रविवार, 10 मई 2020

राशन बांटने में लगी थी ड्यूटी- महिला टीचर की कोरोना वायरस से मौत 


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया है। यह महिला स्कूल टीचर थीं और फिलहाल जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने की ड्यूटी पर तैनात थीं। नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन   ने रविवार को उनकी मौत की जानकारी दी है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 6542 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 2020 ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अबतक 73 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि राजधानी में कोरोना के ज्यादातर केस कम या बिना लक्षण वाले हैं। उन्होंने बताया कि कुल केसों में से 1500 लोग ही हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिनमें से सिर्फ 27 ही वेंटिलेटर पर हैं यानी सीरियस हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...