टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। मौसम का बदला मिजाज तेज आंधी तूफान के साथ अंधेरा छा गया। साथ ही बारिश ने भी मौसम को और भी खुशनुमा बना दिया।
सुबह 10.00 बजे आये आँधी तूफान के साथ छाए बादलों ने मौसम का मिजाज बदल दिया। दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया। बारिश के साथ आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से लोगो की सांस थम गई। एका एक मौसम अपना मिजाज बदलता नजर आया। अचानक बादल गरजे और काले घने बादलों के छाने के बाद एकदम शहर अंधेरे में डूब गया। यहां तक कि बहुत नजदीक का दिखना भी बंद हो गया मेरे अंदर कहना है कि जैसे आधी रात हो गई हो। हल्की बूंदाबांदी के बीच घने अंधेरे में वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। हवा चलने के साथ-साथ बिजली भी चली गई और शहर में चारों ओर अफरा तफरी का माहौल रहा। एसा लगा जैसे दिन के 11 बजे ही घनी शाम घिर आई हो। इसके बाद टेज बारिश और बिजली की गड गड़ा हट से लोग सहमे रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें