । यह दोनों मंडी के आढ़तियों क्लोज़ कॉन्टेक्ट के सदस्य हैं जो पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिए गए थे । नई रिपोर्ट के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है जबकि अट्ठारह कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के चलते ठीक हो चुके हैं।


मरकज प्रकरण: कांधला थाने के दो एसआई समेत 5 पुलिसकर्मी क्वारंटीन

 


टीआर ब्यूरो


शामली।तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पर दर्ज मुकदमों की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज के कोरोना पाजेटिव पाये जाने से शामली पुलिस तक में हड़कंप मच गया है। एसपी के निर्देश पर कांधला थाने के दो सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल को क्वारंटीन कर दिया गया है। उनके सेंपल लेकर जांच के लिये भेज दिये गए हैं।दरअसल दिल्ली निजामुदीन मरकज के सर्वसर्वा और तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद व उनके कई साथियों पर दर्ज मुकदमों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है।


क्राइम ब्रांच की यही टीम गत 24 अपै्रल को शामली के कांधला स्थित मौलाना साद के फार्म हाउस पर छोममारी करने आया थी। करीब दो घंटे तक फार्म हाउस को खंगालने के बाद यह टीम कांधला थाने में पहुंची और वहां भी कई घंटों तक मौलाना साद के बारे में जानकारी जुटाकर दिल्ली लौट गई थी। अब जैसे ही शामली पुलिस को दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज योगराज सिंह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दिल्ली से जानकारी जुटाने के बाद एसपी के निर्देश पर कांधला थाने के पांच पुलिसकर्मियों को सेंपल की जांच रिर्पोट आने तक क्वरंटीन कर दिया गया है। इनमें क्राइम ब्रांच टीम को सहयोग करने वाले दो इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। एसपी विनीत जयसवाल का कहना है कि एहतियातन ये कदम उठाये गए हैं। जिन पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है उन्होंने दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को छापेमारी के दौरान सहयोग किया था।


धर्म को भूलकर रक्त देकर बचाई मुस्लिम महिला की जान।

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। समर्पित युवा समिति के सदस्य दिनेश पुंडीर ने रमजान के महीने में अप्लास्टिक एनीमिया से ग्रसित एक मुस्लिम महिला को रक्तदान कर जीवनदान दिया।
ज्ञात हो कि समर्पित युवा समिति के सदस्य करोना महामारी के समय भी पूरी शिद्दत से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं संगठन से जुड़े दर्जनों युवक पिछले 1 महीने में रक्तदान से कई मरीजों की जान बचा चुके हैं रक्तवीर दिनेश पुंडीर ने बताया कि उन्हें समर्पित युवा रक्त वीर व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज मिला और उन्होंने जाकर जिला अस्पताल में रक्तदान किया ।
 समर्पित युवा समिति के अमित पटपटिया ने बताया कि दिनेश जी के अलावा आज समर्पित युवा समिति के पांच सदस्यों अर्पित जग्गा,राजीव मलिक,आशीष गौतम व हेमंत शर्मा ने रक्तदान कर 3 मरीजों की प्राण रक्षा की।
साथ ही साथ मरीजों के परिजनों को भी रक्तदान की प्रेरणा देकर उनसे भी रक्तदान करवाया गया हम इस विषम परिस्थिति में भी रक्तदान कर लोगों की जान बचाने के लिए कटिबद्ध है।


फ़ूड वैन को सौंपे भोजन के पैकिट।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।सीमेंट मर्चेंट एसोसिएशन के द्वारा आज भी नई मंडी थाने की फूड वैन  राहुल सिंह को बुलाकर भोजन के पैकेट जरूरतमंदों के लिए सौपे गए इस अवसर पर चंद्र मोहन जैन राजेश भाटिया राजेंद्र काठी नीरज बंसल दिव्यांश जैन आदि उपस्थित थे।


पुलिस ने कटवाया केक ,मनवाई 75 वी शादी की सालगिरह।

 




टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर ।पुलिस लॉक डाउन के चलते नगर कोतवाली क्षेत्र के बधाई खुर्द में बधाई देने पहुची ।
पुलिस की कई गाड़ियां गुब्बारे से सजी हुई केक लेकर बुजुर्ग दम्पति के घर पहुँचकर बुजुर्ग दंपत्ति की 75 वी सालगिरह मनाई।
पूरे गांव में पुलिस की जमकर प्रशंसा हो रही है।  शहर कोतवाल अनिल कपरवान भी पुष्पगुच्छ लेकर पहुँचे बधाई देने।


होम क्वॉरेंटाइन के बाद निकली पालिका चैयरमैन ने किया निरीक्षण।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। होम क्वॉरेंटाइन  के पश्चात  आज पहली बार घर से निकली अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष  के द्वारा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आज एसटीपी प्लांट का प्रातः  9:30 बजे से  12:30 बजे तक निरीक्षण किया गया l सबसे पहले श्मशान घाट पर आईपीएस 01 के निरीक्षण के दौरान प्लांट पर लगी 60 एचपी की तीन मोटर्स में से मात्र एक मोटर चलने की आवाज थी l परंतु उससे  मात्र पानी की सप्लाई तो हो रही थी परंतु ट्रीटमेंट नहीं हो रहा था l आधे से अधिक  नाले का पानी  सीधा काली नदी में  जा रहा था  l इसके अलावा जनरेटर मैं कुछ कमियों के कारण खराबी पाई  गई l पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर प्लांट पर लगे विद्युत मीटर की रीडिंग भी ली गई l दो स्टार्टर खराब पाई गए एवं दो मोटर खुली एवं खराब पाई गई l स्थलीय निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासदपति श्री मोहित मलिक भी मौजूद रहे l उनके द्वारा भी कहा गया कि प्लांट बंद मिलता  है lइसके पश्चात अंजू अग्रवाल  पालिका अध्यक्ष के द्वारा आईपीएस 02 प्रेमपुरी का निरीक्षण किया गया l वहां पर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी बहुत कम मात्रा में आना पाया  गया और सीवर से लगभग 2 इंच के लगभग पानी प्लांट में आने पर नाराजगी व्यक्त की गई l मौजूद ठेकेदार के कर्मियों से जानकारी प्राप्त करने पर बताया  की  सीवर सफाई का कार्य  चल रहा है इस कारण अभी पानी  पर्याप्त मात्रा में यहां तक नहीं पहुंच रहा है l पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रभारी जलकर अभियंता को निर्देश दिए गए की जल निगम से सीवर सफाई की पूरी प्लानिंग प्राप्त करते हुए उनके समक्ष अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें । एक मोटर सही बताई गई लेकिन ट्रीटमेंट कुएं में  पानी  कम  होने के कारण  मोटर नहीं चलाई जा रही है l तीनों स्टार्टर  खराब पाए गए मात्र  एक  नया स्टार्टर  सही हालत में पाया गया , जिससे  अल्टरनेट  मोटर  चलने की व्यवस्था  बताई गई l बाद में पालिका अध्यक्ष के द्वारा गंदे कुआं पर एमपीएस का  निरीक्षण  किया गया l वहां पर भी स्थिति इसी प्रकार  असंतोषजनक पाई गई और तीन हैवी मोटर्स में से मात्र एक मोटर ही चलती पाई गई l बाद में पालिका अध्यक्ष द्वारा ग्रिट चेंजर का निरीक्षण किया गया l वहां पर 2 मैन हॉल से मैं से एक से आज पानी बहता मिला l तालाबों में समुद्र शोक जंगली बड़ी घास पाई गई l पालिका अध्यक्ष द्वारा पूरे प्लांट का कुशल संचालन ना होने पर प्रभारी जलकल अभियंता व ठेकेदार के  कर्मियों , सुपरवाइजर से असंतोष प्रकट करते हुए निर्देशित किया गया कि जनहित में प्लांट का कुशल संचालन करना सुनिश्चित करें l इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ,उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी l निरीक्षण में पालिका अध्यक्ष के साथ शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता, मोहम्मद राहत  एवं  मोहम्मद उमर  सभासद पति , पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक , विजेंद्र सिंह प्रथम श्रेणी लिपिक , विकास कुमार जलकल लिपिक, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष व एसके बिट्टू आदि उपस्थित रहे l


15 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ जी के कपाट , तैयारियां पूरी।


टीआर ब्यूरो।


ऋषिकेश।आगामी 15 मई को प्रातः 4:30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्री बद्रीनारायण के कपाट खुलने जा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण यद्यपि कपाट उद्घाटन के समय इस वर्ष तीर्थयात्री और अन्य लोक बद्रीनाथ नहीं पहुंचेंगे बावजूद देवस्थानम बोलने श्री बद्रीनाथ जी के कपाट खोलने की तैयारी पूरी कर ली है।
बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी रावल  ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी आज शनिवार को ऋषिकेश से जोशीमठ पहुंच गए हैं।  बता दें कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद 6 महीने शीतकाल में रावल केरल अपने गृह राज्य में निवास करते हैं। केरल से उत्तराखंड आने के बाद रावल को शासन द्वारा ऋषिकेश में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया था।
अपनी क्वारेंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद आज रावल बीआरओ की अगवाई में जोशीमठ पहुंच गए हैं। कोरोना लॉकडाउन के कारण रावल ने सभी लोगों से दूरी बना रखी है । बता दें कि अब रावल दो दिनों तक जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में ही निवास करेंगे और आगामी 13 मई को भगवान शंकराचार्य की गद्दी और गाड़ी घड़ी के साथ रावल पांडुकेश्वर के योग ध्यान मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। 
भगवान बदरी विशाल के अभिषेक को सुहागिनों ने पिरोया तिलों का तेल,15 मई को खुलेंगे कपाट 
13 तारीख रात्रि पांडुकेश्वर में ही निवास करने के बाद 14 तारीख को रावल की अगुवाई में शंकराचार्य की आराध्य गद्दी गाड़ी घड़ी और उद्धव एवं कुबेर की पालकी या बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगी 15 तारीख को प्रातः 4:30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्री नारायण के कपाट खोल दिए जाएंगे। 
जोशीमठ पहुंचने पर धर्माधिकारी भुवन उनियाल व मंदिर के कुछ कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रावल का स्वागत किया रावल के साथ उनके एक अनुसेवक भी जोशीमठ पहुंचे हैं।


सर्व ब्राह्मण महासभा ने  एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। सर्व ब्राह्मण महासभा ने जिलाध्यक्ष अमित वत्स के नेतृत्व में एडीएम अमित कुमार को मंदिरों व घरों से पूजा पाठ करने वाले पुजारियों की आर्थिक व राशन की मदद के करने लिए ज्ञापन दिया जिला अध्यक्ष अमित वत्स ने बताया कि हमारी जानकारी में पुजारियों को लेकर कई समस्याएं सामने आई थी जिनके बारे में हमने डीएम साहब को भी अवगत करा दिया है और एडीएम अमित कुमार  को भी ज्ञापन के माध्यम से पुजारियों की समस्याओं से अवगत करा दिया है ओर जिला प्रशासन से माग की है कि पुजारियों की समस्याओं का समाधान किया  जाए वही जिला अध्यक्ष अमित वत्स ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र के लोग सरकार के आदेशों का पालन करे और अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें हमारे करोना फाइटर का सम्मान करें हमें करोना को हराना है यही संकल्प हमारा है


कोरोना वायरस से मरने वालो को दी श्रधांजलि। 


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा कोरोनावायरस से स्वर्गवासी हुए 1981 देशवासियों को मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से देश में हुई जनहानि से जिन परिवारों मैं यह हृदय विदारक क्षति हुई है उसको भर पाना संभव नहीं है जो लोग ऐसे में ही हम लोगों के बीच से चले गए मैं उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा जो लोग इस कोरोनावायरस से ग्रसित हैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की भगवान से कामना करता हूं श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया जिला महामंत्री राजेंद्र काठी ने सभी देशवासियों से वसभी जनपद वासियों से यह मार्मिक अपील की हम सबको अपनी सुरक्षा करनी है सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क व बार-बार हाथ धोना अति आवश्यक है श्रद्धांजलि सभा में स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला महामंत्री राजेंद्र जी काटी नगर महामंत्री नीरज बंसल इंद्रसेन बिंदल अभिषेक कुछल सरदार मनप्रीत सिंह बेदी उपस्थित थे।


अमित शाह को लेकर फर्जी खबर फैलाने वाले गिरफ़्तार

मुज़फ्फरनगर । गृह मंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर फर्जी खबर फैलाने वाले 3 युवको को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात रहे पिछले तीन चार दिन से सोशल मीडिया पर भारत के गृह मंत्री अमित शहा के बीमार होने की फर्जी न्यूज चल रही थी इसी क्रम में पुलिस ने जांच उपरांत अहमदाबाद से तीन व्यक्तियों को पुलिस क्राइम ब्रांच द्वरा गिरफ्तार करने की सूचना है हाला की इस सूचना की अभी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...