रविवार, 10 मई 2020

कोरोना से भी भारी पड़ा तूफान , 40 की गई जान

 


टीआर ब्यूरो।


 लखनऊ। यूपी में रविवार को तेज आंधी के साथ बरसात हुई। इस दौरान 40 लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय में  लोगों की मौत का ब्योरा मिल गया है। शेष के आने का इंतजार है। राहत आयुक्त संजय गोयल ने जिलाधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक आश्रित के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता जल्द दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने फसलों के नुकसान के बारे में जानकारी मांगी है।
राहत आयुक्त ने बताया कि रविवार की शाम को प्रदेश के 38 जिलों में आंधी, तूफान आने के साथ बारिश हुई है। इससे फतेहपुर में एक, बलिया दो, बुलंदशहर एक, कासगंज चार मरे व चार घायल हुए हैं। चित्रकूट में दो की मौत हुई व दो घायल हैं। पीलीभीत एक की मौत एक घायल, सीतापुर में तीन की मौतें हुई हैं। मिर्जापुर एक की मौत एक घायल, लखनऊ एक की मौत, बाराबंकी में दो घायल हुए हैं। कन्नौज दो, हरदोई दो, बदायूं तीन, अमेठी एक, अलीगढ़ में एक की मौत हुई है। इसके अलावा सहारनपुर में दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...