शनिवार, 9 मई 2020

होम क्वॉरेंटाइन के बाद निकली पालिका चैयरमैन ने किया निरीक्षण।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। होम क्वॉरेंटाइन  के पश्चात  आज पहली बार घर से निकली अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष  के द्वारा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आज एसटीपी प्लांट का प्रातः  9:30 बजे से  12:30 बजे तक निरीक्षण किया गया l सबसे पहले श्मशान घाट पर आईपीएस 01 के निरीक्षण के दौरान प्लांट पर लगी 60 एचपी की तीन मोटर्स में से मात्र एक मोटर चलने की आवाज थी l परंतु उससे  मात्र पानी की सप्लाई तो हो रही थी परंतु ट्रीटमेंट नहीं हो रहा था l आधे से अधिक  नाले का पानी  सीधा काली नदी में  जा रहा था  l इसके अलावा जनरेटर मैं कुछ कमियों के कारण खराबी पाई  गई l पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर प्लांट पर लगे विद्युत मीटर की रीडिंग भी ली गई l दो स्टार्टर खराब पाई गए एवं दो मोटर खुली एवं खराब पाई गई l स्थलीय निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासदपति श्री मोहित मलिक भी मौजूद रहे l उनके द्वारा भी कहा गया कि प्लांट बंद मिलता  है lइसके पश्चात अंजू अग्रवाल  पालिका अध्यक्ष के द्वारा आईपीएस 02 प्रेमपुरी का निरीक्षण किया गया l वहां पर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी बहुत कम मात्रा में आना पाया  गया और सीवर से लगभग 2 इंच के लगभग पानी प्लांट में आने पर नाराजगी व्यक्त की गई l मौजूद ठेकेदार के कर्मियों से जानकारी प्राप्त करने पर बताया  की  सीवर सफाई का कार्य  चल रहा है इस कारण अभी पानी  पर्याप्त मात्रा में यहां तक नहीं पहुंच रहा है l पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रभारी जलकर अभियंता को निर्देश दिए गए की जल निगम से सीवर सफाई की पूरी प्लानिंग प्राप्त करते हुए उनके समक्ष अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें । एक मोटर सही बताई गई लेकिन ट्रीटमेंट कुएं में  पानी  कम  होने के कारण  मोटर नहीं चलाई जा रही है l तीनों स्टार्टर  खराब पाए गए मात्र  एक  नया स्टार्टर  सही हालत में पाया गया , जिससे  अल्टरनेट  मोटर  चलने की व्यवस्था  बताई गई l बाद में पालिका अध्यक्ष के द्वारा गंदे कुआं पर एमपीएस का  निरीक्षण  किया गया l वहां पर भी स्थिति इसी प्रकार  असंतोषजनक पाई गई और तीन हैवी मोटर्स में से मात्र एक मोटर ही चलती पाई गई l बाद में पालिका अध्यक्ष द्वारा ग्रिट चेंजर का निरीक्षण किया गया l वहां पर 2 मैन हॉल से मैं से एक से आज पानी बहता मिला l तालाबों में समुद्र शोक जंगली बड़ी घास पाई गई l पालिका अध्यक्ष द्वारा पूरे प्लांट का कुशल संचालन ना होने पर प्रभारी जलकल अभियंता व ठेकेदार के  कर्मियों , सुपरवाइजर से असंतोष प्रकट करते हुए निर्देशित किया गया कि जनहित में प्लांट का कुशल संचालन करना सुनिश्चित करें l इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ,उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी l निरीक्षण में पालिका अध्यक्ष के साथ शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता, मोहम्मद राहत  एवं  मोहम्मद उमर  सभासद पति , पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक , विजेंद्र सिंह प्रथम श्रेणी लिपिक , विकास कुमार जलकल लिपिक, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष व एसके बिट्टू आदि उपस्थित रहे l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...