टीआर ब्यूरो
शामली।तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पर दर्ज मुकदमों की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज के कोरोना पाजेटिव पाये जाने से शामली पुलिस तक में हड़कंप मच गया है। एसपी के निर्देश पर कांधला थाने के दो सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल को क्वारंटीन कर दिया गया है। उनके सेंपल लेकर जांच के लिये भेज दिये गए हैं।दरअसल दिल्ली निजामुदीन मरकज के सर्वसर्वा और तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद व उनके कई साथियों पर दर्ज मुकदमों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच की यही टीम गत 24 अपै्रल को शामली के कांधला स्थित मौलाना साद के फार्म हाउस पर छोममारी करने आया थी। करीब दो घंटे तक फार्म हाउस को खंगालने के बाद यह टीम कांधला थाने में पहुंची और वहां भी कई घंटों तक मौलाना साद के बारे में जानकारी जुटाकर दिल्ली लौट गई थी। अब जैसे ही शामली पुलिस को दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज योगराज सिंह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दिल्ली से जानकारी जुटाने के बाद एसपी के निर्देश पर कांधला थाने के पांच पुलिसकर्मियों को सेंपल की जांच रिर्पोट आने तक क्वरंटीन कर दिया गया है। इनमें क्राइम ब्रांच टीम को सहयोग करने वाले दो इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। एसपी विनीत जयसवाल का कहना है कि एहतियातन ये कदम उठाये गए हैं। जिन पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है उन्होंने दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को छापेमारी के दौरान सहयोग किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें