रविवार, 10 मई 2020

ट्रक पलटने से पांच मजदूर मरे

भोपाल । नरसिंहपुर जिले के एक गांव में बीती रात ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। पाठा गांव में हुए इस हादसे में 11 मजदूर घायल हुए हैं। 


नरसिंहपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा, 'आम से लदे ट्रक में 18 लोग सवार थे। नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलट गया और पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए।'


उन्होंने आगे कहा कि ये सभी मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के आगरा आम से लदे ट्रक से जा रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...