रविवार, 10 मई 2020

कोरोना पॉजिटिव होने की मिली खबर तो थम गई दिल की धड़कनंे


मेरठ। कोरोना का खौफ क्या है! बुढ़ाना गेट निवासी 67 वर्षीय मसाला कारोबारी को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिली तो उन्हें ऐसा झटाका लगा कि अचानक उनके दिल की धडकनंें थम गईं। परिजन हाथ मलते रह गए।
मसाला वालों के नाम से मशहूर सुशील कुमार बंसल बुढ़ाना गेट के पास स्वामीपाड़ा के रहने वाले थे। दो दिन पहले उनकी तबीयत खराब हुई। परिजनों ने लाल पैथोलॉजी लैब पर उनकी कोविड-19 जांच कराई। शनिवार शाम करीब छह बजे सुशील की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। लैब से स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया। स्वास्थ्य विभाग उन्हें आइसोलेट करने की तैयारी में जुट गया। बेटे ने फोन मिलाकर पिता के पॉजिटिव होने की जानकारी दी। यह बात सुनते ही उन्हें दिल का दौरा पडा और उनके प्राण पखेरू उड गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...