टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल के कर्मठ सदस्यगण लॉक डाउन के बाद से ही जरूरतमंदो के लिए पुलिस प्रशाशन के सहयोग से निरन्तर भोजन की सेवा देते हुए ।
विश्वकर्मा नारायण रसोई जानसठ रॉड,अल्मासपुर श्रीराम कालेज रॉड स्थित रसोई में ट्रस्ट के जिम्मेदार सदस्यगण भोजन पेकिंग करते हुए जो थाना सिविल लाइन के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरण किया जाएगा।
आपको बता दे कि कोविड 19 कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में विश्वकर्मा समाज की अग्रणी सेवा से निरन्तर भोजन की सेवाएं दी जा रही है विश्वकर्मा नारायण सेवा रशोई घर से निरन्तर विभिन्न तरह के भोजन को स्वछता ओर डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए गरीब व जरूरतमंदों के लिए भोजन दिया जा रहा है वही ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि जनपद में व पड़ोस में लॉकडाउन के चलते कोई भी भूखा न सोये उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट परिवार जरूरत के हिसाब से बड़ी संख्या में गरीब व जरूरत मंदो को सुखा राशन घर घर जाकर सदस्यों ने पहुचाया है तथा बेसहारा पशुओ को निरन्तर पशुचारा वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मानव सेवा व पशु चारा भगवान विश्ववकर्मा जी की कृपा से उनकी इच्छा अनुसार सेवा देते रहेंगे।
इस सेवा में ट्रस्ट अध्यक्ष संजय धीमान,जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा,जिला सचिव प्रमोद धीमान, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप धीमान,वीरेंद्र धीमान,प्रदीप धीमान फोरमेन,राहुल धीमान सिमर्थी,कार्तिक धीमान,आशुतोष धीमान,मोंटू शर्मा,राघव शर्मा,कृष्णा शर्मा,मातृशक्ति नीलम शर्मा जी,अंजली जी,माला जी ,निशु शर्मा जी का पूर्ण तन मन धन से सहयोग लगातार जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें