शनिवार, 25 अप्रैल 2020

मीरापुर बना नया हॉट - स्पॉट आज पांच नए मामले आने से हडकंप



टीआर ब्यूरो।
 
मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना के बढ रहे खतरे के बीच आज पांच नए मामले आने से हडकंप है।  जिले में अब कुल 22 कोरोना संक्रमित हो चुके है। दोपहर बाद मीरांपुर में तीन जमातियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है। याद रहे कि आज सुबह कवाल और एक शेरनगर में ण्क-एक कोरोना संक्रमित मिला था।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मीरापुर के सैंपिलों की तीन और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद सिसौली की महिला समेत अब कुल 22 हो चुके हैं। इनमें  सिसौली की मंजू अब कोरोना को पराजजित कर कर वापस सिसौली आ चुकी है । अब जो 3 मिले है,वे तीनों मीरापुर में मिले है,ये तीनो दिल्ली जमात से जुड़े हुए है । बताया जाता है कि 7 मार्च को कर्नाटक की जमात दिल्ली से मीरापुर आई थी और कस्बे की इमली वाली मस्जिद में ठहरी थी ,जिनमे 14 को प्रशासन ने कोरेनटाईन करा रखा था। इसमें आज तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसके बाद कस्बे को सील करने की तैयारी शुरू की जा रही है। मीरापुर क्षेत्र में तीन नए के सामने आने के साथ ही जिला प्रशासन ने मीरापुर कस्बे को सैनिटाइज कराने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र को सील करने की तैयारी शुरू करा दी थी इसके साथ ही डीएम और एसएसपी ने आज सवेरे नए हॉटस्पॉट गांव कवाल पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए अभी जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना बनी हुई है जनपद मुजफ्फरनगर से करीब साढे 500 लोगों की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला में लंबित चल रही है
 प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए चल रही लड़ाई में मुजफ्फरनगर जनपद में भी अब लगातार केस बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है शुक्रवार के बाद शनिवार को भी कई पॉजिटिव के सामने आए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में 3 में पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है जबकि शुक्रवार को भी जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण  से पीडित मीरापुर कस्बे में आए तबलीगी जमात के तीनों लोग जनपद मुजफ्फरनगर से बाहर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए तय किए गए हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार टीमों को लगा दिया गया है प्रभावित क्षेत्र में घर-घर सर्वे कराने की तैयारी चल रही है उधर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी मीरापुर के प्रभावित क्षेत्र के साथ ही शुक्रवार को नए हॉट स्पॉट के रूप में सामने आए गांव कवाल को भी सैनिटाइज कराने के लिए दिशा निर्देश देते हुए टीमों को लगा दिया गया है। अभी लगभग 500 से ज्यादा लोगों की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला में लंबित है प्रशासन के द्वारा पूरी सतर्कता बरतते हुए शक्ति के साथ लोग डाउन का  पालन कराए जाने पर जोर दिया गया है। इससे पहले आज हॉटस्पॉट खतौली क्षेत्र में भी एक पोजिटिव के पाया गया जबकि कैराना निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। इन दोनों मामलों की पुष्टि  शनिवार सवेरे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पर ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि खतौली में एक केस के अलावा कैराना शामली के एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है कैराना का एक व्यक्ति मुजफ्फरनगर में ठहरा था । यहां एक का सैंपल होने के बाद इसको भेज दिया गया था फिलहाल ये युवक कैराना में ही रह रहा है।


हफ्ते में चार दिन खुलेगी जिला परिषद मार्केट

 


टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिला परिषद मार्केट को सप्ताह में 4 दिन खोलने काआदेश दिया है। यह आदेश सोमवार से लागू होगा।
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जिला परिषद मार्केट खुलेगी।
मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को जिला परिषद मार्किट पूरी तरह से बंद रहेगी


व्यापारियों ने किया भोजन वितरण

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। दी गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरत सिंह वर्मा धर्मेंद्र मुखिया रवि गोयल अतुल जैन मनमोहन मूंदड़ा आदि नवीन मंडी स्थल में जरूरतमंदों को भोजन वितरीत किया गया।


जिले के आलाधिकारीयो ने किया हॉट स्पॉट कवाल का निरीक्षण

टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जै0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव  द्वारा थाना जानसठ के हॉटस्पॉट किये गये क्षेत्र ग्राम कवाल का भ्रमण किया गया तथा हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये।
कोरोना वायरस(कोविड-19) से बचाव हेतु हॉटस्पॉट किये क्षेत्र में थाना जानसठ पुलिस द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने पास सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को बनाये रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु भी निर्देशित किया गया।


शुक्रताल जंगल से अपमिश्रित शराब के साथ तीन गिरफ्तार। 40 लीटर अवैध शराब व  उपकरण भी बरामद


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश पर भोपा पुलिस वह आबकारी टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाते हुए शुक्रताल के जंगल ट्यूबवेल के कोठे से 40 लीटर अप मिश्रित शराब के साथ शराब तैयार कर रहे तीन आरोपियों अनिल, मनोज, अशोक निवासीगण शुक्रताल को मौके से गिरफ्तार किया है। सैकडों लीटर लहन को वहीं पर ही  नष्ट कर दिया गया। आरोपियों के कब्जें से शराब भट्टी चलाने के उपकरण सहित एक बाइक भी बरामद हुई हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक  प्रभात तिवारी, शुक्रताल चौकी प्रभारी जगपाल सिंह, बाबूराम जोशी अनिल कुमार अमित कुमार रविंद्र अधाना आदि शामिल रहे। सीओ राम मोहन शर्मा ने काहे शराब माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


जिले में दो नये कोरोना पॉजेटिव मिले

 


टीआर ब्यूरो।


 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। आज दो नये मामले आने के बाद जिले में इसकी तादाद 19 हो गई ।
डी एम सेलवा कुमारी जे ने यह जानकारी दी।


शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 3 नए केस पाए गये थे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार 3 को कोरोना वायरस के लिए 84 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है । वही इसी क्रम में आज 2 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है।जिनमे से एक मरीज ठीक हो चुका है। इनमें से तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है। आज जो नये केस मिले 
उनमे एक खतौली का है और दूसरा शामली जिले के कैराना से है। जिसकी जानकारी  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट करके दी।


किम जोंग को क्या बीमारी है कि चीन ने उत्तर कोरिया भेजे अपने डॉक्टर


पेइचिंग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजे जाने की खबर आई है जिससे अटकलें तेज हो गईं। किम जोंग की तबीयत कितनी खराब है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि कार्डियोवेस्क्युलेर बीमारी के लिए सर्जरी के बाद उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ गई थी। 
ताजा जानकारी के मुताबिक चीन ने उत्तर कोरिया के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स की एक टीम भेजी है। ये टीम किम जोंग उन को सलाह देने के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कम्यूनिस्ट पार्टी के इंटरनैशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर सदस्य के नेतृत्व में पेइचिंग से कोरिया के लिए यह टीम गई है। इससे पहले साउथ कोरिया के एक सूत्र ने बताया था कि किम जोंग उन जिंदा हैं और जल्द ही पब्लिक के सामने आएंगे। सूत्रों ने यह भी कहा है कि किम जोंग उन की सेहत ठीक नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह बहुत ज्यादा बीमार हैं या लोगों के सामने आने की हालत में नहीं हैं। खबरें थीं कि किम जोंग उन सर्जरी के बाद बहुत ज्यादा बीमार हो गए थे। 
उत्‍तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अभी भले बीमार बताया जा रहा हो, लेकिन उसकी सनक और क्रूर तौर-तरीकों के कई किस्‍से दुनियाभर में मशहूर हैं। किम जोंग के बीमार होने की खबरें पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी थी। ट्रंप ने इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया था कि किम जोंग वाकई बीमारी हैं भी या नहीं। उन्होंने कहा था, श्ये रिपोर्ट्स आ रही हैं और हमें कुछ नहीं पता। मैं उनके लिए कामना करता हूं।श् बता दें कि किम जोंग अपने अपने दादा के जन्‍मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे जिसके बाद सवाल उठने लगे थे। 
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अप्रैल में अपने दादा के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सर्जरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।


आखा तीज पर शुरू हुआ था त्रेता युग और लिया था विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ने लिया जन्म 


हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ‘अक्षय तृतीया’ या आखा तीज कहा जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह दिन केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि एक बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के रंग विभिन्न रूप में हिन्दुओं के बीच नजर आते हैं। 
इस महान पर्व पर हिंदू धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य, दान एवं उपवास रखने की मान्यता शामिल है। यह दिन ‘सर्वसिद्धि मुहूर्त दिन’ के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ कार्य करने से पहले ना ही पंचांग देखने की आवश्यकता होती है और ना ही किसी पंडित से सलाह लेने की जरूरत होती है। 
यह दिन अपने आप में ही सबसे शुभ माना जाता है, इसलिए इस दिन किया हुआ कोई भी कार्य सफल माना गया है। लोग खासतौर पर अपने जीवन की कोई नई शुरुआत या खुशी का पल इस दिन पर आयोजित कराते हैं। इस दिन बड़ी संख्या में विवाह करने की रीति भी शामिल है। 
माना गया है कि इस दिन व्रत रखने से भक्तों को संपूर्ण फल मिलता है। सभी मुरादें पूर्ण होती है। रीति अनुसार यदि व्रत एवं दान-पुण्य करके हवन-यज्ञ कराया जाए, तो सभी मनोकामनाएं सम्पूर्ण होती हैं। केवल इच्छाएं ही नहीं, इस दिन भगवान लोगों की गलतियों को भी स्वीकार कर लेते हैं।
यदि जिंदगी में कभी कोई भूल-चूक हो गई हो तो इस दिन भगवान से दिल से माफी मांगकर अपने अवगुणों को खत्म करने की मांग की जाती है। भगवान के चरणों में पिछली सारी गलतियों की क्षमा मांग कर अपने अवगुण अर्पित किए जाते हैं, और उसके स्थान पर भगवान से सदगुणों की प्राप्ति होती है। 
अक्षय तृतीया के दिन के साथ इस पर्व का अर्थ भी बेहद खास है। ‘अक्षय’ से तात्पर्य है - ‘जिसका कभी क्षय न हो’ अर्थात जो कभी नष्ट नहीं होता या जिसका कभी अन्त नहीं किया जा सकता। इसीलिए इस दिन को हिन्दू मान्यताओं में सौभाग्य और सफलता का दिन माना गया है। 
अक्षय तृतीया के बेहद खास होने के पीछे कई सारे धार्मिक पहलू छिपे हैं। हिन्दू पुराण के अनुसार इसी दिन से हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध चार युगों में से तीसरे युग ‘त्रेता युग’ का आरंभ हुआ था। भगवान विष्णु के 24 अवतार में से दो अवतार नर व नारायण का अवतार भी इसी दिन हुआ था। 
इसके अलावा भगवान विष्णु के ही एक और अवतार (छठे अवतार) भगवान परशुराम जी का अवतरण भी इसी तिथि को हुआ था। उनका जन्म महर्षि जमदग्नि और रेणुका के घर हुआ था। बचपन में भगवान परशुराम का नाम ‘रामभद्र’ या केवल ‘राम’ था, लेकिन भगवान शिव से उनका प्रसिद्ध शस्त्र ‘परशु’ प्राप्त करने के बाद से उन्हें परशुराम के नाम से ही जाना गया। 
अक्षय तृतीया कथा
अक्षय तृतीया से जुड़ी एक कथा काफी प्रचलित है जो भगवान परशुराम के जन्म की ही है। प्राचीन काल में कन्नौज में गाधि नाम के एक राजा राज्य करते थे जिनकी सत्यवती नाम की एक अत्यन्त सुंदर कन्या थी। राजा गाधि ने सत्यवती का विवाह भृगुनन्दन ऋषी के साथ कर दिया। 
सत्यवती के विवाह के पश्चाकत् वहां भृगु ऋषि ने आकर अपनी पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया और उससे वर मांगने के लिए कहा। ऋषि को प्रसन्न देखकर सत्यवती ने सोचा कि वह अपने पिता की इकलौती संतान है, साथ ही कन्या भी है, यदि उसका कोई भाई होता तो उसके पिता के बाद राज्य की जिम्मेदारी उसे मिल जाती।
यह सोच सत्यवती ने ऋषि से अपनी माता के लिए एक पुत्र की मांग की। सत्यवती की याचना पर भृगु ऋषि ने उसे दो चरु पात्र दे दिए और कहा कि जब तुम और तुम्हारी माता ऋतु स्नान कर चुकी हो, तब तुम्हारी मां पुत्र की इच्छा लेकर पीपल का आलिंगन करे र तुम उसी कामना को लेकर गूलर का आलिंगन करना।
फिर मेरे द्वारा दिए गए इन चरुओं का सेवन कर लेना। इधर जब सत्यवती की मां ने देखा कि भृगु ने अपने पुत्रवधू को उत्तम सन्तान होने का चरु दिया है, तो उसके मन में कपट उत्पन्न हुआ। उसने सोचा कि यदि वह अपने चरु को अपनी पुत्री के चरु के साथ बदल दे, तो जो वर उसकी पुत्री को हासिल होना है वह उसे हो जाएगा। 
लेकिन वह असलियत से अंजान थी। ऋषि को सत्यवती की मां की इस योजना का आभास हो गया था और उन्होंने सत्यवती को असलियत बता दी। परंतु होनी को कौन टाल सकता था। चरु बदले जाने पर परिणामस्वरूप सत्यवती की संतान ब्राह्मण होते हुए भी क्षत्रिय जैसा आचरण करेगी और उसके मां की संतान क्षत्रिय होकर भी ब्राह्मण जैसा आचरण करेगी। 
यह जान सत्यवती उदास हो गई और उसने भृगु से एक और विनती की। ऋषि ने उसे आशीर्वाद दिया कि तुम्हारा पुत्र ब्राह्मण का ही आचरण करेगा, भले ही मेरा पौत्र क्षत्रिय जैसा आचरण करे। कुछ समय बाद सत्यवती के गर्भ से जमदग्नि का जन्म हुआ, जिनका विवाह बड़े होने पर रेणुका से हुआ। 
रेणुका से उनके पांच पुत्र हुए जिनके नाम थे - रुक्मवान, सुखेण, वसु, विश्वातनस और परशुराम। इन्हीं पांच पुत्रों में से सबसे आखिरी पुत्र परशुराम ब्राह्मण होते हुए भी क्षत्रीय जैसा आचरण करते थे। 




यह तो अक्षय तृतीय के व्रत की कथा थी। लेकिन व्रत के अलावा यह दिन दान-पुण्य के लिए भी महान माना जाता है। जिसमें से सबसे बड़ा दान है कन्या का। प्राचीन काल से ही भारत में इस दिन कन्या दान को काफी अहम माना जाता था। 
इस दिन मुहूर्त को खास देखते हुए लोग अपनी कन्या का विवाह करते थे। फिर चाहे उसकी उम्र 24 वर्ष की हो, 14 वर्ष हो या महज 4 वर्ष हो। खासतौर पर भारत के कुछ कस्बों और गावों में इस दिन बाल विवाह करने का ही प्रचलन शामिल था।


अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, होगा कल्याण


अक्षय तृतीया का दिन हिन्दू धर्म के अनुयायियों के लिए बहुत खास होता है। यह दिन पूर्ण रूप से शुभ होता है, इस दिन कुछ खास करने के लिए मुहूर्त शोधने की कोई आवश्यकता नहीं होती।
गहने खरीदना
यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन गहनों की खरीददारी के अलावा, विवाह से संबंधित कार्य भी किए जाते हैं। इस दिन लोग सोने-चांदी के गहने खरीदना शुभ मानते हैं लेकिन साथ ही साथ सामुहिक शादियां भी इसी दिन करवाई जाती हैं।
लेकिन वे लोग जिनकी शादी का मुहूर्त ना निकल पा रहा हो या फिर निकट भविष्य में कोई अच्छा मुहूर्त ना हो वे लोग भी अक्षय तृतीया के दिन विवाह कर लेते हैं, इसकी वजह यही है कि अक्षय तृतीया का यह दिन अत्याधिक शुभ होता है।
चमत्कारी उपाय
यह दिन अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन इस दिन किए गए कुछ खास उपाय इसे आपके लिए और भी फायदेमंद बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वे चमत्कारी विशेष उपाय।
देवी लक्ष्मी के चरण
अक्षय तृतीया के दिन गहने खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि ऐसा करने से बरकत होती है। अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिन चांदी से बनी मां लक्ष्मी की पादुका घर में लाएं और नियमित रूप से इसकी पूजा होती है। देवी लक्ष्मी के चरण जहां भी पड़ते हैं वहां बरकत अवश्य आती है।
11 कौड़ियां
अक्षय तृतीया के दिन गिनकर 11 कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थान पर रख दें। यह उपाय धन की देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता रखता है। यह एक तंत्र प्रयोग भी है। 
केसर और हल्दी
नियमित तौर पर देवी लक्ष्मी की केसर और हल्दी से पूजा करना, घर में चल रही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिलवाता है। 
एकाक्षी नारियल
एक आंख वाले नारियल, जिसे एकाक्षी नारियल भी कहते हैं, को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी पूजन करते हुए एकाक्षी नारियल को मंदिर में अवश्य रखें।
पूर्वजों का आशीर्वाद
इस दिन आप अपने पूर्वजों को पसन्न करके उनका अशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको पानी से भरा कल्श, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा, फल और शक्कर का दान करना चाहिए। इसे पितृ गण प्रसन्न होते हैं।
दान
अक्षय तृतीया के दिन गौ, भूमि, तिल, सोने, घी, वस्त्र, गुड़, चांदी, नमक, शहद दान करने का महत्व बहुत ज्यादा होता है। 
निर्धन लोगों में भोजन, वस्तुओं का दान आपको फल दिलवाता है। अपने सेवक को वस्तुएं दान करें, उनकी जरूरतों को पूरा करें। ये उपाय आपको अवश्य ही लाभ दिलवाएगा। इस दिन कन्या को अत्याधिक महत्वपूर्ण माना गया है इसलिए इस दिन विवाह भी संपन्न किए जाते हैं। 
पौराणिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया का दान सीधे सूर्य लोक में प्राप्त होता है। इस दिन जो व्रत रखता है उसे बुइद्धि और धन, दोनों ही प्राप्त होते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भी कार्य किए जाते हैं वे अक्षय होते हैं इसलिए अक्षय तृतीया के दिन अच्छे कर्म ही किए जाते हैं।


बाजार कहां खुलेंगेः यूपी सरकार आज करेगी फैसला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लागू हुए लॉकडाउन में सरकार ने छूट का दायरा बढ़ा दिया है। अब जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों के अलावा गैरजरूरी सामानों के दुकानें भी शर्तों के साथ खुल सकेंगी। तो क्या पड़ोस की हर दुकान अब खुल जाएगी? केंद्रीय गृह मंत्रालय के नए आदेश से शनिवार सुबह आम लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी असमंजस में डाल दिया है। दरअसल सरकार के नोटिफिकेशन में जिन बारीक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उसने इस कन्फ्यूजन को बढ़ाया।  यूपी सरकार आज इस पर विचार कर आगे निर्णय लेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दुकान खोलने के अपने पूर्ववर्ती आदेश पर स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय का कहना है, 'ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है। शहरी क्षेत्रों में, सभी अलग-अलग दुकानों, पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है।' 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट 2005 के तहत 15 अप्रैल को जारी अपने आदेश में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब गैरजरूरी सामानों की दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी है। हॉटस्पॉट्स और कंटेनमेंट जोन्स में गैरजरूरी सामानों की दुकानें अब भी नहीं खुल सकेंगी। कोरोना वायरस हॉटस्पॉट्स में केंद्र की तरफ से लॉकडाउन नियमों में दी गई ढील लागू नहीं होगी। इसे ऐसे समझ सकते हैं। लॉकडाउन में ढील के आदेश के बाद जो कन्फ्यूजन पैदा हुआ उसके बाद गौतम बुद्ध प्रशासन ने स्पष्ट किया कि हॉटस्पॉट्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी। नोएडा सेक्टर 22 कोविड-19 हॉटस्पॉट है, लिहाजा वहां केंद्र के नए नियम लागू नहीं होंगे। गृह मंत्रालय के आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि शॉप्स ऐंड इस्टेब्लिशमेंट ऐक्ट के तहत विभिन्न राज्यों में रजिस्टर्ड दुकानों को ही खुलने की इजाजत है। जो दुकानें संबंधित राज्य में इस कानून के तहत पंजीकृत नहीं हैं, वे नहीं खुलेंगी। दरअसल किसी भी छोटी दुकान शुरू करने के लिए उसका पंजीकरण करवाना जरूरी होता है। एमएसएमई के अधिनियम 2006 या संबंधित नगर पालिका में दुकान अधिनियम के तहत यह पंजीकरण होता है। 
केंद्र सरकार की तरफ से शुक्रवार रात को दुकानें खोले जाने के आदेश को लेकर देशभर के व्यापारियों में पैदा भ्रम को लेकर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि अभी हमें सभी राज्य सरकारों के फैसले का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल अलग-अलग राज्य अपने यहां संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर दुकानों के खोले जाने को लेकर अपने अलग नियम बना सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार भी नई गाइडलाइंस को लेकर जल्द ही स्पष्टीकरण जारी कर सकती है। केंद्र सरकार ने तो इजाजत दे दी है, लेकिन इसको लेकर अंतिम फैसला अब राज्य सरकारों को करना है। अगर राज्य सरकार इजाजत देती है, तो ही उस प्रदेश में दुकानें खुलेंगी। उत्तर प्रदेश में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक कर इस पर फैसला लेंगे। दूसरे राज्य सरकारें भी इस बारे में अपना फैसला लेंगी।


एटा में परिवार के पांच लोगों की लाशें घर में मिली


एटा । एक ही परिवार के पांच लोग घर में मृत मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में दो मासूम भी शामिल हैं। घटना का पता उस वक्त चला, जब शनिवार की सुबह दूध वाला आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। 
 कोतवाली नगर के श्रृंगार नगर में पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी राजेश्वर प्रसाद पचैरी का मकान है। शनिवार सुबह राजेश्वर प्रसाद पचैरी और उनके परिवार के चार लोग घर में मृत मिले। मृतकों में राजेश्वर प्रसाद पचैरी के अलावा उनकी पुत्रवधू दिव्या पचैरी, दिव्या की बहन बुलबुल, आठ साल का बेटा आरुष और एक साल का बेटा आरव शामिल है। दिव्या पचैरी का पति दिवाकर पचैरी उत्तराखंड में एक दवा कंपनी में नौकरी करता है। घर पर यही पांच लोग थे। शनिवार की सुबह दूधिया दूध देने पहुंचा, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, इस पर उसने अंदर झांकर देखा तो वहां शव पड़े थे। एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी सुनील कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए। बताया जाता है कि मौके पर ब्लेड और सल्फास की गोलियां मिली हैं। एसएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि हत्या या आत्महत्या है, अभी कुछ कहा नहीं आता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस और फॉरेसिंक टीम घटनास्थल पर छानबीन कर रही है।  


लॉकडाउन के  पालन हेतु जनपद में चला संघन चैकिंग अभियान


टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशानुसार जनपद  के सभी थाना क्षेत्रों में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा जनपद को कोरोना वायरस(कोविड-19) से सुरक्षा हेतु व लॉकडाउन के पूर्णतः पालन  कराने  हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनपदीय व्यक्तियों से लॉकडाउन का पालन करने हेतु लगातार अपील की जा  रही है तथा बाद अपील लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चला। उधर अहिल्याबाई चौक पर सिविल लाइन क्षेत्र में थाना प्रभारी डी के त्यागी की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहनों के चालान किये गए।


दारोगा की मौत, साथी पुलिसकर्मी गिरफ्तार 


बुलंदशहर। जिले के बीबीनगर थाने में तैनात दरोगा विजेंद्र सिंह की शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालत में साथी दरोगा की सरकारी पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई । रात करीब 12 बजे थाने की तीसरी मंजिल पर बने क्वार्टर में उनकी साथी दरोगा नरेंद्र सिंह की सर्विस पिस्टल से गोली चलने से मौत हुई।
मृतक दरोगा विजेन्द्र सिंह  शुक्रवार देर रात बीबीनगर थाने में क्वार्टर पर ड्यूटी समाप्त करने के बाद सोने के लिए गए थे। उनके साथी दरोगा नरेंद्र की सर्विस पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो उनके पेट में लगी । इस घटना के बाद नरेंद्र लहूलुहान हालत में दरोगा विजेंद्र सिंह को अपनी निजी सेंट्रो कार से बीबीनगर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई । एसएसपी संतोष कुमार सिंह व एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आरोपी दरोगा नरेंद्र मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने रात में ही गाजियाबाद जिले के मसूरी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । मृतक दरोगा विजेंद्र सिंह गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव जलालाबाद का रहने वाला है। थाने पर उसकी बीते वर्ष 22 जुलाई को तैनाती हुई थी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुंशी की तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ   मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 


उत्तरकाशी । गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन पौराणिक परंपरा अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तय शुभ मुहूर्त पर 26 अप्रैल को विधिवत खुलेंगे। कपाट खोलने को मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब सिर्फ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कपाट खुलने से पूर्व मां गंगा की उत्सव डोली ने अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा से गंगोत्री धाम को प्रस्थान किया। जो रात्री विश्राम भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में करेगी। यहां से 26 अप्रैल की सुबह आठ बजे मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोपहर के समय सादगी पूर्ण व सोशल डिस्टेंस के साथ गंगोत्री धाम के कपाट छह माह को खोल दिए जाएंगे। 
दूसरी ओर 26 अप्रैल को सुबह 8.05 पर शनिदेव की डोली की अगुवाई में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां यमुना की डोली शीतकालीन प्रवास खरसाली से यमुनोत्री धाम को रवाना होगी। 11 बजे डोली यमुनोत्री धाम पहुंचेगी। जहां विधिवत कपाट खोले जाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन में गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के समय प्रशासन ने 21 लोगों को ही मंजूरी दी है। बेहद सीमित संख्या में लोग धाम खुलने के समय मौजूद रहेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि इस वर्ष आपदा प्रबंधन मंच से जुड़ी रेणुका समिति और केदान जन विकास समिति ने सजावट का काम किया है। दोनों धामों के मंदिरो को स्थानीय काश्तकारों के द्वारा तैयार किए गए ग्लेडियोलस से इस साज सज्जा के काम को किया जा रहा है। डोली यात्रा में इस बार आर्मी बैंड  नजर नहीं आएगा। इसके स्थान पर इस बार स्थानीय वाद्ययंत्रों को शामिल किया गया है। 


केबल नेटवर्क कंट्रोल रूम में लगी आग। लाखों का नुकसान


टीआर ब्यूरो।


 मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। केबल नेटवर्क के कंट्रोल रूम में आग लग गयी। 
बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र त्यागी केबल नेटवर्क का मामला बताया जा रहा है।
आग लगने से डिश के सेटअप बॉक्स सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है।
देर रात अचानक आग लगने से  हादसा हुआ । 
गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति उस समय वहां मौजूद नहीं था।


भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव और अक्षय तृतीया की आप सभी को हार्दिक बधाई। मीडिया मार्केटिंग


फिर 4 दिनों तक चलेगा आंधी-पानी का सिलसिला


लखनऊ। देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी शनिवार से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के आसपास विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार 25 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बदली छाई रहेगी। कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दरम्यान धूल भरी तेज हवा चलने के भी आसार हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।
मौसम निदेशक के अनुसार रविवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी मौसम खराब होगा, गरज-चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवा चलेगी। उन्होंने बताया कि रुक-रुक कर यह सिलसिला 28 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जारी रहेगा। इस आंधी पानी की वजह से फसल कटाई-मड़ाई में लगे किसानों की दिक्कतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। 
दिल्‍ली एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आएगा। अगले तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञानि‍यों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा की वजह से सोमवार तक मौसम की बेरुखी देखी जा सकती है। रविवार और सोमवार को हल्की बारिश के आसार है। वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्‍मीद है। यही नहीं उत्तर प्रदेश के कई भागों में 27 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।


यूपी में 30 जून तक किसी भी सामूहिक आयोजन पर रोक

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस वर्ष सभी धर्म गुरुओं ने मुस्लिम भाइयों से घर पर ही रहकर नमाज वगैरह अदा करने की अपील की है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी कोई कार्यक्रम/आयोजन न हो। सामूहिक कार्यक्रम न हो, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक समारोह की अनुमति न दी जाए। उसके बाद परिस्थितियों पर विचार करते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू किये गये लॉकडाउन के निर्णय की विश्व में सराहना हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जा रही रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध हो रही है। हॉटस्पॉट का यह 'यूपी माडल' काफी लोकप्रिय हुआ है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनिटेशन तथा होम डिलीवरी टीमें ही जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराते हुए संबंधित राज्य सरकारें इन श्रमिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगी। वे राज्य की सीमा तक इन श्रमिकों को पहुंचाएंगी। इसके बाद उन्हें बस के द्वारा इनके जिले में भेजा जाएगा। ये लोग जिस जनपद में जाएंगे, वहां 14 दिन क्वारंटीन करने के लिए पूरी व्यवस्थाएं समय से की करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए शेल्टर होम/आश्रय स्थल को खाली कर सैनिटाइज किया जाए। शेल्टर होम पर कम्युनिटी किचन के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि इन लोगों के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था हो सके।


कुछ शर्तों के साथ खुल सकेंगी दुकानें

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कुछ शर्तों के साथ शनिवार से बाजारों में दुकानें खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष की हैसियत से जारी विज्ञप्ति में गृह सचिव ने कहा है कि केंद्र सरकार के 15 अप्रैल के नोटिफिकेशन के क्रम में ही आपदा प्रबंधन कानून के तहत यह आदेश दिए जा रहे हैं। 
इसमें कुछ संशोधन करते हुए कहा गया है कि सभी राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में दुकानें जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं के क्षेत्राधिकार में नहीं आते हैं, उन सबको उनके 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति दी जा रही है। शर्त यह रहेगी कि इन कर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। हालांकि अभी शॉपिग कॉम्प्लेक्स और मॉल इत्यादि को खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि देश में इससे व्यावसायिक गतिविधियां कुछ रफ्तार पकड़ सकेंगी।यह आदेश शुक्रवार को सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेज दिया गया है। हालांकि, इस छूट में बहु और एकल ब्रांड की मॉल वाली दुकानें शामिल नहीं हैं।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक आदेश में कहा कि नगर निगमों के दायरे और उसके पड़ोस में स्थित सभी एकल दुकानों को बंद के दौरान खोले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, नगर निगम के दायरे में स्थित बाजार वाले स्थानों की दुकानें तीन मई तक बंद रहेंगी। यह छूट संक्रमण के अति प्रभावित इलाकों में नहीं दी गई है।


आज का पंचाग व राशिफल 25 अप्रैल 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 25 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - शनिवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - द्वितीया दोपहर 11:51 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 08:58 तक तत्पश्चात रोहिणी*
⛅ *योग - सौभाग्य रात्रि 11:52 तक तत्पश्चातम शोभन*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:13 से सुबह 10:49 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:13*
⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री परशुराम जयंती*
 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अक्षय तृतीया* 🌷
🙏🏻 *ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास है क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 26 अप्रैल, रविवार को है। मान्यता है कि इस दिन किए गए उपाय शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं। आज हम आपको अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले कुछ खास उपाय बता रहे हैं। इन उपायों को विधि-विधान पूर्वक करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*
➡ *26 अप्रैल 2020 रविवार को अक्षय तृतीया को, धन लाभ के लिए करें ये आसान उपाय*
🌷 *धन लाभ के लिए उपाय* 🌷
🙏🏻 *अक्षय तृतीया की रात साधक (उपाय करने वाला) शुद्धता के साथ स्नान कर पीली धोती धारण करें और एक आसन पर उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अब अपने सामने सिद्ध लक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें जो विष्णु मंत्र से सिद्ध हो और स्फटिक माला से नीचे लिखे मंत्र का 21 माला जप करें। मंत्र जप के बीच उठे नहीं, चाहे घुंघरुओं की आवाज सुनाई दे या साक्षात लक्ष्मीजी ही दिखाई दे।*
🌷 *मंत्र - ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं ऐं ह्रीं श्रीं फट्*
🙏🏻 *इस उपाय को विधि-विधान पूर्वक संपन्न करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं और साधक की धन संबंधी समस्या दूर कर सकती हैं।*
🌷 *धन लाभ के लिए उपाय* 🌷
🙏🏻 *अक्षय तृतीया की रात करीब 10 बजे नहाकर साफ पीले रंग के कपड़े पहन लें। इसके उत्तर दिशा की ओर मुख करके ऊन या कुश के आसन पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पटिए (बाजोट या चौकी) पर एक थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊं बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। इसके बाद उसके सामने एक शंख थाली में स्थापित करें।*
🙏🏻 *अब थोड़े से चावल को केसर में रंगकर शंख में डालें। घी का दीपक जलाकर नीचे लिखे मंत्र का कमल गट्टे की माला से 11 माला जप करें-*
🌷 *मंत्र- सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी।*
*मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।*
 🙏🏻 *मंत्र जप के बाद इस पूरी पूजन सामग्री को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। इस प्रयोग से आपको धन लाभ होने की संभावना बन सकती है।*
🌷 *ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम करने का उपाय*
🙏🏻 *यदि आपकी जन्म कुंडली में स्थित ग्रह आपके जीवन पर अशुभ प्रभाव डाल रहे हैं तो इसके लिए उपाय भी अक्षय तृतीया से प्रारंभ किया जा सकता है।*
     🌷 *उपाय* 🌷
🙏🏻 *अक्षय तृतीया की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के बर्तन में शुद्ध जल लेकर भगवान सूर्य को पूर्व की ओर मुख करके चढ़ाएं तथा इस मंत्र का जप करें-*
🌷 *ऊँ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् ।*
🙏🏻 *यह उपाय रोज करें। इस उपाय से ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम हो सकता है और आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। अगर यह उपाय सूर्योदय के एक घंटे के भीतर किया जाए तो और भी शीघ्र फल देता है।*
🌷 *समस्याओं के निदान के लिए उपाय* 🌷
🙏🏻 *अक्षय तृतीया पर अपने सामने सात गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और सात तेल के दीपक लगाएं। यह सब एक ही थाली में करें और यह थाली अपने सामने रखें और शंख की माला से इस मंत्र की 51 माला जप करें-*
🌷 *मंत्र- हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्रं ब्रं फट्*
🙏🏻 *अक्षय तृतीया के दिन यह उपाय करने से समस्याओं का निदान संभव है।*
🌷 *मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उपाय*
🙏🏻 *अक्षय तृतीया की रात को अकेले में लाल वस्त्र पहन कर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौड़ियां पीले रंग की रखकर एक बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंग कर हकीक की माला से इस मंत्र का पांच माला जप करें-*
🌷 *मंत्र- ऊं ह्रीं श्रीं श्रियै फट्*
🙏🏻 *इस प्रयोग से धन की देवी लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती हैं और उसके जीवन में फिर कभी धन की कमी नहीं होती।*
              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷
👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*
🙏🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*
🙏🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*
🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*
*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना का भोजन करें ….जरुर लाभ होगा…*
🙏🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में  से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उनके साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उन का दर्शन करते हैं …*
🙏🏻 *.शास्त्रों के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते हैं ….. जो जानकार पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते हैं  कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*
🙏🏻 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की यानी २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम-कुम का तिलक ख़ुद को भी करें  उत्तर दिशा में  मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥*



              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक 
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से 
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक


एकादशी 
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020


प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020


अमावस्या
22अप्रैल 2020


पूर्णमासी
8अप्रैल 2020
🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌸🌺🙏🏻मेष - पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में आपको अच्छे फल मिलेंगे रिश्तों में मजबूती आएगी, खासकर माता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं, अपनी मेहनत का आपको अच्छा फल मिलेगा। आप अपने रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं।


नेगेटिव - आपके जीवन में उलझनें आ सकती हैं और आप अपने लक्ष्य से दूर हो सकते हैं। आपको सुझाव दिया जाता है कि किसी भी चीज के अच्छे-बुरे पहलुओं को जाने बिना कोई भी निर्णय न लें और भावनाओं में बहकर कोई भी काम न करें।


लव - आपके जीवन में रोमांस की बात की जाए तो आप पार्टनर के साथ आई कई गलतफहमियों को दूर कर देंगे जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।


व्यवसाय - आप खुद को ऊर्जावान पाएंगे, आपका दृष्टिकोण स्वतंत्र होगा। आप अपने पेशेवर करियर को बेहतर बनाने के लिये नये प्रयोग करने में भी नहीं हिचकिचाएंगे।


स्वास्थ्य - आर्थिक रूप से आपको इस समय मिले जुले परिणाम अधिक मिलेंगे और और इसकी वजह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पीड़ित होना भी वजह बन सकता है।


वृषभ - पॉजिटिव - आपकी बड़ी बहन अथवा भाई भी आपको आर्थिक रूप से सहायता कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन की बात करें तो यह समय परिवार के लोगों के बीच आपसी सद्भाव बना रहेगा और एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी।


नेगेटिव - भाई-बहनों के साथ कुछ मतभेद भी हो सकते हैं इसलिये जितना हो सके बातचीत करते समय स्पष्टता बरतें। आपको अपने काम के प्रति एकाग्र रहना चाहिये और दिये गये समय पर ही अपना टास्क पूरा करना चाहिये वो भी एकरुपता और अनुशासन के साथ।


लव - ग्रह नक्षत्रों की चाल से पता चलता है कि आपका प्रेम जीवन इस समय आशाजनक दिशा में आगे बढ़ रहा है। लवमेट के साथ वक्त बिताने के लिये यह सप्ताह बहुत अच्छा है।


व्यवसाय - यदि आप सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं अथवा आपका व्यापार सरकार से संबंधित है तो इस दौरान आपको सरकारी क्षेत्र से विभिन्न प्रकार के आर्थिक लाभ मिलने की पूरी पूरी संभावना है।


स्वास्थ्य - पिताजी को थोड़ी स्वास्थ्य समस्याएं तकलीफ़ दे सकती हैं।


मिथुन - पॉजिटिव - आप दिल से सुकून महसूस करेंगे और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भी भली प्रकार निर्वहन करेंगे। भाई बहनों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आवश्यकता पड़ने पर वे आपकी आर्थिक तौर पर भी सहायता कर सकते हैं।


नेगेटिव - आज का दिन आपके लिये थोड़े मुश्किलों से भरे रह सकते हैं इस दौरान आपको हर काम अच्छी योजना बनाकर करना पड़ेगा तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके खर्चे पहले की तुलना में अधिक होने वाले हैं और उसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।


लव - आप दोनों के रिश्ते को मजबूती मिलेगी। अपने स्वभाव पर ध्यान देने की कोशिश करें क्योंकि कई बार आप छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर भी नाराज हो जाते हैं, जिसके कारण आप आवेग में आकर निर्णय ले सकते हैं।


व्यवसाय - सूर्य बारहवें भाव में रहकर आपके खर्चों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा लेकिन आपकी आमदनी में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी और आप अपनी शिक्षा के बल पर भी अच्छा धन अर्जित कर पाएंगे।


स्वास्थ्य - ग्रहो कि स्थिति आपके शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखेगा।


कर्क - पॉजिटिव - अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ेंगे। कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी आपका परिवार मजबूत स्थिति में रहेगा और आपको हर चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा तथा आपके साथ खड़ा रहेगा।


नेगेटिव - कई बार आपका स्वभाव बहुत विचित्र हो जाता है इसलिये आपको अपने स्वभाव में लचीलापन लाने की जरुरत है इससे आप किसी भी चीज का अच्छा हल निकाल सकते हैं। यदि आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसके संबंध में भी आपको अच्छा खासा खर्च करना पड़ सकता है।


लव - जीवनसाथी खुलकर अपने मन की बातों को आपके सामने रखेगा, जिससे आपके बीच नज़दीकी भी बढ़ेगी और एक दूसरे को पहले से अधिक समझ पाने में आप सफल होंगे।


व्यवसाय - व्यापार भी अच्छा लाभ होगा और यदि आप किसी साझेदारी में बिज़नेस करते हैं तो साझेदार कि आपकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार दिखेगा और आपकी आमदनी में वृद्धि निश्चित तौर पर देखी जाएगी।


स्वास्थ्य - आपके माता-पिता का स्वास्थ्य भी पीड़ित अवस्था में होने की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2


सिंह - पॉजिटिव - आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा और पुराने समय से चली आ रही धन की समस्या को दूर करेगा। यदि आपका धन कहीं अटका हुआ है तो आपको वह भी प्राप्त हो सकता है। आप किसी बैंक से लोन आदि लेने में सफल हो सकते हैं।


नेगेटिव - राहु की प्रथम भाव में उपस्थिति आपके मन पर प्रभाव डालेगी और आपको उक्सायेगी कि आप गलत दिशा में कुछ कार्य करें, लेकिन आपको इन सब से बच कर पूर्ण संयम के साथ आगे बढ़ना होगा। तभी यह समय अनुकूल स्थिति में आ पायेगे।


लव - आप अपने रिश्ते को लेकर रोमांटिक और भावुक रहेंगे लेकिन कई बार आप अपने पार्टनर को जज करने की भी कोशिश कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।


व्यवसाय - आपको अच्छे धन प्राप्ति के योग बनाएगा और इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्वयं के प्रयासों से किए गए कार्यों में अच्छी धन की प्राप्ति होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।


स्वास्थ्य - थोड़ा सा स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2


कन्या - पॉजिटिव - मानसिक रूप से आप धार्मिक रहेंगे और धर्म संबंधित क्रियाकलापों में तथा दान पुण्य में आपका समय व्यतीत होगा। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। छोटे भाई-बहनों से आर्थिक लाभ होने का संकेत मिल रहा है।


नेगेटिव - राहु की उपस्थिति आपको साहस ही बनाएगी लेकिन आपको दुःसाहसी बनने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आप बिना वजह दूसरों की बातों में हस्तक्षेप करेंगे और वह लड़ाई आपके ऊपर आ सकती है।


लव - यदि आपके प्यार और रोमांस जीवन की बात की जाए तो समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, लेकिन आगे बढ़ने के साथ स्थितियों में सुधार आएगा।


व्यवसाय - राहू आपकी आमदनी को बढ़ाने में भरपूर योगदान देगा और आप कुछ ऐसी योजनाओं में पैसा निवेश कर सकते हैं जो जल्दी ही पैसा बढ़ाने का वादा करती हों।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बड़ी समस्या को जन्म दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: केसरी,भाग्यशाली अंक: 5


तुला -पॉजिटिव - यदि आप अपने काम को तर्ज ही देखे तो आप के वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। बुध की विशेष दृष्टि से आपको अपने प्रयासों से और पारिवारिक मदद से अच्छी आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।


नेगेटिव - आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि एक बार में केवल एक ही काम हाथ में ले क्योंकि आप एक से अधिक कामों को हाथ में लेने के कारण किसी भी काम को समय से पूरा नहीं कर पाएंगे और उसकी वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।


लव - हमारी सलाह है कि अपने फैसलों को लेकर आश्वस्त बनें क्योंकि आप कई बार अपने कदम पीछे हटा लेते हैं जिससे आपके साथी को परेशानी होती है। यह आपके साथी को यह संकेत भी दे सकता है कि आप रिश्ते को ज्यादा अहमियत नहीं देते।


व्यवसाय - नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए बेहतर होने के कारण आपके करियर को सही दिशा देकर ऊपर ले जाने में सक्षम साबित होगा।


स्वास्थ्य - इस दौरान आपका स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1


वृश्चिक - पॉजिटिव - आप मानसिक तौर पर बहुत मजबूत हैं और व्यवहारिक भी हैं। आपकी यही खूबी इस समय आपके काम आएगी, क्योंकि आप परिस्थितियों को हल करना बहुत अच्छे से जानते हैं। आपके परिवार के लोग आपके कार्य में आपका हाथ बंटाएंगे और हर समय आपके साथ खड़े मिलेंगे।


नेगेटिव - यदि आपके कुटुंब की बात की जाए तो, इस दौरान उसमें कुछ हलचल मचेगी और आपसी मनमुटाव होने का अंदेशा रहेगा। आपको इन सब चीजों से दूर रहकर मामले को शांति से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए ताकि परिवार के लोगों की नजर में आपकी इज्जत बनी रहे।


लव - प्यार और रोमांस हवाओं में फैला रहेगा और आपके परिवार में किसी नये मेहमान की दस्तक भी हो सकती है। हालांकि इसके साथ ही आपके स्वभाव में कुछ तल्खी भी देखी जा सकती है, आप कोई ऐसी बात कह सकते हैं जिससे सामने वाले का दिल दुख सकता है।


व्यवसाय - आप में से कुछ लोगों को अपने कार्यालय की तरफ से वाहन अथवा घर की प्राप्ति हो सकती है। आपका साझेदार भी आपके लाभ में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।


स्वास्थ्य - कुछ लोगों को हार्मोनल इम्बैलेंस की परेशानी हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5


धनु - पॉजिटिव - जो लोग सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्य करते हैं, उन्हें विशेष रूप से अच्छे परिणाम इस समय के दौरान मिलने वाले हैं। और जब वह फल प्राप्त होगा तब आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। संतान भी तरक्की करेगी और उनकी तरक्की से आपको हृदय से प्रसन्नता प्राप्त होगी।


नेगेटिव - कर्म भाव का स्वामी बृहस्पति कार्यक्षेत्र में परेशानियों को जन्म दे सकता है। यह समय आपके जीवन में कुछ चुनौतियाँ लेकर आएगा, लेकिन आपको इन चुनौतियों से घबराना नहीं है, बल्कि इनका मुकाबला करना है, ताकि आप जीवन में प्राप्त होने वाले शिक्षा को समझ सकें।


लव - आपको सलाह दी जाती है कि बात करते समय सावधान रहें। जीवन साथी अनेक परेशानियों के बावजूद भी आप पर पूरा विश्वास रखेगा जिससे आपका दांपत्य जीवन अच्छे से चलेगा।


व्यवसाय - वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा और इसकी वजह से आपके कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी तथा आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।


स्वास्थ्य - अपच, एसिडिटी और वात रोग होने की संभावना अधिक रहेगी।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 7


मकर - पॉजिटिव - आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा तथा समाज के गणमान्य और उच्च स्तर के लोगों से आपकी मुलाकात होगी तथा उनसे संपर्कों के द्वारा भविष्य में आपको लाभ का मार्ग मिलेगा। धन के मामले में स्थितियां काफी बेहतर बनेंगी।


नेगेटिव - आपको हर काम में जल्दबाजी से बचना होगा अन्यथा आप को लाभ के स्थान पर हानि उठानी पड़ सकती है। आपको अपना वित्तीय प्रबंधन अच्छे से करना होगा और किसी बड़े निवेश से बच कर रहना होगा। आप किसी भी बड़ी चुनौती या परेशानी का सामना करने में अकेला महसूस ना करें।


लव - आप अपने लवमेट की तीरीफों के पुल बांध सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में आश्चर्यजनक बदलाव आएंगे।


व्यवसाय - आपस में शत्रु ग्रह होने के कारण कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ सकता है। ऐसे में पूरी तरह से चौकन्ना रहे और अपना काम पूरी ईमानदारी से जारी रखें ताकि कोई भी आपका बाल भी बांका ना कर पाए।


स्वास्थ्य - मानसिक तनाव में वृद्धि होगी।


भाग्यशाली रंग: गेरुआ, भाग्यशाली अंक: 4


कुंभ - पॉजिटिव -कुटुंब में सद्भाव बना रहेगा और परिवार में कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम भी संपन्न हो सकता है, जिसकी वजह से परिवार में ख़ुशियाँ आएँगी और लोग एक दूसरे का हाथ बंटाएंगे। किसी विवाह योग्य युवक व युवती का विवाह पक्का हो सकता है।


नेगेटिव - परिवार के प्रति आप का भाव अपनेपन का रहेगा और कुछ आवश्यक कार्य वर्ष आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। दोस्ती एक नायाब तोहफ़ा है और आपका समय दोस्तों के साथ भी भी देगा लेकिन उसमें से कुछ दोस्त आपकी पढ़ाई में रुकावट का कारण भी बन सकते हैं, इसलिए थोड़ा संभल कर रहें।


लव - आपका स्वभाव अपने लवमेट के प्रति संरक्षणवादी है लेकिन आपको ख्याल रखना चाहिये कि आपका यह स्वभाव बहुत ज्यादा जुनूनी या अधिकारवादी न बन जाए।


व्यवसाय - करियर के मामले में थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद अनुकूल दिखाई दे रहा है, क्योंकि आपकी राशि से दशम भाव में मकर राशि का शनि, मंगल और बृहस्पति विराजमान हैं।


स्वास्थ्य - शनि मंगल तनाव बढ़ाएंगे और पारिवारिक जीवन में कलह करा सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 7


मीन - पॉजिटिव - आपके निजी जीवन की बात की जाए तो पुराने मित्रों से आपकी मुलाकात हो सकती है जिससे आपको बहुत खुशी मिलेगी। बृहस्पति की दृष्टि अमृत समान होने के कारण किसी बड़ी अनहोनी को रोक लेगी और आप अच्छे समय का भी अनुभव कर पाएंगे।


नेगेटिव - आप अपने पारिवारिक जीवन में मिलने वाली ख़ुशियों में काफी हद तक कमी महसूस करेंगे। आपको परिवार वालों के सामने खुद का पक्ष मजबूती से रखना होगा ताकि वे आपकी किसी भी बात को इंकार ना कर पाएं। आपको कर्ज लेने और देने से बचना चाहिए, अन्यथा आर्थिक स्थिति प्रतिकूल हो सकती है।


लव - आप और आपका पार्टनर एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाएंगे और एक दूसरे का ख्याल रखेंगे, ऐसा करना आपके रिश्ते के लिये लाभदायक रहेगा।


व्यवसाय - आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि करवाएगी और आप यदि नौकरी में हैं तो आपको पदोन्नति मिलेगी तथा व्यापारिक होने की स्थिति में आपको व्यवसाय से अनुकूल फल प्राप्त होंगे।


स्वास्थ्य - पिता का स्वास्थ्य पीड़ित होगा, जिसकी वजह से मानसिक तनाव भी बढ़ेगा और परिवार में कुछ बेचैनी बढ़ सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 9



जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं।


आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25 
 
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


  
शुभ वर्ष : 2023
 
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  
 
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

आज का पंचाग व राशिफल 24 अप्रैल 2020


🌞 🕉~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞
                     *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 24 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - सुबह 10:01 तक प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - शाम 06:39 तक भरणी*
⛅ *योग - रात्रि 11:33 तक आयुष्मान्*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:49 से 12:25* 
⛅ *सूर्योदय - 06:13*
⛅ *सूर्यास्त - 18:59* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - चन्द्र-दर्शन*
 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन की हानि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


🌷 *अक्षय तृतीया* 🌷
➡ *26 अप्रैल 2020 रविवार को अक्षय तृतीया है ।*
🙏🏻 *'अक्षय' शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो, इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे 'अक्षय तृतीया' कहते हैं। भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है, इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है, इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है, पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है, वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।*
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं, जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।*
🙏🏻 *भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता है, वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है, विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पूर से युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता है, यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं।*
🌷 *अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।*
 *तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।*
*उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।*
 *तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।। – मदनरत्न*
🙏🏻 *अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथि पर किए गए दान व हवन का क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है, इस तिथि पर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।*


🌷 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 21* 🌷
🙏🏻 *वैशाखे मासि राजेन्द्र तृतीया चन्दनस्य च ।वारिणा तुष्यते वेधा मोदकैर्भीम एव हि । ।दानात्तु चन्दनस्येह कञ्जजो नात्र संशयः । । यात्वेषा कुरुशार्दूल वैशाखे मासि वै तिथिः ।तृतीया साऽक्षया लोके गीर्वाणैरभिनन्दिता । । आगतेयं महाबाहो भूरि चन्द्रं वसुव्रता ।कलधौतं तथान्नं च घृतं चापि विशेषतः । ।यद्यद्दत्तं त्वक्षयं स्यात्तेनेयमक्षया स्मृता । । यत्किञ्चिद्दीयते दानं स्वल्पं वा यदि वा बहु ।तत्सर्वमक्षयं स्याद्वै तेनेयमक्षया स्मृता । ।योऽस्यां ददाति करकन्वारिबीजसमन्वितान् ।स याति पुरुषो वीर लोकं वै हेममालिनः । ।इत्येषा कथिता वीर तृतीया तिथिरुत्तमा ।यामुपोष्य नरो राजन्नृद्धिं वृद्धिं श्रियं भजेत् । ।*
🙏🏻 *अर्थ : वैशाख मास की तृतीया को चन्दनमिश्रित जल तथा मोदक के दान से ब्रह्मा तथा सभी देवता प्रसन्न होते हैं, देवताओं ने वैशाख मास की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा है, इस दिन अन्न-वस्त्र-भोजन-सुवर्ण और जल आदि का दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है, इसी तृतीया के दिन जो कुछ भी दान किया जाता है वह अक्षय हो जाता है और दान देनेवाला सूर्यलोक को प्राप्त करता है, इस तिथि को जो उपवास करता है वह ऋद्धि-वृद्धि और श्री से सम्पन्न हो जाता है ।*
🙏 *-पंचक 
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से 
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक


एकादशी 
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020


प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020


अमावस्या
22अप्रैल 2020


पूर्णमासी
8अप्रैल 2020


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन है। मां लक्ष्मी अपनी अर्चना से जितना प्रसन्न होती है उससे अधिक भगवान विष्णु की आराधना से खुश होती हैं।।


अतः जल्दी अमीर होने की इच्छा रखने वाले लोगों को शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। इससे जल्दी ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
 
शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी तथा थोड़ी की केसर, एक चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में घर में धन आना शुरु हो जाता है और पुराने कर्जे भी समाप्त हो जाते हैं।


मेष - पॉजिटिव - आप तर्कसंगत और व्यवहारिक होंगे जिसके कारण पेशेवर ही नहीं निजी जिंदगी में भी आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। उन जातकों के लिये अनुकूल रहेगा जो विदेशों से संबंध बनाकर बिजनेस या कोई काम करना चाहते हैं। ऐसे लोगों की आमदनी में वृद्धि होने की भी पूरी संभावना है।


नेगेटिव - आपके व्यवहार में आक्रामकता आ सकती है। आपको किसी भी बात को लेकर ज्यादा उम्मीद करने से इस दौरान बचना चाहिये। अति किसी भी चीज की खराब होती है। आपको सलाह दी जाती है कि परिस्थितियों को समझते हुए ही आगे बढ़ें और भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला न लें।


- कुल मिलाकर कहा जाए तो रोमांस के लिये यह समय अच्छा है और अपने लवमेट को खुश करने के लिये आप हद से ज्यादा रचनात्मक हो सकते हैं।


व्यवसाय - यह समय उन लोगों के लिये भी बहुत अच्छा है जो अपने शौक को अपने पेशे में तब्दील करना चाहते हैं क्योंकि बहुत से अवसर इस दौरान आपके दरवाजे पर दस्तक देंगे।


स्वास्थ्य - मानसिक रूप से चिंताएं आप पर हावी रह सकती हैं।


वृष - पॉजिटिव - माता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे और छोटे भाई-बहनों से लाभ होगा। आपके रिश्तों की बात की जाए तो इस दौरान आपको अपने भाई-बहनों और परिवार से सहयोग प्राप्त होगा जो की आपकी खुशी का कारण बनेगा। पेशेवर जीवन में आप रचनात्मकता और कल्पना के शिखर पर होंगे।


नेगेटिव - एक चीज जिसका आपको ध्यान रखना है वह है एक समय में एक से ज्यादा काम करना। इसकी वजह से आपके काम में कमियां आ सकती हैं और आपकी ऊर्जा बेकार हो सकती है। अपने खर्चों का प्रबंधन करना आपके लिये इस दौरान बहुत जरुरी होगा।


 अपने साथी को खुश करने के लिये आपको आरामदायक स्थिति से बाहर निकलने की जरुरत है, ऐसा करना आपके लिये कठिन होगा लेकिन इससे आपके रिश्ते में जबरदस्त सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


व्यवसाय - यदि आपके भाई बहनों की बात की जाए तो छोटे भाई बहनों से बेहतरीन परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन बड़े भाई-बहनों से इस महीने किसी प्रकार की उम्मीद ना करना ही बेहतर होगा।


स्वास्थ्य - कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें और समय रहते ही अपना इलाज कराएं।, ताकि किसी भी प्रकार की बड़ी बीमारी से बचा जा सके।


मिथुन - पॉजिटिव - आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी और समाजिक स्तर पर आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इस गोचरीय स्थिति से यह भी पता चलता है कि आपके जीवन में नये अवसर आएंगे और आपको धन लाभ होगा। आपकी मुलाकात पुराने मित्रों या रिश्तेदारों से हो सकती है जिससे आपको खुशी मिलेगी।


नेगेटिव - आपके करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और आप आसानी से हार मान सकते हैं। लेकिन आपको यह बात समझनी होगी कि जिंदगी में आने वाली परेशानियां आपको और ज्यादा परिपक्व बनाती हैं। इसलिये लगातार काम करते रहें और कभी न हार मानने की अपनी ताकत को बनाये रखें।


आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की ज्यादा कोशिश करनी होगी। इससे आपके प्रेम के रिश्ते को मजबूती मिलेगी।


व्यवसाय - पेशेवर और वित्त से जुड़े मामलों में किसी भी तरह का गलत निर्णय लने से बचें। किसी भी फैसले तक पहुंचने से पहले वास्तविक स्थिति पर नजर अवश्य दौड़ा लें।


स्वास्थ्य -नियमित प्राणायाम और कपालभांति करें, ताकि शरीर चुस्त बने।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 1


कर्क - पॉजिटिव - यह समय आपके लिये मिलेजुले परिणामों से भरा और दिलचस्प रहेगा। निजी जीवन की बात की जाए तो कुछ सकारात्मक बदलाव आने की पूरी संभावना है। आपको कई स्रोतों से धन लाभ होगा। आपकी विलासिता और सुखों में वृद्धि हो सकती है।


नेगेटिव - हालांकि इस दौरान आपकी इच्छाएं बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं। इसलिये आपको सलाह दी जाती है कि इच्छाओं के वशीभूत न हों क्योंकि एक इच्छा के पूरे होने पर दूसरी इच्छाएं जाग्रत होती है और अंत में अकेलेपन के अलावा आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा।


आपकी निजी जिंदगी और रोमांस की बात की जाए तो आप हालांकि सप्ताह के आगे बढ़ने के साथ शब्दों का इस्तेमाल सोच समझकर करें नहीं तो आने वाले समय में समस्या और गंभीर हो सकती है।


स्वास्थ्य - आखों पर किसी भी तरह का जोर न डालें।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 5


सिंह - पॉजिटिव - आपको मानसिक शांति मिलेगी और विचारों में भी स्पष्टता आएगी। इस दौरान आपका आर्थिक जीवन भी सुधरेगा और आपको कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। अचानक धन लाभ के योग भी बन सकते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट आदि से भी आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।


नेगेटिव - आपको अपने नजरिये को लेकर स्पष्ट होने की जरुरत है और किसी भी तरह के टालमटोल से बचने की आवश्यकता है। छोटे भाई-बहनों के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं उनके साथ बातचीत करते दौरान स्पष्टतावादी रवैया अपनाएं। आपको अपने आक्रामक रवैये पर काबू रखने की जरुरत है।


अपने लवमेट के प्रति बहुत संवेदनशील होंगे जिसके चलते आपके प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। यह समय अपने शोक को पूरा करने के लिये भी बहुत उम्दा है।


व्यवसाय - व्यवसाय में ज्यादा आशावादी न बने और वास्तववाद कि तर्ज पर काम करे तो ही यह समय आपके लिए अच्छा सिद्ध हो सकता है।


स्वास्थ्य - आपको मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार के सुख की प्राप्ति हो और आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 3


कन्या - पॉजिटिव - यह समय आपके लिये ऊर्जादायक रहेगा जिससे आप जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों और चुनौतियों को आसानी से हल कर देंगे। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये आप आगे कदम बढ़ाएंगे और ऐसा करने के लिये आपके अंदर किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं होगी।


नेगेटिव - यह समय आपके लिये भावनात्मक रहेगा क्योंकि कुछ अतीत की यादें आपकी आंखों के सामने आ सकती हैं और आपको संवेदनशील बना सकती हैं। इस समय भावनाओं में बहकर आपको किसी भी तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिये।
 - अपनी भावनाओं को अपने जोड़ीदार से साझा करना चाहिये इससे साथी का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा और दांपत्य जीवन में स्थिरता आएगी।


व्यवसाय - आपके करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो, राहु आपको विभिन्न प्रकार की तरकीबों से आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।


स्वास्थ्य - संतान की ओर से आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं, उनके स्वास्थ्य और उनकी संगति पर अपनी नज़र बनाए रखें।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2


तुला - पॉजिटिव - आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और कई स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है। यदि आप लंबे समय से कोई प्रोजेक्ट शुरु करना चाहते थे तो उसके लिये भी यह समय अनुकूल है, क्योंकि इस समय आप रचनात्मकता के शिखर पर होंगे।


नेगेटिव - आपके व्यक्तित्व और आत्विश्वास में बढ़ौतरी होगी जिसके कारण आप ऐसे फैसले भी ले सकते हैं जिन्हें लेने में आपको परेशानी आती है। आपके पारिवारिक जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है जिसके कारण आप मानसिक रुप से परेशान हो सकते हैं।


 जो लोग प्यार की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस समय कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आपको अपनी झिझक को दूर रखकर अपने दिल की बात को सामने वाले को बताना चाहिये।


व्यवसाय - समय-समय पर आपके बॉस आपके काम को परखेंगे भी और यदि वह सही निकला तो आप को प्रोत्साहन भी देंगे और पदोन्नति भी देंगे, अन्यथा आप को समस्याओं से परेशान होना पड़ सकता है।


स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको लापरवाही नहीं बरतनी, खासकर अपनी आँखों के प्रति सावधान रहें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 3


वृश्चिक - पॉजिटिव - बड़े भाई-बहनों से आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आपका मनपसंद होगा। आवश्यकता होने पर वे आपकी आर्थिक रूप से भी मदद करेंगे और इससे आपके मन में उनके प्रति सम्मान और भी अधिक बढ़ जाएगा।


नेगेटिव - आपको अत्यधिक खर्च करने से बचना चाहिये और अपने खर्चों पर नजर बनाए रखनी चाहिये, क्योंकि जैसे ही इस समय में हम आगे बढ़ेंगे आपकी राशि का स्वामी क्रूर ग्रह राहु के साथ युति बनाएगा। इस दौरान आपको अनचाहा खर्च करना पड़ सकता है।
 आप निडर रहेंगे और लवमेट के साथ अपनी भावनाएं साझा करने में नहीं हिचकिचाएंगे, ऐसा करना आपके रिश्ते के लिये बहुत अच्छा रहेगा।


व्यवसाय - आप अपनी वर्तमान नौकरी को बदलने का प्रयास कर सकते हैं और आप में से कुछ लोगों को इस काम में सफलता भी प्राप्त हो सकती है।


स्वास्थ्य - थोड़ी देर के लिए जोगिंग करें, ताकि आप शारीरिक रूप से भी फिट रह सकें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 2


धनु - पॉजिटिव - यह समय उन महिलाओं के लिये भी बहुत बेहतरीन रहेगा जो लंबे समय से आर्थिक स्वतंत्रता की कोशिश कर रही हैं क्योंकि इस अवधि में उनको कई अवसरों की प्राप्ति होगी। यह स्थिति आपके लिये अनुकूल कही जा सकती है।


नेगेटिव - आपको अपने विचारों और जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करना चाहिये। कई बार ऐसा होता है कि आप अपने कम्फर्ट जोन में चले जाते हैं और अपने विचारों को दबा देते हैं जिससे कई अवसर हाथ से निकल जाते हैं।


कई बार आपमें जिद्दीपन और आलोचक नजर आ सकता है और छोटी-छोटी बातों को भी आप तूल दे सकते हैं, ऐसा करना आपके रिश्ते के लिये अच्छा नहीं है। ऐसा करने से बचें।


व्यवसाय - आपका कुटुंब आपका साथ देगा और आपके व्यापार में भी आप कौन से मदद मिल सकती है।


स्वास्थ्य -समय-समय पर योग के साथ-साथ शारीरिक एक्सरसाइज भी अवश्य करे।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8


मकर- पॉजिटिव - ग्रह-नक्षत्रों की चाल से पता चलता है कि इस दौरान आपकी भावनाएं तुरंत कार्य रुप में परिणित हो सकती हैं। यह समय निश्चित रुप से उन जातकों के लिये अच्छी रहेगी जो विदेशों से धन लाभ की उम्मीद लगाए बैठे हैं या जो विदेशों में नए अवसर तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।


नेगेटिव - हालांकि आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिये। आपके ऊपर इस समय अच्छा प्रभाव पड़ेगा, आप काम को लेकर खुद में एक ऊर्जा महसूस कर लेकिन तर्कसंगत बने रहें और भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय लेने से बचें।


प्रेम जीवन में इस समय आपको कई अच्छे फल प्राप्त होंगे। आप रचनात्मक भी रहेंगे और रोमांटिक भी जिसके चलते आपका साथी आपसे बहुत खुश रहेगा।


व्यवसाय - यदि कोई पारिवारिक केस चलेगा या मुकदमा दर्ज होगा तो जीत उसमें आपको मिलेगी क्योंकि ग्रहों की स्थिति पूरी तरह से आप के पक्ष में है।


स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1


कुंभ - पॉजिटिव - डांस, म्यूजिक आदि जैसे कामों को यदि आप समय नहीं दे पा रहे थे तो इस दौरान आपको इन कामों को करने के लिये समय मिल सकता है। ऐसा करके आपकी छुपी हुई क्षमता उभरकर बाहर आ सकती है। इस दौरान आपको अपनी प्रतिभा और विचारों को भुनाने का पूरा मौका मिलेगा।


नेगेटिव - आप चिंतित हो सकते हैं और जीवन के कई क्षेत्रों में आपको परेशानियां हो सकती हैं। इसलिये आपको सुझाव दिया जाता है कि इस दौरान किसी भी तरह का महत्वपूर्ण निर्णय न लें। इसलिये आशावादी बने रहें और योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।


- कई बार आप अपने भावनाओं को छुपाने की कोशिश भी कर सकते हैं, ऐसा करने से आपके पार्टनर को महसूस हो सकता है कि आप उन्हें अपने जीवन में जगह नहीं देते।


व्यवसाय - मंगल की छठे भाव में उपस्थिति प्रॉपर्टी विवाद की ओर भी इशारा कर रही है। इसका तात्पर्य यह है कि यदि आपकी कोई प्रॉपर्टी है तो उसके झगड़े में पड़ने की संभावना है।


स्वास्थ्य - चिंता और तनाव की वजह से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 3


मीन - पॉजिटिव - यह समय भाई-बहनों के साथ वक्त बिताने के लिये अच्छा है। निजी और पेशेवर जीवन में लाभ की प्राप्ति होगी। आपको नये अवसरों की प्राप्ति होगी और जीवन में सुख-सुविधाओं का आगमन होगा। इसके साथ ही आपको अपने परिवार का प्यार और सहयोग भी इस दौरान प्राप्त होगा।


नेगेटिव - इस दौरान आपके मिजाज और भावनाओं में असंगतता देखी जा सकती है जिसके कारण आपका साथी भी भ्रमित रहेगा और व्यक्तिगत संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है। इसलिये आपको सुझाव दिया जाता है कि साथी के साथ बात करते समय स्पष्ट रहें।


आपके निजी जीवन की बात की जाए तो आप इस समय रचनात्मकता के शिखर पर होंगे, जोकि आपके पार्टनर को सरप्राइज कर सकता है और इससे पार्टनर के साथ आपका सामंजस्य भी सुधर सकता है।


व्यवसाय - राहु द्वारा धन लाभ थोड़े समय के लिए तो यह अच्छी बात है लेकिन लंबे समय तक इस पर निर्भर रहना अधिक अनुकूल नहीं रहेगा। फिर भी यह कहा जा सकता है कि राहु आपको आर्थिक तौर पर परेशान नहीं होने देगा।


स्वास्थ्य - एकदम सादा और सात्विक भोजन करने का प्रयास करें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 8


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 
शुभ दिनांक : 6, 15, 24 
 
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


  
शुभ वर्ष :  2022, 2026
   
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
 
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।



नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


चाँद का हुआ दीदार कल से शुरू होगा रमजान का पाक माह। 


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। आसमान में रमजान के चांद का दीदार होने से मुस्लिम समाज के लोगों के चेहरों पर  खुशी छा गयी है। कल से रोजा  रखा जायेगा ।
 उलेमा इकराम ने एलान किया है कि कोरोना को लेकर किये गये लाॅकडाउन के चलते घरो में रह कर उलमा ने लोगो से इबादत करने की अपील की है। 
मस्जिदों में न जाकर घरो में ही रोज़ा खोलने और तराबी की नमाज़ का एहतिमाम घर में ही करे।
टीआर न्यूज़ की ओर से
सभी को दी रमज़ान की मुबारकबाद।


अंजू अग्रवाल ने की कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। कोरोना  वायरस  महामारी  से  बचाव हेतु  होम  क्वॉरेंटाइन  के चलते पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल द्वारा अपने आवास से जनहित मैं पालिका के कार्य सुचारू करने के लिए आज शाम 4:00 बजे से 40 मिनट पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक कार्यों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए गए l मार्ग प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि उनके पास मार्ग प्रकाश विभाग में  कुल 17 कर्मचारियों का स्टाफ उपलब्ध हैl  वह प्रतिदिन उनकी अटेंडेंस की फोटोग्राफी तथा क्षेत्रों में किए गए कार्यों की वीडियोग्राफी प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे l कर्मचारियों को तीन ग्रुप में करते हुए कम से कम चार वार्ड की खराब लाइटें दैनिक रूप से ठीक कराया जाना सुनिश्चित करेंगे l इसके अतिरिक्त चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर व उमाकांत शर्मा द्वारा नगर के युद्ध स्तर पर कराए जा रहे नाला सफाई कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि वह सिल्ट का निस्तारण भी निरंतर समुचित ढंग से कराते रहेंl वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पालिकाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि वह भी चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर व सैनेट्री इंस्पेक्टर द्वारा त्वरित गति से कार्य करने की प्रेरणा लेते हुए और अधिक सतर्कता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे l वाडो को दोबारा से सैनिटाइजर कराने हेतु  विकास कुमार जलकर लिपिक को निर्देश दिए गए l पालिकाध्यक्ष द्वारा प्रथक प्रथक से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को जनहित के कार्यों करने के निर्देश दिए गए तथा प्रगति आख्या दूरभाष पर अथवा व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया गयाl वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार, संजय पुंडीर उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर के अलावा अमरजीत सिंह  राजस्व निरीक्षक , गोपीचंद वर्मा मार्ग प्रकाश लिपिक,  विकास कुमार जलकर लिपिक,  प्रियेश कुमार आईटी ऑफिसर ,मनोज कुमार पाल लिपिक कर विभाग आदि उपस्थित रहे l मान्य पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों उत्साहवर्धन किया गया l


अनंतेश्वर मंदिर ने किया भोजन का प्रबंध।

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। अनंतेश्वर मंदिर शिव तिराहा गांधी कॉलोनी द्वारा आज 300 खाने के पैकेट तैयार किए गए ।जोकि विकास पवार, बलजीत जी, प्रेमी छाबड़ा जी विवेक चुग जी द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर वितरित किए गए आपको बताते चलें की आनंदेश्वर मंदिर में 24 तारीख से प्रतिदिन 300 व्यक्तियों का खाना बनाया जा रहा है और इसकी सेवा शहर के भिन्न-भिन्न मोहल्लो में भिन्न-भिन्न व्यक्ति द्वारा की जा रही है इस संबंध में सरदार बलजीत सिंह ने आनंदेश्वर मंदिर की एवं वहां पर उपस्थित महात्मा जी की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनसे आगे भी इसी सहयोग का आशा व्यक्त की।


प्रदेश की सभी अदालत 3 मई तक बंद


टीआर ब्यूरो
 इलाहाबाद।  हाई कोर्ट ने प्रदेश में समस्त अधिनस्त अदालतों को आगामी 3 मई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
आज हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव दुवारा प्रदेश के समस्त ज़िला जजों को भेजे आदेश में कहा है कि ववर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के समस्त अधिनस्त अदालतों को आगामी 3 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है इस आदेश के बाद यदि कोई और निर्नय नही किया जाता तो अब अदालतें आगामी 4 मई को खुल सकेगीं
अल्लेखनिए है कि वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए अदालतों के कार्य  कराना व्यवहारिक नही है क्योंकि इस के लुई प्रदेश के समस्त न्यायिक अधिकारियों व वकीलों के पास इस कि तकनीकी उप्लब्धता नही है।


जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव। अब तक संख्या बढ़कर हुई 17। कवाल बना नया हॉट स्पॉट।

 


टीआर ब्यूरो।



 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है।  शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 3 नए केस पाए जाने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 84 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है । इनमें से तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है। यह तीन लोग मुजफ्फरनगर जनपद के ही निवासी हैं ।इनमें से एक व्यक्ति पहले से ही हॉटस्पॉट शेर नगर गांव का है। दो लोग गांव कवाल के निवासी हैं । इन तीनों लोगों को उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।उनके संपर्क में आए लोगों में से कुछ लोगों का पूर्व में टेस्ट कराया जा चुका है ।जबकि अन्य लोगों के टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव कवाल मुजफ्फरनगर जनपद में नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बन गया है ।जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है गांव कवाल को भी सील करने की तैयारी की जा रही है।


वैश्य अग्रवाल महासभा ने की भोजन की व्यवस्था

 


 


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा रजिस्टर जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी जरूरतमंदों के लिए स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार  बलजीत सिंह व नगर पालिका ईओ त्रिपाठी  को बुलाकर भोजन के पैकेट सोफे गए सरदार बलजीत सिंह जी ने कहा कि जिस प्रकार जनपद की तमाम संस्थाएं जरूरतमंदों की सेवा में आगे आ रही हैं उसी वजह से जनपद में कोई भी भूखा नहीं सो रहा है वैश्य सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि यह तो बलजीत सिंह का बड़प्पन है इस जनपद को वरदान है कि यहां कोई भी आपदा आने पर सभी संस्थाएं सामने आती हैं और मैं मैं इसमें कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार सरदार बलजीत सिंह जी और उनकी टीम पूरे जनपद में खाना वितरण कर रही है इसमें हमारा कोई सहयोग नहीं बल्कि उनके भोजन वितरण की वजह से ही आज जनपद में कोई भूखा नहीं सो रहा है मैं जनपद के जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन डॉक्टर्स सभी संस्थाओं को हार्दिक बधाई देता हूं और उनका धन्यवाद करता हूं कि वह रात दिन जनपद में जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इस मौके पर संजय मित्तल बृजगोपाल झरिया प्रदीप सिंघल राजेश गोयल इंद्रसेन बिंदल  राजेंद्र सिंघल विजेंद्रआदि उपस्थित थे


लॉक डाउन के चलते  भंडारे का 20 वे दिन भी आयोजन


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। प्रतिदिन चलते भण्डारे के   20'वे दिन नरेश कश्यप एडवोकेट के तत्वाधान मे संवेधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा एवम गली नंबर 23 गाँधी कॉलोनी के सभी सम्मानित नागरिको के द्वारा गली नम्बर 23 निवास पर कोरोना महामारी से लोकडाउन के कारण जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 235- पैकेट भोजन (भाजि-पूरी )का सहयोग किया।
आज भंडारे में  सचिन सिंगल  जिला मंत्री भा.ज.पा. की उपस्थिति रही और उन्होने भण्डारे की काफ़ी सरहाना की।
भंडारे मे डाक्टर दामोदर त्यागी, सरदार सतनाम सिंह हंसपाल (ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छ भारत मिशन ), डॉ शैलेन्द्र गौतम (जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ), नितिन त्यागी रामनिवास पाल (पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा) ,सरदार रणजीत सिंह , सरदार गुरुमीत सिँह , पंडित सतीश कौशिक जिला मिडिया  प्रभारी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ,मास्टर राकेश कश्यप जी, प्रदीप कश्यप, देविन्दर कश्यप,अमित कश्यप,जितेन्द्र पाल जी रमेश भट्ट जी रामपाल सिंह, योगेंद्र मलिक, विपिन  खेडा,राजू मलिक, ईवेष मलिक, अरविन्द गोयल ,भारतभूषण, सोनू शर्मा एवं कुछ अन्य सम्मानित सहयोगी भी उपस्थित रहे।


लॉक डाउन के उल्लंघन पर FIR की होम डिलीवरी

टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर । लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर में 28 व्यक्तियों के विरुद्ध 06  अभियोग पंजीकृत किये गये तथा FIR उन सभी व्यक्तियों के घर पर चस्पा की गयी है।
आज के लकी विजेता ---


1. सलीम पुत्र नसीम, मुनीर पुत्र नसीम, आमिर पुत्र सुलेमान, बबलू पुत्र युसूफ, उस्मान पुत्र मौसम, वाजिद पुत्र सलीम
थाना बुढ़ाना 
Cr No-154, 155/2020 u/s 188,269,270.290 IPC 


2. शहजाद पुत्र कलवा, नौशाद पुत्र कलवा, मौहम्मद अली पुत्र बीनू, फैजान पुत्र इमरान
थाना रतनपुरी
Cr No-55/2020 u/s-188.269 IPC 


3. गुड्डू पुत्र शाहिद, गुलाम मौहम्मद पुत्र शोकत अली, जान मौहम्मद पुत्र स्व0 मुस्तकीम, शहजाद पुत्र गुलाम मौहम्मद, शाहरूख पुत्र गुलाम मौहम्मद, मुसरत पुत्र मुस्तकीम, शादाब पुत्र उम्मेद, मौहम्मद अफसर पुत्र मौहम्मद उमर 
थाना फुगाना 
Cr No-46/2020 u/s 188 IPC 


4. आसिफ पुत्र सईद, गौरव पुत्र कदमसिंह, टिंकू पुत्र राजपाल, पुनीत पुत्र राजपाल, गौरव पुत्र फूलकुमार, सौदागर पुत्र डासा 
थाना तितावी
Cr No-109/2020 u/s 188.269 IPC 


5 .मनव्वर पुत्र इस्माइल, जाकिर पुत्र रहमता, इरशाद पुत्र मुमताज, शमशाद पुत्र अब्दुल रहमान
थाना भोपा
Cr No-126/2020  u/s 188.269 IPC


श्री गुरु सिंह सभा ने की लंगर की व्यवस्था


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह वैसे तो रोजाना श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार भोजन की व्यवस्था की जा रही है । परंतु आज सिखों के दूसरे गुरु गुरु अंगद देव महाराज का प्रकाश पर्व मनाते हुए हर साल की तरह इस साल भी सेवक परिवार की तरफ से परसों प्रातः से रखे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति प्रातः 7:00 बजे व ज्ञानी हरजीत सिंह  ने जपजी साहिब का पाठ गुरुद्वारा साहिब में प्रातः 10:00 बजे से 10:30 बजे तक किया व इसका सीधा प्रसारण फेसबुक पर  किया गया जिसका आनंद सभी  संगतों ने अपने-अपने घरों में बैठकर किया पाठ की समाप्ति के बाद सरदार जितेंद्र पाल  सिंह जी द्वारा तैयार किया गया लंगर स्वयं श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सेक्रेटरी, सरदार हरजीत सिंह गुराया, सरदार जगप्रीत सिंह, सरकार प्रभु दयाल सिंह, सरदार गोपाल सिंह ,सरदार गगनदीप सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार गुरविंदर  सिंह भोपे वाले द्वारा स्टेशन पर व जगह जगह जरूरतमंद लोगों को पंगत में बिठाकर बड़ी श्रद्धा व प्रेम के साथ लंगर छकाया ।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा की गई भोजन की व्यवस्था


टीआर ब्यूरो


 मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन में बेसहारा लोगों को  26वे दिन भी चैयरमेन डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक सतपाल पाल की उपस्थिति एव प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के मार्गदर्शन में भूखे एव बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन के व्यापारी महिपाल जैन,अंकित जैन द्वारा की गयी।भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह  को सोशल डिस्टनसिंगरखकर वितरण के लिए सौंपे गए,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिन सभी के द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए जो मदद की जा रही है उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,भोजन सौपने के दौरान पवन वर्मा,अजब सिंह,तरुण मित्तल,गौरव जैन(आइडिया),अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।।


प्रधान उषा शर्मा व पण्डित श्री भगवान शर्मा को डी एम ने समाज सेवा के लिये किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ़्रेंस के माध्यम से ग्राम प्रधानों व सचिवों से बातचीत की। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में जनपद के ग्राम पंचायत के प्रधानों के साथ वीडियो कांफ़्रेंस में प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर ग्राम पंचायत में किये गये कामों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।  प्रधानमंत्री ने ग्राम प्रधानों  से उनके योगदान की सराहना भी की और कोविड-19 की रोकथाम में किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी और सुझाव भी मांगे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा व उनके पति पंडित श्री भगवान शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव, डीपीआरओ
, बीडीओ तुलसीराम प्रजापति व ग्राम पंचायत सचिव आलोक कुमार भी मौजूद रहे। इससे पहले आज सुबह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा व उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव आलोक कुमार व सफाई कर्मचारी श्रीमती कुन्तेश को वस्त्र, मास्क व सैनेटाइजर देकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना भी की। इस मौके पर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की।


दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों को वापस लाएंगे-योगी 


लखनऊ। सरकार ने तय किया है कि दूसरे राज्यों में क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके अपने श्रमिकों को वापस लाया जाएगा। लॉकडाउन में दूसरे प्रदेश में फंसे मजदूरों को वापस लाकर इनके जिले में फिर से14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। जांच के बाद स्वस्थ होने पर घर भेजेंगे। हर श्रमिक को मुफ्त राशन और 1000 रुपये भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हम अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर चुके अपने प्रदेश के श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाएंगे। इसके लिए एक कार्ययोजना जल्दी तैयार हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूची तैयार की जाए जिससे संबंधित राज्य में स्थित प्रदेश के मजदूरों का विवरण दर्ज हो। ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराते हुए संबंधित राज्य सरकार को इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ करनी होगी। प्रदेश की सीमा तक संबंधित राज्य सरकार द्वारा इन्हें लाए जाने के बाद ऐसे लोगों को बस के द्वारा इनके जिले में भेजा जाएगा। सीएम ने आदेश दिया कि वहां 14 दिन क्वारंटाइन करने के लिए पूरी व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाए।  इसके लिए शेल्टर होम या आश्रय स्थल को खाली कर सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि राज्य में आगामी तीन से छह महीनों के भीतर कम से कम 15 लाख लोगों के रोजगार सृजन की ठोस कार्य योजना बनायी जाए। उन्होंने इसके सम्बन्ध में विभिन्न विभागों को एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई, ओडीओपी, एनआरएलएम, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, कौशल विकास मिशन, खादी ग्रामोद्योग तथा मनरेगा के माध्यम से रोजगार सृजन के कार्यों में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना चुनौती है, जिसके लिए अभी से तैयारी की जाए। एक सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  यहां अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन सम्बन्धी प्रस्तुतिकरण के अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।


उत्तर प्रदेश में मई से शुरू होगा खनिज कारोबार  

लखनऊ। राज्य सरकार खनन कारोबार से माफिया और बिचैलियों का खेल खत्म करने जा रही है। मई के पहले पखवाड़े से खनिजों की खरीद-बिक्री के लिए ई-कामर्स प्लेटफार्म लांच करने की तैयारियां कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर “मिनरल मार्ट” नाम के इस ई-कामर्स प्लेटफार्म पर गिट्टी, बालू, मौरंग, बोल्डर आदि की बिक्री करने वाले कारोबारी जोड़ दिए जाएंगे। तीसरे चरण में ट्रांसपोर्टरों को भी इस प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि लोग घर बैठे ही वाजिब रेट पर खनिजों को खरीद सकेंगे। 
सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म डा. रौशन जैकब के मुताबिक इस ई-कामर्स प्लेटफार्म की मानीटरिंग विभाग करेगा। खनिज के खरीदारों को वाजिब रेट में खनिज मिल सके यह सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य में खनिजों के सभी रजिस्टर्ड आपूर्तिकर्ता इस वेब पोर्टलध्मोबाइल एप्लीकेशन पर पंजीकृत होंगे। हर सप्ताह अपने स्टाकयार्ड, स्थान और भंडारण की मात्रा विवरण देंगे। यह प्लेटफार्म क्रेता-विक्रेता मॉडल पर आधारित है। दोनों को इस प्लेटफार्म पर  पंजीकरण करना होगा। विक्रेता को समय-समय पर खनिज दर अपडेट करने का अधिकार मिलेगा। पोर्टल से सीधे उपभोक्ता, स्टाकिस्ट के साथ ही विभाग जुड़ेगा। उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना भी की जा रही है। 
सरकारी निर्माण कार्यों के लिए खनिजों की खरीद की बहुत जटिल प्रक्रिया है। इस प्लेटफार्म पर कोई भी शासकीय विभाग किसी भी समय खनिज की खरीद कर सकेगा। पूरे राज्य में खनिजों की कीमत एक होगी। 


एफआईआर की होम डिलीवरी

मुज़फ्फरनगर । लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर में 28 व्यक्तियों के विरुद्ध 06  अभियोग पंजीकृत किये गये तथा FIR उन सभी व्यक्तियों के घर पर चस्पा की गयी है।
आज के लकी विजेता ---


1. सलीम पुत्र नसीम, मुनीर पुत्र नसीम, आमिर पुत्र सुलेमान, बबलू पुत्र युसूफ, उस्मान पुत्र मौसम, वाजिद पुत्र सलीम
थाना बुढ़ाना 
Cr No-154, 155/2020 u/s 188,269,270.290 IPC 


2. शहजाद पुत्र कलवा, नौशाद पुत्र कलवा, मौहम्मद अली पुत्र बीनू, फैजान पुत्र इमरान
थाना रतनपुरी
Cr No-55/2020 u/s-188.269 IPC 


3. गुड्डू पुत्र शाहिद, गुलाम मौहम्मद पुत्र शोकत अली, जान मौहम्मद पुत्र स्व0 मुस्तकीम, शहजाद पुत्र गुलाम मौहम्मद, शाहरूख पुत्र गुलाम मौहम्मद, मुसरत पुत्र मुस्तकीम, शादाब पुत्र उम्मेद, मौहम्मद अफसर पुत्र मौहम्मद उमर 
थाना फुगाना 
Cr No-46/2020 u/s 188 IPC 


4. आसिफ पुत्र सईद, गौरव पुत्र कदमसिंह, टिंकू पुत्र राजपाल, पुनीत पुत्र राजपाल, गौरव पुत्र फूलकुमार, सौदागर पुत्र डासा 
थाना तितावी
Cr No-109/2020 u/s 188.269 IPC 


5 .मनव्वर पुत्र इस्माइल, जाकिर पुत्र रहमता, इरशाद पुत्र मुमताज, शमशाद पुत्र अब्दुल रहमान
थाना भोपा
Cr No-126/2020  u/s 188.269 IPC 


भाजपा नेता के कोरोना पॉजिटिव पिता का अंतिम संस्कार से पंडितों ने किया इंकार

मेरठ। कोरोना से संक्रमित भाजपा नेता के पिता की मृत्यु के बाद मेरठ के सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार करने वाले पंडितों ने संस्कार करने से इंकार कर दिया। पंडितों का कहना था कि हर जगह कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, जबकि हमारे लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। कोई सुविधा नहीं है। इसके बाद  परिजनों ने खुद ही मेडिकल में एम्बुलेंस में शव रखा और खुद ही सूरजकुण्ड पर उतारा। छोटे भाई आदेश ने दाग दिया। बाद मंे पंडित रवि शर्मा और निशांत शर्मा ने दूरी बनाते हुए मंत्रोचारण कर अंतिम संस्कार कराया। मृतक राकेश के भाई आदेश और साले संजीव आदि ने लगाए आरोप कि किसी तरह की सुविधा नहीं मिली। राकेश शुगर पेशेंट थे और महज दो ही सेब खाने को दिए गए। शव के साथ महज एम्बुलेंस चालक ही पहुंचा। पुलिस भी दूरी बनाकर बाहर ही खड़ी रही।


शिक्षकों को अवकाश के लिए एप जरूरी

मुजफ्फरनगर। परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को अब एप के जरिए ही अवकाश दिया जाएगा। मानव संपदा पोर्टल की जानकारियों को अपडेट करना जरूरी है। 
प्राथमिक शिक्षकों ने शुरू से ही दीक्षा एप पर विरोध जताया था। हालांकि प्रदेश सरकार ने इसे लागू कराया। अब भी बहुत से शिक्षक इससे दूरी बनाए हैं। ऐसे शिक्षकों को विभाग ने आगाह किया है। कहा है कि दीक्षा एप के जरिए ही शिक्षकों को अब ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। इसके अलावा मानव संपदा पोर्टल पर फिट किया डाटा शिक्षक अपने स्तर से चेक कर लें। गड़बड़ी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी से इसमें सुधार कराएं। विभाग द्वारा दीक्षा एप व मानव संपदा पोर्टल पर खंड शिक्षा अधिकारियों से सूचना मांगी गई है। जो भी शिक्षक इसकी अनदेखी करेंगे उनकी सेवाएं प्रमाणित नहीं होंगी। अवकाश भी नहीं मिलेगा।


राकेश टिकैत पहुँचे नवीन मंडी स्थल।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुड़ मंडी पहुंचे।  मंडी में चल रहे गुड़ व खाद्यान के व्यापार के बारे में व्यापारी नेता संजय मित्तल से जानकारी ली। संजय मित्तल ने बताया की व्यापार ठीक चल रहा है। जिला प्रशासन् का पूरा सहयोग मिल रहा है। लॉक डाउन के चलते नवीन मंडी मे गुड़ व अनाज लेकर आने वाले किसान भाइयो को परिसर मे स्थित  कैंटिनो के बंद होने के कारण असुविधा हो रही है। हमने जिला प्रशासन से मांग की है की परिसर मे कैन्टीन खोलने की अनुमति दी जाये।


ठीक हुए मरीज अब प्लाज्मा डोनेट करने को आगे आएं-अरविंद केजरीवाल



नई दिल्ली। कोरोना वायरस के इलाज में प्लाज्मा थेरपी कारगर होने के बांद अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के 4 मरीजों पर इसका प्रयोग किया गया जिसके नतीजे अच्छे आए हैं। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार से बाकी सीरियस मरीजों को प्लाज्मा थेरपी देने के लिए इजाजत मांगी जाएगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि शुरुआती रिजल्ट उत्साहवर्धक है लेकिन इसे अभी कोरोना का इलाज न माना जाए। केजरीवाल और उनके साथ आए डॉक्टर एसके सरीन (इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर साइंस के डायरेक्टर) ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए लोगों को अब देशभक्ति दिखाते हुए प्लाज्मा देना चाहिए।
दिल्ली सरकार की तरफ से अबतक लोक नायक हॉस्पिटल के चार मरीजों को प्लाज्मा ट्रीटमेंट दिया गया। ऐसा केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अच्छी खबर यह है कि चारों मरीजों के पॉजिटिव नतीजे दिख रहे हैं। केजरीवाल के साथ आए डॉक्टर सरीन ने बताया कि चार में से दो अगले कुछ दिन में डिस्चार्ज हो सकते हैं। इससे पहले तक ये लोग वेंटिलेटर पर जाने की स्थिति में थे। अब दोनों को आईसीयू से साधारण वॉर्ड में शिफ्ट किया जानेवाला है। केजरीवाल ने बताया कि प्लाज्मा ट्रीटमेंट से पहले मरीजों का रेस्पिरेटरी रेट 30 था जो कि 15 होना चाहिए। अब प्लाज्मा ट्रीटमेंट के बाद रेस्पिरेटरी रेट 20 हो गया है।
केजरीवाल और डॉक्टर एस के सरीन दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना से ठीक हुए मरीज जो होम क्वारेंटीन में हैं उन्हें अब देशभक्ति दिखानी चाहिए। उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि ठीक हुए मरीजों के पास सरकार की तरफ से फोन जाएगा अगर वे राजी होंगे तो गाड़ी भेजकर उन्हें हॉस्पिटल बुलाया जाएगा, फिर वे प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। डॉक्टर सरीन ने बताया कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
एंटीबॉडी का इस्तेमाल इस थेरपी में किया जाता है, इसलिए इसे प्लाज्मा थेरपी के अलावा एंटीबॉडी थेरपी भी कहा जाता है। किसी खास वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी तभी बनता है, जब इंसान उससे पीड़ित होता है। अभी कोरोना वायरस फैला हुआ है, जो मरीज इस वायरस की वजह से बीमार हुआ था। जब वह ठीक हो जाता है तो उसके शरीर में इस कोविड वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनता है। इसी एंटीबॉडी के बल पर मरीज ठीक होता है। जब कोई मरीज बीमार रहता है तो उसमें एंटीबॉडी तुरंत नहीं बनता है, उसके शरीर में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनने में देरी की वजह से वह सीरियस हो जाता है।


इस बार लाॅक डाउन मेें रोजेदार रखें ऐहतियात


मुजफ्फरनगर। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए देश के हर व्यक्ति ने खुद को घर में सीमित कर लिया है। इस दौरान रमजान के पवित्र माह की भी शुरुआत होने वाली है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान रोजेदारों को सेहत और सामाजिक दूरी के प्रति सतर्कता बरतनी होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य संबंधी विशेष निर्देश जारी किए हैं। आइए जानते हैं कि आप शरीर की इम्युनिटी किस तरह बढ़ाएं।
हाई कार्ब फूडः ब्रेड, चावल, आलू आदि में कार्बोहाइड्रेड की मात्रा अधिक होती है, जिससे ये काफी देर में पचते हैं। इससे शरीर ज्यादा ऊर्जावान होता है। भोजन में मिर्च ज्यादा न डालें वरना अपच व जलन हो सकती है। डायटरी फूडः प्रचुर मात्रा में प्रोटीन लेने के लिए सहरी में दूध, अंडा, दही, पनीर आदि डेयरी उत्पाद के अलावा दालें व मांस जैसे चिकन, मटन, मछली आदि शामिल करें। यह शरीर की प्रतिरक्षा को मजबूत करने में मदद करेगा। विशेषज्ञ बताते हैं कि आहार में 60-80 ग्राम प्रोटीन शामिल होना चाहिए।
फाइबर फूडःसहरी के मेन्यू में ज्यादा फाइबर रखें। सेब, केला, खुबानी जैसे फलों में ज्यादा फाइबर होता है। साथ ही साबुत अनाज जैसे जौ, छोला, जई जरूर खाएं, इससे पेट भरा रहेगा। यह कब्ज रोकने में भी मदद करता है। इसके अलावा स्मूदीज भी अच्घ्छा विकल्घ्प बन सकता हैं। 
हाइड्रेटेड ड्रिंकः सहरी व इफ्तारी में चाय, काफी आदि पीने से बचें क्योंकि कैफीन से शरीर में पानी घटता है और प्यास लगने लगती है। शरीर में तरावट लाने वाले पेय जैसे रुह अफजा जैसे शरबत आदि पियें। विशेषज्ञ बताते हैं कि जरुरत से ज्यादा पानी भी नुकसान पहुंचा सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान  
- रोजा रखा है तो दिनभर में ज्यादा मेहनत वाले काम करने से बचे, ताकि शरीर में पसीना न आए और पानी की कमी न हो जाए।
- गर्भवती और बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाएं सहरी- इफ्तार में दुध व दही जैसे पदार्थों का सेवन करें ताकि शरीर में कैल्शियम की मात्रा पहुंचे।
- सहरी में ज्यादा नमक वाले भोजन से परहेज करें ताकि दिन में ज्यादा प्यास न लगे।
रमजान को लेकर डब्लूएचओ ने जारी किए दिशा निर्देश
डब्लूएचओ के अनुसार, रमजान में बड़े समूह में इबादत करने की जगह आभासी मंचों व तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल करें।
उन्होंने सरकारों को सलाह दी है कि इसके लिए धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर पहले से योजना बना ली जाए।
साथ ही लोग गले लगने की जगह सीने में हाथ रखकर, दूर से झुककर दुआ करने के तरीकों को अपनाएं।
साथ ही डायबिटीज और दिल के मरीज भीड़ में जाने से बचें। सिगरेट छोड़े की सलाह दी गई है।
रमजान हेल्पलाइन के पैनल में डॉक्टर भी होंगे शामिल
हर साल रमजान माह में मुसलमानों के रोजे और नमाज से संबंधित विभिन्न आशंकाएं दूर करने के लिए शुरू की जाने वाली मशहूर रमजान हेल्पलाइन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी हुई जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए अपने पैनल में चिकित्सकों को भी शामिल करेगी।  इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया  द्वारा संचालित की जाने वाली इस हेल्पलाइन में आमतौर पर रोजे की विभिन्न स्थितियों और नमाज से जुड़े मसलों पर लोगों के सवालों के जवाब दिए जाते हैं। यह हेल्पलाइन शरीयत के आधार पर धार्मिक परामर्श भी जारी करती है।


एक कब्र और खोदलो भाई और खुद गयी कब्र।

 


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर।जानसठ के मोहल्ला चौक बेरियान निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी मोहल्ले के कुछ लड़के कब्र खोदने के लिए गए थे ।इसी दौरान सलीम पुत्र शकील ने मजाक के तौर पर कहा कि भाई बराबर में ही एक कब्र और खोद लो लेकिन उसको यह क्या मालूम था कि मजाक में कही जाने वाली बात हकीकत बन जाएगी और थोड़ी देर बाद उस लड़के की ही दूसरी खब्र खोदनी पड़ेगी तभी उस युवक को हार्ड अटैक हुआ और चन्द मिनट में ही वह भी इस दुनिया से रुखसत हो गया । इस खबर को जिसने भी सुना उसकी ही आंखें नम हो गई।


लॉक डाउन में घर बैठे होगा इलाज, नम्बर जारी।

 


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे बताया कि कोरोना/लाॅकडाउन केदृष्टिगत जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्रों में कार्यरत चिकित्सको द्वारा सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन टेलीफोनके माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराये जाने के निर्देश एवं व्यवस्था करने केआदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये है।      
 जिलाधिकारी ने बताया कि सामान्य रोगियोंके लिए चिकित्सकों द्वारा परामर्श समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक होगा। उन्होने बताया कि डा0 अजय कुमार, मोबाइल नंबर7906415030, डा0 अर्जन सिंह,मोबाइल नंबर 7451035593, डा0अशोेक, मोबाइल नंबर 9634092037, डा0 अवनीश, मोबाइल नंबर 9412807556, डा0 महक, मोबाइल नंबर 7417883583, डा0 एन0पी0 सिंह, मोबाइल नंबर 9634224242, डा0 पूनम, मोबाइल नंबर 8755327494, डा0 वी0के0 जैन, मोबाइल नंबर 9412742313, डा0 राजेश डावरे, मोबाइल नंबर 9412230799, डा0 विक्रान्त, मोबाइल नंबर 9125450572, तथा डा0 सतीश कुमार, मोबाइल नंबर 9012283376 परसम्पर्क कर परामर्श लिया जा सकता है।              
 जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील की है कि कोविड-19 के तहत जारी लाॅकडाउन में घर सेबाहर न निकले। लाॅकडाउन का पालन करे। उन्होने बताया कि जनपद में सरकारी चिकित्सालय/सीएचसी/पीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श हेतु उपलब्ध है। घर पर ही रहकर इस सुविधा का लाभपरामर्श समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक ले सकते है। 


संविदा कर्मी नही विधुत सामग्री बनाने की फैक्ट्री में कैशियर था अंकित।


टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर ।  देर रात छपार थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी, उसे कुछ लोग बिजली घर का संविदा कर्मी बता रहे हैं।एसडीओ पुरकाजी ने बताया कि वह एक विद्युत सामग्री बनाने की फैक्ट्री में कैशियर का कार्य करता था।


सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो लगेगी रासुका

 


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया है जिसके अनुपालनार्थ  जनपद में कोई भी व्यक्ति कोई झूठी बात या कोई अफवाह फैलाता है ।कोरोना से सम्बंधित झूठी कोई भी फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट करता है।जिसके कारण लोगों में अफवाह फैलती है ।लोगों में भ्रान्ति उत्पन्न होती है ।किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुँचती है।तो उस व्यक्ति/ ग्रुप एडमिन के विरुद्ध  मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग दर्ज किया जायेगा।  कानूनी कार्यवाही की जाएगी  साथ उस व्यक्ति के विरुद्ध भविष्य में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्यवाही की जाएगी I


तो धूप से उड़ जाएगा कोरोना वायरस, रिसर्च में दावा


वाशिंगटन।   एक नए रिसर्च में बताया गया है कि सनलाइट (सूरज की किरण) से कोरोना वायरस तेजी से मर जाता है। अमेरिका के अधिकारियों ने इस नए रिसर्च के हवाले से बताया है कि सूरज की किरणों के संपर्क में आते ही कोरोना वायरस जल्दी खत्म हो जाता है। हालांकि इस स्टडी को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है और अभी इसका मूल्यांकन किया जा रहा है।  
होमलैंड सुरक्षा सचिव के विज्ञान और तकनीकी विभाग के सलाहकार विलियम ब्रायन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों कहा कि सरकारी वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में पाया है कि सूरज की पराबैंगनी किरणें पैथोगेन यानी वायरस पर प्रभावशाली असर डालती हैं। उम्मीद है कि गर्मियों में इसका प्रसार कम होगा। विलियम ब्रायन ने कहा कि हमारी रिसर्च में अब तक सबसे खास बात यह पता चली है कि सोलर लाइट सतह और हवा दोनों में इस वायरस को मारने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने यह भी पाया है कि तापमान और नमी में भी इसी तरह के नतीजे सामने आए हैं। यानी तापमान और नमी में वृद्धि वायरस के लिए फायदेमंद नहीं है। 
अब तक रिव्यू के लिए इस स्टडी को जारी नहीं किया गया है, जिससे स्वतंत्र विशेषज्ञों के लिए यह टिप्पणी करना मुश्किल हो गया है कि कोरोना के खिलाफ इसकी कार्यप्रणाली कितनी मजबूत है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह काफी पुरानी बात है कि सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों का स्टरलाइजिंग प्रभाव होता है, क्योंकि विकिरण वायरस की जेनेटिक मैटिरियल और उनके दोहराने की क्षमता को नुकसान पहुंचाता है। इस बीच, टेक्सास स्थित ए एंड एम यूनिवर्सिटी में बॉयोलॉजिकल साइंसेज के चेयरमैन बेंजामिन ने इस बारे में कहा कि अच्छा होगा अगर पता चले कि यह टेस्ट किस तरह से किया गया है और नतीजों को किस पैमाने पर मापा गया है। यह खराब तरीके से नहीं किया गया होगा क्योंकि कोरोना वायरस को गिनने के कई तरीके होते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह से पढ़ना चाहते हैं।  
बिलियन ब्रायन ने मैरीलैंड स्थित नेशनल बायोडिफेंस एनालिसिस एंड काउंटर मेजर्स सेंटर की एक रिसर्च को साझा किया, जिसमें देखा गया कि 21 से 24 डिग्री सेल्सियस ( 70 से 75 डिग्री फारनेहाइट) तापमान (20 फीसदी नमी) में करीब 18 घंटे में वायरस आधा खत्म हो गया था। दरवाजों के हैंडल और स्टेनलेस स्टील पर भी इसका असर इसी तरह का देखा गया। हालांकि, नमी को 80 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद आधा वायरस 6 घंटे में खत्म हो गया। जब इसी परीक्षण को सूरज की किरणों के बीच किया गया तो इसे खत्म होने में दो मिनट लगे। 


मुफ्ती की हत्या में दो शिक्षक व  रिश्तेदार गिरफ्तार

 


टीआर ब्यूरो


शामली।कैराना क्षेत्र स्थित मदरसा हुदल्लील आलमीन के मुफ़्ती सुफियान की गुमशुदगी गत 21 अप्रैल को अब्दुल्ला द्वारा  कैराना कोतवाली पर दर्ज़ कराई गई थी। 
गुमशुदगी में बताया गया था कि मुफ़्ती 16 अप्रैल की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से मोबाइल फ़ोन लेकर मदरसे से कहीं चले गए हैं और उसके बाद से अभी तक वापस लौट कर नही आये हैं। गुमशुदगी की जांच के दौरान कैराना पुलिस द्वारा उक्त मदरसे के दो मुदस्सिर (शिक्षक) व उनके एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिस पर उनके द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। 
पुलिस ने अभियुक्तगणों की निशानदेही पर मृतक का शव, मोबाइल फ़ोन तथा उसकी मोटरसाईकिल एवं खून लगी ईंट बरामद कर ली है। ईंट से पीट पीटकर मुफ़्ती की हत्या की गई थी। अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपत्ति घायल। हायर सेंटर रेफर

 


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर । दिन निकलते ही सड़क दुर्घटना में दंपत्ति गंभीर घायल हो गये। सीओ भोपा ने घायल दम्पत्ति को अपनी सरकारी गाड़ी द्वारा जिला अस्पताल पहुँचाया। 
भोपा थाना क्षेत्र में गंग नहर की पटरी पर खेत में जा रहे भोपा निवासी प्रेम और उसकी पत्नी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों पति- पत्नी को भोपा सीओ की गाड़ी से जिला चिकित्सालय ले जाया गया । दोनों ही पति पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...