टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।जानसठ के मोहल्ला चौक बेरियान निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी मोहल्ले के कुछ लड़के कब्र खोदने के लिए गए थे ।इसी दौरान सलीम पुत्र शकील ने मजाक के तौर पर कहा कि भाई बराबर में ही एक कब्र और खोद लो लेकिन उसको यह क्या मालूम था कि मजाक में कही जाने वाली बात हकीकत बन जाएगी और थोड़ी देर बाद उस लड़के की ही दूसरी खब्र खोदनी पड़ेगी तभी उस युवक को हार्ड अटैक हुआ और चन्द मिनट में ही वह भी इस दुनिया से रुखसत हो गया । इस खबर को जिसने भी सुना उसकी ही आंखें नम हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें